कैसे कैसेट टेप को कंप्यूटर पर ट्रांसफर करें (Transfer Cassette Tape to Computer)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ आपको, किसी कैसेट (Cassette) टेप से ऑडियो को विंडोज (Windows) या मैक (Mac) कंप्यूटर पर कॉपी करना सिखाएगा। जैसे ही आप एक उचित केबल के जरिये, आपके कैसेट डेक (deck) को आपके कंप्यूटर के "माइक्रोफोन (microphone)" (या "line-in") इनपुट से कनेक्ट कर लेते हैं, फिर आप कैसेट के ऑडियो को रिकॉर्ड करने के लिए ओडेसिटी (Audacity, विंडोज पर) या क्विकटाइम (QuickTime, मैक पर) इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

रिकॉर्ड करने की तैयारी (Preparing to Record)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पहले कैसेट रिकॉर्डिंग...
    पहले कैसेट रिकॉर्डिंग के काम करने के तरीके को समझें: आपके कैसेट ऑडियो को कंप्यूटर पर रिकॉर्ड करने के लिए, आपको अपने कैसेट डेक को, कंप्यूटर के माइक्रोफोन (या "line-in") पोर्ट से कनेक्ट करना होगा और फिर अपने कंप्यूटर पर सिर्फ लाइन-इन (line-in) ऑडियो को रिकॉर्ड करने के लिए सेट करना होगा। ये आपके कंप्यूटर को एक्सटर्नल ऑडियो (जैसे कि, बैकग्राउंड से आने वाली आवाजें) को रिकॉर्ड करने से रोकेगा, और आपकी कैसेट की एकदम साफ, हाइ-क्वालिटी रिकॉर्डिंग तैयार करेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सारे जरूरी सामान को इकट्ठा कर लें:
    कंप्यूटर और कैसेट डेक के अलावा, आपको कैसेट डेक को आपके कंप्यूटर के लाइन इनपुट से कनेक्ट करने के लिए एक केबल की भी जरूरत पड़ेगी।
    • ज़्यादातर सभी कैसेट डेक में 3.5 एमएम (3.5mm) हैडफोन जैक होता है, तो इसलिए आपको अपने कंप्यूटर को डेक के साथ कनेक्ट करने के लिए एक 3.5mm केबल की जरूरत पड़ेगी।
    • कुछ कैसेट डेक में अनबेलेंस्ड लाइन आउटपुट्स होते हैं। आप इन्हें लाल और सफ़ेद पोर्ट्स की मदद से पहचान लेंगे। इनके लिए आपको एक आरसीए-टू-3.5 एमएम (RCA-to-3.5mm) केबल की जरूरत पड़ेगी।
    • हाइ-एंड कैसेट डेक डुयल, 3-पिन एक्सएलआर-एफ (3-pin XLR-F) कनेक्टर्स या बेलेंस्ड 1/4 इंच (1/4") फोन जैक के साथ, बेलेंस्ड लाइन इनपुट को सपोर्ट करते हैं। अब आपको एक ऐसा एडाप्टर खरीदना होगा, जो आपके कंप्यूटर के 3.5mm जैक पर और कैसेट डेक के आउटपुट पर फिट हो जाए।
  3. Step 3 अपने कंप्यूटर के "लाइन-इन (line-in)" जैक को पाएँ:
    ऐसे कंप्यूटर जिनमें एक अलग से हैडफोन और माइक्रोफोन पोर्ट्स होते हैं, उनमें ये जैक पिंक कलर में नजर आएगा। अगर आपके कंप्यूटर में सिर्फ एक 3.5mm जैक है, तो ये लाइन-इन और लाइन-आउट, दोनों ही ऑडियो को सपोर्ट करेगा।
    • डेस्कटॉप कंप्यूटर यूजर्स, इस जैक को अपने कंप्यूटर टावर के सामने के भाग में या पीछे के भाग में पाएँगे।
    • लैपटाप कम्प्यूटर्स में हमेशा एक मोनोफोनिक लाइन-इन और लाइन-आउट जैक मौजूद रहता है। इसका मतलब, कि अगर आप आपके कैसेट ऑडियो को ट्रांसफर करने के लिए जैक का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो मतलब आप उस वक़्त पर स्टीरियो को रिकॉर्ड नहीं कर सकेंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर जरूरत हो,...
    अगर जरूरत हो, तो अपने कंप्यूटर को एक एडाप्टर से कनेक्ट करें: अगर आप आपके कैसेट डेक से अपने कंप्यूटर तक एक बेलेंस्ड लाइन आउटपुट कनेक्ट कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको आपके कंप्यूटर के लाइन-इन जैक में एडाप्टर के 3.5mm जैक को लगाना होगा।
    • अगर आप एक 3.5mm कैसेट डेक से कनेक्ट कर रहे हैं या फिर अनबेलेंस्ड कैसेट डेस्क से कनेक्ट कर रहे हैं, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आपके केबल के...
    आपके केबल के एक छोर को अपने कैसेट डेक से कनेक्ट करें: कैसेट डेक के टाइप के अनुसार, ये प्रोसेस भी अलग-अलग होगी:
    • 3.5 एमएम (3.5mm) — 3.5mm केबल के एक छोर (कोई भी एक छोर) को आपके कैसेट डेक के 3.5mm लाइन-आउट (हैडफोन नहीं) पोर्ट से कनेक्ट करें।
    • अनबेलेंस्ड (Unbalanced) — लाल रंग की आरसीए (RCA) केबल को लाल पोर्ट में और सफ़ेद रंग की आरसीए केबल को सफ़ेद पोर्ट में कनेक्ट करें।
    • बेलेंस्ड (Balanced) — एक्सएलआर (XLR) या 1/4 इंच (1/4") केबल को डेक पर उनके इनपुट से जोड़ें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 केबल के दूसरे...
    केबल के दूसरे छोर को आपके कंप्यूटर से कनेक्ट करें: आपकी केबल के दूसरे छोर को कंप्यूटर के 3.5mm लाइन-इन पोर्ट से जोड़ें।
    • फिर से, कंप्यूटर्स पर मौजूद लाइन-इन केबल अक्सर ही पिंक कलर की होती है, जिनमें अलग से माइक्रोफोन और हैडफोन इनपुट होते हैं।
    • आप अगर एक एडाप्टर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप इस 3.5mm केबल को एडाप्टर के फ्री एंड पर जोड़ेंगे।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने कंप्यूटर के साउंड लेवल को एडजस्ट करें:
    आप अगर आपकी रिकॉर्डिंग के ऑडियो को तेज़ (या धीमा) करना चाहते हैं, तो आप साउंड सेटिंग्स में जाकर ऐसा कर सकते हैं:
    • विंडोज (Windows)स्टार्ट (Start)
      How.com.vn हिन्द: Windows Start
      ओपन करें, sound टाइप करें, Sound, क्लिक करें, Recording टैब क्लिक करें, आपके कैसेट डेक के इनपुट पर डबल-क्लिक करें, Levels टैब क्लिक करें और फिर "Microphone" स्लाइडर को आवाज कम करने या बढ़ाने के लिए, बाँये या दाँये तरफ स्लाइड करें। जब आप ऐसा कर लें, तब दोनों ही खुली विंडो में OK क्लिक करें।
    • मैक (Mac)एप्पल मेन्यू (Apple menu)
      How.com.vn हिन्द: Mac Apple
      ओपन करें, System Preferences... क्लिक करें, Sound क्लिक करें, Input क्लिक करें, आपके कैसेट डेक के इनपुट को चुनें और फिर "Input Volume" स्लाइडर को आवाज कम करने या बढ़ाने के लिए, बाँये या दाँये तरफ स्लाइड करें।
    • बहुत ज्यादा तेज़ आवाज की वजह से आपके कंप्यूटर की इनपुट सर्किटरी खराब हो सकती है, इसलिए अपने कैसेट डेक या स्टीरियो पर बहुत धीमी आवाज के साथ शुरुआत करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 आपकी सारी केबल्स...
    आपकी सारी केबल्स के अच्छी तरह से फिट होने की पुष्टि कर लें: रिकॉर्डिंग प्रोसेस के दौरान, ढीली केबल्स इसकी क्वालिटी को खराब कर सकती हैं, इसलिए केबल्स के अच्छी तरह से जुड़े हुए होने की पुष्टि करने के लिए, एक बार अपने कंप्यूटर से जुड़ी हुई केबल्स को और आपके डेक से जुड़ी केबल्स को फिर से चेक कर लें। जैसे ही आप आपके सारे कनैक्शन के सही होने की पुष्टि कर लेते हैं, फिर आप आपके कैसेट प्लेयर के ऑडियो की रिकॉर्डिंग करना शुरू कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

विंडोज पर रिकॉर्ड करना (Recording on Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ओडेसिटी (Audacity) को डाउनलोड और इन्स्टाल करें:
    ओडेसिटी एक ऐसा फ्री प्रोग्राम है, जो कुछ ही क्लिक करके आपको आपकी लाइन-इन ऑडियो को रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है। इसे इन्स्टाल करने के लिए, ऐसा करें:
    • आपके वेब ब्राउज़र में https://www.audacityteam.org/download/ पर जाएँ।
    • Audacity for Windows क्लिक करें।
    • Audacity 2.2.2 installer लिंक को क्लिक करें।
    • इन्स्टालर फ़ाइल के डाउनलोड हो जाने के बाद, इस पर डबल-क्लिक करें।
    • सामने आने वाले सेटअप प्रॉम्प्ट्स को फॉलो करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ओडेसिटी खोलें:
    अगर ओडेसिटी खुद से ही नहीं खुल जाता है, तो स्टार्ट
    How.com.vn हिन्द: Windows Start
    ओपन करें, audacity टाइप करें, और स्टार्ट मेन्यू में सबसे ऊपर मौजूद Audacity को क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 साउंड रिकॉर्डिंग ऑप्शन...
    साउंड रिकॉर्डिंग ऑप्शन के MME होने की पुष्टि करें: ओडेसिटी विंडो में ऊपरी-बाँये तरफ, आपको एक ड्रॉप-डाउन बॉक्स में "MME" नजर आएगा। अगर नहीं आता, तो ड्रॉप-डाउन बॉक्स को क्लिक करें और फिर MME क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ऑडियो इनपुट (Audio...
    ऑडियो इनपुट (Audio Input) ड्रॉप-डाउन बॉक्स को क्लिक करें: ये बॉक्स आपको ओडेसिटी विंडो में सबसे ऊपर ही माइक्रोफोन आइकॉन के दाँये तरफ नजर आएगा। ऐसा करते ही एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Line In
    ऑप्शन क्लिक करें: इस ऑप्शन का नाम अलग भी हो सकता है, लेकिन फिर भी टाइटल में "Line In" (या ऐसा ही कुछ) लिखा हुआ होने की पुष्टि कर लें; Microsoft Sound Mapper या Primary Sound Capture ऑप्शन को न चुनें।[१]
  6. Step 6 "Record" बटन क्लिक करें:
    ये ओडेसिटी विंडो में सबसे ऊपर मौजूद एक लाल रंग का सर्कल होगा। अब ओडेसिटी रिकॉर्डिंग शुरू कर देगा।
  7. Step 7 आपके कैसेट डेक की "Play" बटन को दबाएँ:
    अब आपका कैसेट डेक प्ले होना शुरू हो जाएगा और इसके साथ ही आपको ओडेसिटी विंडो के बीच में ही कुछ साउंड वेव्स बढ़ती और कम होती हुई नजर आएँगी।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 काम होने के बाद रिकॉर्डिंग को रोक दें:
    आपके कैसेट प्लेयर के "Stop" बटन को दबाएँ, फिर ओडेसिटी विंडो में सबसे ऊपर मौजूद काले रंग की "Stop"
    How.com.vn हिन्द: Android 8 Overview
    बटन को क्लिक करें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अपनी रिकॉर्डिंग को सेव करें:
    आप ऐसा करके एक एमपी3 (MP3) ऑडियो फ़ाइल तैयार कर सकते हैं:
    • विंडो के ऊपरी-बाँये कोने में मौजूद File पर क्लिक करें।
    • सामने आने वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Export चुन लें।
    • सामने आए मेन्यू में Export as MP3 क्लिक करें।
    • एक सेव लोकेशन चुनें।
    • "File name" टेक्स्ट बॉक्स में एक फ़ाइल नेम एंटर करें।
    • Save क्लिक करें।
    • पूछे जाने पर OK क्लिक करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

मैक पर रिकॉर्ड करना (Recording on Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 क्विकटाइम (QuickTime) ओपन करें:
    क्विकटाइम एप आइकॉन, जिस पर आपके मैक के डॉक (Dock) में एक "Q" बना हुआ नजर आएगा, को क्लिक करें। अगर ये वहाँ पर नहीं दिख रहा है, तो फिर आप इसकी जगह पर एप्लिकेशन (Applications) फोल्डर में क्विकटाइम एप आइकॉन पर डबल-क्लिक कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 File
    क्लिक करें: ये स्क्रीन के ऊपरी-बाँये तरफ मौजूद होगा। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 New Audio Recording
    क्लिक करें: ये विकल्प, ड्रॉप-डाउन मेन्यू में ऊपर ही कहीं नजर आएगा। ऐसा करते ही क्विकटाइम विंडो, सिर्फ ऑडियो को रिकॉर्ड करने के लिए तैयार हो जाएगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ड्रॉप-डाउन मेन्यू icon आइकॉन को क्लिक करें:
    ये क्विकटाइम विंडो के दाँये तरफ मौजूद होगा। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Built-in Line Input
    क्लिक करें: ये ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेन्यू में मौजूद होगा। ऐसा करते ही आपके मैक के लाइन-इन आइटम, उन आइटम की तरह चुन लिए जाएँगे, जिनसे ऑडियो रिकॉर्ड होगा।
  6. Step 6 "Record" बटन क्लिक करें:
    ये क्विकटाइम विंडो के बीच में मौजूद लाल रंग का एक सर्कल होगा। अब क्विकटाइम रिकॉर्डिंग शुरू कर देगा।
  7. Step 7 आपके कैसेट डेक की "Play" बटन को दबाएँ:
    ऐसा करते ही क्विकटाइम, आपके कैसेट डेक में मौजूद कंटेन्ट को रिकॉर्ड करना शुरू कर देगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 काम होने के बाद रिकॉर्डिंग को रोक दें:
    जैसे ही आप आपके उस ऑडियो को रिकॉर्ड कर लेते हैं, जिसे आप कंप्यूटर पर सेव करना चाह रहे थे, फिर आपके कैसेट डेक की "Stop" बटन दबा दें, फिर रिकॉर्डिंग को बंद करने के लिए एक बार फिर से क्विक टाइम विंडो के बीच में मौजूद लाल रंग की "Record" बटन को क्लिक कर दें। ऐसा करने से आपकी ऑडियो फ़ाइल जाकर आपके मैक के डेस्कटॉप पर सेव हो जाएगी।
विधि 4
विधि 4 का 4:

आपके रिकॉर्ड हुए वीडियो को पूरा करना (Mastering Your Recorded Audio)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 शुरुआत में कम रिकॉर्ड करें:
    अपने पूरे टेप कलेक्शन को हार्ड ड्राइव पर ट्रांसफर करने से पहले, इस बात की पुष्टि कर लें, कि आपको अच्छी रिकॉर्डिंग मिल रही है। पहले रिकॉर्ड करें, फिर उसे सुनें। अगर आपने सब-कुछ सही ढंग से सेटअप किया है, तो आपको आपके पुराने एनालॉग टेप की एकदम स्पष्ट डिजिटल कॉपी मिलना चाहिए।
    • अगर आपकी रिकॉर्डिंग एकदम धीमी या बहुत ज्यादा आवाज वाली (म्यूजिक तो धीमा है, लेकिन उसमें बहुत सारी "अजीब" सी आवाजें सुनाई दे रही हैं) है, तो शायद आउटपुट कम था और रिकॉर्डिंग को इन आवाजों को बैलेंस करने लायक सिग्नल नहीं मिला है।
    • अगर आपके द्वारा रिकॉर्ड किया हुआ साउंड ऐसी आवाज कर रहा है, जैसे इसे किसी फटे स्पीकर पर चलाया जा रहा है, तो शायद आपकी रिकॉर्डिंग बहुत ज्यादा तेज़ थी और इसी वजह से साउंड बिगड़ गया है।
    • आप ऊपर दिये इन समस्याओं को हल करने के लिए, अपने कंप्यूटर की साउंड सेटिंग्स को एडजस्ट कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपकी रिकॉर्डिंग को एडिट करें:
    वैसे तो आपको किसी तरह की एडिटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन अगर आप इसमें मौजूद खामोशी को हटाना चाहते हैं, कुछ ट्रैक्स को हटाना चाहते हैं या फिर वॉल्यूम को बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए ऐसे बहुत सारे साउंड रिकॉर्डिंग प्रोग्राम मौजूद हैं, जो आपको ऐसा करने की सुविधा देते हैं। ओडेसिटी (जो कि विंडोज और मैक, दोनों पर ही उपलब्ध है) जैसे प्रोग्राम, बेसिक एडिटिंग कर सकते हैं, लेकिन कुछ खरीदे हुए प्रोग्राम रिकॉर्डिंग को पूरी तरह से स्पष्ट करने के भी काबिल होते हैं।
    • एडिटिंग करते वक़्त, अच्छा रहेगा अगर आप अपनी ओरिजिनल फ़ाइल को बैकअप के तौर पर एक तरफ रख लें और एडिट की हुई फ़ाइल को सेव करते वक़्त इनका नाम बदल लें, इससे किसी तरह की गलती हो जाने के बाद आपकी मेहनत पर पानी फिरने से बच जाएगा। जब आपको लगे कि एडिट हुई फ़ाइल परफेक्ट है, फिर आप आपके कंप्यूटर की ड्राइव स्पेस को बचाने के लिए उस ओरिजिनल फ़ाइल को डिलीट कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर जरूरत पड़े,...
    अगर जरूरत पड़े, तो ऑडियो को अपने हिसाब से नॉर्मलाइजेशन (normalization) करें: जब आपको एक अच्छी रिकॉर्डिंग मिल जाए, तो आप ऑडियो टूल्स का इस्तेमाल करके इसे बेहतर बना सकते हैं, जिनमें से एक नाम प्रमुख "सामान्यीकरण या नॉर्मलाइजेशन" नाम की प्रोसेस का है। आपकी ऑडियो फ़ाइल के नॉर्मलाइजेशन से इस बात की पुष्टि हो जाएगी, कि इसकी लाउडेस्ट पीक, फुल स्केल के लगभग 100% (मतलब कि आपके मीटरींग के आधार पर, जब सभी मीटर चालू हों, या 0 डीबी पर हों) पर है।
    • बहुत से ऑडियो-एडिटिंग प्रोग्राम्स में नॉर्मलाइजेशन के कुछ फॉर्म उपलब्ध होते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कंप्रेसन अप्लाई करें:
    ये एक ऐसी चीज़ नहीं है, जिसे आप तैयार हुई सारी रिकॉर्डिंग के लिए इस्तेमाल करेंगे, क्योंकि इसकी वजह से बहुत म्यूजिक बेजान सी हो जाती है। ये तेज़ साउंड को उनकी पोजीशन में ही रखकर और कम स्वर वाले साउंड के लेवल को बढ़ाकर काम करता है। आप हाइस (highs) और लोव्स (lows)—या डाइनैमिक्स (dynamics) के बीच का अंतर खो देंगे—और आखिर में इसके बदले में आपको एक हाइयर रिकॉर्डिंग मिलेगी। अगर आप इसे घर पर सुनते हैं, तो ये आपके लिए उतनी सही नहीं लगेगी, लेकिन अगर आप अपनी कार के लिए एक सीडी (CD) तैयार कर रहे हैं, तो ये आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ऑडियो को इक्वलाइज (Equalize, EQ) करें:
    आपके स्पीकर्स के अनुसार, वो किस तरह से सेट अप किए गए हैं, और आपके पूरे प्लेबैक सिस्टम की क्वालिटी के अनुसार, EQ को अपनी इच्छा के अनुसार एडजस्ट करना, मददगार रहेगा। एक सलाह, हालाँकि: कंप्रेसन की तरह ही, "अच्छा" EQ मिलना भी काफी बातों पर निर्भर करता है। जैसे कि, आप EQ को कुछ इस तरह से एडजस्ट कर सकते हैं, जो आपके सिस्टम पर अच्छे से सुनाई दे, लेकिन वही म्यूजिक, किसी दूसरे सिस्टम पर जाकर गड़बड़ या पूरी तरह से बंद भी हो सकता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 हमेशा ही एक कॉपी पर काम किया करें:
    जब आप एक बार पहले ही अपनी पुराने कैसेट्स को कन्वर्ट करने की इतनी परेशानी से गुजर चुके हैं, इसलिए इसमें किसी भी तरह की चीज़ें जोड़ने (या निकालने) या किसी भी तरह के एडिट्स (जैसे, नॉर्मलाइजेशन, EQ, कंप्रेसन आदि) करने से पहले, अपने पास में इस रिकॉर्डिंग की एक कॉपी रखना न भूलें।

सलाह

  • ओडेसिटी (Audacity) मैक कम्प्यूटर्स पर भी उपलब्ध है।
  • अगर आप अपनी कैसेट को एक ऑडियो फ़ाइल्स में कन्वर्ट करने में मदद के लिए किसी प्रोफेशनल ऑडियो कनवर्ज़न टूल की तलाश कर रहे हैं, तो इसके लिए Sound Forge, PolderbitS, Cubase, Garage Band, Logic Pro और ProTools (हालाँकि सबके ऊपर भुगतान करना होता है) काफी अच्छे ऑप्शन हैं।
  • इसके विपरीत ऑपरेशन—डिजिटल साउंड को टेप पर ट्रांसफर करने के लिए—बस केबल सेटअप का इस्तेमाल करें, लेकिन इसके एक छोर को कैसेट डेक के माइक्रोफोन या लाइन इन जैक में लगाएँ और दूसरे छोर को कंप्यूटर के लाइन आउट, हैडफोन या स्पीकर जैक में लगाएँ। कैसेट डेक में record दबाएँ, फिर गाने को कंप्यूटर पर प्ले करना शुरू करें। पहले काम वॉल्यूम सेटिंग के साथ शुरुआत करें, फिर अपने हिसाब से अच्छी क्वालिटी का साउंड एडजस्ट कर लें, फिर रिवाइंड करें और वॉल्यूम लेवल पर फिर से शुरू करें।
  • अपनी रिकॉर्डिंग को सुधारते वक़्त, नोइज़ रिडक्शन (Noise Reduction) इस्तेमाल करके देखें। सारे रिकॉर्डिंग प्रोग्राम में ये नहीं होगा, लेकिन ये खाली आवाजों को हटाते हुए, ऑडियो क्वालिटी को सुधारने का सबसे आसान तरीका है।
  • आपके रिजल्ट्स, खासकर म्यूजिक कैसेट्स के लिए, कुछ फ़ैक्टर्स पर निर्भर करेंगे: आपकी टेप की क्वालिटी और कंडीशन पर, आपके कैसेट डेक पर, आपके कंप्यूटर और A-D कन्वर्टर्स (या साउंड कार्ड), आपको कनेक्टिंग केबल और साउंड एडिटिंग में आपकी समझ और अनुभव का लेवल।

चेतावनी

  • कैसेट्स को फेंके नहीं। हमेशा अपनी मास्टर कॉपी को अपने पास ही रखें। आपकी हार्ड ड्राइव क्रैश होने पर, या आपके द्वारा किए ट्रांसफर में कुछ गड़बड़ होने पर, या फिर आपके नए कंप्यूटर पर इसे अच्छी तरह से रिकॉर्ड करने के लिए, आपको इसकी जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही ये आपको आपके द्वारा तैयार हुई कॉपी का कॉपीराईट भी देती है।
  • बूमबॉक्स (boombox) या कैसेट प्ले करने के लिए पोर्टेबल स्टीरियो की मदद से कैसेट ट्रांसफर करने की कोशिश की वजह से रिजल्ट में मिली रिकॉर्डिंग की क्वालिटी आपके द्वारा सोची हुई क्वालिटी से खराब होगी।
  • अपनी रिकॉर्डिंग से किसी भी तरह के कॉपीराईट नियमों का उल्लंघन न करें। कैसेट टेप पुरानी भी हो सकती है, लेकिन इसका कॉपीराईट अभी भी इनके ऊपर लागू होता है। इन रिकॉर्डिंग को अपने मनोरंजन के लिए रखें; लेकिन इन्हें बेचकर पैसे कमाने का जरिया न बना लें।
  • आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली केबल्स को लेकर काफी सावधानी दिखाएँ। सस्ते केबल्स में इलेक्ट्रिसिटी से बचने की संभावना कम हुआ करती है। आपकी केबल अगर उचित नहीं होगी, तो ये एनालॉग ऑडियो के साथ-साथ, आपके कंप्यूटर के फ़ैन की आवाज को भी रिकॉर्ड कर लेगी।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ३,२७८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२७८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?