कैसे किसी नेटवर्क को जैम (jam) करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

किसी नेटवर्क को जैम करने के लिए आपको उसी फ्रीक्वेन्सी पर ऐसे रेडियो सिग्नल्स को ब्रॉडकास्ट करने की ज़रूरत होती है, जो कि ओरिजिनल सिग्नल को ओवरपावर कर दें। जैमिंग डिवाइसेज़ जो फ़्रीक्वेंसीज़ की वाइड रेंज में ब्रॉडकास्ट करती हैं और एक ही समय में पुलिस रेडार से ले कर जीपीएस सिस्टम्स तक को डिसरप्ट (disrupt) कर सकती हैं, अनेक देशों में ग़ैरकानूनी मानी जाती हैं। आप उसकी जगह अपने वाईफ़ाई राउटर का, या दूसरी किसी ऐसी डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं जो फ़्रीक्वेंसीज़ की और भी अधिक नैरो रेंज पर ब्रॉडकास्ट कर सकती हैं। इससे भी बेहतर यह होगा कि अपने सेटअप को ऐसे एडजस्ट कर लीजिये जिससे कि इंटरफ़ियरेंस अवॉइड हो सके और आपके पड़ोसियों से आपके संबंध भी बने रह सकें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

किसी नेटवर्क को जैम करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपके यहाँ...
    अगर आपके यहाँ वैध हो तब किसी जैमिंग डिवाइस का इस्तेमाल करिए: यूनाइटेड स्टेट्स सहित, अनेक देशों में, जैमिंग डिवाइसेज़ का इस्तेमाल ग़ैरकानूनी माना जाता है।[१] अगर आपके क्षेत्र में यह वैध हो, तब आपको बस इतना करना है कि आप एक डिवाइस खरीद लें और उसे नेटवर्क के सोर्स के निकट रख कर ऑन कर दें। हालांकि, अधिकांश क्षेत्रों में, आपको, नीचे दिये गए, कुछ अधिक कॉम्प्लेक्स, कानूनी तरीकों का इस्तेमाल करना होगा। इसके स्थान पर बजाय कानूनी तरीकों के इस्तेमाल करने के, जिससे कि पड़ोसी आपका सिग्नल न इस्तेमाल कर सकें, और उनके सिग्नल का प्रभाव आपके नेटवर्क पर न पड़े नीचे वाले सेक्शन पर जाइए
    • जैमिंग, एमर्जेंसी रेडियो कम्यूनिकेशन तथा आपके क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण कम्यूनिकेशन्स से इंटरफ़ियर कर सकता है। चाहे वह आपके क्षेत्र में वैध ही क्यों न हो, किसी बहुत घनी आबादी वाले क्षेत्र में उसका इस्तेमाल नहीं ही करना बेहतर होगा।
    • केवल इस लिए मत मान लीजिएगा कि जैमिंग डिवाइसेज़ लीगल होती हैं, क्योंकि आपके क्षेत्र में कोई उनको बेच रहा होता है। हो सकता है के ये दुकानदार कानून का तोड़ रहे हों।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप जिस फ़्रीक्वेन्सी...
    आप जिस फ़्रीक्वेन्सी को जैम करना चाहते हैं उसकी पहचान कर लीजिये: मान लेते हैं कि आपके क्षेत्र में जैमिंग डिवाइसेज़ ग़ैरक़ानूनी हैं, आपको कुछ और अधिक टार्गेटेड तरीके का इस्तेमाल करना होगा। प्रत्येक वायरलेस डिवाइस एक या अधिक फ़्रीक्वेंसीज़ पर सिग्नल्स भेजती है। इन सिग्नल्स को डुबा देने के लिए आपको उसी पर ऑपरेट करना होगा। आप जिस डिवाइस को जैम करने की कोशिश कर रहे हैं, उसका नाम पता कर लीजिये, या वाईफ़ाई फ़्रीक्वेंसीज़ की इस गाइड का इस्तेमाल करिए:[२]
    • वे वाईफ़ाई राउटर्स जो 802.11b या 802.11g स्टैंडर्ड्स को फॉलो करते हैं वे 2.4GHz फ़्रीक्वेन्सी पर ऑपरेट करते हैं। अगर आप राउटर को पहचान लेते हैं तब इसके सफल होने की संभावना सबसे अधिक होती है।
    • वे वाईफ़ाई राउटर्स जो 802.11a स्टैंडर्ड्स को फॉलो करते हैं वे 5GHz फ़्रीक्वेन्सी पर ऑपरेट करते हैं।
    • 802.11n स्टैंडर्ड 2.4 या 5GHz में से किसी पर भी ऑपरेट कर सकता है। आपको इन दोनों फ़्रीक्वेंसीज़ को जैम करने की ज़रूरत हो सकती है। इस स्टैंडर्ड वाले कुछ आधुनिक राउटर्स फ़्रीक्वेन्सी को ऑटोमेटिकली परिवर्तित कर सकते हैं, जिसके कारण उनको जैम करना कहीं अधिक कठिन हो सकता है।[३]
    • अगर आपको पता नहीं है कि किस प्रकार का राउटर इस्तेमाल किया जा रहा है, तब आसपास के वायरलेस नेटवर्क को व्यू करने के लिए कोशिश करिए कि प्रोग्राम या ऐप को डाउनलोड करें। इनमें से कुछ इस्तेमाल की जाने वाली फ़्रीक्वेन्सी और चैनल को पहचान लेंगे, मगर इनके मुफ़्त वर्ज़न्स से आम तौर पर यह नहीं हो पाता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डिवाइस को समान फ़्रीक्वेन्सी पर टर्न ऑन करिए:
    आप माइक्रोवेव, कोई पुराना कॉर्डलेस फोन, ब्लूटूथडिवाइस, और अन्य अनेक वायरलेस डिवाइसेज़ को ऑपरेट करके, 2.4GHz वायरलेस सिग्नल को ब्लॉक कर सकते हैं। अगर उस पर 2.4GHz का लेबल होगा तब उसे आसपास के 2.4GHz के नेटवर्क से इंटरफियर करना चाहिए। इसके प्रभाव के कारण थोड़े धीमे होने से ले कर पूरे शटऑफ होने तक कुछ भी हो सकता है, मगर बुरी बात यह है कि पहले से यह नहीं बताया जा सकता कि इनमें से क्या होगा।
    • डिवाइस को कोई सिग्नल ब्रॉडकास्ट करता हुआ होना चाहिए। जैसे कि, किसी फ़ोन में संगीत बजना, या नंबर बटन्स को टेप लगा कर ऐसा कर दीजिये कि वे लगातार दबे रहें।
    • बिना उसके अंदर कुछ रखे, माइक्रोवेव मत चलाइएगा।
    • किसी 2.4GHz कॉर्डलेस फ़ोन की जैम करने की क्षमता को बढ़ाने के लिए, सर्किटरी को एक्स्पोज़ करिए, उसके बाद एन्टेना लीड्स को एक तार के साथ अटैच कर दीजिये जिसे किसी सीडी के साथ टेप किया गया हो।[४] जहां पर जैम करना अवैध होगा वहाँ यह कानून का उल्लंघन है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जैमिंग पर और...
    जैमिंग पर और अधिक नियंत्रण के लिए अपने राउटर को आल्टर (alter) करिए: अगर आपका वाईफ़ाई राउटर समान फ़्रीक्वेन्सी पर ऑपरेट करता है, तब आप उसकी सेटिंग को फ़ाइनट्यून कर सकते हैं ताकि वह जान बूझ कर इंटरफ़ियरेंस का कारण बने। अपने राउटर की सेटिंग्स को एक्सेस करके शुरुआत करिए। ऐसा करने के लिए, इन्टरनेट ब्राउज़र खोलिए, और यूआरएल बार में अपने राउटर का एड्रेस एंटर करिए। जब तक आपको राउटर ऑप्शन्स वाला पेज न दिखे, तब तक ये सामान्य ऑप्शन्स ट्राई करके देखिये:
    • http://192.168.0.1
    • http://192.168.1.1
    • http://192.168.2.1
    • http://192.168.11.1
    • अगर इनमें से कोई भी काम न करे, तब अपने राउटर के मॉडेल के आईपी एड्रेस को ऑनलाइन खोजिए, या उसको नेटवर्क में दी हुई लिस्ट अथवा अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस की वाईफ़ाई सेटिंग्स में ढूँढने की कोशिश करिए।[५]
    • सेटिंग्स देखने से पहले आपको लॉग इन करने की ज़रूरत पड़ सकती है। अगर आपको पासवर्ड नहीं मालूम हो तब तब अपने राउटर का मैनुअल रेफ़र करिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ट्रांसमीशन चैनल चुनिये:
    कोई राउटर सभी संभावित फ़्रीक्वेंसीज़ की रेंज का इस्तेमाल एक बार में नहीं करता है। इसके स्थान पर, 2.4GHz रेंज में वह रेंज 14 चैनल्स में विभाजित होती है, और 5GHz रेंज में 23 चैनल्स में विभाजित होती है।[६] आपके राउटर के आधार पर, हो सकता है कि आपको इन सभी चैनल्स के लिए एक्सेस न उपलब्ध हो, या आपके पास सेटिंग बदलने की क्षमता सीमित हो। जितने संभव हों उतने चैनल्स का इस्तेमाल करने की कोशिश करिए। अगर आप एक बार में केवल एक या दो चैनल्स का ही इस्तेमाल कर पाते हैं, तब उन चैनल्स के बीच में यह टेस्ट करने के लिए स्विच करिए कि क्या पास के नेटवर्क के सिग्नल की स्ट्रेंथ ड्रॉप हो गई है।
    • 2.4GHz, पर अधिकांश राउटर्स 1, 6, तथा 11 चैनल्स पर ऑपरेट करते हैं। अन्य नेटवर्क के साथ इंटरफ़ियर करने के लिए इन चैनल्स का भी इस्तेमाल करिए।
    • निकटवर्ती चैनल्स एक दूसरे के साथ ओवरलैप परते हैं, जिसके कारण इंटरफ़ियरेंस उत्पन्न होता है। चैनल्स 3, 7, तथा 11 का इस्तेमाल आसपास के वाईफ़ाई नेटवर्क्स को धीमा तो कर ही देगा, कम से कम थोड़ा बहुत तो करेगा ही।
    • 5GHz पर, कहीं अधिक चैनल्स उपलब्ध होते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अन्य सेटिंग्स को बदलिए:
    सभी राउटर्स के लिए कोई स्टैंडर्ड सेटिंग्स मेन्यू नहीं होता है। हो सकता है कि आपके पास अन्य सभी सेटिंग्स के लिए एक्सेस भी नहीं हो, या शायद आपका राउटर दूसरे नामों का इस्तेमाल कर रहा हो। अधिक जानकारी पाने के लिए अपने राउटर के डॉक्युमेंटेशन को देखिये। अगर आपको नीचे दी हुई सेटिंग्स में से कोई भी नज़र न आए, तब ये परिवर्तन करिए:[७]
    • "Channel Width" या "Bandwidth" को सबसे बड़ी जो रेंज उपलब्ध हो, उस पर सेट करिए।
    • ऑटोमेटिक चैनल सेलेक्शन को डिसेबल कर दीजिये।
    • पावर आउटपुट को मैक्सीमम पर बूस्ट करिए।

<span="prevent">

विधि 2
विधि 2 का 2:

इंटरफ़ियरेंस की अनाधिकृत इस्तेमाल को प्रीवेंट (prevent) करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फ़िजिकल बैरियर्स लगाना:
    दीवारें तथा अन्य ऑब्जेक्ट्स वाईफ़ाई सिग्नल्स की रेंज और स्ट्रेंथ को काफ़ी कम कर सकते हैं। धातु के ऑब्जेक्ट्स, पानी के कंटेनर, तथा दूसरे कण्ड्यूसिव (conductive) ऑब्जेक्ट्स ख़ास तौर से अधिक प्रभाव डालते हैं। इनको पतली दीवारों या खिड़कियों के पास रखने से आपके पड़ोसी के लिए आपका सिग्नल चुरा पाना कठिन हो जाएगा। इससे वे इनकमिंग सिग्नल भी ब्लॉक हो सकते हैं जो आपकी अपनी डिवाइस के साथ इंटरफ़ियर करते हैं।
    • 5Ghz वाईफ़ाई सिग्नल्स ऑब्जेक्ट्स को पेनीट्रेट करने के लिए ख़ास तौर से बुरे होते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने राउटर के पावर लेवल को कम करिए:
    अधिकांश उच्च क्वालिटी के वाईफ़ाई राउटर्स में एड्जस्टेबल पावर सेटिंग होती है। अपने सिग्नल की स्ट्रेंथ को कम करने के लिए इसे कम कर दीजिये। आपको एक्सपेरिमेंट करके यह देखना होगा कि कौन सी सेटिंग आपके वाईफ़ाई को आपके पूरे घर में उचित स्ट्रेंथ पर बनाए रखती है।
    • अगर आपके बच्चे उस समय चोरी-छुपे ऑनलाइन होते हैं, जबकि उन्हें सोया हुआ होना चाहिए, तब प्रत्येक रात को पावर लेवल को निम्नतम पर करने के संबंध में विचार करिए। सुबह उसको फिर से बढ़ा दीजिये।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डाइरेक्शनल एन्टेना इन्स्टाल करिए:
    अगर आप सिग्नल को केवल एक ही स्पॉट पर ब्रॉडकास्ट करना चाहते हों, जैसे कि अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर पर या लिविंग रूम में, तब अपने राउटर के एन्टेना की जगह डाइरेक्शनल एन्टेना लगा दीजिये। इससे हर उस जगह पर सिग्नल काफ़ी कमजोर हो जायेगा, जहां एन्टेना पॉइंट नहीं कर रहा होगा।
    • पैसे बचाने के लिए, अपने एन्टेना को उस दिशा में अलुमिनियम फॉइल लगा कर, जिधर आप चाहते हों कि सिग्नल न जाये, अपने वर्तमान एन्टेना को ही "directional" बना सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने राउटर के चैनल्स को आल्टर करिए:
    इन्टरनेट ब्राउज़र के जरिये अपने राउटर की सेटिंग एक्सेस करिए, उसके बाद दूसरे नेटवर्क्स के साथ इंटरफ़ियरेंस अवॉइड करने के लिए चैनल सेटिंग को बदल दीजिये। चैनल्स 1, 6, और 11, को टेस्ट करिए, और प्रत्येक सेटिंग में अपने घर भर में सिग्नल स्ट्रेंथ की टेस्टिंग करिए। आम तौर पर इनमें से कोई एक आपको तेज़, निम्न-इंटरफ़ियरेंस नेटवर्क उपलब्ध करा देगी।
    • अगर आपका राउटर चैनल 12 या उससे अधिक की एक्सेस दे सकता हो, तब उच्चतम चैनल टेस्ट करिए।
    • अधिकांश आधुनिक राउटर्स में ऑटोमेटिकली कम-इंटरफ़ियरेंस वाले चैनल्स को डिटेक्ट करने, और उनके बीच में स्विच करने का ऑप्शन होता है। अगर उपलब्ध हो, तब इस ऑप्शन को एनेबल करिए।
    • प्रत्येक राउटर उत्पादक अपनी सेटिंग्स को अरेंज करता है। अगर आपको चैनल ऑप्शन नहीं मिलता है, तब गाइड के लिए राउटर मैनुअल को रेफ़र करिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 वाईफ़ाई सिक्यूरिटी सुधारिए:
    अगर आपको संदेह होता है कि कोई पड़ोसी आपके नेटवर्क से कनेक्ट कर रहा है, तब अपने राउटर के पासवर्ड को बदल दीजिये। आपके ब्राउज़र के जरिये, आपकी राउटर सेटिंग्स में यह ऑप्शन उपलब्ध होता है।
    • डबल्यूपीए एनक्रिप्शन चुनिये, चूंकि डबल्यूईपी की तुलना में इसको हैक करना अधिक कठिन होता है।

सलाह

  • अगर आप अपने पड़ोसी के वाईफ़ाई सिग्नल को अपने से ब्लॉक करने की कोशिश कर रहे हैं, तब इससे आपका नेटवर्क भी धीमा हो जाएगा। अपने नेटवर्क की स्पीड बढ़ाने के लिए अपने वाईफ़ाई की सेटिंग ऊपर दी गई सलाहों के विपरीत बदल दीजिये।
  • सामान्य जैमिंग डिवाइसेज़ में 9 meters (29.5 ft) ऑपरेटिंग रेंज होती है। अगर, आप जिस नेटवर्क को जैम करना चाहते हैं, वह इससे बड़ा एरिया कवर करता है, तब जैमिंग डिवाइस नेटवर्क के अंदर एक 9 मीटर का ब्लाईंड स्पॉट क्रिएट कर देगी।

चेतावनी

  • यूनाइटेड स्टेट्स में, सरकार द्वारा इस्तेमाल के अतिरिक्त, जैमिंग डिवाइसेज़ को बेचना और उनका इस्तेमाल करना ग़ैरक़ानूनी है। अनेक अन्य देशों में भी जैमिंग डिवाइसेज़ ग़ैरक़ानूनी हैं।
  • चाहे आप वैध तरीकों का ही इस्तेमाल क्यों न करें, किसी दूसरे व्यक्ति के नेटवर्क को जैम करना रूड तथा अनप्रोडक्टिव माना जाता है। इसकी जगह इंटरफ़ियरेंस अवॉइड करना अधिक प्रभावी होता है, जिसे करने में, आप ऊपर दी गई जानकारी का इस्तेमाल करके, सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Luigi Oppido
सहयोगी लेखक द्वारा:
Pleasure Point Computers के मालिक और कंप्यूटर रिपेयर टेक्नीशियन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Luigi Oppido. लुइगी ओपिडो, सांताक्रूज, केलिफॉर्निआ में Pleasure Point Computers के मालिक और ऑपरेटर हैं। उनके पास सामान्य कंप्यूटर रिपेयर, डेटा रिकवरी, वायरस हटाने और अपग्रेड में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्हे अपनी कस्टमर सर्विस और ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग पर गर्व है। यह आर्टिकल २,८७८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८७८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?