कैसे कमांड प्रॉम्प्ट पर जावा (Java) प्रोग्राम कम्पाइल (Compile) करें और चलाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

हालाँकि ऐंसे बहुत सारे प्रोग्रामिंग एनवायरनमेंट (programming environments) मौजूद हैं, जो आपको उसी एनवायरनमेंट पर प्रोग्राम कम्पाइल (compile ) करने और रन करने देते हैं, लेकिन आप कमांड प्रॉम्प्ट पर भी इसे कम्पाइल और रन कर सकते हैं। विंडोज और मैक, दोनों पर ही कमांड प्रॉम्प्ट (Command Prompt) के अपने अलग वर्जन हैं, हालाँकि, इसे मैक ओएस पर टर्मिनल (Terminal ) कहा जाता है। यह प्रक्रिया विंडोज (Windows) और मैक (Mac) दोनों के ही लिए एक समान है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

कम्पाइल करना और चलाना (Compiling and Running)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्रोग्राम (Program) को सेव करें:
    जावा (Java) प्रोग्राम तैयार करने के लिए, किसी एक टेक्स्ट एडिटर (text editor), जैसे कि नोटपैड (NotePad), का इस्तेमाल करने के बाद, उस प्रोग्राम को एक .java एक्सटेंशन (extension) के साथ सेव कर दें। फाइल का नाम आपके हिसाब से कुछ भी हो सकता है। इस ट्यूटोरियल के लिए, अब "फाइलनेम" का इस्तेमाल आपकी फाइल के नाम के लिए करेंगे।
    • आपकी फाइल के .java एक्स्टेंशन के साथ सेव होने की पुष्टि करने के लिए, फाइल के नाम के आखिर में .java लिखना ना भूलें और फिर एक्स्टेंशन ड्रॉप-डाउन मेन्यू से All Files चुनें।
    • आपने इस फाइल को अपने सिस्टम में जिस भी जगह पर स्टोर किया है, उस जगह को याद कर रखें या लिखकर रह लें।
    • यदि आप जावा प्रोग्राम लिखने को लेकर असमंजस में हैं, तो ज्यादा जानकारी पाने के लिए, जावा में प्रोग्रामिंग करने से जुड़े हमारे लेखों को पढ़िए। जहाँ तक, कम्पाइल करने और जावा प्रोग्राम को रन करना सीखने का सवाल है, तो इसके लिए आप किसी भी जावा प्रोग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कमांड प्रॉम्प्ट/टर्मिनल खोलें:
    मैक और विंडोज, दोनों पर ही अलग-अलग तरीके से कमांड लाइन एक्सेस करना होता है।
    • विंडोज: Home दबाएँ, फिर cmd लिखें। कमांड प्रॉम्प्ट खोलने के लिए, Enter दबाएँ।
    • मैक:' फाइंडर (Finder) में, Go टैब को दबाएँ, फिर Applications चुनें, फिर Utilities और फिर Terminal टर्मिनल चुनें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जाँचें, कि जावा इंस्टॉल है:
    कमांड लाइन में java -version लिखें। यदि जावा इंस्टॉल होगा, तो आपके सामने, जावा के इंस्टॉल वर्जन की जानकारी वाला मैसेज आ जाएगा।
    • यदि नहीं है, तो फिर आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर जावा डेवलपमेंट किट (Development Kit) इंस्टॉल करना होगी। यह एकदम फ्री है, और इसे: http://www.oracle.com/technetwork/java/javase/downloads/index.html लिंक पर से पाया जा सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सही फोल्डर पायें (Navigate to the correct folder):
    अपनी वर्किंग डायरेक्टरी को बदलने के लिए, कमांड cd के बाद उस डायरेक्टरी का नाम लिखें, जिसे आप वर्किंग डायरेक्टरी बनाना चाहते हैं।
    • उदाहरण के लिए, यदि आप C:\Users\Bob\Project पर काम कर रहे थे और अब आप C:\Users\Bob\Project\TitanProject पर जाना चाहते हैं, तो cd TitanProject लिखें और Enter दबाएँ।
    • आप इस डायरेक्टरी में मौजूद कंटेंट की लिस्ट भी पा सकते हैं, इसके लिए dir लिखें और Enter दबाएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 प्रोग्राम कम्पाइल करें:
    जैसे ही आप अपने जावा प्रोग्राम वाली डायरेक्टरी पर पहुँच जाते हैं, तो आप कमांड लाइन में javac filename.java लिखकर और एंटर दबाकर, प्रोग्राम को कम्पाइल और रन कर सकते हैं।
    • यदि आपके प्रोग्राम में कुछ गलतियाँ मौजूद हैं या प्रोग्राम कम्पाइल होने में परेशानी हो रही है, तो इसके बारे में आपको कमांड लाइन पर जानकारी मिल जाएगी।
    • यदि आप कम्पाइलर (Compiler) में आने वाली गलतियों को सुधारना सीखना चाहते हैं, तो उसके लिए, इस समस्या से जुड़े हमारे लेख पढ़ें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 प्रोग्राम को रन करें:
    java filename लिखें और Enter दबाएँ। बिल्कुल, "filename" की जगह पर, जो भी आपकी जावा फाइल का नाम है, उसे लिखें।
    • Enter दबाने के बाद, आपका प्रोग्राम रन हो जाना चाहिए। यदि कुछ गलतियाँ दिख रही हैं या फिर कुछ कारणों से आपका प्रोग्राम नहीं चल पा रहा है, तो इस समस्या से निपटने के लिए लेख के अगले चरण को देखें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

समस्या निवारण (Troubleshooting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपना पाथ सेट करें (Set your path):
    यदि आप किसी डायरेक्टरी में मौजूद सभी जावा फाइल्स के साथ वाला एक साधारण प्रोग्राम को चला रहे हैं, तो फिर आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। हालाँकि, यदि यदि आप एक और भी ज्यादा जटिल प्रोग्राम को, अलग-अलग डायरेक्टरी में मौजूद फाइल्स के साथ रन कर रहे हैं, तो ऐंसे में आपको अपने कंप्यूटर को, उन फाइल्स तक पहुँचने का रास्ता बताना होगा।
    • विंडोज: कमांड प्रॉम्प्ट में java -version लिखें और Enter दबाएँ। पहली लाइन में दिखने वाले जावा के वर्जन के अनुसार, कमांड प्रॉम्प्ट में set path=%path%;C:\Program Files\Java\jdk1.5.0_09\bin लिखें और Enter दबाएँ। आपने जावा के जिस भी वर्जन को इंस्टॉल किया है, उसे jdk1.5.0_09 की जगह पर देखें।
      • एक बात का ध्यान रखें, कि आप इस कमांड में उसी डायरेक्टरी को एंटर कर रहे हैं, जिस पर आपका जावा प्रोग्राम रखा है।
    • मैक: आपके सिस्टम पर जावा इंस्टॉल होने की पुष्टि के लिए टर्मिनल में /usr/libexec/java_home -v 1.7 लिखें और Enter दबाएँ। फिर टर्मिनल में echo export "JAVA_HOME=\$(/usr/libexec/java_home)" >> ~/.bash_profile कोड लिखें और Enter दबाएँ। इसके बाद टर्मिनल को रीस्टार्ट करें।

सलाह

  • एक बार फिर आपको बता दें कि जावा प्रोग्राम को कम्पाइल और रन करने के लिए, आपके कंप्यूटर पर Java JDK डाउनलोड होना जरूरी है। उसकी लिंक: http://www.oracle.com/technetwork/java/javase/downloads/index.html है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Yaffet Meshesha
सहयोगी लेखक द्वारा:
Computer Specialist
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Yaffet Meshesha. याफ़त मेशेषा एक कंप्यूटर विशेषज्ञ और Techy के संस्थापक हैं, जो एक पूर्ण-सेवा कंप्यूटर पिकअप, मरम्मत और वितरण सेवा है। आठ से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, Yaffet कंप्यूटर की मरम्मत और तकनीकी सहायता में माहिर है। Techy को TechCrunch और Time पर चित्रित किया गया है। यह आर्टिकल ८,२४० बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,२४० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?