कैसे एफ़टीपी सर्वर (Ftp Server) पर फाइल अपलोड करें (Upload Files to an Ftp Server)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ लेख आपको आपके कंप्यूटर से किसी एक फाइल को फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (File Transfer Protocol/FTP) सर्वर पर अपलोड करना सिखाएगा। विंडोज (Windows) और मैक (Mac) दोनों ही कंप्यूटर में एफ़टीपी सर्वर (FTP servers) को एक्सेस करने का बिल्ट-इन ऑप्शन मौजूद रहता है, लेकिन फिर भी आप फाइलज़िला (FileZilla) जैसे एफ़टीपी क्लाइंट की मदद से भी आपके सर्वर से कनेक्ट कर सकते हैं। आप अगर एफ़टीपी सर्वर को एक आईफोन या एंड्राइड पर कनेक्ट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एफ़टीपी (FTP) एप डाउनलोड करना होगा। एक बात ध्यान रखें, कि इसके लिए आपको अपने एफ़टीपी सर्वर के एड्रेस का पता होना चाहिए, और अगर आपके पास में ऐसा करने की परमिशन नहीं है, तो आप अपनी फाइल्स को एफ़टीपी सर्वर पर अपलोड नहीं कर पाएँगे।

विधि 1
विधि 1 का 5:

विंडोज पर (On Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    स्टार्ट (Start)
    How.com.vn हिन्द: Windows Start
    खोलें:
    स्क्रीन के निचले-बाँये कोने में मौजूद विंडोज लोगो को क्लिक करें।
  2. 2
    This PC खोलें: this pc लिखें, फिर स्टार्ट मेन्यू में सबसे ऊपर दिखने वाले कंप्यूटर की तरह दिखने वाले This PC एप आइकॉन को क्लिक करें।
  3. 3
    Computer टैब क्लिक करें: ये विंडो के ऊपरी-बाँये तरफ मौजूद होगा। ऐसा करते ही विंडो में सबसे ऊपर एक टूलबार नजर आएगा।
  4. 4
    Add a network location क्लिक करें: आप इस विकल्प को टूलबार के "Network" सेक्शन में पाएँगे।
  5. 5
    जब पूछा जाए, तब Next क्लिक करें: ऐसा करते ही आपका एफ़टीपी सर्वर शुरू हो जाएगा।
  6. 6
    Choose a custom network location क्लिक करें: ये विंडो में सबसे ऊपर होगा।
  7. 7
    Next क्लिक करें: ये विकल्प विंडो में सबसे नीचे होगा।
  8. 8
    एफ़टीपी सर्वर का एड्रेस एंटर करें: आप जिस भी एफ़टीपी सर्वर से कनेक्ट करना चाह रहे हैं, उसका एड्रेस ("ftp://ftp.server.com" फॉर्मेट में) विंडो में बीच में दिखने वाले टेक्स्ट बॉक्स में एंटर करें।
    • उदाहरण के लिए, किसी एक टेस्ट सर्वर से कनेक्ट करने के लिए, आपको टेक्स्ट बॉक्स में ftp://speedtest.tele2.net लिखना होगा।
    • कुछ सर्वर्स के लिए एड्रेस में दूसरी "ftp" लाइन लिखने की जरूरत नहीं होती। अगर ऐसा है, तो ऐसे में दूसरी "ftp" लाइन आपको सर्वर एक्सेस करने से रोक देगी।
  9. 9
    Next क्लिक करें: ये विंडो में सबसे नीचे नजर आएगा।
  10. 10
    एफ़टीपी सर्वर के लिए आपका यूजरनेम सेट करें: अगर एफ़टीपी सर्वर पर कनेक्ट करने के लिए यूजरनेम की जरूरत है, तो "Log on anonymously" बॉक्स को अनचेक करें और इसमें वो यूजरनेम एंटर कर दें, जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं।
    • अगर सर्वर पर यूजरनेम की जरूरत नहीं है, तो फिर ऐसे में "Log on anonymously" बॉक्स को चेक करना ही बेहतर होगा।
  11. 11
    एफ़टीपी सर्वर के लिए नाम एंटर करें: विंडो के बीच में मौजूद टेक्स्ट बॉक्स में सर्वर के लिए, आपकी पसंद का एक नाम लिखें। ये नाम सिर्फ आपको इसे अपने कंप्यूटर में ढूँढने में मदद के लिए तैयार किया गया है।
  12. 12
    Next क्लिक करें, और फिर Finish क्लिक करें: ये दोनों ही विकल्प, एफ़टीपी सेटअप विंडो में, उनके अपने-अपने पेज में सबसे नीचे मौजूद होंगे। ये सेटअप प्रोसेस पूरी कर देगा और आपका एफ़टीपी सर्वर खोल देगा।
    • एफ़टीपी फोल्डर सर्वर के खुलने तक आपको कुछ एक या दो मिनट इंतजार करना होगा।
    • आप This PC में उस सर्वर के फोल्डर पर डबल-क्लिक करके भी उसे खोल सकते हैं।
  13. 13
    अगर पूछा जाए, तब आपका पासवर्ड एंटर करें: आप अगर एक सुरक्षित एफ़टीपी पर कनेक्ट कर रहे हैं, तो पहली बार कनेक्ट करने के लिए आपको पासवर्ड एंटर करने के लिए बोला जाएगा। जब आप से पूछा जाए, तब पासवर्ड एंटर कर दें, नहीं तो ये कनेक्शन काम नहीं करेगा।
  14. 14
    फाइल्स को एफ़टीपी सर्वर पर अपलोड करें: किसी भी फाइल को कॉपी करके और उसे एफ़टीपी सर्वर पर पेस्ट करने से, वो फाइल जाकर एफ़टीपी सर्वर पर अपलोड हो जाएगी। एक बात ध्यान में लेकर चलें, कि ये सिर्फ उन्हीं सर्वर्स के लिए काम करेगा, जिन पर आपको अपलोड करने की परमिशन है:
    • आप जिस फाइल को अपलोड करना चाहते हैं, उसे पायें।
    • फाइल पर क्लिक करें, फिर Ctrl+C दबाएँ।
    • This PC खोलें, फिर एफ़टीपी सर्वर के फोल्डर पर डबल-क्लिक करें।
    • फाइल पेस्ट करने के लिए Ctrl+V दबाएँ।
विधि 2
विधि 2 का 5:

मैक पर (On Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    फाइंडर
    How.com.vn हिन्द: Mac Finder
    खोलें:
    आपके मैक के डॉक् (Dock) में मौजूद नीले रंग के चेहरे की तरह दिखने वाले फाइंडर एप आइकॉन को क्लिक करें। इससे इस बात की पुष्टि होगी, कि Go मेन्यू आइटम स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद है।
    • आप अगर चाहें, तो इसके लिए आप अपने मैक के डेस्कटॉप पर क्लिक करके भी एक सही मेन्यू सामने पा सकते हैं।
  2. 2
    Go क्लिक करें: ये आपकी मैक स्क्रीन में सबसे ऊपर होगा। इसे क्लिक करते ही एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आ जाएगा।
  3. 3
    Connect to Server… क्लिक करें: ये विकल्प आपको ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सबसे नीचे कहीं नजर आएगा।
  4. 4
    सर्वर का एड्रेस एंटर करें: "Server Address" टेक्स्ट बॉक्स में, उस सर्वर के लिए एड्रेस टाइप करें, जिससे आप कनेक्ट करना चाहते हैं। इसे अक्सर ही "ftp://ftp.server.com" फोर्मेट में लिखा जाता है।
    • उदाहरण के लिए, एक टेस्ट एफ़टीपी सर्वर पर कनेक्ट करने के लिए, आप टेक्स्टबॉक्स में ftp://speedtest.tele2.net लिखेंगे।
    • कुछ सर्वर्स के लिए एड्रेस में दूसरी "ftp" लाइन लिखने की जरूरत नहीं होती। अगर ऐसा है, तो ऐसे में दूसरी "ftp" लाइन आपको सर्वर एक्सेस करने से रोक देगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सर्वर को आपके फेवरिट में एड करें:
    अगर आपकी इच्छा हो, तो सर्वर एड्रेस को आपके मैक के "Favorites" फोल्डर में एड करने के लिए इसके दाँये तरफ मौजूद + को क्लिक करें।
    • वैसे तो ये करना जरूरी नहीं है, लेकिन अगर आप बार-बार इसी सर्वर से कनेक्ट करने का सोच रहे हैं, तो फिर आपके लिए ऐसा करने की सलाह दी जाती है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Connect
    क्लिक करें: ये विंडो के निचले-दाँये ओर एक नीले रंग की बटन होगी।
  7. 7
    अगर आप से पूछा जाए, तो एक यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करें: अगर एफ़टीपी सर्वर को इसकी जरूरत होगी, तो आप से एक यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करने के लिए बोला जाएगा।[१]
    • अगर आपको यूजरनेम और पासवर्ड के लिए नहीं पूछा जाता है, तो फिर आप लॉगिन एज गेस्ट (log in as a Guest/anonymously) चुन सकते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 फाइल्स को एफ़टीपी (FTP) सर्वर पर अपलोड करें:
    किसी भी फाइल को कॉपी करके और उसे एफ़टीपी सर्वर पर पेस्ट करने से, वो फाइल जाकर एफ़टीपी सर्वर पर अपलोड हो जाएगी। एक बात ध्यान में लेकर चलें, कि ये सिर्फ उन्हीं सर्वर्स के लिए काम करेगा, जिन पर आपको अपलोड करने की परमिशन है:
    • आप जिस फाइल को अपलोड करना चाहते हैं, उसे मैक पर पायें।
    • फाइल पर क्लिक करें, फिर Command+Cदबाएँ।
    • FTP विंडो खोलें।
    • कॉपी की हुई फाइल पेस्ट करने के लिए Command+V दबाएँ।
विधि 3
विधि 3 का 5:

डेस्कटॉप एफ़टीपी क्लाइंट का इस्तेमाल करना (Using a Desktop FTP Client)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पहले इस बात...
    पहले इस बात को समझ लें, कि कब आपके लिए एफ़टीपी क्लाइंट (FTP client) इस्तेमाल करना सही है: वैसे तो, विंडोज और मैक, दोनों पर ही बिल्ट-इन एफ़टीपी फंक्शनालिटी होती है, लेकिन ये टूल्स काफी लिमिटेड होते हैं। आप अगर बहुत सारी फाइल्स अपलोड करना चाह रहे हैं, और साथ ही क्यूयूइंग (queuing) और अपलोड रिज्यूमिंग (upload resuming) फीचर्स इस्तेमाल करना चाह रहे हैं, तो ऐसे में आपको एफ़टीपी से कनेक्ट करने के लिए एक एफ़टीपी क्लाइंट की जरूरत होगी।[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एफ़टीपी क्लाइंट डाउनलोड और इंस्टॉल करें:
    यहाँ पर काफी सारे एफ़टीपी क्लाइंट मौजूद हैं, जिनमें से ज्यादातर तो फ्री भी हैं। फाइलज़िला (FileZilla) भी इन्हीं में से एक पॉपुलर फ्री क्लाइंट है, जो कि एक ओपन-सोर्स एफ़टीपी क्लाइंट है और इसे filezilla-project.org पर पाया जाता है।
    • फाइलज़िला (FileZilla) को विंडोज, मैक और लिनक्स पर इंस्टॉल किया जा सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक नया कनेक्शन तैयार करें:
    आप जब एफ़टीपी क्लाइंट स्टार्ट करते हैं, तब आपको एक नई कनेक्शन प्रोफाइल तैयार करना होती है। ये आपकी कनेक्शन इनफार्मेशन सेव करके रखती है, ताकि आप आगे भी आसानी से फिर से कनेक्ट कर सकें।
  4. 4
    आपकी कनेक्शन इनफार्मेशन एंटर करें: एफ़टीपी एड्रेस (जैसे कि, "ftp://ftp.server.com"), आपका यूजरनेम और आपका पासवर्ड (अगर जरूरी हो, तभी) टाइप करें। ज्यादातर एफ़टीपी पोर्ट 21 पर काम करते हैं, इसलिए आपको तब तक इस वैल्यू को बदलने की जरूरत नहीं है, जब तक सर्वर की ओर से आपको ऐसा करने का नहीं बोला जाता।
    • उदाहरण के लिए, एक टेस्ट एफ़टीपी (FTP) सर्वर पर कनेक्ट करने के लिए, आप टेक्स्टबॉक्स में ftp://speedtest.tele2.net लिखेंगे।
    • कुछ सर्वर्स के लिए एड्रेस में दूसरी "ftp" लाइन लिखने की जरूरत नहीं होती। अगर ऐसा है, तो ऐसे में दूसरी "ftp" लाइन आपको सर्वर एक्सेस करने से रोक देगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एफ़टीपी सर्वर पर कनेक्ट करें:
    अब आप जैसे ही आपकी सारी इनफार्मेशन एंटर कर देते हैं, फिर आप सीधे Connect या Save बटन पर क्लिक करके, एफ़टीपी सर्वर से कनेक्ट कर सकते हैं। अब आप क्लाइंट के स्टेटस सेक्शन में, आपके कंप्यूटर कॉन्टेक्ट्स की तरह i कनेक्शन लोग इन देखेंगे और सर्वर से कनेक्ट होंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 आपको जिन फोल्डर्स...
    आपको जिन फोल्डर्स को अपलोड करने की परमिशन हैं, उन तक जाएँ: बहुत सारे एफ़टीपी सर्वर्स, यूजर्स के द्वारा किसी विशेष फोल्डर पर अपलोड करने की अनुमति नहीं दिया करते। आपको किन फोल्डर्स को अपलोड करने की परमिशन है, उसे जानने के लिए आपके एफ़टीपी सर्वर के डॉक्यूमेंटेशन को देखें। एफ़टीपी फोल्डर्स पर नेविगेट करने के लिए दाँये पैनल का इस्तेमाल करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 आपकी फाइल्स को...
    आपकी फाइल्स को नेविगेट करने के लिए, बाँये पैनल का इस्तेमाल करें: आमतौर पर, एफ़टीपी क्लाइंट में मौजूद बाँयां पैनल आपकी लोकल कंप्यूटर की डायरेक्टरी दिखाते हैं। आप यहाँ पर नेविगेट करके, अपने द्वारा अपलोड की जाने वाली फाइल को पा सकते हैं।।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 फाइल अपलोड करना शुरू करें:
    फाइल को अपलोड करने के लिए, या तो उसे डबल-क्लिक करें, या फिर उसे बाँये पैनल से ड्रैग करके दाँये पैनल पर लेकर आ जाएँ।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 आपके अपलोड्स को मॉनिटर करें:
    एफ़टीपी विंडो के निचले पैनल में अपलोड प्रोग्रेस दिखाई जाएगी। एफ़टीपी सर्वर से डिसकनेक्ट करने से पहले, आपकी सारी फाइल्स के अपलोड होने का इंतजार करें।
    • आपके द्वारा चुने हुए एफ़टीपी क्लाइंट के अनुसार, आप शायद आपके अपलोड्स को लाइन (मतलब कि आप एक लिस्ट से ऑटोमेटिकली अपलोड करने के लिए सेट कर सकते हैं) में लगा सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 5:

आईफोन पर (On iPhone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    एफ़टीपीमेनेजर एप (FTPManager app) डाउनलोड करें: एफ़टीपीमेनेजर एक ऐसा फ्री एप है, जो आपको अपने आईफोन से किसी एफ़टीपी सर्वर पर फाइल्स को एक्सेस और अपलोड करने की सुविधा देता है। इसे डाउनलोड करने के लिए, अपने आईफोन के
    How.com.vn हिन्द: Iphoneappstoreicon.png
    एप स्टोर (App Store) को खोलें, फिर ऐसा करें:
    • Search टैप करें
    • सर्च बार पर टैप करें
    • ftpmanager लिखें और Search टैप करें
    • ओरेंज और वाइट कलर की "FTPManager" हैडिंग के दाँये तरफ GET टैप करें।
    • जब पूछा जाए, तब आपकी एप्पलआईडी या टच आईडी एंटर करें।
  2. 2
    एफ़टीपीमेनेजर (FTPManager) खोलें: जैसे ही एफ़टीपीमेनेजर डाउनलोड हो जाता है, एप स्टोर में OPEN पर टैप करें, या फिर आपकी आईफोन की होम स्क्रीन पर ओरेंज कलर के एफ़टीपीमेनेजर एप आइकॉन पर टैप करें।
  3. 3
    टैप करें: ये स्क्रीन के ऊपरी-दाँये कोने में होगा।
  4. 4
    FTP टैप करें: ये विकल्प पेज में ऊपर ही कहीं नजर आएगा। ऐसा करते ही एक नए एफ़टीपी कनेक्शन के लिए एक फॉर्म खुल जाएगा।
  5. 5
    आपके एफ़टीपी सर्वर का एड्रेस एंटर करें: "FTP Connection" सेक्शन में "Host Name/IP" पर टैप करें, फिर "ftp://ftp.server.com" फॉर्मेट में आपके सर्वर का एड्रेस टाइप करें।
    • उदाहरण के लिए, एक टेस्ट एफ़टीपी (FTP) सर्वर पर कनेक्ट करने के लिए, आप टेक्स्टबॉक्स में ftp://speedtest.tele2.net लिखेंगे।
    • कुछ सर्वर्स के लिए एड्रेस में दूसरी "ftp" लाइन लिखने की जरूरत नहीं होती। अगर ऐसा है, तो ऐसे में दूसरी "ftp" लाइन आपको सर्वर एक्सेस करने से रोक देगी।
  6. 6
    एक यूजरनेम और पासवर्ड एड करें: अगर आपके एफ़टीपी सर्वर पर लॉगिन करने के लिए एक यूजरनेम और पासवर्ड की जरूरत होती है, तो फिर आप इन्हें, पेज में सबसे नीचे "LOGIN AS..." सेक्शन में एड कर दें।
  7. 7
    Save टैप करें: ये स्क्रीन के ऊपरी-दाँये कोने में मौजूद होगा। ऐसा करते ही आपका एफ़टीपी सर्वर सेव हो जाएगा और ये मुख्य एफ़टीपीमेनेजर पेज में एड कर देगा।
    • एफ़टीपीमेनेजर के फ्री वर्जन में, आप एक समय पर केवल एक ही एफ़टीपी सर्वर को पा सकते हैं। किसी एफ़टीपी सर्वर को डिलीट करने के लिए, ऊपरी-बाँये कोने में, Edit पर टैप करें, फिर आपके एफ़टीपी सर्वर के बाँये तरफ मौजूद लाल रंग के सर्कल को टैप करें और फिर ट्रैश आइकॉन कको टैप करें।
  8. 8
    एफ़टीपी सर्वर को चुनें: ऐसा करने के लिए, "CONNECTIONS" हैडिंग के नीचे मौजूद सर्वर के एड्रेस को टैप करें। ऐसा करते ही आपका एफ़टीपी सर्वर कनेक्ट हो जाएगा।
  9. 9
    फाइल्स को एफ़टीपी सर्वर पर तैयार करें: एक बात ध्यान में लेकर चलें, कि ये सिर्फ उन्हीं सर्वर्स के लिए काम करेगा, जिन पर आपको अपलोड करने की परमिशन है:
    • स्क्रीन में सबसे नीचे पर टैप करें
    • New Folder या Blank File टैप करें
    • आपके फोल्डर या फाइल को एक नाम दें और फिर Save या Create पर टैप करें
  10. 10
    आपकी फोटोज को एफ़टीपी सर्वर पर अपलोड करें: हालाँकि यहाँ पर आप के पास अपलोड करने लायक कुछ ज्यादा नहीं होगा, लेकिन फिर भी आप अपने आईफोन के फोटोज, वीडियोज को जरुर अपलोड कर सकते हैं:
    • एफ़टीपीमेनेजर मुख्य पेज पर Photo Library विकल्प को टैप करें।
    • अब एफ़टीपी मेनेजर को अपनी फोटोज पर एक्सेस देने के लिए Allow टैप करें।
    • एक एल्बम चुनें।
    • Edit टैप करें
    • एक फोटो या वीडियो चुनें।
    • स्क्रीन में सबसे नीचे Copy to पर टैप करें।
    • आपके एफ़टीपी कनेक्शन को टैप करें।
    • एक फोल्डर चुनें, फिर Save टैप करें।
विधि 5
विधि 5 का 5:

एंड्राइड पर (On Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    एंडएफ़टीपी (AndFTP) एप डाउनलोड करें: एंडएफ़टीपी एक ऐसा फ्री एप है, जो आपको आपके एंड्राइड पर आपकी पसंद के एफ़टीपी सर्वर से कनेक्ट करने की अनुमति देता है। इसे डाउनलोड करने के लिए,
    How.com.vn हिन्द: Android Google Play
    गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) को खोलें, फिर ऐसा करें:
    • सर्च बार टैप करें।
    • andftp लिखें, फिर रिजल्ट्स से AndFTP (आपके एफ़टीपी क्लाइंट) को टैप करें।
    • INSTALL को टैप करें।
    • जब पूछा जाए, तब ACCEPT को टैप करें।
  2. 2
    एंडएफ़टीपी (AndFTP) को खोलें: जैसे ही ये डाउनलोड हो जाता है, फिर इसे खोलने के लिए गूगल प्ले स्टोर में OPEN टैप करें, या फिर आपके एंड्राइड के एप ड्रावर से एंडएफ़टीपी एप आइकॉन पर टैप करें।
  3. 3
    टैप करें: ये स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद होगा।
  4. 4
    आपके एफ़टीपी सर्वर का एड्रेस एंटर करें: "Hostname" टेक्स्ट बॉक्स में, आपके एफ़टीपी सर्वर का एड्रेस, "server.com" फॉर्मेट में एंटर करें।
    • जैसे कि, एक टेस्ट एफ़टीपी (FTP) सर्वर पर कनेक्ट करने के लिए, आप टेक्स्टबॉक्स में ftp://speedtest.tele2.net लिखेंगे।
    • ज्यादातर एफ़टीपी क्लाइंट से अलग, एंडएफ़टीपी में सर्वर के एड्रेस के सामने "ftp://" टैग की जरूरत नहीं होती—और यहाँ पर तो ये टैग एंटर करने की वजह से एक एरर भी सामने आती है।
  5. 5
    एक यूजरनेम और पासवर्ड एड करें: अगर आपके एफ़टीपी सर्वर पर लॉगिन करने के लिए, आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है, तो फिर उन्हें "Username" और "Password" टेक्स्ट फील्ड में एंटर करें।
  6. 6
    Save टैप करें: ये स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद होगी।
  7. 7
    एक नाम एंटर करें: आप आपकी एफ़टीपी सर्वर सेटिंग के लिए जिस भी नाम का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे टाइप करें, फिर OK टैप करें। ऐसा करते ही आपका एफ़टीपी कनेक्शन तैयार हो जाएगा और आप एंडएफ़टीपी पेज के मुख्य पेज पर वापस पहुँच जाएँगे।
  8. 8
    आपके कनेक्शन को चुनें: आपके द्वारा अभी-अभी तैयार किये हुए एफ़टीपी सर्वर के नाम को टैप करें। ऐसा करते ही ये खुल जाएगा।
  9. 9
    अगर कहा जाए, तो लॉगिन करें: अगर आप से आपकी लॉगिन इनफार्मेशन एंटर करने को बोला जाए, तो आपका यूजरनेम और पासवर्ड एंटर कर दें।
    • अगर आप एक गेस्ट यूजर की तरह लॉगिन करना चाहते हैं, तो "Username" टेक्स्ट बॉक्स में anonymous टाइप कर दें।
  10. 10
    फाइल्स को अपलोड करें: एक बात ध्यान में लेकर चलें, कि ये सिर्फ उन्हीं सर्वर्स के लिए काम करेगा, जिन पर आपको अपलोड करने की परमिशन है:
    • स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद फोन के आकार के आइकॉन को टैप करें।
    • आप जिस फाइल को अपलोड करना चाहते हैं, उसे खोजें।
    • किसी भी फाइल के आइकॉन पर चेकमार्क दर्शाने के लिए, उसे टैप एंड होल्ड करें।
    • स्क्रीन में सबसे ऊपर Upload एरो को टैप करें।
    • जब पूछा जाए, तब OK पर टैप करें।

सलाह

  • सर्वर से कनेक्ट करने की कोशिश से पहले, आपके एफ़टीपी सर्वर के डॉक्यूमेंटेशन को ध्यान से देखें। यहाँ पर आपको सर्वर के लिए जरूरी लॉगिन डिटेल्स मिल सकती हैं, जिन्हें गलत एंटर करने की वजह से आपका सर्वर काम नहीं कर सकेगा।

चेतावनी

  • आप जिस एफ़टीपी सर्वर पर कनेक्ट करना चाह रहे हैं, अगर वो आपका नहीं है, तो फिर आपको उस पर अपलोड परमिशन नहीं मिलेगी।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,१२६ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?