कैसे किन्हीं दो राउटर्स (Routers) को जोड़ें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको दो राउटर (router) को एक-साथ कनैक्ट करना सिखाएगी। आपके राउटर को कनैक्ट करके, आप आपकी रेंज को और आपके इन्टरनेट के द्वारा हैंडल किए जाने लायक कनैक्शन के नंबर को बढ़ा सकते हैं। ईथरनेट (Ethernet) का इस्तेमाल करके दो राउटर को कनैक्ट करना सबसे आसान होता है, लेकिन आप चाहें तो आपके प्राइमरी राउटर से कनैक्ट करने के लिए एक वायरलेस राउटर को भी चुन सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

ईथरनेट इस्तेमाल करना (Using Ethernet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 निर्धारित करें कि...
    निर्धारित करें कि कौन सा राउटर आपका मुख्य राउटर होने वाला है: ये वो राउटर होगा, जो या तो आपके डेडिकेटेड मॉडेम से या फिर एक वॉल आउटलेट से कनैक्टेड होगा। आमतौर पर, आपको सबसे नए और सबसे ज्यादा अच्छे फीचर वाले राउटर को आपके बेस राउटर की तरह इस्तेमाल करना चाहिए।
    • अगर आपके पास में दो एक जैसे राउटर हैं, तो फिर कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसे चुनते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 तय करें कि...
    तय करें कि कौन सा राउटर आपका सेकंडरी राउटर होने वाला है: ये वो राउटर होगा, जो आपके ओरिजिनल नेटवर्क को बढ़ा रहा होगा। आपको आमतौर पर पुराने राउटर का इस्तेमाल करना चाहिए।
    • अगर आप एक LAN-to-WAN नेटवर्क तैयार कर रहे हैं (नीचे देखें), तो ये राउटर आपके सेकंडरी नेटवर्क को कंट्रोल करेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 दोनों राउटर को आपके कंप्यूटर के करीब रखें:
    शुरुआती सेटअप प्रोसेस के दौरान, आपको आपके राउटर्स को आपके कंप्यूटर के करीब रखना चाहिए, ताकि आप उन्हें आसानी से एक्सेस कर सकें। आप बाद में फिर उन्हें उनकी परमानेंट लोकेशन पर सेट कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 LAN-to-LAN या LAN-to-WAN कनैक्शन के बीच में डिसाइड करें:
    भले ही आप इन दोनों ही कनैक्शन के लिए ईथरनेट केबल का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इनके कुछ अलग इस्तेमाल भी होते हैं:
    • LAN-to-LAN - आपके दूसरे राउटर के साथ, आपकी वाई-फ़ाई की रेंज को बढ़ाता है। आप चाहें तो नेटवर्क से कनैक्टेड कम्प्यूटर्स, स्मार्टफोन्स और भी चीजों के बीच फाइल्स शेयर करने के लिए एक LAN-to-LAN कनैक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • LAN-to-WAN - आपके मेन नेटवर्क के अंदर सेकंड नेटवर्क तैयार करें, जिसमें आपको उससे जुड़े हुए कंप्यूटर, स्मार्टफोन या दूसरी डिवाइस के लिए कोई भी रिस्ट्रिक्शन की सुविधा हो। LAN-to-WAN नेटवर्क को फाइल्स शेयर करने के लिए यूज नहीं किया जा सकता।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 शुरुआती राउटर सेटअप परफ़ोर्म करें:
    आपके मेन राउटर को ईथरनेट केबल के जरिए आपके मॉडेम से कनैक्ट करें, फिर आपके कंप्यूटर को एक दूसरी ईथरनेट केबल के जरिए राउटर से कनैक्ट कर दें।
    • अगर आप मैक (Mac) यूज कर रहे हैं, तो उम्मीद है कि आपके कंप्यूटर पर एक ईथरनेट पोर्ट नहीं होगा। इस परेशानी के हल के लिए आप एक USB-C (जिसे "थंडरबोल्ट 3" के नाम से भी जाना जाता है) एडाप्टर खरीद सकते हैं।
    • विंडोज (Windows) कंप्यूटर पर, जिस पर ईथरनेट पोर्ट नहीं हैं, आप एक ईथरनेट टू यूएसबी (Ethernet to USB) एडाप्टर खरीद सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 आपके राउटर को...
    आपके राउटर को कॉन्फ़िगर करें: क्योंकि ये राउटर इन्टरनेट से कनैक्शन को हैंडल करेगा, इसलिए इसे इस तरह से सेट करें, जैसे कि आप केवल एक अकेले राउटर को ही यूज करने वाले हैं।
    • आप एक वेब ब्राउज़र में राउटर का आईपी एड्रेस एंटर करके ज़्यादातर राउटर्स को एक्सेस कर सकते हैं।
    • हर एक राउटर की सेटिंग्स दूसरे मॉडल्स से थोड़ी अलग रहेंगी। अगर आप बाकी की इस मेथड के लिए आपके राउटर के पेज पर कोई खास सेक्शन या सेटिंग देखते हैं, तो फिर आपके राउटर के मेनुअल या ऑनलाइन डॉक्यूमेंटेशन को देखें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 DHCP सेटिंग्स बदलें:
    अगर आप एक LAN-to-WAN नेटवर्क बना रहे हैं, तो आपके राउटर के पेज पर जाएँ और फिर प्राइमरी राउटर की DHCP सर्विस को आपको 192.168.1.2 और 192.168.1.50 के बीच में एक्सेस देने के लिए सेट करें।
    • अगर आप एक LAN-to-LAN नेटवर्क तैयार कर रहे हैं, तो आप DHCP सेटिंग्स को उनके डिफ़ाल्ट पर छोड़ सकते हैं।
    • जब आप आपके कंप्यूटर को कॉन्फ़िगर कर लें, उसके बाद में उसे कंप्यूटर से डिस्कनैक्ट कर दें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 दूसरे राउटर को कॉन्फ़िगर करें:
    अगर जरूरत हो, तो पहले राउटर को आपके कंप्यूटर से डिस्कनैक्ट कर दें, दूसरे राउटर को आपके कंप्यूटर से कनैक्ट करें और फिर ऐसा करें:
    • राउटर के पेज को ओपन करें।
    • IP एड्रेस को चेंज करें, ताकि ये पहले राउटर से मैच करे, फिर आखिरी से दूसरी डिजिट को एक से (जैसे, 192.168.1.1 बन जाता है 192.168.2.1) बढ़ा दें।
      • अगर आप एक LAN-to-WAN नेटवर्क बना रहे हैं, तो दूसरे राउटर के WAN IP एड्रेस को 192.168.1.51 बदल दें।
    • सुनिश्चित करें कि "सबनेट मास्क (Subnet mask)" नंबर आपके किसी एक प्राइमरी राउटर से मैच करता है।
    • अगर इसका एक ऑप्शन हो, तो दूसरे राउटर पर UPnP डिसेबल कर दें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 दूसरे राउटर पर DHCP सर्वर कॉन्फ़िगर करें:
    अगर आप एक LAN-to-LAN नेटवर्क बना रहे हैं, तो फिर सेकंडरी राउटर पर DHCP सर्विस को बंद रखा जाना चाहिए। अगर आप एक LAN-to-WAN नेटवर्क बना रहे हैं, तो सेकंडरी राउटर पर DHCP सर्वर के एड्रेस को 192.168.2.2 और 192.168.2.50 के बीच रहना चाहिए।[१]
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Luigi Oppido

    Luigi Oppido

    Pleasure Point Computers के मालिक और कंप्यूटर रिपेयर टेक्नीशियन
    लुइगी ओपिडो, सांताक्रूज, केलिफॉर्निआ में Pleasure Point Computers के मालिक और ऑपरेटर हैं। उनके पास सामान्य कंप्यूटर रिपेयर, डेटा रिकवरी, वायरस हटाने और अपग्रेड में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्हे अपनी कस्टमर सर्विस और ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग पर गर्व है।
    How.com.vn हिन्द: Luigi Oppido
    Luigi Oppido
    Pleasure Point Computers के मालिक और कंप्यूटर रिपेयर टेक्नीशियन

    हमारे एक्सपर्ट सहमति जताते हैं: अगर आप दो राउटर कनैक्ट कर रहे हैं, तो प्राइमरी राउटर को नेटवर्क कंट्रोल करने के लिए सेटअप करें और दूसरे राउटर पर DHCP को बंद कर दें। नहीं तो, राउटर बस एक के बाद एक, एक-दूसरे के नेटवर्क एड्रेस को फीड करते रहेंगे, जिसकी वजह से आप उन दोनों में से एक का भी इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 वायरलेस चैनल बदलें:
    अगर दोनों ही राउटर वायरलेस हैं, तो आपको चैनल्स को ऐसे सेट करना होगा, ताकि सिग्नल्स एक-दूसरे के साथ में इंटरफेयर न करें। आप आपके प्राइमरी राउटर को 1 से 6 तक किसी भी चैनल पर सेट करके और आपके सेकंडरी राउटर को चैनल 11 करके ऐसा कर सकते हैं।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 आपके राउटर को लगाएँ:
    अब जैसे कि सभी चीजें कॉन्फ़िगर हो चुकी हैं, आप आपके राउटर को कहीं भी लगा सकते हैं। एक बात का ध्यान रखें कि आपको दो राउटर्स के बीच में ईथरनेट रन करने की जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आपको दूसरे रूम तक इसे पहुंचाना है, तो आप ईथरनेट केबल्स को दीवार से ले जा सकते हैं।
    • सहूलियत के लिए, आपको आपके प्राइमरी राउटर को आपके मॉडेम के करीब सेट करना चाहिए।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 दो राउटर को कनैक्ट करें:
    ईथरनेट केबल के एक सिरे को प्राइमरी राउटर के किसी भी LAN पोर्ट में लगाएँ, फिर केबल के दूसरे सिरे को दूसरे राउटर के पीछे LAN पोर्ट में लगाएँ।
    • अगर आप एक LAN-to-WAN नेटवर्क तैयार कर रहे हैं, तो दूसरे सिरे को, सेकंडरी राउटर के WAN (या "Internet") पोर्ट से कनैक्ट कर दें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

वायरलेस यूज करना (Using Wireless)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके इक्विपमेंट के कंपेटिबल होने का पता लगाएँ:
    भले ही ज़्यादातर वायरलेस राउटर को वायरलेस एक्सेस पॉइंट्स (जिसे रेंज एक्सटैंडर्स के नाम से भी जाना जाता है) की तरह यूज किया जा सकता है, ज़्यादातर रिटेल राउटर्स को किसी प्राइमरी राउटर के अंदर उनके अपने नेटवर्क को तैयार करने के लिए यूज नहीं किया जा सकता है।[२]
    • प्राइमरी राउटर के नेटवर्क के अंदर एक दूसरा अलग वायरलेस तैयार करने के लिए, आपके सेकंडरी राउटर में एक "ब्रिज (bridge)" या "रिपीटर (repeater)" मोड केपेबिलिटीज़ होना चाहिए।[३]
    • आपके राउटर के डॉक्यूमेंटेशन आपको बता देगा कि उसमें ब्रिज मोड है या नहीं। आप ऑनलाइन भी आपके राउटर के मॉडल के बारे में सर्च कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपके कंप्यूटर के करीब दोनों राउटर रखें:
    सेटअप प्रोसेस के दौरान, अगर आपको दोनों राउटर पर, साथ में दोनों मॉडेम पर क्विक एक्सेस रहेगा, तो आपके लिए ज्यादा आसान रहेगा। आप आपके राउटर को कॉन्फ़िगर करने के बाद, उन्हें उनके परमानेंट लोकेशन पर रख सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 शुरुआती राउटर सेटअप परफ़ोर्म करें:
    आपके मेन राउटर को ईथरनेट केबल के जरिए आपके मॉडेम से कनैक्ट करें, फिर आपके कंप्यूटर को एक दूसरी ईथरनेट केबल के जरिए राउटर से कनैक्ट कर दें।
    • अगर आप मैक (Mac) यूज कर रहे हैं, तो उम्मीद है कि आपके कंप्यूटर पर एक ईथरनेट पोर्ट नहीं होगा। इस परेशानी के हल के लिए आप एक USB-C (जिसे "थंडरबोल्ट 3" के नाम से भी जाना जाता है) एडाप्टर खरीद सकते हैं।
    • विंडोज (Windows) कंप्यूटर पर, जिस पर ईथरनेट पोर्ट नहीं हैं, आप एक ईथरनेट टू यूएसबी (Ethernet to USB) एडाप्टर खरीद सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपके राउटर को...
    आपके राउटर को कॉन्फ़िगर करें: क्योंकि ये राउटर इन्टरनेट से कनैक्शन को हैंडल करेगा, इसलिए इसे इस तरह से सेट करें, जैसे कि आप केवल एक अकेले राउटर को ही यूज करने वाले हैं।
    • आप एक वेब ब्राउज़र में राउटर का आईपी एड्रेस (IP address) एंटर करके ज़्यादातर राउटर्स को एक्सेस कर सकते हैं।
    • हर एक राउटर की सेटिंग्स दूसरे मॉडल्स से थोड़ी अलग रहेंगी। अगर आप बाकी की इस मेथड के लिए आपके राउटर के पेज पर कोई खास सेक्शन या सेटिंग देखते हैं, तो फिर आपके राउटर के मेनुअल या ऑनलाइन डॉक्यूमेंटेशन को देखें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सेकंडरी राउटर के लिए कॉन्फ़िगरेशन पेज ओपन करें:
    सेकंडरी राउटर को एक ईथरनेट केबल के जरिए आपके कंप्यूटर से कनैक्ट करें और कॉन्फ़िगरेशन पेज ओपन करें। आपको इसे मॉडेम से कनैक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जैसे ही आप लॉगिन कर लें, फिर "Internet" या "Wireless" सेटअप पेज की तलाश करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ब्रिज मोड (Bridge Mode) एनेबल करें:
    वायरलेस पेज पर "Network Mode", "Wireless Mode" या "Connection Type" मेनू से "Bridge Mode" या "Repeater Mode" सिलेक्ट करें। अगर इन ऑप्शन को सिलेक्ट करने के लिए वहाँ पर कोई भी ऑप्शन नहीं है, तो शायद आपका राउटर ब्रिजिंग को सपोर्ट नहीं करता है; हालांकि, आप अभी भी इसे ईथरनेट के साथ सेटअप कर सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 सेकंडरी राउटर के IP एड्रेस को स्पेसिफ़ाई करें:
    प्राइमरी राउटर के रेंज के अंदर एक IP एड्रेस एंटर करें। उदाहरण के लिए, अगर प्राइमरी राउटर का IP एड्रेस 192.168.1.1 है, तो फिर प्राइमरी राउटर के DHCP रेंज के अंदर 192.168.1.50 या और कुछ एंटर करें।
    • सुनिश्चित करें कि दूसरे राउटर का "सबनेट मास्क (Subnet mask)" नंबर आपके प्राइमरी राउटर के सबनेट मास्क के ही जैसा है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 आपके दूसरे राउटर के लिए एक यूनिक नेम एंटर करें:
    इससे आपको ये समझने में मदद मिलेगी, कि आप नेटवर्क पर किस राउटर से कनैक्ट कर रहे हैं।
    • उदाहरण के लिए, आपके प्राइमरी पर "Den" और सेकंडरी पर "LivingRoom" लेबल किया हो सकता है।
    • सुनिश्चित करें कि दोनों ही राउटर्स के लिए सिक्यूरिटी WPA2 है और सुनिश्चित करें कि उन दोनों पर ही सेम पासवर्ड इस्तेमाल होता है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 सेकंडरी राउटर को लगाएँ:
    जैसे ही आपका सेकंडरी राउटर कॉन्फ़िगर हो जाए, फिर आप उसे आपकी चाही हुई उस जगह पर रख सकते हैं, जहां से आप इससे सिग्नल रिपीट करना चाहते हैं। अच्छा कनैक्शन मेंटेन करने के लिए, इसे एक ऐसी लोकेशन पर रखा जाना चाहिए, जहां से इसे प्राइमरी राउटर से कम से कम 50% सिग्नल स्ट्रेंथ मिलती हो।
    • आपके सेकंड राउटर में तब सबसे स्ट्रॉंग सिग्नल रहेगा, जब इसके और मेन राउटर के बीच में एक डाइरैक्ट दिखने वाली लाइन होगी।

सलाह

  • राउटर तब सबसे अच्छी तरह से काम करते हैं, जब इनके बीच में कम से कम रुकावट होती है और आइटम को जितना हो सके, उतना इन्टरनेट मिल रहा हो। दीवार, इलेक्ट्रिकल अप्लायन्स और फर्श जैसी चीजें आपके राउटर के सिग्नल में रुकावट डाल सकते हैं।

चेतावनी

  • ईथरनेट पोर्ट्स आमतौर पर मैक लैपटाप में शामिल नहीं होते हैं और ज़्यादातर विंडोज लैपटाप भी उन्हें इस्तेमाल नहीं करते हैं। आपको आपके राउटर का सेटअप करने के पहले एक एडाप्टर की जरूरत पड़ सकती है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Luigi Oppido
सहयोगी लेखक द्वारा:
Pleasure Point Computers के मालिक और कंप्यूटर रिपेयर टेक्नीशियन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Luigi Oppido. लुइगी ओपिडो, सांताक्रूज, केलिफॉर्निआ में Pleasure Point Computers के मालिक और ऑपरेटर हैं। उनके पास सामान्य कंप्यूटर रिपेयर, डेटा रिकवरी, वायरस हटाने और अपग्रेड में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्हे अपनी कस्टमर सर्विस और ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग पर गर्व है। यह आर्टिकल ७,२०७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,२०७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?