कैसे गूगल डॉक्स (Google Docs) में कैलेंडर तैयार करें (Create a Calendar in Google Docs)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ लेख आपको गूगल डॉक्स (Google Docs) में कैलेंडर तैयार करना सिखाएगा। आप चाहें तो टेबल का इस्तेमाल करके या फिर गूगल टेम्पलेट (Google template) की मदद से मैन्युअली एक कैलेंडर तैयार कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

टेबल इस्तेमाल करना (Using a Table)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गूगल डॉक्स (Google Docs) की साईट खोलें:
    https://docs.google.com/document/ पर जाएँ। आप यदि आपके गूगल अकाउंट पर लॉगिन होंगे, तो इस तरह से गूगल डॉक्स साईट खुल जाएगी।
    • आप यदि आपके गूगल अकाउंट पर लॉगिन नहीं हैं, तो फिर आपसे पहले, आपके गूगल के ईमेल एड्रेस और पासवर्ड के साथ साइन-इन करने को कहा जाएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Blank
    क्लिक करें: ये पेज में सबसे ऊपर, "Start a new document" विकल्पों की लाइन में, दूर-बाँयी ओर नजर आएगा। ऐसा करते ही एक नई गूगल डॉक् टेम्पलेट खुल जाएगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आपके महीने का नाम एंटर करें:
    आप जिस महीने के लिए कैलेंडर तैयार कर रहे हैं, उसका नाम लिखें और फिर Enter दबाएँ। इस तरह से महीने के नाम के कैलेंडर में ऊपर होने की पुष्टि हो जाएगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Table
    टैब क्लिक करें: आप इसे पेज में ऊपरी-बाँये तरफ पाएँगे। इसके बाद एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आ जाएगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Insert table
    चुनें: ये Table ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सबसे ऊपर होगा। इस विकल्प को चुनते ही आपके सामने क्यूब की एक दीवार जैसी पॉप-अप विंडो सामने आएगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक सात-बाय-छह (seven-by-six) टेबल तैयार करें:
    माउस के कर्सर को पॉप-अप विंडो से सात क्यूब चुनने के लिए ले जाएँ, फिर कर्सर को नीचे की तरफ कम से कम छह स्पेस तक लेकर आएँ। जैसे ही आपके सामने सात-बाय-छह की ग्रिड नीले रंग में हाईलाईट हो जाती है, टेबल इन्सर्ट करने के लिए आपके माउस को क्लिक करें।
    • वैसे तो ये ग्रिड एक पाँच-बाय-पाँच ग्रिड की तरह ही शुरू होगी, लेकिन आप जैसे ही आपके माउस के कर्सर को बढ़ाएँगे, ये ग्रिड भी बढ़ती जाएगी।
    • अब महीने के अनुसार, हो सकता है कि आपको छह लाइन की जगह पर सात लाइन की जरूरत हो (जैसे कि, यदि महीने का पहला दिन यदि गुरुवार, शुक्रवार या शनिवार है)।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 सप्ताह के दिनों के नाम एंटर करें:
    आपके कैलेंडर के सबसे ऊपर की लाइन में, सप्ताह के दिनों के नाम लिखें।
    • उदाहरण के लिए, आप सबसे-ऊपरी-बाँये बॉक्स में "रविवार/Sunday" लिखेंगे, फिर उसके बाँये तरफ अगले बॉक्स में "सोमवार/Monday" और इसी तरह आगे भी लिखते जाएँ।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 तारीख एड करें:
    हर एक बॉक्स के लिए एक-एक नंबर लिखें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 आपके कैलेंडर के साइज़ को बदलें:
    सेल्स की निचली लाइन को बढ़ाने के लिए, नीचे मौजूद काली, हॉरिजॉन्टल लाइन को क्लिक और ड्रैग करें, फिर ऐसा ही कैलेंडर की अन्य लाइन्स के लिए करें। इससे आपके कैलेंडर की सेल इतनी बड़ी हो जाएँगी, जिन पर आपके द्वारा लिखा हुआ समा सके।
    • कैलेंडर के साइज़ को बदलने से ऊपरी-बाँये कोने में मौजूद नंबर्स के उनके संबंधित सेल्स में होने की पुष्टि भी हो जाएगी।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 ऐसा ही बाकी के महीनों के लिए भी दोहराएँ:
    आप जब बाकी के 11 महीनों की टेबल भी बना लेते हैं, तो आपके पास में पूरे साल के महीनों के लिए एक टेबल तैयार हो जाएगी।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 अपने कैलेंडर को अपनी इच्छानुसार अनुकूलित करें:
    आप आपके कैलेंडर को अपने अनुसार तैयार करने के लिए, जो भी करना चाहें, कर सकते हैं। ये कुछ आम विकल्प मौजूद हैं:
    • कैलेंडर के फॉन्ट के लिए बोल्ड (boldfaced), इटैलिक (italicized) या अंडरलाइन्ड (underlined) टेक्स्ट इस्तेमाल करें।
    • अलग-अलग सप्ताह या कैलेंडर के अन्य पहलुओं के लिए, टेक्स्ट फॉन्ट या साइज़ बदल सकते हैं।
    • अलग-अलग बॉक्स, कॉलम या रो (लाइन) के रंग को बदलने के लिए, Table क्लिक करें, Table properties क्लिक करें और फिर Cell background color वैल्यू को बदलकर, आप जिसे चाहें उसे चुनकर रंग बदल सकते हैं।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 डॉक्यूमेंट से बाहर आ जाएँ:
    आप जब आपके कैलेंडर को तैयार कर चुके हों, फिर आप उस विंडो या टैब को बंद कर सकते हैं। अब आप इसे डॉक्स (Docs) पेज के साथ ही आपके गूगल ड्राइव (Google Drive) पेज से फिर से खोल सकेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 2:

टेम्पलेट गैलरी इस्तेमाल करना (Using Template Gallery)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गूगल डॉक्स (Google Docs) की साईट खोलें:
    https://docs.google.com/document/ पर जाएँ। आप यदि आपके गूगल अकाउंट पर लॉगिन होंगे, तो इस तरह से गूगल डॉक्स साईट खुल जाएगी।
    • आप यदि आपके गूगल अकाउंट पर लॉगिन नहीं हैं, तो फिर आपसे पहले, आपके गूगल के ईमेल एड्रेस और पासवर्ड के साथ साइन-इन करने को कहा जाएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Blank
    क्लिक करें: ये पेज में सबसे ऊपर, "Start a new document" विकल्पों की लाइन में, दूर-बाँयी ओर नजर आएगा। ऐसा करते ही एक नई गूगल डॉक् टेम्पलेट खुल जाएगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Add-ons
    टैब क्लिक करें: आप इस विकल्प को, टैब्स की लाइन में खाली डॉक्यूमेंट के ऊपर पाएँगे। इसे क्लिक करते ही एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Get add-ons…
    क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सबसे ऊपर मौजूद होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सर्च बार में template gallery लिखें और फिर ↵ Enter दबाएँ:
    ये सर्च बार Add-Ons विंडो के ऊपरी-बांये कोने में मौजूद होगा।
  6. Step 6 "Template Gallery" एड-ऑन को पायें और + FREE क्लिक करें:
    आप इस टेम्पलेट गैलरी को, रिजल्ट पेज में सबसे ऊपर पाएँगे; इसके दाँये तरफ, + FREE को क्लिक करते ही ये एड-ऑन इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 एक गूगल अकाउंट चुनें:
    सामने आने वाली विंडो में उस अकाउंट को क्लिक करें, जिसे आप इस्तेमाल करना चाह रहे हैं। आप यदि आपके गूगल अकाउंट पर साइन-इन हैं, तो फिर आपको ये स्टेप नहीं मिलेगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 पूछे जाने पर ALLOW क्लिक करें:
    इस तरह से टेम्पलेट गैलरी इंस्टॉल हो जाएगी।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 फिर से Add-ons को क्लिक करें:
    ऐसा करते ही एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा। अब आप यहाँ पर टेम्पलेट गैलरी को भी लिस्ट में मौजूद पाएँगे।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 Template Gallery
    चुनें: ऐसा करने पर आपके सामने एक पॉप-अप मेन्यू आएगा।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 Browse templates
    क्लिक करें: ये पॉप-आउट मेन्यू में सबसे ऊपर मौजूद होगा।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 Calendars
    क्लिक करें: आप इस विकल्प को टेम्पलेट विंडो के दाँये तरफ देख सकेंगे।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 एक कैलेंडर टेम्पलेट चुनें:
    आप जिस कैलेंडर टेम्पलेट को इस्तेमाल करना चाह रहे हैं, उसे चुनें। ऐसा करते ही टेम्पलेट का पेज खुल जाएगा।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 Copy to Google Drive
    क्लिक करें: ये टेम्पलेट पेज के दाँये तरफ मौजूद होगा। इसे क्लिक करते ही आपका कैलेंडर डॉक्यूमेंट आपके गूगल ड्राइव में एड हो जाएगा।
  15. How.com.vn हिन्द: Step 15 Open file
    क्लिक करें: ये उसी जगह पर होगा, जहाँ पर पहले Copy to Google Drive बटन था। ऐसा करते ही कैलेंडर टेम्पलेट खुल जाएगा।
  16. How.com.vn हिन्द: Step 16 आपके कैलेंडर का अवलोकन करें:
    आपके द्वारा चुने हुए टेम्पलेट पर कैलेंडर तैयार करने के लिए मौजूदा साल का इस्तेमाल किया जाएगा, ये आपको एकदम सटीक, 12 महीने का कैलेंडर देगा, जिस पर आप इनफार्मेशन एड कर सकेंगे।
    • फिर आप कभी भी गूगल ड्राइव से इसे खोलकर, इस कैलेंडर को एक्सेस कर सकेंगे।

सलाह

  • आप चाहें तो कैलेंडर तैयार करने के लिए गूगल शीट्स (Google Sheets), जो कि माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का डॉक्स (Docs) वर्जन है, का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ३,१७१ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,१७१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?