कैसे छुपे कैमरे और माइक्रोफ़ोन ढूंढें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपको लगता है कि आपको देखा जा रहा है? शायद आप बस यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आपकी प्राइवेसी सुरक्षित है। ये कुछ तरीके हैं छुपे हुये कैमरे और माइक्रोफ़ोन ढूँढने के।

विधि 1
विधि 1 का 3:

प्रारम्भिक स्वीप

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 परिसर की वास्तविक जांच करिए:
    इसमें, उस कमरे या ईमारत की धीमी, सूक्ष्म जांच शामिल है, जिसके वायर्ड होने का आपको संदेह है।
    • किसी भी ऐसी चीज़ पर ध्यान दीजिए जो अलग या अनुपयुक्त लगे, जैसे पुष्प सज्जा, दीवार पर टंगी तस्वीर का टेढ़ापन या असामान्य स्थान, या लैंपशेड जो साधारण नहीं लगते हों। उन स्मोक डिटेक्टर्स की जांच करें जो आपने नहीं लगाए हों, उन स्पीकर्स को खोजिए जिनमें शायद कैमरा लगा हो।
    • फूलदानों, लाइट फ़िक्सचर्स और उन अन्य जगहों में झांक कर देखिये जहां माइक्रोफ़ोन ट्रांसमीटर आसानी से छिपाया जा सकता है।
    • काउच कुशन, टेबल टॉप और शेल्व्स के नीचे देखिये। शेल्व्स और टेबल टॉप्स के नीचे सूक्ष्म कैमरा छिपाने की सबसे बढ़िया जगहें होती हैं।
    • उन तारों पर ध्यान दीजिये जो किसी उपकरण या अन्य परिचित डिवाइस, कहीं भी नहीं जा रहे हों: “हार्डवायर्ड” (अर्थात, जो वायरलेस नहीं है) जासूसी उपकरण आधुनिक टेक्नॉलॉजी में कम चलते हैं, मगर हानि बचाने के लिए व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अनवरत निगरानी के लिए अभी भी ये इस्तेमाल किए जाते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सुनने पर ध्यान...
    सुनने पर ध्यान लगा कर पूरे कमरे में शांति से चलिये: अनेक छोटे, मोशन-सेंसिटिव कैमरे, चलने पर, लगभग नहीं सुनाई पड़ने वाली क्लिक या बज़ की आवाज़ करते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अंधकार का इस्तेमाल करिए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रोशनियाँ बंद कर...
    रोशनियाँ बंद कर दीजिये और छोटी लाल या हरी एलईडी रोशनी चारों ओर ढूंढिए: कुछ माइक्रोफ़ोनों में “पावर ऑन” संकेत लाइटें होती हैं, और अगर जिसने उसे लगाया है वह लापरवाह होगा, तब वह शायद उसके इस फ़ीचर को बंद करना भूल गया हो।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जब रोशनियाँ बंद...
    जब रोशनियाँ बंद हों, एक फ़्लैशलाइट ले कर सब शीशों को ध्यान से जँचिए: उन्हें एक ओर से पारदर्शी बनाया जा सकता है, ताकि कैमरा देख सके, मगर वे इस पर आश्रित होते हैं कि देखने वाले की ओर देखे जाने वाले की ओर की अपेक्षा अधिक अंधेरा रहेगा, ताकि शीशे की दूसरी साइड परावर्तक रहे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अंधेरे में पिनहोल कैमरा ढूंढिए:
    दीवार या किसी वस्तु के किसी छोटे से छेद में लगे पिनहोल कैमरे में शायद चार्ज-कपल्ड डिवाइस (सीसीडी) लगी हो। अपनी एक आँख बंद करके दूसरी से एक ट्यूब के जरिये से देखिये। जब आप फ़्लैशलाइट पूरे कमरे में घुमाएंगे, ध्यान दीजिये कि क्या कहीं से आपको कोई चमक वापस दिखाई पड़ती है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

सिग्नल डिटेक्टर का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आरएफ़ सिग्नल डिटेक्टर...
    How.com.vn हिन्द: Step 1 आरएफ़ सिग्नल डिटेक्टर...
    आरएफ़ सिग्नल डिटेक्टर या कोई अन्य बग डिटेक्टर ख़रीदिए: अगर आपको सच में लगता है कि आपकी जासूसी हो रही है, एक आरएफ़ (रेडियो फ्रीक्वेन्सी) डिटेक्टर ख़रीद लीजिये और अपने कमरे, ईमारत या घर को अवश्य ही स्वीप करिए। ये पोर्टेबल डिवाइसें छोटी, आसानी से इस्तेमाल योग्य और सस्ती होती हैं। वैसे, ऐसे बग्स भी होते हैं जो एक त्वरित क्रम, जिसे “स्प्रेड स्पेक्ट्रम” कहते हैं, में अनेक फ़्रीक्वेंसियों का इस्तेमाल करते हैं जिसे आरएफ़ डिटेक्टर नहीं पकड़ पाता। ये बग्स पेशेवरों द्वारा इस्तेमाल होते हैं और इन्हें खोजने के लिए स्पेक्ट्रम विश्लेषक और एक अनुभवी टेकनीशियन की आवश्यकता होती है। #विद्युतचुम्बकीय फ़ील्ड पकड़ने के लिए अपने सेल फ़ोन का इस्तेमाल करिए: अपने सेल फ़ोन से कोई कॉल करिए, फिर उस डिवाइस को उस जगह के पास लहराइए जहां आपको कैमरा या माइक्रोफ़ोन होने का शक हो। यदि आपको कॉल पर कोई क्लिक की आवाज़ सुनाई पड़े, इसका मतलब है कि आपका फ़ोन किसी विद्युतचुम्बकीय फ़ील्ड में हस्तक्षेप कर रहा है।

सलाह

  • होटल के कमरे जाँचें।
  • अगर आपको कुछ मिले, तो अधिकारियों को सावधान करिए। कैमरे या माइक्रोफ़ोन का न तो स्थान बदलिये और न ही उसे बेकार करिए। ऐसा ढोंग करिए कि आपने उस पर ध्यान ही नहीं दिया हो, बग किए हुये क्षेत्र से बाहर जाइए और अपनी स्थानीय लॉं एंफोर्समेंट एजेंसी को कॉल करिए। वे सबूत देखना चाहेंगे कि बग्स लगाए गए थे, और केवल वहाँ यूं ही पड़े नहीं हुये थे।
  • सुनिश्चित करिए कि जब इस्तेमाल न हो रहे हों, तब आपके कंप्यूटर का माइक्रोफ़ोन और वेबकैम (अगर हो तो), ढके और बंद हों।
  • वायरलेस निगरानी डिवाइसें थोड़ी बड़ी होंगी, क्योंकि उनमें वायरलेस प्रसारण उपकरण होते हैं। ये डिवाइसें सूचनाओं को 200-फ़ुट (61 मीटर) रेडियस में भेज सकती हैं।
  • यदि आप कुछ अवैध पाएँ तो यदि संभव हो तो, उसे सबको तथा सरकारी अधिकारियों, जैसे कि पुलिस अधिकारी या मजिस्ट्रेट को, दिखाइए।

चेतावनी

  • छिपे हुये स्वीपों के लिए, आरएफ़ डिटेक्टर को छुपा लें और सुनिश्चित करें कि वह साइलेंट मोड पर हो।
  • कैमरों और माइकों को पता मत चलने दीजिये कि आप उन्हें ढूंढ रहे हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • खाली टॉइलेट पेपर का ट्यूब (वैकल्पिक)
  • फ़्लैशलाइट (वैकल्पिक)
  • एक उच्च-गुणवत्ता वाला आरएफ़ डिटेक्टर (वैकल्पिक)
  • सेल फ़ोन (वैकल्पिक)

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 33 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल २,३९१ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?