कैसे कैनन वायरलेस प्रिन्टर इंस्टॉल करें (Install Canon Wireless Printer)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको अपने विंडोज (Windows) या मैक कंप्यूटर (Mac computer) पर कैनन वायरलेस प्रिंटर (Canon Wireless Printer) को कनेक्ट और सेटअप करना सिखाएगी। आप इसे या तो इंटरनेट से कनेक्ट करके या यूएसबी (USB) केबल के द्वारा अपने प्रिंटर को अपने कंप्यूटर से जोड़कर और प्रिंटर को खुद से इन्स्टाल और कनेक्ट कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

इन्स्टाल करने के लिए तैयार करना (Preparing to Install)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आपका प्रिंटर प्लग इन है और चालू है: यदि आपके प्रिंटर को इन्टरनेट एक्सेस करने के लिए एक ईथरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है, तो आपको प्रिंटर को अपने राउटर में प्लग करने के लिए एक ईथरनेट केबल का भी इस्तेमाल करने की जरूरत होगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपके प्रिंटर में...
    आपके प्रिंटर में इंस्टॉलेशन सॉफ़्टवेयर के होने की जांच करें: यदि आपका प्रिंटर सीडी के साथ आया है, तो संभावना है कि आपको अपने कंप्यूटर में सीडी को इन्सर्ट करने की जरूरत होगी और इससे पहले कि आप प्रिंटर सेट कर सकें, इंस्टॉलेशन प्रोग्राम को रन करने दें।
    • मॉडर्न प्रिंटर के लिए यह संभव नहीं है, लेकिन कुछ पुराने प्रिंटर्स से कनेक्ट करने से पहले आपको सीडी इंस्टॉलेशन की जरूरत होती है।
    • सीडी के द्वारा इन्स्टाल करने के लिए, केवल सीडी को अपने कंप्यूटर की सीडी ट्रे में इन्सर्ट करें, फिर ऑन-स्क्रीन इन्सट्रक्शन को फॉलो करें। मैक के लिए, इस स्टेप को करने के लिए आपको एक एक्सटर्नल सीडी रीडर की जरूरत होगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने प्रिंटर को इंटरनेट से कनेक्ट करें:
    आमतौर पर इसमें वायरलेस नेटवर्क को सिलैक्ट करने और पासवर्ड एंटर करने के लिए प्रिंटर के एलसीडी (LCD) पैनल का इस्तेमाल करना शामिल होगा।
    • अपने प्रिंटर मॉडल को इंटरनेट से एड करने के बारे में स्पेसिफिक इन्सट्रक्शन को देखने के लिए अपने प्रिंटर के इन्सट्रक्शन मैनुअल को चेक करें।
    • आप कैनन की वेबसाइट पर SUPPORT पर क्लिक करके, ड्रॉप-डाउन मेनू में MANUALS को सिलैक्ट करके Printers पर क्लिक करके और खोज कर अपने प्रिंटर के इन्सट्रक्शन मैनुअल का ऑनलाइन वर्जन पा सकते हैं और अपने प्रिंटर का मॉडल नंबर खोज सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आपका कंप्यूटर उसी नेटवर्क पर है, जिस पर आपका प्रिंटर है: आपके वायरलेस प्रिंटर को आपके कंप्यूटर से कमांड को रिसीव करने के लिए, आपका कंप्यूटर और आपका प्रिंटर दोनों एक ही वाई-फाई नेटवर्क से जुड़े होने चाहिए।
    • यदि आपका प्रिंटर आपके कंप्यूटर से अलग अलग वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ा है, तो आगे बढ़ने से पहले अपने कंप्यूटर के वाई-फाई नेटवर्क को चेंज कर दें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज़ पर इन्स्टाल करना (Installing on Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्टार्ट icon ओपन करें:
    स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में विंडोज (Windows) लोगो पर क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सेटिंग्स icon ओपन करें:
    विंडो के लोअर-लेफ्ट साइड में सेटिंग्स गियर पर क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Devices
    पर क्लिक करें: आप इसे सेटिंग्स विंडो के टॉप पर पाएंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Printers & scanners
    पर क्लिक करें: यह टैब विंडो के बाएं साइड में होता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 + Add a printer or scanner
    पर क्लिक करें: यह पेज के टॉप पर होता है। ऐसा करते ही एक पॉप-अप विंडो ओपन हो जाती है।
    • यदि आपको "Printers & scanners" सेक्शन में प्रिंटर का नाम (उदाहरण, "Canon [model number]") दिखाई देता है, तो आपका प्रिंटर पहले से ही कनेक्ट होता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने प्रिंटर के नाम पर क्लिक करें:
    यह पॉप-अप विंडो में होना चाहिए। ऐसा करने से आपका कंप्यूटर प्रिंटर से कनेक्ट होने के लिए कहेगा। कनेक्शन प्रोसैस कंप्लीट हो जाने के बाद, आप अपने कंप्यूटर से प्रिंटर का इस्तेमाल कर पाएंगे।
    • यदि विंडोज़ प्रिंटर को खोज नहीं पा रहे है, तो अगले स्टेप पर जाएँ।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 यूएसबी केबल के...
    यूएसबी केबल के साथ प्रिंटर इन्स्टाल करने की कोशिश करें: यदि आपने Add विंडो में अपना प्रिंटर नहीं देखा है, तो हो सकता है कि आप प्रिंटर को अपने कंप्यूटर से केबल से कनैक्ट करके इन्स्टाल कर सकें:
    • USB-to-USB केबल के साथ अपने प्रिंटर को अपने कंप्यूटर से अटैच करें।
    • इन्स्टालेशन विंडो के दिखाई देने का इंतज़ार करें।
    • ऑन-स्क्रीन इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मैक पर (On Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ऐप्पल (Apple) मेनू icon को ओपन करें:
    स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में ऐप्पल लोगो पर क्लिक करें। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 System Preferences…
    पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू में टॉप की तरफ होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Printers & Scanners
    पर क्लिक करें: यह प्रिंटर-शेप का आइकॉन सिस्टम प्रेफरेंस विंडो में होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 +
    पर क्लिक करें: यह विंडो के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर की तरफ होता है। ऐसा करते ही एक पॉप-अप विंडो ओपन हो जाएगी।
    • यदि आपका प्रिंटर पहले से ही नेटवर्क से जुड़ा हुआ है, तो आपको इसका नाम (जैसे, "Canon [model number]") लेफ्ट हैंड-पेन में दिखाई देगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने प्रिंटर के नाम पर क्लिक करें:
    यह ड्रॉप-डाउन मेनू में दिखना चाहिए। ऐसा करने से प्रिंटर सेट होना शुरू हो जाएगा; जब यह खत्म हो जाता है, तो आप विंडो के बाएं तरफ पेन में प्रिंटर का नाम देखेंगे, यह डिस्प्ले करता है कि प्रिंटर आपके मैक से सक्सेसफुली कनेक्ट हो गया है।
    • यदि आपको प्रिंटर का नाम दिखाई नहीं देता है, तो अगले स्टेप पर जाएं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 यूएसबी केबल के...
    यूएसबी केबल के साथ प्रिंटर इन्स्टाल करने की कोशिश करें: यदि आपका मैक आपका प्रिंटर ढूंढ नहीं पाता है, तो आप यूएसबी केबल का इस्तेमाल करके सीधे प्रिंटर को इन्स्टाल कर सकते हैं:
    • अपने मैक को अपडेट करें।
    • USB-to-USB-C केबल के साथ प्रिंटर को अपने कंप्यूटर से अटैच करें।
    • सेटअप विंडो के दिखाई देने का इंतज़ार करें।
    • ऑन-स्क्रीन इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।

सलाह

  • आपके प्रिंटर का इन्सट्रक्शन मैनुअल आपके स्पेसिफिक प्रिंटर मॉडल के लिए हमेशा सबसे अच्छा गाइडेंस प्रोवाइड करेगा।

चेतावनी

  • यदि आप एक स्पेसिफिक ऑपरेटिंग सिस्टम (जैसे, मैक) के लिए डिज़ाइन किया गया प्रिंटर खरीदते हैं, तो शायद आप उस प्रिंटर का इस्तेमाल किसी अलग ऑपरेटिंग सिस्टम (जैसे, विंडोज) पर नहीं कर पाएंगे।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Luigi Oppido
सहयोगी लेखक द्वारा:
Pleasure Point Computers के मालिक और कंप्यूटर रिपेयर टेक्नीशियन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Luigi Oppido. लुइगी ओपिडो, सांताक्रूज, केलिफॉर्निआ में Pleasure Point Computers के मालिक और ऑपरेटर हैं। उनके पास सामान्य कंप्यूटर रिपेयर, डेटा रिकवरी, वायरस हटाने और अपग्रेड में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्हे अपनी कस्टमर सर्विस और ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग पर गर्व है। यह आर्टिकल १,३८८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३८८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?