कैसे चमड़े की कार सीट साफ़ करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी कार के अंदरुनी हिस्से पर ध्यान नहीं देने की गलती कई लोग करते है, ख़ास तौर से अगर बात सीटों को साफ़ रखने की हो | लेकिन चमड़े की सीटों को सही अवस्था में रखने से आपकी कार की शोभा और बढ़ जाती है | आप सतह की गंदगी हटा के, चमड़े को साफ़ कर, नियमित तौर पर अपनी सीटों का ख्याल रखना चाहेंगे | वैसे तो आपको ये बहुत मेहनत का काम लगेगा, इसके चरण बहुत आसान हैं, और नियमित तौर पर करने से, सफाई करना आसान हो जाता है |

विधि 1
विधि 1 का 2:

सीटों को साफ़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ध्यान से देखें...
    ध्यान से देखें की आप की कार की सीटों में छेद तो नहीं है: अगर ऐसा है, तो इन छेदों में पानी, क्लेंसर या कंडीशनर नहीं जाने दें |[१]
    • अपनी कार की मैन्युअल जांचें: सफाई शुरू करने या कोई भी उत्पाद लगाने से पहले, अपनी कार की मैन्युअल को देखें | उसमें साफ़ तौर पर निर्देश दिए होंगे की चमड़े की सीटों का ख्याल कैसे रखना है, और किन उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करना है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सीटों को वैक्यूम करें:
    वैक्यूम होज़ और अटैचमेंट या वेट–ड्राई वैक्यूम ले कर गंदगी के बड़े बड़े टुकड़े वैक्यूम कर लें | बहुत ध्यान से काम करें ताकि चमड़े पर खरोंचें नहीं पड़ें | आप एयर कंप्रेसर की मदद से सीट के बीच के छेदों से गंदगी निकाल सकते हैं |[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उपरी सतह से गंदगी हटायें:
    अगर आपकी सीटें बहुत गन्दी हैं, तो आपको चमड़े पर चिकनाई की परत दिखाई दिखेगी; लेकिन, कई बार साफ़ लगने वाली सीटों पर भी समय से सफाई नहीं होने के कारण गंदगी और चिकनाई की परत जम जाती है | एक माइक्रोफाइबर तौलिये पर क्लीनर डाल कर सीटों को पोंछ दें | चमड़े के लिए उपयुक्त क्लीनर, सैडल सोप (saddle soap), या कोई और हल्का चमड़े के लिए उपयुक्त सोप इस्तेमाल करें |[३]
    • आप चमड़े की सीटों के लिए कमर्शियल क्लीनर प्रयोग कर सकते हैं या खुद घर पर भी बना सकते हैं: 1 भाग सफ़ेद विनेगर और दो भाग लिनसीड तेल को एक बाउल या स्प्रे बोतल में मिलाएं |[४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ब्रश की मदद से चमड़े को अच्छे से साफ़ करें:
    क्लीनर को सीधा सीट पर छिडकें और एक नर्म ब्रिसल वाले ब्रश से चमड़े की सफाई करें | इससे गंदगी छूट कर सतह पर आ जाएगी |
    • अगर आपकी चमड़े की सीटों में छेद हैं, तो सीधे क्लीनर को सीटों पर नहीं डालें | इसके बजाय, ब्रश पर स्प्रे करके चमड़े को रगड़ें | फिर, माइक्रोफाइबर कपड़े से इसे साफ़ कर दें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सीट को सफाई से पोंछ दें:
    एक साफ़ और सूखा माइक्रोफाइबर कपड़ा लें और जो क्लीनिंग एजेंट आपने चमड़े में लगाया था उसे पोंछ दें | आपको कपड़े पर गंदगी, तेल, या चिकनाई नज़र आनी चाहिए |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपनी सीटों को नियमित तौर पर साफ़ करें:
    वैसे तो आपको हर महीने सीटों को हलके से साफ़ करना चाहिए, साल में 3 से 4 बार उनकी गहरायी से सफाई ज़रूर करें | आपको ये और जल्दी करना पड़ सकता है अगर आपकी सीटों पर हलके रंग का चमड़ा चढ़ा है या आपको उस पर गंदगी का जमाव दिखाई दे रहा है |
विधि 2
विधि 2 का 2:

सीट को कंडीशन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वाटर बेस्ड, pH न्यूट्रल कंडीशनर का चुनाव करें:
    ऐसा उत्तम गुणवत्ता वाला चमड़े का कंडीशनर ढूँढें जिसमें सिलिकॉन, वैक्सेस, या पेट्रोलियम डिसटिललेट्स नहीं हों |[५] कंडीशनर का उद्देश्य है आपके चमड़े में मोजूद प्राकृतिक तेलों को फिर से सजीव करना, इसलिए ऐसा उत्पाद चुनें जिसमें उत्तम गुणवत्ता के पदार्थ हों | सस्ते सस्ते चमड़े के कंडीशनरस चमड़े से चिपक कर उसे चिपचिपा एहसास दे सकते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्पॉट टेस्ट करें:
    एक नहीं दिखने वाला स्थान चुनें और थोड़ा सा कंडीशनर लगायें | इसे माइक्रोफाइबर कपड़े या स्पंज से हलके से रगड़ें | ध्यान रहे की क्लीनर की वजह से आपके सीट ख़राब या उनका रंग नहीं छूट जाए |[६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी सीटों को कंडीशन करें:
    कंडीशनर को सीटों पर लगायें और माइक्रोफाइबर कपड़े या स्पंज से हलके से रगड़ें | ज्यादा कंडीशनर लगाने से बचें, क्योंकि वो चमड़े पर चिपक जाता है, जिससे सीटें चिकनी और गन्दी दिखती हैं | अगर दुविधा में हैं, तो एक साफ़ और सूखा माइक्रोफाइबर कपड़ा लें और कंडीशन की हुई सीटों पर से अधिक मात्रा का कंडीशनर हटा दें |
    • उत्पाद के निर्देशों का सही से पालन करें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी कार को...
    अपनी कार को रात के लिए छाँव या गेराज में पार्क करें: कंडीशनर को धूप से दूर रखें ताकि उसे यू वी लाइट के प्रकोप से निजाद मिल जाए | कंडीशनर को कम से कम एक घंटे तक यूँ ही बने रहने दें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 माइक्रोफाइबर कपड़े से सीटों को साफ़ करें:
    एक बार कंडीशनर चमड़े में समा गया हो, एक साफ़ और सूखा माइक्रोफाइबर कपड़ा लें और सीटों को पोलिश कर दें | गोलाकार घुमाते हुए सारा बचा हुआ कंडीशनर साफ़ कर दें |
    • अपनी चमड़े की सीटों को ज्यादा कंडीशन नहीं करें | अधिकतर सीटों को साल में कुछ बार ही कंडीशनिंग की ज़रुरत होती है |

सलाह

  • अपनी कार की चमड़े की सीटों को साफ़ करने में ज्यादा वक़्त नहीं लगता और इसे हर तीन महीने में दोहराना चाहिए |[७]

चेतावनी

  • मिश्रित अवस्था में भी घर के क्लीनर का प्रयोग अपनी चमड़े की सीटों पर नहीं करें | इसमें मोजूद रसायन चमड़े को सुखा देंगे, जिससे वो क्रैक हो कर फट भी सकता है | इससे सीटों पर मोजूद सुरक्षा परत भी हट सकती है, जिससे चमड़े का रंग उड़ सकता है और उस पर दाग लगने की सम्भावना बढ़ जाती है |
  • कुछ क्लीनर्स और कार के अन्य हिस्सों को संपर्क में आने से रोकें | रसायन और कार के हिस्से पर निर्भर, ये रसायन उसे नुकसान पहुंचा सकता है |

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: ड्राइव करें मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारड्राइव करें मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कार
कार चालू करें (Start a Car)
How.com.vn हिन्द: एक लॉक हुई स्टीरिंग व्हील (steering wheel) को ठीक करेंएक लॉक हुई स्टीरिंग व्हील (steering wheel) को ठीक करें
How.com.vn हिन्द: अपने कार के इंटीरियर को साफ करें (Clean the Interior of Your Car)अपने कार के इंटीरियर को साफ करें (Clean the Interior of Your Car)
How.com.vn हिन्द: ग्लास विंडशील्ड को साफ करें (Clean a Glass Windshield)ग्लास विंडशील्ड को साफ करें (Clean a Glass Windshield)
How.com.vn हिन्द: कार की बैटरी को चार्ज करें (Charge a Car Battery)कार की बैटरी को चार्ज करें (Charge a Car Battery)
How.com.vn हिन्द: बैटरी के करोडेड (corroded) टर्मिनल को साफ करेंबैटरी के करोडेड (corroded) टर्मिनल को साफ करें
How.com.vn हिन्द: कार की लेदर की सीट की मरम्मत करें (Repair Leather Car Seats)कार की लेदर की सीट की मरम्मत करें (Repair Leather Car Seats)
How.com.vn हिन्द: लीकेज का पता लगाने और उसे ठीक करने के लिए गाड़ी के एसी सिस्टम में डाई एड करें (Add Dye to an AC System)लीकेज का पता लगाने और उसे ठीक करने के लिए गाड़ी के एसी सिस्टम में डाई एड करें (Add Dye to an AC System)
कार की हेडलाइट्स एडजस्ट करें
How.com.vn हिन्द: अपने फ्यूल पंप को चेक करेंअपने फ्यूल पंप को चेक करें
How.com.vn हिन्द: पार्किंग लॉट में कार पार्क करें (Park in a Parking Lot)पार्किंग लॉट में कार पार्क करें (Park in a Parking Lot)
How.com.vn हिन्द: गाड़ी की हैडलाइट्स चालू करें (Turn On Headlights)गाड़ी की हैडलाइट्स चालू करें (Turn On Headlights)
How.com.vn हिन्द: कार के इंटीरियर से खराब हुए दूध की बदबू को हटाएँकार के इंटीरियर से खराब हुए दूध की बदबू को हटाएँ

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Chad Zani
सहयोगी लेखक द्वारा:
ऑटो डिटेलिंग एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Chad Zani. चाड ज़नी, यूएस तथा स्वीडन में स्थित डिटेल गराज नामक ऑटोमोटिव डिटेलिंग कंपनी में डाइरेक्टर ऑफ फ़्रैंचाइसिंग है। चाड लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में बेस्ड है और अपने कंपनी का देश भर में विस्तार करने के साथ ही अपने ऑटो डिटेलिंग के अपने जुनून का इस्तेमाल दूसरों को वही सिखाने के लिए करता है। यह आर्टिकल १,७९५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: कार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७९५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?