कैसे कंप्यूटर फ़ाइल बनाएँ (Create a Computer File)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको अपने कंप्यूटर पर एक नई फ़ाइल, जैसे कि एक डॉक्युमेंट्स को बनाना सिखाएगी। विंडोज (Windows) यूजर्स फ़ाइल एक्सप्लोरर (File Explorer) के अंदर से बेसिक फाइल्स बना सकते हैं, लेकिन सभी कंप्यूटर (Computer) यूजर्स उस प्रोग्राम में "File" या "New" मेनू से एक नई फ़ाइल बना सकते हैं, जिसमें आप फ़ाइल बनाना चाहते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

विंडोज पर (On Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फ़ाइल एक्सप्लोरर icon ओपन करें:
    फ़ाइल एक्सप्लोरर ऐप आइकॉन पर क्लिक करें, जो स्क्रीन के नीचे के भाग में टास्कबार में एक यलो-और-ब्लू फ़ोल्डर के जैसा दिखाई देता है।
    • आप फ़ाइल एक्सप्लोरर को ओपन करने के लिए Win+E को भी दबा सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उस फ़ोल्डर में...
    उस फ़ोल्डर में जाएं, जिसमें आप फ़ाइल बनाना चाहते हैं: फ़ाइल एक्सप्लोरर विंडो (Window) के बाएं तरफ, उस फ़ोल्डर पर क्लिक करें, जिसमें आप अपनी कंप्यूटर फ़ाइल बनाना चाहते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Home
    टैब पर क्लिक करें: यह फ़ाइल एक्सप्लोरर विंडो के टॉप-लेफ्ट साइड की तरफ होती है। फ़ाइल एक्सप्लोरर विंडो के ऊपर से एक टूलबार नीचे ड्रॉप डाउन हो जाएगा।
    • आप ड्रॉप-डाउन मेनू को प्रॉम्प्ट करने के लिए विंडो में ब्लैंक स्पेस पर राइट-क्लिक भी कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 New item
    पर क्लिक करें: यह टूलबार के "New" सेक्शन में होता है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
    • यदि आप राइट-क्लिक मेनू का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पॉप-आउट मेनू को प्रॉम्प्ट करने के लिए ड्रॉप-डाउन मेनू में New को सिलैक्ट करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फ़ाइल टाइप को सिलैक्ट करें:
    ड्रॉप-डाउन मेनू में, उस फ़ाइल के टाइप पर क्लिक करें, जिसे आप बनाना चाहते हैं। ऐसा करने से फ़ाइल आपके सिलैक्टेड फ़ोल्डर में उसके नाम को हाइलाइट करने के लिए दिखाई देगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 फ़ाइल के लिए एक नाम एंटर करें:
    जबकि फ़ाइल का नाम हाइलाइट किया गया है, जो भी फ़ाइल का नाम आप देना चाहते हैं, उसमें टाइप करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ↵ Enter
    दबाएं: ऐसा करने से आपकी फ़ाइल का नाम सेव हो जाता है और आपके सिलैक्टेड लोकेशन पर फ़ाइल बन जाती है।
    • आप इसे ओपन करने के लिए फ़ाइल पर डबल-क्लिक कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मैक पर (On Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    उन फ़ाइल्स के टाइप्स को समझें, जिन्हें आप बना सकते हैं: विंडोज कंप्यूटर के विपरीत, मैक आपको उस प्रोग्राम को ओपन किए बिना नई फाइल्स बनाने नहीं देते हैं (इसका मतलब है कि यदि आप माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड (Microsoft Word) डॉक्युमेंट बनाना चाहते हैं, उदाहरण के लिए, आपको माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड को ओपन करना होगा), जिसके साथ आप एक फाइल बनाना चाहते हैं। हालाँकि, आप अभी भी फ़ोल्डर बना सकते हैं।
    • यदि आप एक फ़ाइल या डॉक्युमेंट बनाना चाहते हैं, तो आखरी मेथड देखें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फ़ाइंडर icon ओपन करें:
    डॉक में, एक ब्लू फ़ेस जैसा दिखाई देने वाले फ़ाइंडर ऐप आइकॉन पर क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उस फ़ोल्डर में...
    उस फ़ोल्डर में जाएं, जिसमें आप फ़ोल्डर बनाना चाहते हैं: फाइंडर विंडो में, उस फ़ोल्डर पर जाएं जहां आप एक नया फ़ोल्डर बनाना चाहते हैं।
    • उदाहरण के लिए, "Downloads" फ़ोल्डर में एक नया फ़ोल्डर बनाने के लिए, आप फ़ाइंडर विंडो के बाएं तरफ Downloads पर क्लिक करेंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 File
    पर क्लिक करें: यह मेनू बार के बाएं तरफ होता है, जो आपके मैक स्क्रीन के टॉप पर होता है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 New Folder
    पर क्लिक करें: यह ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेनू में होता है। ऐसा करने से मौजूदा लोकेशन पर एक नया फ़ोल्डर एड हो जाता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 नाम एंटर करें:
    जबकि फ़ोल्डर का नाम हाइलाइट किया गया है (जैसा कि आप इसे बनाने के तुरंत बाद करेंगे), उस नाम पर टाइप करें, जिसे आप फ़ोल्डर के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ⏎ Return
    दबाएं: ऐसा करने से आपके फ़ोल्डर का नाम सेव हो जाएगा और आपके मौजूदा फ़ोल्डर लोकेशन में फ़ोल्डर बन जाएगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

प्रोग्राम मेनू का इस्तेमाल करना (Using Program Menus)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उस प्रोग्राम को...
    उस प्रोग्राम को ओपन करें, जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं: उस प्रोग्राम के लिए ऐप आइकॉन पर क्लिक या डबल-क्लिक करें, जिसे आप फ़ाइल बनाने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, या प्रोग्राम में सर्च करने के लिए नीचे दिए अनुसार में से किसी एक को करें:
    • विंडोज (Windows)Start
      How.com.vn हिन्द: Windows Start
      पर क्लिक करें, उस प्रोग्राम का नाम टाइप करें, जिसे आप ओपन करना चाहते हैं, और सर्च रिजल्ट्स के टॉप पर प्रोग्राम पर क्लिक करें।
    • मैक (Mac)Spotlight
      How.com.vn हिन्द: Mac Spotlight
      पर क्लिक करें, उस प्रोग्राम के नाम को टाइप करें, जिसे आप ओपन करना चाहते हैं और सर्च रिजल्ट्स के टॉप पर प्रोग्राम पर डबल-क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 File
    पर क्लिक करें: आमतौर पर यह प्रोग्राम विंडो (Windows) या स्क्रीन (Mac) के अपर-लेफ्ट साइड में होता है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
    • विंडोज कंप्यूटर पर Paint 3D जैसे कुछ प्रोग्राम, प्रोग्राम के ओपनिंग पेज पर एक New या New Project होगा। यदि हां, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 New
    ऑप्शन पर क्लिक करें: आमतौर पर यह ऑप्शन File ड्रॉप-डाउन मेनू में पाया जाता है, लेकिन आप इसे प्रोग्राम के लॉन्च पेज पर भी देख सकते हैं।
    • कुछ प्रोग्राम, जैसे कि Adobe CC, आपको प्रोजेक्ट के बारे में डिटेल्स एंटर करने या आगे बढ़ने से पहले एक टेम्प्लेट को सिलैक्ट करने की जरूरत हो सकती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी फ़ाइल जरूरत के अनुसार बनाएँ:
    यदि आप अपनी फ़ाइल में कुछ भी करना चाहते हैं (उदाहरण के लिए, टेक्स्ट एड करें) तो उसे सेव करने से पहले, आगे बढ़ने से पहले ऐसा करें।
  5. Step 5 "Save As" मेनू ओपन करें:
    किसी भी कंप्यूटर पर ऐसा करने का सबसे आसान तरीका या तो Ctrl+S (Windows) या Command+S (Mac) को दबाकर है।
    • आप File पर भी क्लिक कर सकते हैं और फिर Save As पर क्लिक करें।
    • यदि Ctrl+S या Command+S को दबाने से कुछ नहीं होता है, यह शायद इसलिए है क्योंकि आपने New प्रोसैस के दौरान अपनी फ़ाइल पहले ही बना ली है। यह अडोबी CC प्रोग्राम्स के लिए कॉमन होता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपनी फ़ाइल के लिए एक नाम एंटर करें:
    Save as विंडो में "File name" (Windows) या "Name" (Mac) टेक्स्ट बॉक्स में, उस नाम को टाइप करें, जिसे आप अपनी फाइल को पहचानने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 सेव लोकेशन को सिलैक्ट करें:
    विंडो के बाएं तरफ एक फ़ोल्डर पर क्लिक करके उसे उस लोकेशन के रूप में सिलैक्ट करें, जिसमें आप अपनी फ़ाइल को सेव करेंगे।
    • उदाहरण के लिए, डेस्कटॉप पर फ़ाइल को सेव करने के लिए, आप Desktop फ़ोल्डर पर क्लिक करेंगे।
    • मैक पर, आपको इसके बजाय "Where" ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करने की जरूरत हो सकती है और फिर उस फ़ोल्डर पर क्लिक करें, जिसमें आप फ़ाइल को रिजल्टिंग ड्रॉप-डाउन मेनू में सेव करना चाहते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Save
    पर क्लिक करें: यह विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है। ऐसा करने से आपकी फ़ाइल आपके स्पेसिफाइड नाम के अंतर्गत आपके सिलैक्टेड लोकेशन पर बन जाती है और सेव हो जाती है।

सलाह

  • सभी प्रोग्राम का इंटरफ़ेस थोड़ा अलग होगा, इसलिए आपको कुछ प्रोग्राम्स के लिए New या Save As के वेरिएशन पर क्लिक करना पड़ सकता है। जब इन ऑप्शन को खोजते है, तब एक ओपन माइंड रखें।

चेतावनी

  • आप प्रोग्राम के File मेनू का इस्तेमाल किए बिना मैक पर नए डॉक्युमेंट या फाइल्स नहीं बना सकते हैं।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १०,११८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,११८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?