कैसे कॉलर आईडी को ब्लॉक करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

इस विकिहाऊ में सिखाया गया है कि कैसे उन लोगों को आपका नाम और नंबर दिखाने से बचा जाये जिन्हें आप कॉल करते हैं। यह ध्यान रखिएगा कि अगर आप दूसरे व्यक्ति की लाइन पर अपना कॉलर आईडी ब्लॉक करने में सफल हो जाते हैं, तब शायद वे उसे उठाएँ ही नहीं; इसके अलावा, अनेक कॉल स्क्रीनिंग ऐप्स और सेवाएँ, ब्लॉक किए गए कॉलर्स की कॉल को टर्मिनेट (terminate) कर देते हैं। अपनी ओर से ब्लॉक करने से अवांछित नंबरों से आपको कॉल आने से बचत नहीं होगी.

विधि 1
विधि 1 का 2:

ब्लॉक करने वाले कोड का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 समझना कि ब्लॉक करने वाला कोड कैसे काम करता है:
    अगर आपको केवल एक ही कॉल के लिए अपने कॉलर आईडी को ब्लॉक करना है, तब अस्थाई तौर पर अपने कॉलर आईडी को ब्लॉक करने के लिए, आप उस नंबर को डायल करने से पहले उसमें एक प्रीफ़िक्स (prefix) लगा सकते हैं। आप जब भी अपनी कॉलर आईडी को ब्लॉक करना चाहेंगे तब आपको यह प्रीफ़िक्स एंटर करना पड़ेगा।
    • यह तरीका तब काम नहीं करेगा जबकि वह व्यक्ति जिसे आप कॉल कर रहे हैं, उसने कोई ऐसी ऐप या सेवा ले रखी होगी जो ब्लॉक किए गए कॉलर आईडी को खोलती होगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपना ब्लॉक कोड पता लगाइए:
    अगर आपके पास यूनाइटेड स्टेट्स में जीएसएम फ़ोन (जैसे कि अधिकतर एण्ड्रोइड) हों, तब आप आम तौर पर कोड #31# का इस्तेमाल करेंगे, और दूसरे यूएस प्रोवाइडर्स आम तौर पर बदनाम *67 कोड का इस्तेमाल करेंगे। दूसरे कोड्स जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं, उनमें निम्न हैं:
    • *67 — यूनाइटेड स्टेट्स (AT&T को छोड़ कर), कनाडा (लैंडलाइन), न्यूज़ीलैंड (वोडाफ़ोन फ़ोन्स)
    • #31# — यूनाइटेड स्टेट्स (AT&T फ़ोन्स), ऑस्ट्रेलिया (मोबाइल), अल्बानिया, अर्जेन्टीना (मोबाइल), बुल्गारिया (मोबाइल), डेनमार्क, कनाडा (मोबाइल), फ्रांस, जर्मनी (कुछ मोबाइल प्रोवाइडर्स), ग्रीस (मोबाइल), भारत (केवल नेटवर्क अनलॉक के बाद), इस्राइल (मोबाइल), इटली (मोबाइल), नीदरलैंड्स (केपीएन फ़ोन्स), दक्षिण अफ़्रीका (मोबाइल), स्पेन (मोबाइल), स्वीडन, स्विट्जरलैंड (मोबाइल)
    • *31# — अर्जेन्टीना (लैंडलाइन) जर्मनी, स्विट्जरलैंड (लैंडलाइन)
    • 1831 — ऑस्ट्रेलिया (लैंडलाइन)
    • 3651 — फ़्रांस (लैंडलाइन)
    • *31* — ग्रीस (लैंडलाइन), आइसलैंड, नीदरलैण्ड्स (अधिकांश कैरियर), रोमानिया, दक्षिण अफ़्रीका (टेलिकॉम फ़ोन्स)
    • 133 — हाँगकाँग
    • *43 — इस्राइल (लैंडलाइन)
    • *67# — इटली (लैंडलाइन)
    • 184 — जापान
    • 0197 — न्यूज़ीलैंड (टेलिकॉम या स्पार्क फ़ोन्स)
    • 1167 — नॉर्थ अमरीका में रोटरी फ़ोन्स
    • *9# — नेपाल (केवल एनटीसी प्रीपेड/पोस्टपेड फ़ोन्स)
    • *32# — पाकिस्तान (पीसीएल फ़ोन्स)
    • *23 या *23# — दक्षिण कोरिया
    • 067 — स्पेन (लैंडलाइन)
    • 141 — यूनाइटेड किंगडम, रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने फ़ोन के डायलर ऐप को खोलिए:
    ऐसा करने के लिए अपने फ़ोन के डायलर ऐप को खोलिए। कीपैड को सामने लाने के लिए आपको डायलपैड टैब को टैप करना पड़ेगा।
    • अगर आप लैंडलाइन या फ़्लिपफ़ोन पर हों तब केवल फ़ोन को उठा लीजिये।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने कोड को टाइप करिए:
    आपने तीन या चार कैरेक्टर का जो कोड पहले चुना है उसे एंटर करने के लिए डायलपैड का इस्तेमाल करिए।
    • उदाहरण के लिए, अगर आप अपने कॉलर आईडी को यूनाइटेड स्टेट्स में सामने आने से बचाना चाहते हैं तब आप यहाँ पर या तो *67 या #31# टाइप करेंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 10-डिजिट का फ़ोन नंबर टाइप करिए:
    बिना "Call" बटन दबाये, आप जिस नंबर को कॉल करना चाहते हैं उस पूरे नंबर को एंटर करिए।
    • चूंकि आपको कई विभिन्न कोड्स लगा कर देखना होगा, इसलिए बेहतर यही होगा कि आप जिस नंबर को वास्तव में कॉल करना चाहते हैं, उसकी जगह किसी मित्र का नंबर लगा कर देखिये।
    • आपका पूरा नंबर [कोड][नंबर] फ़ारमैट में होना चाहिए, जो कि ऐसा कुछ दिखाई पड़ेगा: *67(123)456-7890
  6. Step 6 "Call" बटन दबाइए:
    इससे दूसरे व्यक्ति के फ़ोन पर आपका कॉलर आईडी छुप जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

गूगल वॉइस का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 समझिए कि गूगल वॉइस इस्तेमाल करने से क्या होगा:
    गूगल वॉइस आपको एक नया 10-डिजिट का नंबर असाइन (assign) कर देगा; जब भी आप कॉल करने के लिए गूगल वॉइस का इस्तेमाल करेंगे तब इसी नंबर का इस्तेमाल किया जाएगा।
    • गूगल वॉइस का इस्तेमाल करने से हालांकि यह तो नहीं होगा कि आप जिस व्यक्ति को कॉल कर रहे हैं वह आपका गूगल वॉइस नंबर न देख सके, मगर वे आपका वास्तविक फ़ोन नंबर नहीं देख सकेंगे, चाहे उन्होंने अनमास्क करने वाली सेवाएँ या ऐप ही क्यों न इन्स्टाल कर रखी हों।
    • गूगल वॉइस, अपना वास्तविक नंबर ज़ाहिर किए बिना, उस व्यक्ति तक पहुँचने का एक अच्छा तरीका है जो ब्लॉक किए हुये नंबरों को स्क्रीन कर देता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 गूगल वॉइस डाउनलोड कर लीजिये:
    यह ऐप आईफ़ोन्स और एण्ड्रोइड दोनों ही के लिए निःशुल्क है। आप निम्नलिखित करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं:
    • iPhone
      How.com.vn हिन्द: Iphoneappstoreicon.png
      खोलिए App Store पर टैप करिए Search, सर्च बार पर टैप करिए, टाइप करिए google voice और टैप करिए Search, गूगल वॉइस ऐप के बगल में GET पर टैप करिए, और जब प्रॉम्प्ट किया जाये तब अपना टच आईडी या एप्पल आईडी पासवर्ड डालिए।
    • Android
      How.com.vn हिन्द: Android Google Play
      खोलिए Play Store, सर्च बार पर टैप करिए, टाइप करिए google voice, ड्रॉप डाउन परिणामों में Google Voice पर टैप करिए, फिर INSTALL पर टैप करिए, और अगर प्रॉम्प्ट किया जाये तब ACCEPT पर टैप करिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 गूगल वॉइस खोलिए:
    ऐसा करने के लिए अपने फ़ोन के ऐप स्टोर में OPEN पर टैप करिए।
    • उसे खोलने के लिए आप गूगल वॉइस ऐप आइकन, जो कि हरे बैकग्राउंड पर सफ़ेद फ़ोन जैसा दिखता है, पर भी टैप कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 GET STARTED
    पर टैप करिए: यह स्क्रीन के बीच में होता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक गूगल अकाउंट चुनिये:
    आप जिस अकाउंट को गूगल वॉइस के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं उसके दाईं ओर के स्विच को टैप करिए।
    • अगर आपके स्मार्टफ़ोन में कोई ऐसा गूगल अकाउंट न हो जिस पर साइन-इन किया हुआ हो, तब Add account पर टैप करिए और फिर अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ☰
    पर टैप करिए: यह स्क्रीन के टॉप-बाएँ कोने पर होता है। एक पॉप आउट मेन्यू सामने आयेगा।
    • अगर आपसे गूगल वॉइस अकाउंट के लिए कोई नंबर चुनने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाये तब, तब इस चरण को और अगले दो चरणों को छोड़ दीजिये।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Settings
    को टैप करिए: यह पॉप-आउट मेन्यू के बीच में होता है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 CHOOSE
    पर टैप करिए: आपको यह विकल्प, "Account" हेडिंग (heading) के अंतर्गत पेज के टॉप के निकट दिखाई पड़ेगा।
    • यहाँ, एण्ड्रोइड पर, आप Get a Google Voice number पर टैप करेंगे।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 SEARCH
    पर टैप करिए: यह स्क्रीन के बॉटम दायें कोने पर होगा।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 शहर का नाम एंटर करिए:
    स्क्रीन के टॉप पर सर्च बॉक्स पर टैप करिए, फिर उस शहर का नाम (या ज़िप कोड) टाइप करिए जहां से आप उस नंबर को इस्तेमाल करना चाहते हैं।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 परिणामस्वरूप आए नंबरों को देखिये:
    उपलब्ध नंबरों की सूची में से, इस्तेमाल करने के लिए अपनी पसंद का नंबर छाँट लीजिये।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 SELECT
    पर टैप करिए: आप जिस नंबर को इस्तेमाल करना चाहते हैं यह उस नंबर के दाईं ओर होता है।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 NEXT
    पर दो बार टैप करिए: यह विकल्प, स्क्रीन के बॉटम दायें कोने पर होता है।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 अपना फ़ोन नंबर एंटर करिए:
    अपने फ़ोन का वास्तविक नंबर टाइप करिए।
  15. How.com.vn हिन्द: Step 15 SEND CODE
    पर टैप करिए: यह स्क्रीन के बॉटम दायें कोने पर होता है। गूगल वॉइस आपके फोने के मेसेज ऐप में एक छह-डिजिट का कोड भेजेगा।
  16. How.com.vn हिन्द: Step 16 अपने गूगल वॉइस कोड को निकालिए:
    ऐसा करिए:
    • गूगल वॉइस ऐप को मिनीमाइज़ (Minimize) करिए (उसे पूरी तरह बंद मत करिए)।
    • अपने स्मार्टफ़ोन के मेसेज ऐप को खोलिए।
    • गूगल के नए मेसेज को चुनिये।
    • मेसेज में छह डिजिट के कोड को देखिये।
    • गूगल वॉइस को फिर से खोलिए।
  17. How.com.vn हिन्द: Step 17 अपना कोड एंटर करिए:
    आपने मेसेज से जो छह-डिजिट का कोड निकाला है उसे टाइप करिए।
  18. How.com.vn हिन्द: Step 18 VERIFY
    पर टैप करिए: यह स्क्रीन के बॉटम दायें कोने पर होगा।
  19. How.com.vn हिन्द: Step 19 नंबर को पूरी तरह क्लेम (claim) कर लीजिये:
    जब प्रॉम्प्ट किया जाये तब CLAIM पर टैप करिए। फिर जब प्रॉम्प्ट किया जाये तब FINISH पर टैप करिए। यह आपको गूगल मुख्य पेज पर ले जाएगा।
  20. How.com.vn हिन्द: Step 20 गूगल वॉइस से कॉल करिए:
    जब आप कॉल कर रहे होंगे तब गूगल वॉइस आपको कॉल करने के लिए एक दूसरा नंबर देगी; इस नंबर और जो गूगल वॉइस आपके अकाउंट को असाइन करेगी, वास्तविक नंबर जिसे आप कॉल कर रहे होंगे वह आपका असली नंबर नहीं देख पाएगा। कॉल करने के लिए, ऐसा करिए:
    • Calls टैब को टैप करिए।
    • बॉटम दायें कोने पर हरे और सफ़ेद डायलपैड आइकन पर टैप करिए।
    • जिस नंबर पर आप कॉल करना चाहते हैं उसे डायल करिए।
    • स्क्रीन के बॉटम में स्थित "Call" बटन को टैप करिए।
    • दूसरा कोई नंबर आने के लिए प्रॉम्प्ट आने का इंतज़ार करिए।
    • अपनी कॉल लगाने के लिए Call पर टैप करिए।

सलाह

  • अगर आप उन्हें कॉल करके, वैसा करने को कहेंगे तो अनेक सर्विस प्रोवाइडर आपके लिए स्थाई कॉलर आईडी ब्लॉक सेट आप कर देंगे। इसके लिए आपको अतिरिक्त मासिक शुल्क देना पड़ सकता है।
  • अस्थाई ब्लॉक करने वाले कोड्स आपके कॉलर आईडी को आपात सेवाओं (जैसे कि स्थानीय आपात सेवाओं या 911 (यूनाइटेड स्टेट्स में)) या टोल फ़्री नंबरों (जैसे कि 1-800 नंबर) से ब्लॉक नहीं करेगा। अतः, ये कोड, अधिकारियों को आपकी कॉल ट्रेस करने से नहीं रोक सकते।[१]
  • ऐसी गुमनाम कॉल करने के लिए, जो वापस आपके नाम, फ़ोन नंबर, या निजी एड्रेस तक वापस ट्रेस न की जा सके, आप सदैव कोई सार्वजनिक पे फ़ोन इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आईफ़ोन पर कॉलर आईडी ब्लॉक करने के संबंध में और जानकारी यहाँ प्राप्त करिए: आईफ़ोन पर कॉलर आईडी कैसे ब्लॉक की जाये।

चेतावनी

  • प्रीपेड फ़ोन कार्ड का इस्तेमाल यह गारंटी नहीं देता कि आपका कॉलर आईडी ब्लॉक हुआ रहेगा, चूंकि कुछ कार्ड कंपनियाँ आपकी जानकारी प्राप्तकर्ता को उपलब्ध करा देती हैं।
  • अगर आप अपना गूगल वॉइस नंबर छोड़ना चाहते हैं, तब आपको नया सेटअप करने के लिए 90 दिन इंतज़ार करना पड़ेगा।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,६२७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,६२७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?