कैसे कंप्यूटर से आईपैड जोड़ें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

एक आईपैड एप्पल द्वारा निर्मित और उत्पादित एक टच स्क्रीन टैबलेट है । टैबलेट में विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध हैं जिनमें म्यूजिक प्लेयर, ऐप्स, मेल, और कई अधिक सुविधाएं शामिल हैं । अपने आईपैड को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करना बहुत आसान है, और वैसा करके आप इन दो उपकरणों के बीच जानकारी स्थानांतरित कर सकते हैं ।

विधि 1
विधि 1 का 5:

अपने कंप्यूटर में अपना आईपैड लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आईट्यून्स (iTunes) को...
    आईट्यून्स (iTunes) को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें (यदि आपके पास वह नहीं है , तो): आप एप्पल की आईट्यून्स वेबसाइट से आईट्यून्स को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं । विस्तृत निर्देशों के लिए यहां क्लिक करें ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने आईपैड को...
    अपने आईपैड को अपने कंप्यूटर के एक यूएसबी पोर्ट (USB port) में लगाएं: सुनिश्चित करें कि आप इसे सीधे अपने कंप्यूटर के पोर्ट में लगाएं, और उसकी जगह कहीं एक यूएसबी हब (USB Hub) में लगा दें ।
  3. 3
    अपने आईपैड पर "Trust" पर टैप करें: यह तभी प्रस्तुत होगा जब आप अपने आईपैड को कंप्यूटर से पहली बार लगा रहे होंगे ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आईट्यून्स खोलें:
    जैसे आपके आईपैड ने कंप्यूटर को ट्रस्ट (Trust) किया था, वैसे ही शायद आपको आईपैड पर ट्रस्ट करने के लिए पूछा जा सकता है ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सत्यापित करें कि...
    सत्यापित करें कि आप आईट्यून्स में अपना आईपैड देख सकते हैं: यदि आप आईट्यून्स 12 (iTunes 12) का उपयोग कर रहे हैं तो आपको ऊपरी टूलबार में एक आईपैड का आईकन दिखना चाहिए, या यदि आप आईट्यून्स 11 (iTunes 11) का उपयोग कर रहे हैं तो आपको वह आईकन डिवाइसिस (Devices) के ड्रॉप-डाउन मेनू में दखना चाहिए ।
    • यदि आपको अपना आईपैड नहीं दिखाई दे रहा है, तो सुनिश्चित करें कि वह चालू है । यदि आपका आईपैड शुरु नहीं हो रहा है और आईट्यून्स को उसका पता नहीं चल पा रहै है, तो आपको उसे रिकवरी मोड (Recovery Mode) में डालने की आवश्यकता हो सकती है ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 आईट्यून्स में अपने आईपैड को चुनें:
    यह आपके आईपैड के लिए एक समरी स्क्रीन (Summary screen) खोलेगा, जहां पर आप बैकअप्स बना सकते हैं या आईओएस अपडेट (iOS update) डाउनलोड कर सकते हैं ।
विधि 2
विधि 2 का 5:

अपने आईपैड के साथ संगीत और फिल्में सिंक्रोनाइज़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने आईट्यून्स लाइब्रेरी...
    अपने आईट्यून्स लाइब्रेरी में मीडिया फ़ाइलें डालें: अपने आईपैड के साथ सामग्री को कॉपी, या "सिंक" (sync) करने के लिए, आपको उसे अपने आईट्यून्स लाइब्रेरी में डालने की आवश्यकता होगी । आप किसी भी प्रकार की मीडिया फ़ाइल डाल सकते हैं जो पहले से ही आपके कंप्यूटर पर मौजूद हो जैसे कि एमपी 3 (MP3), एएसी (AAC), एमपी 4 (MP4), एमओवी (MOV) और कई अन्य प्रकार की फ़ाइलें भी । आप आईट्यून्स स्टोर से भी मीडिया खरीद सकते हैं ।
    • आईट्यून्स में संगीत डालने के लिए विस्तृत निर्देशों के लिए यहां क्लिक करें ।
    • आईट्यून्स में वीडियो फ़ाइलें डालने के लिए विस्तृत निर्देशों के लिए यहां क्लिक करें ।
    • डबल्यूएमए (WMA) फ़ाइलों को एमपी 3 में परिवर्तित करने के लिए विस्तृत निर्देशों के लिए यहां क्लिक करें ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आईट्यून्स में अपना आईपैड चुनें:
    यदि आप आईट्यून्स 12 का उपयोग कर रहे हैं तो ऊपरी टूलबार में आईपैड के आईकन पर क्लिक करें, या फिर यदि आप आईट्यून्स 11 का उपयोग कर रहे हैं तो डिवाइसिस (Devices) के ड्रॉप-डाउन मेनू में उसे क्लिक करें ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 म्यूज़िक (Music) टैब पर क्लिक करें:
    आईट्यून्स 12 में, आईपैड का चयन करने के बाद यह बांहिने फ्रेम में स्थित है । आईट्यून्स 11 में, आईपैड के चयन के बाद यह मुख्य फ्रेम के शीर्ष में स्थित है ।
    • आईट्यून्स को अपने आईपैड के साथ संगीत सिंक्रोनाइज़ करने की अनुमति देने के लिए "Sync Music" बॉक्स को चेक करें । आप चाहें तो अपना पूरा लाइब्रेरी सिंक्रोनाइज़ कर सकते हैं या फिर निर्दिष्ट कर सकते हैं कि आप आईपैड पर कौन सी ऐल्बम्स (albums), आर्टिस्ट्स (artists), श़ान्र (genres), प्लेलिस्ट्स (playlists) कॉपी करना चाहते हैं ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मूवीज़ (Movies) टैब क्लिक करें:
    आईट्यून्स 12 में, आईपैड का चयन करने के बाद यह बांहिने फ्रेम में स्थित है । आईट्यून्स 11 में, आईपैड के चयन के बाद यह मुख्य फ्रेम के शीर्ष में स्थित है ।
    • आईट्यून्स को अपने आईपैड में वीडियो और फिल्में सिंक्रोनाइज़ करने की अनुमति देने के लिए "Sync Movies" बॉक्स को चेक करें । आप यह चुन सकते हैं कि लाइब्रेरी में मौजूद किन फिल्मों को आप सिंक्रोनाइज़ करना चाहते हैं, या फिर आप अपने द्वारा देखी गई फिल्मों के आधार पर स्वचालित रूप से सिंक्रोनाइज़ कर सकते हैं ।
    • यदि आपकी वीडियो लाइब्रेरी में टीवी के धारावाहिक हैं, तो आप उन्हें टीवी शोज़ (TV Shows) टैब में पाएंगे ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कॉपी की प्रक्रिया को शुरु करने के लिए
    .Sync या Apply पर क्लिक करें : इसमें थोड़ा समय लग सकता है, खासकर यदि आप बहुत सारे गाने या बड़े साइज़ की वीडियो कॉपी कर रहे हैं ।[१]
विधि 3
विधि 3 का 5:

अपने आईपैड के साथ तस्वीरें सिंक्रोनाइज़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    अपनी तस्वीरों को एक ही स्थान में व्यवस्थित करें: आईट्यून्स आपकी तस्वीरों को एक आधार फ़ोल्डर या उस आधार फ़ोल्डर में मौजूद किसी भी सबफ़ोल्डर्स से सिंक्रोनाइज़ करेगा । यदि आप एक मैक का उपयोग कर रहे हैं, तो आप आईफ़ोटो (iPhoto) के उपयोग से अपनी तस्वीरों को एलबमों में व्यवस्थित कर सकते हैं।
    • अपने कंप्यूटर पर तस्वीरों को व्यवस्थित करने के लिए कुछ सुझावों के लिए यहां क्लिक करें ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आईट्यून्स में अपना आईपैड चुनें:
    यदि आप आईट्यून्स 12 का उपयोग कर रहे हैं तो ऊपरी टूलबार में आईपैड के आईकन पर क्लिक करें, या फिर यदि आप आईट्यून्स 11 का उपयोग कर रहे हैं तो डिवाइसिस (Devices) के ड्रॉप-डाउन मेनू में उसे क्लिक करें ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फ़ोटोज़ (Photos) टैब पर क्लिक करें:
    आईट्यून्स 12 में, आईपैड का चयन करने के बाद यह बांहिने फ्रेम में स्थित है । आईट्यून्स 11 में, आईपैड के चयन के बाद यह मुख्य फ्रेम के शीर्ष में स्थित है ।
  4. Step 4 "Sync photos from"...
    "Sync photos from" बॉक्स को चेक करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से स्रोत (source) का चयन करें: एक फ़ोल्डर का चयन करने के बाद, आप फ़ोल्डर में मौजूद सभी तस्वीरों को सिंक्रोनाइज़ कर सकते हैं, या फिर विशिष्ट सबफ़ोल्डर (subfolders) की तस्वीरें सिंक्रोनाइज़ कर सकते हैं ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कॉपी की प्रक्रिया को शुरु करने के लिए
    .Sync या Apply पर क्लिक करें: यदि कॉपी करने के लिए तस्वीरें बहुत ज़्यादा हों तो इसमें कुछ समय लग सकता है ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अन्य फ़ाइलों को सिंक्रोनाइज़ करें:
    आप ऐप्स, पॉडकास्ट, और संपर्कों जैसी अन्य फ़ाइलों को सिंक करने के लिए भी आईट्यून्स का उपयोग कर सकते हैं । उचित टैब पर क्लिक करें और उस सामग्री का चयन करें जिसे आप सिंक्रोनाइज़ करना चाहते हैं ।
विधि 4
विधि 4 का 5:

वाई-फाई सिंक्रोनाइज़ की स्थापना करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आईट्यून्स में अपने आईपैड की समरी (Summary) टैब खोलें:
    सुनिश्चित करें कि आपका आईपैड यूएसबी के माध्यम से आपके कंप्यूटर से जुड़ा हुआ है और आपने आईपैड की स्क्रीन पर "Trust" पर टैप कर लिया है (यदि पूछा जाए, तो) ।
    • वाई-फाई सिंक्रोनाइज़ से आप अपने आईपैड को अपने कंप्यूटर से जोड़े बिना उसकी सामग्री का प्रबंधन कर सकते हैं ।
  2. Step 2 "Sync with this iPad over Wi-Fi" को चेक करें:
    ऐसा करने से आप वैसी ही सिंक्रोनाइज़ की प्रक्रिया कर सकेंगे जैसी आप अपने यूएसबी के साथ जुड़े हुए आईपैड पर कर सकते हैं, बस फ़र्क यह होगा कि आप वायरलेस होम नेटवर्क के ज़रिए सिंक्रोनाइज़ करेंगे ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 .
    Apply पर क्लिक करें ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने आईपैड को अपने वायरलेस नेटवर्क से जोड़ें:
    विस्तृत निर्देशों के लिए यहां क्लिक करें ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आपका कंप्यूटर चालू है और आईट्यून्स खुला हुआ है ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सिंक्रोनाइज़ शुरू करने...
    सिंक्रोनाइज़ शुरू करने के लिए अपने आईपैड में एक चार्जर लगाएं: जबतक आपका आईपैड और कंप्यूटर दोनो एक ही नेटवर्क से जुड़े हुए हों, आपका कंप्यूटर चालू हो, और आईट्यून्स चल रहा हो, तबतक आपका आईपैड आपके कंप्यूटर के साथ सिंक्रोनाइज़ करेगा ।
विधि 5
विधि 5 का 5:

अपने आईपैड को कंप्यूटर के मॉनीटर के साथ जोड़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    एक डिस्प्ले अडैप्टर खरीदें: डिस्प्ले के विभिन्न एडेप्टर उपलब्ध हैं पर आपको कोन सा अडैप्टर खरीदना चाहिए, यह आपके आईपैड के मॉडल पर निर्भर करता है, और साथ ही इस पर निर्भर करता है कि आपका मॉनीटर किस प्रकार के कनेक्शन सपोर्ट करता है ।
    • अपने आईपैड को अधिकांश आधुनिक मॉनिटरों से जोड़ने का सबसे आसान तरीका है कि उसे एक एचडीएमआई (HDMI) कनवर्टर के माध्यम से जोड़ा जाए । एक वीजीए (VGA) कनेक्शन कम गुणवत्ता का होता है, लेकिन यह भी लगभग सार्वभौमिक है ।
  2. 2
    अडैप्टर का उपयोग करके अपने आईपैड को अपने मॉनीटर से जोड़ें: यदि आवश्यक हो, तो ऐक्सटेर्नल स्पीकरों को जोड़ने के लिए अडैप्टर पर मौजूद ऑडियो जैक का उपयोग करें ।
  3. 3
    आईपैड को सामान्य रूप से इस्तेमाल करें: डिफ़ॉल्ट रूप से, आपका आईपैड स्क्रीन को आईपैड और मॉनीटर दोनो पर प्रदर्शित करेगा (मूल आईपैड को छोड़कर, जो केवल वह वीडियो दिखा सकता है जो वर्तमान में चल रही है) । ऑपरेटिंग सिस्टम और कोई भी ऐप्स दोनों उपकरणों पर प्रदर्शित की जाएगी
  4. 4
    अपने मॉनिटर पर वीडियो चलाएं और उसे अपने आईपैड से नियंत्रित करें: जब आप एक वीडियो चलाएं, तो वह मॉनीटर पर चलेगी, और प्लेबैक के कंट्रोल्स आईपैड पर दिखाएं जाएंगे ।[२]

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,२२५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२२५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?