कैसे किसी वीडियो को फेसबुक मैसेंजर से कैमरा रोल पर सेव करें (Save Videos from Facebook Messenger to the Camera Roll)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यदि किसी ने फेसबुक मैसेन्जर पर आपके साथ एक स्ट्रीमिंग वीडियो शेयर किया है, तो आप उसे कन्वर्जेशन में प्ले करने के लिए आप उस पर टेप कर सकते हैं। लेकिन अगर आप उस वीडियो को ऑफलाइन देखना चाहें, तो क्या करेंगे? अगर ये एक वीडियो है, जिसे फेसबुक, यूट्यूब या किसी दूसरी स्ट्रीमिंग साइट पर शेयर किया गया है, तो आप शायद इसे डाउनलोड कर सकेंगे—लेकिन सावधान रहें—वीडियो डाउनलोड करना शायद आपके क्षेत्र के कॉपीराइट नियमों का, साथ ही सर्विस की टर्म्स का उल्लंघन कर सकते हैं। अगर वीडियो को सेंडर के कंप्यूटर, फोन या टेबलेट से एक फ़ाइल के रूप में भेजा गया था, तो इसे डाउनलोड करना आसान होगा। ये विकिहाउ गाइड आपके आईफोन, आईपैड या एण्ड्रोइड पर फेसबुक मैसेन्जर से एक वीडियो डाउनलोड करना सिखाती है।

विधि 1
विधि 1 का 5:

एक अटेच वीडियो को डाउनलोड करना (सभी मोबाइल)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मैसेन्जर एप को खोलें:
    ये आपकी होम स्क्रीन पर या आपकी एप लिस्ट में चमकती हुई बिजली के साथ नीले और सफेद स्पीच बबल जैसा आइकॉन होता है।
    • जब तक कि वो व्यक्ति, जिसने आपको वीडियो भेजा है, उसने इसे अपने कंप्यूटर, फोन या टेबलेट से अटेच किया है (किसी ऑनलाइन वीडियो की लिंक पेस्ट करने या वैबसाइट से शेयर करने की बजाय), तो आप वीडियो डाउनलोड करने के लिए इस मेथड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • अगर मैसेन्जर Chats स्क्रीन पर नहीं खुलता है, तो वहाँ जाने के लिए Chats पर टेप करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जिस कन्वर्जेशन में वीडियो है, उस पर टेप करें:
    यदि आपको तुरंत वीडियो नहीं दिखता है, तो उस तक स्क्रॉल करें, ताकि ये दिखने लगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 वीडियो को टेप और होल्ड करें:
    वीडियो को प्ले न करें—बस जब तक कि कुछ ऑप्शन न दिखने लग जाएँ, तब तक उसे टेप और होल्ड करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Save
    या Save Video टेप करें: यदि आपको नीचे ये दोनों ऑप्शन नहीं दिख रहे हैं, तो और ऑप्शन को बढ़ाने के लिए More पर टेप करें।
    • यदि आपने पहले ही मैसेन्जर को आपके कैमरा रोल पर एक्सेस दे दिया है, वीडियो तुरंत डाउनलोड हो जाएगा। यदि नहीं, तो आप से अभी पर्मिशन देने के लिए कहा जाएगा।
    • जब वीडियो सेव हो जाए, आप इसे कभी भी, ऑनलाइन या ऑफलाइन केवल अपने Photos या Gallery एप पर टेप करके और वीडियो को टेप करके देख सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 5:

एक फेसबुक वीडियो डाउनलोड करना (आईफोन/आईपैड)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Documents एप डाउनलोड करें:
    आप इस फ्री एप का इस्तेमाल फेसबुक से अपने वीडियो को डाउनलोड और सेव करने के लिए कर सकते हैं। अपने आईफोन के App Store को खोलें, फिर ऐसा करें:
    • Search टेप करें।
    • सर्च बार टेप करें।
    • documents टाइप करें
    • Search टेप करें।
    • "Documents by Readdle" हेडिंग के सामने GET टेप करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Documents खोलें:
    एप स्टोर में OPEN टेप करें या Documents एप आइकॉन टेप करें, जो एक सफेद बैकग्राउंड पर एक कई रंग वाला "D" जैसा दिखता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जब तक आप...
    जब तक आप "My Files" तक नहीं पहुँच जाते, तब तक वैल्कम स्क्रीन पर स्वाइप करें: स्क्रीन पर दाएँ से बाएँ स्वाइप करें और किसी भी सेटअप प्रॉम्प्ट पर Not now टेप करें। जब आप My Files स्क्रीन पर पहुँच जाएँ, तब आप रुक सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Documents वेब ब्राउज़र खोलें:
    ये Documents एप के अंदर एक स्पेशल वेब ब्राउज़र होता है। इसे खोलने के लिए, स्क्रीन में सबसे नीचे कम्पास आइकॉन को टेप करें।
    • अब जबकि आप सही जगह पर पहुँच गए हैं, आप होम स्क्रीन पर वापिस आ सकते हैं, क्योंकि आपको अगले स्टेप में मैसेन्जर यूज करने की जरूरत होगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 मैसेन्जर एप को खोलें:
    ये आपकी होम स्क्रीन पर या आपकी एप लिस्ट में चमकती हुई बिजली के साथ नीले और सफेद स्पीच बबल जैसा आइकॉन होता है।
    • अगर मैसेन्जर Chats स्क्रीन पर नहीं खुलता है, तो वहाँ जाने के लिए Chats पर टेप करें।
    • भले आप ज़्यादातर पब्लिक फेसबुक वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं, आप ऐसे वीडियो डाउनलोड नहीं कर सकते, जो प्राइवेट हैं या जिन्हें "Friends of Friends" पर्मिशन के साथ शेयर किया गया है। इसके अलावा, आप ऐसे पब्लिक वीडियो को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, जिन पर किसी प्रकार की व्यूइंग प्रोटेक्शन (जैसे, एक ग्राफिक कंटेन्ट वॉर्निंग) हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जिस कन्वर्जेशन में वीडियो है, उस पर टेप करें:
    यदि आपको वो वीडियो नहीं दिखता है, जिसे आप सेव करना चाहते हैं, तो अब उस तक स्क्रॉल करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 वीडियो के नाम को टेप करें:
    ये वीडियो प्रिव्यू के ठीक नीचे होता है। ये इसे रेगुलर फेसबुक एप में ओपन कर देता है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 तीन डॉट वाले...
    तीन डॉट वाले मेनू को टेप करें और Save to watch later सिलेक्ट करें: ये डॉट्स ऊपरी-दाएँ कोने में होते हैं।
    • यदि पूछा जाए, तो "Save To" लिस्ट से For Later फोल्डर को चुनें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 फेसबुक पर अपने सेव वीडियो पर जाएँ:
    ऐसा करने के लिए निचले दाएँ तरफ मौजूद तीन लाइन मेनू को टेप करें और Saved सिलेक्ट करें। आप अपने नए सेव किए वीडियो को "Most Recent" लिस्ट में सबसे ऊपर देखेंगे। इसे ओपन न करें!
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 वीडियो के सामने...
    वीडियो के सामने तीन डॉट को टेप करें और Copy link सिलेक्ट करें: ये वीडियो की लिंक को आपके क्लिपबोर्ड में कॉपी कर देता है।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 Documents एप पर...
    Documents एप पर वापिस आएँ और https://getfvid.com पर नेविगेट करें: ऐसा करने के लिए केवल Documents ब्राउज़र में "Search any website" फील्ड पर टेप करें getfvid.com टाइप करें और फिर Go पर टेप करें।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 यूआरएल को फील्ड में पेस्ट करें और Download टेप करें:
    "Enter Facebook Video URL" फील्ड को टेप और होल्ड करें और जब Paste दिखाई दे, तब इसे सिलेक्ट करें। जब आप Download को टेप कर लें, आपको कुछ डाउनलोड ऑप्शन दिखाई देंगे।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 वीडियो क्वालिटी चुनें और Done टेप करें:
    तीन ग्रीन बटन के सेट तक नीचे स्क्रॉल करें और वीडियो को HD Quality या Normal Quality में से किस में डाउनलोड करना है, चुनें—HD क्वालिटी एक बड़ा डाउनलोड होगी, लेकिन ये आमतौर पर ज्यादा बेहतर भी होगी। जब आप Done पर टेप करते हैं, वीडियो Documents एप में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 निचले बाएँ कोने में रेक्टेंगल को टेप करें:
    ये आपको My Files स्क्रीन तक ले जाएगा।
  15. How.com.vn हिन्द: Step 15 Downloads
    फोल्डर टेप करें: वीडियो को आप इस फोल्डर में पाएंगे।
  16. How.com.vn हिन्द: Step 16 वीडियो को अपने कैमरा रोल पर ले जाएँ:
    अब जैसे कि वीडियो सेव हो चुका है, यहाँ उसे कैमरा रोल पर लाने का तरीका बताया गया है, जिससे आप इसे आसानी से अपने फ़ोटोज़ एप में देख पाएँ:
    • वीडियो में सबसे नीचे तीन डॉट को टेप करें और Move सिलेक्ट करें।
    • Photos टेप करें।
    • यदि पूछा जाए, तो Allow Access to All Photos टेप करें।
    • Move टेप करें। जैसे ही वीडियो मूव हो जाए, आप वीडियो को अपने आईपैड के फ़ोटोज़ एप पर Recents फोल्डर में उस पर टेप करके देख सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 5:

एक फेसबुक वीडियो डाउनलोड करना (एण्ड्रोइड)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ES File Explorer एप डाउनलोड करें:
    अगर आपके पास पहले ही आपके एण्ड्रोइड पर ES File Explorer है, तो इस स्टेप को छोड़ दें। इसे डाउनलोड करने के लिए, Play Store ओपन करें और फिर ऐसा करें:
    • सर्च बार टेप करें।
    • es file explorer टाइप करें।
    • सर्च बार के नीचे के रिजल्ट में ES File Explorer टेप करें।
    • INSTALL टेप करें और स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन फॉलो करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मैसेन्जर एप को खोलें:
    ये आपकी होम स्क्रीन पर या आपकी एप लिस्ट में चमकती हुई बिजली के साथ नीले और सफेद स्पीच बबल जैसा आइकॉन होता है।
    • अगर मैसेन्जर Chats स्क्रीन पर नहीं खुलता है, तो वहाँ जाने के लिए Chats पर टेप करें।
    • भले आप ज़्यादातर पब्लिक फेसबुक वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं, आप ऐसे वीडियो डाउनलोड नहीं कर सकते, जो प्राइवेट हैं या जिन्हें "Friends of Friends" पर्मिशन के साथ शेयर किया गया है।
    • इसके अलावा, आप ऐसे पब्लिक वीडियो को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, जिन पर किसी प्रकार की व्यूइंग प्रोटेक्शन (जैसे, एक ग्राफिक कंटेन्ट वॉर्निंग) हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जिस कन्वर्जेशन में वीडियो है, उसे सिलेक्ट करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 वीडियो के नाम को टेप करें:
    ये इसे रेगुलर फेसबुक एप में ओपन कर देता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 तीन डॉट वाले...
    तीन डॉट वाले मेनू को टेप करें और Save to watch later सिलेक्ट करें: ये डॉट्स ऊपरी-दाएँ कोने में होते हैं।
    • यदि पूछा जाए, तो "Save To" लिस्ट से For Later फोल्डर को चुनें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 फेसबुक पर अपने सेव वीडियो पर जाएँ:
    ऐसा करने के लिए निचले दाएँ तरफ मौजूद तीन लाइन मेनू को टेप करें और Saved सिलेक्ट करें। आप अपने नए सेव किए वीडियो को "Most Recent" लिस्ट में सबसे ऊपर देखेंगे। इसे ओपन न करें!
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 वीडियो के सामने...
    वीडियो के सामने तीन डॉट को टेप करें और Copy link सिलेक्ट करें: ये वीडियो की लिंक को आपके क्लिपबोर्ड में कॉपी कर देता है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 गूगल क्रोम icon खोलें:
    क्रोम एप आइकॉन, जो लाल, पीला और नीला गोल होता है, तो टेप करें। यदि आप एक अलग ब्राउज़र इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, तो आप उसे भी यूज कर सकते हैं।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 https://getfvid.com...
    https://getfvid.com पर जाएँ: ऐसा करने के लिए, केवल स्क्रीन में सबसे ऊपर एड्रेस बार को टच करें, URL एंटर करें और फिर Enter बटन दबाएँ।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 URL को फील्ड में पेस्ट करें और Download टेप करें:
    "Enter Facebook Video URL" फील्ड को टेप और होल्ड करें और Paste के दिखने पर टेप करें। जब आप Download को टेप कर लें, आपको कुछ डाउनलोड ऑप्शन दिखाई देंगे।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 वीडियो क्वालिटी चुनें और Done टेप करें:
    तीन ग्रीन बटन के सेट तक नीचे स्क्रॉल करें और वीडियो को HD Quality या Normal Quality में से किस में डाउनलोड करना है, चुनें—HD क्वालिटी एक बड़ा डाउनलोड होगी, लेकिन ये आमतौर पर ज्यादा बेहतर भी होगी। जब आप Done पर टेप करते हैं, वीडियो आपके एण्ड्रोइड में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 ES File Explorer खोलें:
    क्रोम से बाहर निकलें, फिर एप ड्रॉअर में ES File Manager एप आइकॉन को टेप करें।
    • अगर आप पहली बार ES File Explorer इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको आगे बढ़ने से पहले शायद कुछ इंट्रोडक्शन स्क्रीन को स्वाइप या टेप करने की जरूरत पड़ेगी।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 Download
    फोल्डर को टेप करें: ये आपके सभी डाउनलोड को डिस्प्ले कर देगा, जिसमें आपके नए फेसबुक वीडियो भी शामिल हैं।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 वीडियो पर तीन डॉट टेप करें और Copy सिलेक्ट करें:
    वीडियो का नाम "videoplayback.mp4" जैसा कुछ होना चाहिए।
  15. How.com.vn हिन्द: Step 15 अपने कैमरा फोल्डर तक नेविगेट करें:
    ये आमतौर पर Internal Storage > DCIM > Camera पर लोकेट होता है। यही वो जगह है, जहां आपके कैमरा रोल में सारे फोटो और वीडियो दिखाई देंगे।
  16. How.com.vn हिन्द: Step 16 Paste
    टेप करें: ये वीडियो को आपके कैमरा रोल में पेस्ट कर देगा, जहां से आप इसे कभी भी, ऑनलाइन या ऑफलाइन अपने एण्ड्रोइड के गैलरी एप का इस्तेमाल करके देख सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 5:

यूट्यूब या अन्य स्ट्रीमिंग वीडियो डाउनलोड करना (आईफोन या आईपैड)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Documents एप डाउनलोड करें:
    आप इस फ्री एप का इस्तेमाल फेसबुक से अपने वीडियो को डाउनलोड और सेव करने के लिए कर सकते हैं। अपने आईफोन के App Store को खोलें, फिर ऐसा करें:
    • Search टेप करें।
    • सर्च बार टेप करें।
    • documents टाइप करें
    • Search टेप करें।
    • "Documents by Readdle" हेडिंग के सामने GET टेप करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Documents खोलें:
    एप स्टोर में OPEN टेप करें या Documents एप आइकॉन टेप करें, जो एक सफेद बैकग्राउंड पर एक कई रंग वाला "D" जैसा दिखता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जब तक आप...
    जब तक आप "My Files" तक नहीं पहुँच जाते, तब तक वैल्कम स्क्रीन पर स्वाइप करें: स्क्रीन पर दाएँ से बाएँ स्वाइप करें और किसी भी सेटअप प्रॉम्प्ट पर Not now टेप करें। जब आप My Files स्क्रीन पर पहुँच जाएँ, तब आप रुक सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मैसेन्जर एप को खोलें:
    ये आपकी होम स्क्रीन पर या आपकी एप लिस्ट में चमकती हुई बिजली के साथ नीले और सफेद स्पीच बबल जैसा आइकॉन होता है।
    • अगर मैसेन्जर Chats स्क्रीन पर नहीं खुलता है, तो वहाँ जाने के लिए Chats पर टेप करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जिस कन्वर्जेशन में वीडियो है, उस पर टेप करें:
    यदि आपको तुरंत वीडियो नहीं दिखता है, तो उस तक स्क्रॉल करें, ताकि ये दिखने लगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 वीडियो को टेप और होल्ड करें और Copy सिलेक्ट करें:
    वीडियो को प्ले न करें—बस जब तक कि कुछ ऑप्शन न दिखने लग जाएँ, तब तक उसे टेप और होल्ड करें और फिर ऑप्शन में से Copy सिलेक्ट करें।
    • Copy ऑप्शन देखने के लिए आपको शायद More टेप करने की जरूरत पड़ेगी।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Documents वेब ब्राउज़र खोलें:
    ये Documents एप के अंदर एक स्पेशल वेब ब्राउज़र होता है। इसे खोलने के लिए, Documents एप पर वापिस जाएँ, जो My Files पर खुलता है, और स्क्रीन में सबसे नीचे कम्पास आइकॉन को टेप करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 VideoSolo ऑनलाइन वीडियो डाउनलोडर पर जाएँ:
    ये एक फ्री वीडियो डाउनलोड साइट है, हालांकि, कुछ अच्छी क्वालिटी के डाउनलोड ऑप्शन के लिए एक भुगतान वाले अपग्रेड की जरूरत होती है।
    • "Search any website" फील्ड में, videosolo.com टाइप करें और Go टेप करें।
    • यदि आपको ऊपरी-बाएँ तरफ हॉरिजॉन्टल लाइन वाला एक मेनू दिखता है, तो उसे टेप करें और Video Downloader सिलेक्ट करें और फिर Online Video Downloader टेप करें। यदि नहीं, तो पेज के ऊपरी-दाएँ एरिया में Online Video Downloader टेप करें।
  9. Step 9 "Paste the link here" फील्ड को टेप और होल्ड करें और Paste चुनें:
    ये वीडियो के URL को वैबसाइट में पेस्ट कर देता है।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 Download
    बटन टेप करें: ये कई सारे डाउनलोड ऑप्शन को खोल देता है।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 आप वीडियो की...
    आप वीडियो की जिस क्वालिटी को चाहते हैं, उसके सामने Download लिंक को टेप करें: "Quality" कॉलम में नंबर जितना बड़ा होगा, फ़ाइल उतनी ही बड़ी और बेहतर क्वालिटी की होगी।
    • यदि प्रॉम्प्ट हो, तो डाउनलोड शुरू करने के लिए Done टेप करें।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 निचले बाएँ कोने में रेक्टेंगल को टेप करें:
    ये आपको My Files स्क्रीन तक ले जाएगा।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 Downloads
    फोल्डर टेप करें: आप वीडियो को इस फोल्डर में पाएंगे।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 वीडियो को अपने कैमरा रोल पर ले जाएँ:
    अब जैसे कि वीडियो सेव हो चुका है, यहाँ उसे कैमरा रोल पर लाने का तरीका बताया गया है, जिससे आप इसे आसानी से अपने फ़ोटोज़ एप में देख पाएँ:
    • वीडियो में सबसे नीचे तीन डॉट को टेप करें और Move सिलेक्ट करें।
    • Photos टेप करें।
    • यदि पूछा जाए, तो Allow Access to All Photos टेप करें।
    • Move टेप करें। जैसे ही वीडियो मूव हो जाए, आप वीडियो को अपने आईपैड के फ़ोटोज़ एप पर Recents फोल्डर में उस पर टेप करके देख सकते हैं।
विधि 5
विधि 5 का 5:

यूट्यूब या अन्य स्ट्रीमिंग वीडियो को डाउनलोड करना (एण्ड्रोइड)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ES File Explorer एप डाउनलोड करें:
    अगर आपके पास पहले ही आपके एण्ड्रोइड पर ES File Explorer है, तो इस स्टेप को छोड़ दें। इसे डाउनलोड करने के लिए, Play Store ओपन करें और फिर ऐसा करें:
    • सर्च बार टेप करें।
    • es file explorer टाइप करें।
    • सर्च बार के नीचे के रिजल्ट में ES File Explorer टेप करें।
    • INSTALL टेप करें और स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन फॉलो करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मैसेन्जर एप को खोलें:
    ये आपकी होम स्क्रीन पर या आपकी एप लिस्ट में चमकती हुई बिजली के साथ नीले और सफेद स्पीच बबल जैसा आइकॉन होता है।
    • अगर मैसेन्जर Chats स्क्रीन पर नहीं खुलता है, तो वहाँ जाने के लिए Chats पर टेप करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जिस कन्वर्जेशन में वीडियो है, उस पर टेप करें:
    यदि आपको वो वीडियो नहीं दिखता है, जिसे आप सेव करना चाहते हैं, तो अब उस तक स्क्रॉल करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 वीडियो को टेप और होल्ड करें और Copy सिलेक्ट करें:
    वीडियो को प्ले न करें—बस जब तक कि कुछ ऑप्शन न दिखने लग जाएँ, तब तक उसे टेप और होल्ड करें और फिर ऑप्शन में से Copy सिलेक्ट करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र खोलें:
    यदि आप एक अलग ब्राउज़र इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, तो आप उसे भी यूज कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 http://www.videosolo.com...
    http://www.videosolo.com पर जाएँ: ये एक फ्री वीडियो डाउनलोड साइट है, हालांकि, कुछ अच्छी क्वालिटी के डाउनलोड ऑप्शन के लिए एक भुगतान वाले अपग्रेड की जरूरत होती है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ऑनलाइन वीडियो डाउनलोडर खोलें।
    • यदि आपको ऊपरी-बाएँ तरफ हॉरिजॉन्टल लाइन वाला एक मेनू दिखता है, तो उसे टेप करें और Video Downloader सिलेक्ट करें और फिर Online Video Downloader टेप करें।
    • यदि नहीं, तो पेज के ऊपरी-दाएँ एरिया में Online Video Downloader टेप करें।
  8. Step 8 "Paste the link here" फील्ड को टेप और होल्ड करें और Paste चुनें:
    ये वीडियो के URL को वैबसाइट में पेस्ट कर देता है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Download
    बटन टेप करें: ये कई सारे डाउनलोड ऑप्शन को खोल देता है।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 आप वीडियो की...
    आप वीडियो की जिस क्वालिटी को चाहते हैं, उसके सामने Download लिंक को टेप करें: "Quality" कॉलम में नंबर जितना बड़ा होगा, फ़ाइल उतनी ही बड़ी और बेहतर क्वालिटी की होगी।
    • यदि आप से अपग्रेड के लिए पेमेंट करने के लिए बोला जाता है, तो एक अलग फ़ाइल साइज ट्राई करें।
    • यदि ऐसा करने के बाद आपको वीडियो नहीं दिखता है, तो उसे ओपन करने के लिए Open टेप करें।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 वीडियो डाउनलोड करें:
    जब वीडियो खुलता है, तब कंट्रोल्स को सामने लाने के लिए उस पर एक बार टेप करें, निचले दाएँ कोने में तीन डॉट को सिलेक्ट करें और फिर Download टेप करें। ये वीडियो को आपके Downloads फोल्डर में सेव कर देता है, लेकिन आपको अभी भी अपनी गैलरी में इसे पाने की जरूरत होगी।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 ES File Explorer खोलें:
    क्रोम से बाहर आएँ, फिर एप ड्रॉअर में ES File Manager एप आइकॉन पर टेप करें।
    • अगर आप पहली बार ES File Explorer इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको आगे बढ़ने से पहले शायद कुछ इंट्रोडक्शन स्क्रीन को स्वाइप या टेप करने की जरूरत पड़ेगी।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 Download
    फोल्डर को टेप करें: ये आपके सभी डाउनलोड को डिस्प्ले कर देगा, जिसमें आपके नए फेसबुक वीडियो भी शामिल हैं।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 वीडियो पर तीन डॉट टेप करें और Copy सिलेक्ट करें:
    अब आप इसे एक उचित फोल्डर में ले जा सकते हैं।
  15. How.com.vn हिन्द: Step 15 अपने कैमरा फोल्डर तक नेविगेट करें:
    ये आमतौर पर Internal Storage > DCIM > Camera पर लोकेट होता है। यही वो जगह है, जहां आपके कैमरा रोल में सारे फोटो और वीडियो दिखाई देंगे।
  16. How.com.vn हिन्द: Step 16 Paste
    टेप करें: ये वीडियो को आपके कैमरा रोल में पेस्ट कर देगा, जहां से आप इसे कभी भी, ऑनलाइन या ऑफलाइन अपने एण्ड्रोइड के गैलरी एप का इस्तेमाल करके देख सकते हैं।

चेतावनी

  • मैसेन्जर से सेव किए गए वीडियो पहली बार अपलोड किए जाने की तुलना में कम क्वालिटी वाले होते हैं।
  • केवल व्यक्तिगत उपयोग के लिए फेसबुक और यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करें और ऐसा करने से पहले सुनिश्चित करें कि आप आपके क्षेत्र के सभी कानूनी जोखिम को समझते हैं।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ४,०४१ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,०४१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?