कैसे घर पर ही आइशैडो बनाएँ (Make Eyeshadow at Home)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

फिर चाहे आपकी स्किन सेंसिटिव हो, आप केमिकल्स से बचना चाहती हैं या फिर आप बस कलर्स और टेक्सचर के साथ में एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, अपना खुद का आइशैडो बनाना काफी मजेदार और एक रिवार्डिंग प्रोसेस हो सकती है। अपना खुद का आइशैडो तैयार करने के कई सारे तरीके मौजूद हैं, जिनमें से सभी में अलग-अलग चीजें इस्तेमाल होती हैं और ये अलग-अलग प्रभाव भी देते हैं। इसी तरह से अलग-अलग मेथड्स के लिए इन्सट्रक्शन पाने के लिए इस गाइड को पढ़ते जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

माइका पाउडर यूज करना (Using Mica Powders)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 माइका पाउडर खरीदें:
    कॉस्मेटिक माइका पाउडर एक महीन मिनरल पाउडर है, जो ऑनलाइन, ब्यूटी सप्लाई स्टोर और यहाँ तक कि कुछ सप्लाई स्टोर्स में भी मिल जाता है।
    • माइका पाउडर कई तरह के कलर की वेराइटी में आया करते हैं, जिसमें शिमर या चमक वाले या इनके बिना और कई तरह की मात्रा भी शामिल है। हालांकि, आप आपके आइशैडो को बनाने के लिए केवल एक ही कलर के माइका पाउडर का यूज कर सकते हैं, लेकिन आप चाहें तो अलग-अलग कलर के माइका पाउडर को मिलाकर कोई अलग और एकदम हटके शेड भी तैयार कर सकती हैं।
    • ध्यान से एक केवल ऐसे माइका पाउडर को खरीदने की पुष्टि करें, जो कॉस्मेटिक इस्तेमाल के लिए है और जिसे सेफली से आँखों के आसपास इस्तेमाल किया जा सकता हो।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to घर पर ही आइशैडो बनाएँ (Make Eyeshadow at Home)
    एक सिम्पल लूज पाउडर आइशैडो बनाने के लिए, आपको केवल तब तक अलग-अलग माइका पाउडर को ब्लेन्ड करने की जरूरत पड़ेगी, जब तक कि आपको आपकी पसंद का शेड नहीं मिल जाता।
    • जैसे, अगर आप एक वार्म ऑटम-थीम शेड बनाना चाहती हैं, तो लाइट ब्राउन, डार्क ब्राउन, गोल्ड, क्रीम और ऑरेंज माइका पाउडर को मिक्स करें। अगर आप एक शिमरिंग, एक्वेरियम कलर बनाना चाहती हैं, तो आप ब्लू, ग्रीन और सिल्वर माइका पाउडर मिक्स कर सकती हैं।
    • एक-जैसे कलर के लिए आपको हर एक माइका पाउडर की एक बराबर मात्रा का माप लेने की जरूरत पड़ेगी। ऐसा करने के लिए, आप माइका पाउडर के साथ में आए .15cc पिग्मेंट स्कूप का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर एक छोटी मेजरिंग स्पून भी यूज कर सकती हैं। आप पाउडर को कितनी मात्रा में यूज करते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, बशर्ते आप हर एक की एक-समान मात्रा ही यूज कर रहे हैं।
    • पाउडर को एक खाली लिप बाम के कंटेनर में रखें (आप चाहें तो पुराने कंटेनर को धोकर यूज कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी एक खरीद सकते हैं) और सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। कुछ लोगों को ऐसा करने के लिए छोटा मसाले वाला या कॉफी ग्राइंडर भी यूज करना ठीक लगता है, लेकिन आप चाहें तो इसके लिए चम्मच भी यूज कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि काम पूरा होने के बाद आप ढक्कन को अच्छे से लगा रहे हैं, आप भी नहीं चाहेंगे कि पाउडर गिर जाए।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to घर पर ही आइशैडो बनाएँ (Make Eyeshadow at Home)
    प्रैस्ड पाउडर आइशैडो (ठीक वैसा ही, जैसा एक आइशैडो पैलेट में होता है) बनाने के लिए आप कुछ एक्सट्रा स्टेप्स को पूरा करने से पहले, ठीक लूज पाउडर आइशैडो के लिए डिस्क्राइब की गई प्रोसेस को ही फॉलो करेंगे:
    • जैसे ही आप आपके माइक्सा पाउडर को मिक्स करके अपना पसंद का शेड तैयार कर लें, फिर आपको एक पाउडर बाइंडर इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी -- ये आमतौर पर स्प्रे या लिकिड फॉर्म में आया करते हैं और इन्हें ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।
    • माइका मिक्स्चर में एक-एक बूंद करके (या स्प्रे करके) पाउडर बाइंडर एड करें और तब तक मिक्स करते रहें, जब तक कि आपको गीली रेत के जैसी कंसिस्टेन्सी नहीं मिल जाती।
    • गीले पाउडर को एक खाली लिप बाम कंटेनर में डालें, फिर शैडो के ठीक ऊपर एक पेपर टॉवल का टुकड़ा रखें और ऊपर से एक सिक्का (ये कोई भी एक सिक्का हो सकता है, लेकिन कोशिश करें कि इसका साइज कंटेनर के साइज से मैच करता हो) रख दें।
    • आराम से सिक्के के ऊपर दबाएँ, ताकि इसके अंदर का शैडो अच्छे से कॉम्पैक्ट हो जाए। ऐसा तब तक करें, जब तक कि शैडो का पूरा ऊपरी भाग नहीं दब जाता। शैडो को तब तक के लिए पेपर टॉवल से ढंका हुआ काउंटर पर रखें, जब तक कि ये पूरा सूख नहीं जाता। जैसे ही ये सूख जाए, फिर आपका दबाया हुआ आइशैडो इस्तेमाल किए जाने को तैयार है![१]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to घर पर ही आइशैडो बनाएँ (Make Eyeshadow at Home)
    माइका का इस्तेमाल करके क्रीम आइशैडो बनाना थोड़ी ज्यादा मुश्किल प्रोसेस है, जिसमें कई एक्सट्रा इंग्रेडिएंट्स की जरूरत पड़ती है। हालांकि, इस तरीके को अपनाकर आप और भी इंटेन्स कलर हासिल कर सकती हैं।
    • इस क्रीम आइशैडो को बनाने के लिए आपको: 8 बीवेक्स पेस्टिल्स या गोलियां, 1 चम्मच रिफाइंड शिया बटर, 24 ड्रॉप रिफाइंड जोजोबा ऑयल, 120 ड्रॉप वेजटेबल ग्लिसरीन, 12 बूंदें विटामिन E ऑयल और 2 1/4 चम्मच माइका पाउडर (एक अकेला कलर या कोंबिनेशन) की जरूरत पड़ेगी।
    • एक छोटे कटोरे में शिया बटर और बीवेक्स मिलाएँ और उसे एक या दो मिनट के लिए या पूरे मेल्ट होने तक माइक्रोवेव करें। हर एक इंग्रेडिएंट के लिए एक अलग से 3 ml प्लास्टिक पाइपेट यूज करके, जोजोबा ऑयल, वेजटेबल ग्लिसरीन, और विटामिन E ऑयल की बूंदें बाउल में एड करें।
    • बाउल में माइका पाउडर एड करें और एक-समान कंसिस्टेन्सी पाने तक हर एक इंग्रेडिएंट को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। क्रीमी मिक्स्चर को एक खाली लिप बाम कंटेनर में ट्रांसफर करें, ढक्कन को टाइट लगा दें और यूज करने से पहले 24 घंटे इंतज़ार करें।[२]
विधि 2
विधि 2 का 3:

शिया बटर और अरारोट पाउडर यूज करना (Using Shea Butter and Arrowroot Powder)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी सभी जरूरी चीजें इकट्ठी कर लें:
    सभी नेचुरल कलर और इंग्रेडिएंट से इस सिम्पल, क्रीमी आइशैडो को बनाने के लिए, आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी:
    • अरारोट पाउडर (Arrowroot powder) और रिफाइंड शिया बटर -- ये इंग्रेडिएंट्स आइशैडो का बेस बनाएँगे।
    • नेचुरल कलरिंग एजेंट्स -- आप किस कलर का आइशैडो पाना चाहते हैं, उसके अनुसार, आप कोको पाउडर, हल्दी, सूखा बीट पाउडर, ऑलस्पाइस या जायफल यूज कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to घर पर ही आइशैडो बनाएँ (Make Eyeshadow at Home)
    आपके द्वारा चाही हुई आइशैडो की मात्रा के अनुसार, एक छोटे कटोरे में 1/4 से 1/2 छोटा चम्मच अरारोट पाउडर रखें।
    • आपके चुने हुए कलरिंग एजेंट को एड करें (इसकी सही मात्रा इस बात पर डिपेंड करेगी कि आप कैसा कलर पाना चाहते हैं) और अरारोट पाउडर को तब तक मिक्स करें, जब तक कि आपको एक-समान, कंसिस्टेंट कलर नहीं मिल जाता।
    • बाउल में शिया बटर एड करें और चम्मच के पीछे के भाग का यूज करके पाउडर और शिया बटर को एक-साथ सॉफ्ट, क्रीमी बनने तक मिक्स करें।
    • आइशैडो को एक खाली लिप बाम कंटेनर में ट्रांसफर करें और ढक्कन को टाइट लगा दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अलग-अलग कलर कोंबिनेशन...
    अलग-अलग कलर कोंबिनेशन के साथ में एक्सपरिमेंट करें: भले ही ऊपर बताए गए हर एक कलरिंग एजेंट से अपने आप ही एक खूबसूरत आइशैडो तैयार होगा, लेकिन आप चाहें तो थोड़ा और डेप्थ लिए आइशैडो को बनाने के लिए अलग-अलग कलर मिक्स करके भी एक्सपरिमेंट करके देख सकते हैं।
    • एक खूबसूरत पेल पिंक आइशैडो बनाने के लिए कोको पाउडर और सूखे बीट पाउडर को मिक्स करें।
    • गहरे चमकीले गुलाबी रंग (mauve) के आइशैडो को बनाने के लिए ऑलस्पाइस, कोको पाउडर और सूखे बीट पाउडर को मिक्स करें।
    • एक वार्म गोल्डन ब्राउन कलर तैयार करने के लिए जायफल और हल्दी मिक्स करें।[३]
    • अगर आप पीला आइशैडो बनाना चाहते हैं, तो हल्दी पाउडर मिक्स करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

चारकोल यूज करना (Using Charcoal)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 थोड़े चारकोल कैप्सूल खरीद लें:
    एक्टिवेटेड चारकोल कैप्सूल बड़ी आसानी से ऑनलाइन या मेडिकल स्टोर पर मिल जाते हैं -- इन्हें आमतौर पर अपसेट, पेट में गैस की समस्या का इलाज करने के लिए यूज किया जा सकता है, लेकिन इससे एक ऐसा काला आइशैडो भी बनाया जा सकता है, जो पूरी तरह से सेफ और केमिकल फ्री होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to घर पर ही आइशैडो बनाएँ (Make Eyeshadow at Home)
    अपनी उंगली की मदद से कैप्सूल को आराम से खोलें और उसके अंदर के काले पाउडर को एक खाली लिप ग्लॉस कंटेनर में डालें।
    • जब तक कि कंटेनर आधा नहीं भर जाता या फिर आपके पास में आइशैडो की आपकी चाही हुई मात्रा नहीं आ जाती, तब तक ऐसा ही करते रहें।
    • काम पूरा होते ही ढक्कन को टाइट लगा दें -- चारकोल पाउडर अगर गिर जाए, तो बहुत गंदगी फैलाता है!
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to घर पर ही आइशैडो बनाएँ (Make Eyeshadow at Home)
    भले ही चारकोल पाउडर को किसी भी ब्राइट कलर के आइशैडो को बनाने के लिए नहीं यूज किया जा सकता है, लेकिन आप चाहें तो इसे शिमरिंग माइका पाउडर के साथ में मिलाकर एक ग्लिटर जैसा ब्लैक शैडो तैयार कर सकते हैं या फिर ग्रीन अंडरटोन के लिए थोड़े पाउडर स्पिरुलिना (spirulina) के साथ मिक्स कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आइशैडो या आइलाइनर यूज करें:
    आप चाहें तो एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर को एक गोल आइशैडो ब्रश से आँखों पर ब्लेन्ड करके लगा सकते हैं या फिर आप इसे थोड़े से पानी के साथ में मिक्स करके एक पेस्ट बनाकर एक काले आइलाइनर की तरह भी लगा सकती हैं।

सलाह

  • अपने आइशैडो में कभी भी फूड डाइ एड करने की कोशिश न करें। इसकी वजह से आँखों में इरिटेशन हो सकती है।
  • हमेशा पहले सुनिश्चित कर लें, कि आप जो भी प्रॉडक्ट खरीदते हैं, वो कॉस्मेटिक में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ हैं।
  • अपने आइशैडो में खराब होने वाली चीजों को कभी भी न एड करें।
  • आँखों के करीब तक आइशैडो यूज करने से बचें। इसकी वजह से काफी मुश्किल इरिटेशन हो सकती है।
  • अपने आइशैडो में कभी भी ग्लिटर न एड करें। इसकी वजह से आपकी आँख स्क्रेच हो सकती है या ये आपकी आँखों में फंसा रह सकता है। इसकी वजह से गंभीर नुकसान हो सकता है।

चेतावनी

  • जैसे कि इन आइशैडो को नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बनाया गया है, जिनमें लंबे समय तक चलाने के लिए किसी भी तरह के केमिकल को नहीं मिलाया गया है, इसलिए इन्हें हर महीने फेंक दिया जाना चाहिए और रिप्लेस कर देना चाहिए।
  • सुनिश्चित कर लें, कि आप ऐसे प्रॉडक्ट नहीं खरीद रहे हैं, जिनसे आपको एलर्जी है और हमेशा इंग्रेडिएंट्स को पढ़ लिया करें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: परफेक्ट ब्राइडल मेकअप करें (Do Wedding Makeup, Bridal Makeup Tips in Hindi)परफेक्ट ब्राइडल मेकअप करें (Do Wedding Makeup, Bridal Makeup Tips in Hindi)
मेकअप सेटिंग स्प्रे यूज करें (Use Makeup Setting Spray)
फ़ाउंडेशन प्राइमर लगाएँ (Apply Foundation Primer)
फाउंडेशन लगाएँ (Apply Foundation)
रूखी त्वचा पर मेकअप करें (Apply Makeup to Dry Skin)
कंसीलर (concealer) लगाएँ
मेकअप यूज करने से पहले अपने चेहरे को इसके लिए तैयार करें
How.com.vn हिन्द: अपने लिए बेस्ट फाउंडेशन कलर शेड की तलाश करेंअपने लिए बेस्ट फाउंडेशन कलर शेड की तलाश करें
How.com.vn हिन्द: हर दिन के लिए सिम्पल मेकअप करना सीखें (Apply Simple Everyday Makeup, Daily Makeup Tips)हर दिन के लिए सिम्पल मेकअप करना सीखें (Apply Simple Everyday Makeup, Daily Makeup Tips)
How.com.vn हिन्द: अपने आँखों का आकार निर्धारित करें (Determine Eye Shape)अपने आँखों का आकार निर्धारित करें (Determine Eye Shape)
How.com.vn हिन्द: सांवली त्वचा पर मेकअप करें (Dark Skin Par Makeup Kaise Karen, Makeup Guide)सांवली त्वचा पर मेकअप करें (Dark Skin Par Makeup Kaise Karen, Makeup Guide)
अपनी आँखों को बड़ा दिखाएँ
मेकअप यूज करके नेचुरल लुक पाएँ (Apply Makeup for a Natural Look)
नकली आइलैशेज लगाएँ (Apply False Eyelashes)

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 43 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल १,८६६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: मेकअप
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८६६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?