कैसे क्रोमबुक (Chromebook) पर कॉपी और पेस्ट करें (Copy and Paste on the Chromebook)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ लेख आपको किसी टेक्स्ट या किसी इमेज की एक कॉपी लेना और फिर उसे क्रोमबुक (Chromebook) पर ले जाकर किसी और लोकेशन पर पेस्ट करना सिखाएगा।[१]

विधि 1
विधि 1 का 4:

कीबोर्ड शार्टकट का इस्तेमाल करना (Using Keyboard Shortcuts)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कंटेंट को हाईलाईट करें:
    आप जिस कंटेंट या इमेज या टेक्स्ट को कॉपी करना चाह रहे हैं, उसे हाईलाईट करने के लिए, टचपैड का इस्तेमाल करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Control
    + C को दबाएँ: ऐसा करने पर आपके द्वारा कॉपी किया गया कंटेंट, क्रोमबुक के क्लिपबोर्ड मेमोरी पर कॉपी हो जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आप जिस जगह...
    आप जिस जगह पर इस कंटेंट को रखना चाहते है, वहाँ जाएँ: उस फोल्डर की लोकेशन या किसी डॉक्यूमेंट तक जाएँ, जहाँ पर ये कंटेंट रखना चाह रहे हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जिस जगह पर...
    जिस जगह पर आप इस कंटेंट को रखना चाहते है, वहाँ क्लिक करें: आप जिस जगह पर इस कंटेंट को पेस्ट करना चाह रहे हैं, वहाँ पर कर्सर को रखें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Control
    + V दबाएँ: ऐसा करते ही वो कंटेंट, आपके द्वारा चुनी हुई लोकेशन पर रख दिया जाएगा।[२]
विधि 2
विधि 2 का 4:

कॉन्टेक्स्ट मेन्यू इस्तेमाल करना (Using the Context Menu)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कंटेंट को हाईलाईट करें:
    आप जिस टेक्स्ट को कॉपी करना चाह रहे हैं, उसे हाईलाईट करने के लिए, उसकी शुरुआत में कर्सर से क्लिक करें और ड्रैग करते हुए उस टेक्स्ट के आखिर तक ले जाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हाईलाईट किये हुए टेक्स्ट पर राईट-क्लिक करें:
    ऐसा करते ही कॉन्टेक्स्ट मेन्यू (Context Menu) खुल जाएगा।
    • टचपैड पर राईट-क्लिक करने के लिए, या तो Alt बटन को दबाकर रखें और फिर टचपैड पर क्लिक करें (Alt + click) या फिर टचपैड पर एक बार में दो उँगलियों से टैप करें।
    • आपकी क्रोमबुक पर यदि माउस जुड़ा हुआ है, तो फिर कॉन्टेक्स्ट मेन्यू को सामने लाने के लिए, माउस के दाँये हाँथ की तरफ के बटन को दबाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Copy
    पर क्लिक करें: ये कॉन्टेक्स्ट मेन्यू में सबसे ऊपर मौजूद सिलेक्शन में से एक सिलेक्शन होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आप जिस जगह...
    आप जिस जगह पर इस कंटेंट को रखना चाहते है, वहाँ जाएँ: उस फोल्डर की लोकेशन या किसी डॉक्यूमेंट तक जाएँ, जहाँ पर ये कंटेंट रखना चाह रहे हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जिस जगह पर...
    जिस जगह पर आप इस कंटेंट को रखना चाहते है, वहाँ राईट-क्लिक करें: ऐसा करते ही कॉन्टेक्स्ट मेन्यू खुल जाएगा।
    • टचपैड पर राईट-क्लिक करने के लिए, या तो Alt बटन को दबाकर रखें और फिर टचपैड पर क्लिक करें (Alt + click) या फिर टचपैड पर एक बार में दो उँगलियों से टैप करें।
    • आपकी क्रोमबुक पर यदि माउस जुड़ा हुआ है, तो फिर कॉन्टेक्स्ट मेन्यू को सामने लाने के लिए, माउस के दाँये हाँथ की तरफ के बटन को दबाएँ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Paste
    पर क्लिक करें: ये कॉन्टेक्स्ट मेन्यू में सबसे ऊपर मौजूद सिलेक्शन में से एक सिलेक्शन होगा। ऐसा करते ही वो कंटेंट, आपके द्वारा चुनी हुई लोकेशन पर रख दिया जाएगा।
विधि 3
विधि 3 का 4:

मेन्यू कमांड्स इस्तेमाल करना (Using Menu Commands)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कंटेंट को हाईलाईट करें:
    आप जिस कंटेंट या इमेज या टेक्स्ट को कॉपी करना चाह रहे हैं, उसे हाईलाईट करने के लिए, टचपैड का इस्तेमाल करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ⋮
    पर क्लिक करें: ये विंडो के ऊपरी-दाँये कोने में मौजूद होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Copy
    पर क्लिक करें: ये मेन्यू में एकदम नीचे ही "Edit" के दाँये तरफ पर नजर आएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आप जिस जगह...
    आप जिस जगह पर इस कंटेंट को रखना चाहते है, वहाँ जाएँ: उस फोल्डर की लोकेशन या किसी डॉक्यूमेंट तक जाएँ, जहाँ पर ये कंटेंट रखना चाह रहे हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जिस जगह पर...
    जिस जगह पर आप इस कंटेंट को रखना चाहते है, वहाँ क्लिक करें: आप जिस जगह पर इस कंटेंट को पेस्ट करना चाह रहे हैं, वहाँ पर कर्सर को रखें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ⋮
    पर क्लिक करें: ये विंडो के ऊपरी-दाँये कोने में मौजूद होगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Paste
    पर क्लिक करें: ये मेन्यू में एकदम नीचे ही "Edit" के दाँये तरफ पर नजर आएगा।
विधि 4
विधि 4 का 4:

किसी इमेज को कॉपी और पेस्ट करना (Copying and Pasting an Image)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कर्सर को इमेज के ऊपर लेकर जाएँ:
    आप जिस इमेज को कॉपी करना चाहते हैं, उसे चुनें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ट्रैकपैड पर क्लिक करते हुए Alt दबाएँ:
    इससे एक मेन्यू सामने आएगा।
    • आपकी क्रोमबुक पर यदि माउस जुड़ा हुआ है, तो फिर मेन्यू को सामने लाने के लिए, माउस के दाँये बटन को दबाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Copy Image
    क्लिक करें: ये मेन्यू में बीच में ही कहीं पर मौजूद होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आप जिस जगह पर इस इमेज को रखना चाहते है, वहाँ जाएँ:
    उस फोल्डर की लोकेशन या किसी डॉक्यूमेंट तक जाएँ, जहाँ पर इस इमेज को रखना चाह रहे हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जिस जगह पर...
    जिस जगह पर आप इस इमेज को रखना चाहते है, वहाँ क्लिक करें: आप जिस जगह पर इस इमेज को पेस्ट करना चाह रहे हैं, वहाँ पर कर्सर को रखें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ट्रैकपैड पर क्लिक करते हुए Alt दबाएँ:
    इससे एक मेन्यू सामने आएगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Paste
    क्लिक करें: ये मेन्यू में सबसे ऊपर ही कहीं पर मौजूद होगा।

सलाह

  • क्रोमबुक के कीबोर्ड के सारे शार्टकट की लिस्ट तक पहुँचने के लिए Ctrl+Alt+? को दबाएँ। यदि आपने अभी-अभी क्रोमबुक को इस्तेमाल करना शुरू किया है, तो ये गाइड क्रोमबुक के कीबोर्ड के शार्टकट को पाने में और याद कर पाने में, आपकी काफी मदद करेगी।
  • किसी इमेज या टेक्स्ट को कट (cut) करने के लिए, आप Ctrl+X भी दबा सकते हैं।
  • ट्रैकपैड पर उंगली रखें और आपकी उंगली को ड्रैग करते हुए उस भाग तक ले जाएँ, जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं। इसके बाद दोनोंउंगलियों से ट्रैकपैड पर टैप करें और विकल्पों की एक लिस्ट आपके सामने आ जाएगी; "Copy" चुनें और फिर जिस जगह पर इसे पेस्ट करना है, वहाँ पर दोबारा दोनों उंगलियों से टैप करें और इसके बाद "paste" विकल्प चुन लें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Mitch Harris
सहयोगी लेखक द्वारा:
कंज्यूमर टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Mitch Harris. मिच हेरिस सेन फ्रांसिस्को की खाड़ी वाले एरिया में स्थित कंज्यूमर टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट हैं | मिच खुद अपनी मिच द गीक नामक IT कंसल्टिंग कंपनी चलाते हैं जिसमे होम ऑफिस टेक्नोलॉजी, डाटा सिक्यूरिटी, रिमोट सपोर्ट और साइबरसिक्यूरिटी कंप्लायंस के साथ व्यक्तिगत तौर पर और बिज़नेसेस की मदद की जाती है | मिच ने साइकोलॉजी, इंग्लिश और फिजिक्स में BS की डिग्री हासिल की है और उत्तरी एरिज़ोना एरिज़ोना यूनिवर्सिटी से Cum Laude में ग्रेजुएशन हासिल की है | यह आर्टिकल १,४९० बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४९० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?