कैसे गूगल डॉक्स में टेक्स्ट के चारों ओर एक बॉक्स बनाएँ (Put a Box Around Text in Google Docs)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपने कभी अपना सिलेबस बनाने या फिर किसी होमवर्क असाइनमेंट पर काम करने के लिए गूगल डॉक्स को ओपन किया है और आपको फिर अहसास हुआ कि आपको तो टेक्स्ट बॉक्स बनाते ही नहीं आता? भले ही ऐसी एक भी बटन नहीं है, जो गूगल डॉक्स में टेक्स्ट के चारों ओर एक बॉक्स बना सके, लेकिन ऐसा करने के कुछ क्रिएटिव तरीके जरूर हैं! ये विकिहाउ गाइड आपको गूगल डॉक्स में टेक्स्ट के चारों ओर एक बॉर्डर बनाना सिखाएगी। (how to put a border around text in a Google Doc)

विधि 1
विधि 1 का 5:

एक टेबल इस्तेमाल करना (Using a Table)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गूगल डॉक ओपन करें:
    आप अपने गूगल अकाउंट में साइन इन करके Google Drive के जरिए एक नया गूगल डॉक बना सकते हैं या ओपन कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Insert
    क्लिक करें: ये टैब आपकी स्क्रीन के ऊपरी बाएँ तरफ आपके Google Doc के टाइटल के नीचे मौजूद होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Table
    के ऊपर माउस घुमाएँ और ऊपरी बाएँ तरफ मौजूद स्क्वेर में क्लिक करें: ये एक सिंगल सेल के साथ एक टेबल तैयार कर देगा, जो आपके टेक्स्ट के लिए एक बॉर्डर की तरह काम करेगी।[१]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 टेबल में टेक्स्ट टाइप या पेस्ट करें:
    टेबल में टेक्स्ट इन्सर्ट करने से आपको बेहतर अंदाजा मिल जाएगा कि आप अपनी बॉर्डर को कितना बड़ा बनाना चाहते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 टेबल को रिसाइज करें:
    आप बॉर्डर के एक साइड को दबाकर (माउस क्लिक के साथ), फिर उसे ड्रैग करके और अपने मनचाहे आकार में रिलीज करके टेबल को साइज दे सकते हैं।
    • ये तरीका टेबल को रिसाइज करके भी एक पेज बॉर्डर बनाने के लिए काम कर सकता है, ताकि ये पूरे पेज को कवर करे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 टेबल और बॉर्डर...
    टेबल और बॉर्डर के स्टाइल को एडजस्ट करें (वैकल्पिक): टेबल के बैकग्राउंड कलर को और बॉर्डर कलर, चौड़ाई और स्टाइल को, मेनू के दाएँ तरफ मौजूद चार बटन का इस्तेमाल करके चेंज करें।
    • यदि आपको ये बटन नहीं दिख रहे हैं, तो मेनू के दाएँ तरफ आखिर में मौजूद एक तीन डॉट के आइकॉन वाले बटन को क्लिक करें। अब आपको सामने आने वाले सब-मेनू के दाएँ तरफ ये विकल्प दिखाई देंगे।
विधि 2
विधि 2 का 5:

पैराग्राफ स्टाइल्स यूज करना (Using Paragraph Styles)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गूगल डॉक ओपन करें:
    आप अपने गूगल अकाउंट में साइन इन करके Google Drive के जरिए एक नया गूगल डॉक बना सकते हैं या ओपन कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप जिस टेक्स्ट...
    आप जिस टेक्स्ट के चारों ओर बॉक्स रखना चाहते हैं, उस टेक्स्ट के पीस के सामने क्लिक करें: अगर आपके डॉक्यूमेंट में कई सारे टेक्स्ट पीस हैं और आप केवल किसी विशेष टेक्स्ट के चारों तरफ बॉक्स बनाना चाहते हैं, तो हर एक पैराग्राफ को एक नई लाइन से शुरू करने का ध्यान रखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Format
    क्लिक करें: ये मेनू ऐसे कई सारे एडजस्टमेंट्स दिखाता है, जिन्हें आप अपने पेज और कंटेन्ट की फॉर्मेटिंग के लिए अपना सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Paragraph styles
    पर होवर करें और Borders and shading सिलेक्ट करें: अब आपको कई सारे बॉर्डर कस्टमाइजेशन ऑप्शन के साथ “Borders and shading” नाम से एक पॉप-अप विंडो सामने दिखाई देगी।[२]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 “Position” के सामने पहले चार बॉक्स क्लिक करें:
    इनमें से हर एक बॉक्स आपके बॉर्डर में एक अलग लाइन को दर्शाता है, इसलिए इन सभी को एनेबल करने से आपका पूरा टेक्स्ट बॉक्स तैयार हो जाएगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपनी बॉर्डर को कस्टमाइज करें (वैकल्पिक):
    अपनी बॉर्डर की चौड़ाई, स्टाइल, कलर, बैकग्राउंड कलर और अपनी बॉर्डर और टेक्स्ट के बीच की स्पेस को सभी हेडिंग के सामने मौजूद ड्रॉप-डाउन मेनू का इस्तेमाल करके एडजस्ट करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Apply
    क्लिक करें: आपको अपने टेक्स्ट के चारों ओर एक बॉक्स दिखाई देगा!
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपने टेक्स्ट बॉक्स को रिसाइज करें (वैकल्पिक):
    ये तरीका आपके टेक्स्ट के चारों ओर एक बॉक्स तैयार कर देगा, जो पेज की पूरी चौड़ाई को कवर करेगा। यदि आप बॉक्स को छोटा करना चाहते हैं, तो अपने टेक्स्ट के सामने क्लिक करें, फिर अपने पेज के ऊपर मौजूद नीले तीर को अपने मनचाहे स्पॉट तक ड्रैग करके उस पैराग्राफ के मार्जिन को एडजस्ट करें।
विधि 3
विधि 3 का 5:

ड्रॉइंग में टेक्स्ट बॉक्स यूज करना (Using a Text Box in a Drawing)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गूगल डॉक ओपन करें:
    आप अपने गूगल अकाउंट में साइन इन करके Google Drive के जरिए एक नया गूगल डॉक बना सकते हैं या ओपन कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Insert
    क्लिक करें: ये टैब आपकी स्क्रीन के ऊपरी बाएँ तरफ आपके Google Doc के टाइटल के नीचे मौजूद होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Drawing
    पर होवर करें और New सिलेक्ट करें: अब आपको “Drawing” नाम से एक पॉप-अप विंडो सामने दिखाई देगी।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Text box
    आइकॉन को क्लिक करें: ये आइकॉन बॉक्स में एक “T” की तरह दिखता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपना टेक्स्ट बॉक्स ड्रॉ करें:
    अपने चुने हुए साइज के टेक्स्ट बॉक्स को बनाने के लिए क्लिक और ड्रैग करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने मनचाहे टेक्स्ट को टाइप करें:
    आप Drawing विंडो में सबसे ऊपर मौजूद मेनू यूज करके फॉन्ट, फॉन्ट साइज, कलर और भी बहुत कुछ एडजस्ट कर सकते हैं।
    • जब आप अपने टेक्स्ट टाइप कर लें, फिर टेक्स्ट बॉक्स के साइज को एक बार फिर से रिसाइज करें, ताकि इसका सारा कंटेन्ट उसमें समा जाए।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Border weight
    आइकॉन क्लिक करें और एक वेट सिलेक्ट करें: ये बटन सबसे ऊपर सबसे मोटी लाइन के साथ, एक-दूसरे पर रखी तीन लाइन की तरह दिखती है। वेट बॉर्डर की मोटाई को दर्शाता है, इसलिए आप वेट को जितना ज्यादा मोटा सिलेक्ट करते हैं, आपकी बॉर्डर उतनी ही मोटी बनेगी।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपनी बॉर्डर सेटिंग्स कस्टमाइज करें (वैकल्पिक):
    अपने टेक्स्ट बॉक्स के फिल कलर, बॉर्डर कलर और बॉर्डर लाइन स्टाइल को चेंज करने के लिए Border weight के ठीक बाएँ और दाएँ तरफ की बटन का इस्तेमाल करें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Save and Close
    क्लिक करें: अब आपने गूगल डॉक्स में टेक्स्ट के चारों ओर एक बॉक्स बना लिया है! ध्यान रखें कि गूगल डॉक्स में Drawings को रिसाइज करने से उसके अंदर के टेक्स्ट कभी-कभी पिक्सेलेट हो जाते हैं, खासतौर से अगर आप उन्हें श्रिन्क करते हैं, इसलिए Drawing पर क्लिक करके, फिर Edit क्लिक करके साइज को बदलने के बारे में सोचें।
विधि 4
विधि 4 का 5:

ड्रॉइंग में रेक्टेंगल शेप यूज करना (Using a Rectangle Shape in a Drawing)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गूगल डॉक ओपन करें:
    आप अपने गूगल अकाउंट में साइन इन करके Google Drive के जरिए एक नया गूगल डॉक बना सकते हैं या ओपन कर सकते हैं
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Insert
    क्लिक करें: ये टैब आपकी स्क्रीन के ऊपरी बाएँ तरफ आपके Google Doc के टाइटल के नीचे मौजूद होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Drawing
    पर होवर करें और New सिलेक्ट करें: अब आपको “Drawing” नाम से एक पॉप-अप विंडो सामने दिखाई देगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Shapes
    बटन क्लिक करें: ये बटन स्क्वेर को ओवर्लेप करते एक सर्कल की तरह दिखती है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Shapes
    पर होवर करें और रेक्टेंगल सिलेक्ट करें: रेक्टेंगल शेप्स की फर्स्ट केटेगरी का फर्स्ट ऑप्शन होता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने रेक्टेंगल को ड्रॉ करें:
    अपने मनचाहे आकार के रेक्टेंगल को बनाने के लिए ड्रॉइंग विंडो में क्लिक और ड्रैग करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 रेक्टेंगल पर डबल-क्लिक...
    रेक्टेंगल पर डबल-क्लिक करें और अपना टेक्स्ट एड करें: आप Drawing विंडो में सबसे ऊपर मौजूद मेनू यूज करके फॉन्ट, फॉन्ट साइज, कलर और भी बहुत कुछ एडजस्ट कर सकते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपने टेक्स्ट को...
    अपने टेक्स्ट को फिट करने के लिए रेक्टेंगल को रिसाइज करें: रेक्टेंगल के साइज को गूगल डॉक की बजाय ड्रॉइंग में एडजस्ट करना, आपके टेक्स्ट को पिक्सलेट होने से रोकने में मदद करेगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 रेक्टेंगल की स्टाइल...
    रेक्टेंगल की स्टाइल को अपनी पसंद के अनुसार एडजस्ट करें (वैकल्पिक): अपने रेक्टेंगल के फिल कलर और बॉर्डर वेट, कलर और स्टाइल को एडजस्ट करने के लिए Drawing विंडो मेनू के बीच में मौजूद चार बटन का इस्तेमाल करें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 Save and Close
    क्लिक करें: अब आपके पास Google Doc में एक बॉक्स में टेक्स्ट मौजूद है! यदि आप अपनी Drawing को रिसाइज करने का प्लान करते हैं, तो ऐसा उस पर क्लिक करके, फिर सामने आने वाली Edit बटन क्लिक करके करें। गूगल डॉक में एक ड्रॉइंग के साइज को एडजस्ट करना उसके अंदर मौजूद टेक्स्ट को पिक्सलेट कर सकता है।
विधि 5
विधि 5 का 5:

ड्रॉइंग में एक इमेज और टेक्स्ट बॉक्स यूज करना (Using an Image and Text Box in a Drawing)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गूगल डॉक ओपन करें:
    आप अपने गूगल अकाउंट में साइन इन करके Google Drive के जरिए एक नया गूगल डॉक बना सकते हैं या ओपन कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Insert
    क्लिक करें: ये टैब आपकी स्क्रीन के ऊपरी बाएँ तरफ आपके Google Doc के टाइटल के नीचे मौजूद होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Drawing
    पर होवर करें और New सिलेक्ट करें: अब आपको “Drawing” नाम से एक पॉप-अप विंडो सामने दिखाई देगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Image
    बटन क्लिक करें: एक स्क्वेर में दो माउंटेन या ट्राएंगल की तरह दिखती है और ये Drawing विंडो मेनू में दाएँ तरफ सबसे आखिर का ऑप्शन होता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Search
    टैब चुनें: यदि आपने पहले ही बॉर्डर को सिलेक्ट कर लिया है और अपने कंप्यूटर पर सेव कर लिया है, तो फिर Upload चुनें, फिर इमेज को बॉक्स में ड्रैग और ड्रॉप करें और उसे अपनी फाइल्स में से चुनें। आप चाहें तो अगले स्टेप को छोड़ भी सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 document border
    जैसे कुछ के लिए सर्च करें: आप चाहें तो आप जिस तरह की बॉर्डर की तलाश में हैं, उसके अनुसार और अधिक या कम स्पेसिफिक टर्म की तलाश भी कर सकते हैं। उपलब्ध बॉर्डर में देखने के लिए, केवल नोर्ली वैसे ही स्क्रॉल करें, जैसे आप किसी भी सर्च रिजल्ट्स में करते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 आपको जो बॉर्डर...
    आपको जो बॉर्डर पसंद आए, उसे क्लिक करें, फिर Select दबाएँ: बॉर्डर की एक इमेज को अब आपकी Drawing विंडो में होना चाहिए।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Text box
    आइकॉन क्लिक करें: ये आइकॉन एक बॉक्स में “T” की तरह दिखता है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 बॉर्डर के अंदर अपना टेक्स्ट ड्रॉ करें:
    अपने टेक्स्ट बॉक्स को बॉर्डर के लिए शेप देने का ध्यान रखें, नहीं तो ये ठीक से नहीं दिखेगा।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 टेक्स्टबॉक्स में अपना टेक्स्ट टाइप करें:
    यदि आपको और जगह की जरूरत है, तो बॉर्डर और टेक्स्ट बॉक्स, दोनों को क्लिक करके, फिर कोनों को थोड़ा और बाहर तक ड्रैग करके, उन्हें रिसाइज करने की कोशिश करें।
    • आप Drawing विंडो में सबसे ऊपर मौजूद मेनू यूज करके फॉन्ट, फॉन्ट साइज, कलर और भी बहुत कुछ एडजस्ट कर सकते हैं।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 Save and Close
    क्लिक करें: आपकी ड्रॉइंग को अब आपके Google Doc में दिखाई देना चाहिए!
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 Google Doc में...
    Google Doc में ड्रॉइंग को अपनी पसंद के अनुसार एडजस्ट करें (वैकल्पिक): अगर बॉर्डर को Google Doc में रिसाइज करने से टेक्स्ट या इमेज पिक्सलेट हो जाती है, तो फिर उसे क्लिक करके, फिर Edit क्लिक करके और Drawing विंडो में उसे रिसाइज करके देखें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Luigi Oppido
सहयोगी लेखक द्वारा:
Pleasure Point Computers के मालिक और कंप्यूटर रिपेयर टेक्नीशियन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Luigi Oppido. लुइगी ओपिडो, सांताक्रूज, केलिफॉर्निआ में Pleasure Point Computers के मालिक और ऑपरेटर हैं। उनके पास सामान्य कंप्यूटर रिपेयर, डेटा रिकवरी, वायरस हटाने और अपग्रेड में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्हे अपनी कस्टमर सर्विस और ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग पर गर्व है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८१५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?