कैसे एक Vtuber या वर्चुअल यूट्यूबर बनें (Vtuber, Virtual YouTuber Kaise Bane)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप कुछ समय से YouTube पर हैं, तो शायद आपने उस पर 2017 से VTuber ट्रेंड को पॉपुलर होते देखा होगा। VTubers, या वर्चुअल यूट्यूबर्स (Virtual YouTubers), अपना चेहरा दिखाने की बजाय, एक अवतार (avatar) के साथ उनकी ओडियन्स से बात करते हैं। जैसे कि ये ट्रेंड और भी पॉपुलर हो चुका है (और Vtuber को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर मिलते जा रहे हैं), इसलिए ज़्यादातर लोग जानना चाहते हैं: वो ये कैसे करते हैं? इस गाइड में Vtuber बनने के बारे में आपके सवालों के जवाब तैयार किए हैं, ताकि आप यूट्यूब पर अपने वर्चुअल सपनों को हासिल कर सकें। (How to Become a VTuber, Equipment, Cost, & Hololive)

विधि 1
विधि 1 का 6:

Vtuber बनने के लिए आपको किन इक्विपमेंट्स की जरूरत पड़ती है? (What equipment do you need to become a VTuber?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हाइ-स्पीड इन्टरनेट के...
    हाइ-स्पीड इन्टरनेट के साथ एक अच्छी क्वालिटी का कंप्यूटर लें: आप किसी भी तरह का कंटेन्ट तैयार करें, लेकिन ये दो चीजें आपके लिए सबसे जरूरी होंगी। आमतौर पर, आपको शायद कम से कम 8 GB रैम (RAM) के साथ एक सबसे नए डेस्कटॉप कंप्यूटर को लेने की जरूरत पड़ेगी। के लैपटॉप भी काम करता है, लेकिन ये उस सॉफ्टवेयर के साथ थोड़ा धीमे चलता है, जिसकी आपको VTubing के लिए जरूरत पड़ेगी।[१]
  2. 2
    आपको एक मोशन ट्रेकिंग वेबकैम (motion-tracking webcam) की जरूरत होगी: एक ऐसा वेबकैम चुनें, जो आपके चेहरे को पहचाने और आपके एक्स्प्रेसन को एक अवतार में ट्रांस्लेट करता हो। आप Logitech Pro या Microsoft LifeCam के जैसे एक डीसेंट वेबकैम को कुछ 7 से 8 हजार रुपए के अंदर पा सकते हैं।[२]
  3. 3
    अगर आप बाद में चाहें, तो एक VR रिग (VR rig) पर अपग्रेड कर सकते हैं: जब आप पहली बार शुरुआत करते हैं, तब आपके सभी मूवमेंट को ट्रेक करना (जैसे कि आपके हाथ, पैर और पंजों को) जरूरी नहीं है। हालांकि, अगर आप एक फुल-बॉडी वाले अवतार पर अपग्रेड करना चाहते हैं, तो आप एक VR या वर्चुअल रिएलिटी सेटअप लेने के बारे में सोच सकते हैं। एक अच्छे VR हैडसेट को आप कुछ 35,000 रुपये तक में पा सकते हैं।[३]
विधि 2
विधि 2 का 6:

VTubing के लिए कौन से सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहिए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Facerig, Luppet, VSeeFace, और VTube Studio कुछ पॉपुलर नाम हैं:
    इनमें से ज़्यादातर सॉफ्टवेयर को आप विंडोज और मैक, दोनों पर डाउनलोड कर सकते हैं। इनमें से कुछ आपको एक अवतार बनाने में मदद करेंगे, जबकि कुछ खासतौर से केवल मोशन कैप्चर करने और आपके केरेक्टर को स्ट्रीम करने का काम करेंगे।[४]
    • Wakaru, 3tene, और Puppemoji भी अच्छे ऑप्शन हैं।
    • इनमें से अधिकांश वैबसाइट के लिए एक मंथली या वन-टाइम डाउनलोड फी की जरूरत पड़ती है। ये कीमत आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सॉफ्टवेयर के अनुसार बदल सकती है, लेकिन आप अपने सॉफ्टवेयर पर कुछ 7 से 8 हजार का खर्च आने की उम्मीद रखें।
विधि 3
विधि 3 का 6:

Vtuber बनने में कितना खर्च आता है? (How much does it cost to become a VTuber?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कुछ 10 हजार...
    कुछ 10 हजार से लेकर एक लाख के बीच खर्च आने की उम्मीद रखें: इसकी असली कीमत इस बात पर निर्भर करती है कि आपके पास पहले से क्या-क्या है और आप अपने इक्विपमेंट और अपने अवतार को कितना अपग्रेड करना चाहते हैं। कम से कम, आपको एक नए वेबकैम के लिए और एक 3D मॉडल तैयार करने वाले प्रोग्राम के लिए कुछ हजार रुपये खर्च करने को तैयार रहना चाहिए।[५]
    • कुछ लिमिटेड इक्विपमेंट के साथ एक Vtuber बनने की शुरुआत कर दें। समय के साथ, आप बेहतर होते जाएंगे और कुछ पैसे भी कमाना शुरू कर देंगे, जिसके बाद आप जरूरत के अनुसार खर्च कर सकेंगे।
विधि 4
विधि 4 का 6:

एक 3D मॉडल कैसे तैयार करते हैं? (How do I create a 3D model?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपना खुद का एक ऑनलाइन स्टुडियो बनाएँ:
    अगर आप अपने मॉडल को कस्टमाइज करना चाहते हैं, तो Blender या Pixiv जैसे एक प्रोग्राम का इस्तेमाल करके देखें। इन स्टुडियो में, आप शुरुआत से, खुद से ही फेशियल फीचर बनाने, बॉडी और कपड़े बनाने तक एक मॉडल बना सकते हैं। Blender और Pixiv दोनों पर फ्री वर्जन है, लेकिन इन पर आप क्या कर सकते हैं और क्या नहीं, इसकी लिमिट है। अगर आप अपने अकाउंट को अपग्रेड करना चाहते हैं, तो आप पूरे एक्सेस के लिए कुछ 400 रुपये की मंथली फीस दे सकते हैं।[६]
  2. 2
    आपके लिए इसे तैयार करने में एक आर्टिस्ट की मदद लें: अगर आप खुद इसे बनाने को लेकर क्रिएटिव नहीं फील कर रहे हैं, तो आपके लिए एक मॉडल तैयार करने के लिए किसी एनिमेटर या फोटोशॉप एक्सपर्ट (Photoshop expert) से मदद लें। ट्विटर या गूगल पर “3D model commission” सर्च करके अपने आसपास एक आर्टिस्ट की तलाश करें। कीमत अलग हो सकती है, लेकिन आप कमीशन के लिए कुछ 4 हजार से 8 हजार के बीच खर्च आने की उम्मीद रखना चाहिए।[७]
विधि 5
विधि 5 का 6:

क्या मोबाइल पर एक Vtuber बन सकते हैं? (Can you be a VTuber on mobile?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हाँ, यदि आपने VTube स्टुडियो डाउनलोड किया है:
    ये एप आपको सीधे आपके फोन पर अपने 2D मॉडल को अपलोड करने और आपके फेशियल मूवमेंट को ट्रेक करने की सुविधा देता है। एक बात का ध्यान रखें कि ये अभी 3D मॉडल को सपोर्ट नहीं करता है।[८]
    • iOS वर्जन (Apple डिवाइस के लिए) पर प्युपिल ट्रेकिंग यानि पुतलियों को ट्रेक करने का फीचर है, लेकिन Android वर्जन पर ये नहीं है।
    • VTube स्टुडियो डाउनलोड करने के लिए, https://play.google.com/store/apps/details?id=com.denchi.vtubestudio&hl=en_GB पर जाएँ।
विधि 6
विधि 6 का 6:

Hololive कैसे जॉइन करें? (How do I join Hololive?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पता करें वो कब ऑडिशन लेने वाले हैं:
    Hololive हमेशा जरूरत पड़ने पर नए Vtuber की तलाश करने के लिए, ऑडिशन लेते हैं। उनका कोई पहले से तय शेड्यूल नहीं होता है, इसलिए आप टाइम-टाइम पर https://en.hololive.tv/audition वैबसाइट पर जाकर ऑडिशन के बारे में पता लगा सकते हैं।[९]
  2. 2
    एक ऑनलाइन एप्लिकेशन सब्मिट करें: जब आप Hololive ऑडिशन पेज पर “Apply” बटन दबाते हैं, फिर आपको एक ऑनलाइन क्वश्चनेर (questionnaire) यानि सवाल-जवाब पर भेज दिया जाएगा। आमतौर पर क्वश्चनेर पर आप से, आपकी पहचान और आपके ऑनलाइन परसोना के बारे में एक 5 मिनट का वीडियो सब्मिट करने के लिए कहा जाएगा।[१०]
  3. 3
    इंटरव्यू प्रोसेस में जाएँ: अगर आपका एप्लिकेशन एक्सेप्ट हो जाता है, तो आपको Hololive टीम के साथ इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा! अगर आप ऑफिस के करीब रहते हैं, तो आप सीधे वहाँ जा सकते हैं; नहीं तो वो फोन पर भी ये कर सकते हैं। वो आप से आपके यूट्यूब एक्सपीरियंस के बारे में, आप Hololive क्यों जॉइन करना चाहते हैं और क्या आप उनकी जरूरत के अनुसार कंटेन्ट प्रोवाइड कर सकते हैं, के बारे में सवाल करेंगे।[११]

सलाह

  • ऐसा न सोचें कि एक Vtuber बनने के लिए आपको बहुत सारा पैसा खर्च करना पड़ेगा। शुरुआत करने के लिए आपको केवल कुछ बेसिक इक्विपमेंट और एक स्टैंडर्ड अवतार की जरूरत पड़ेगी!

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७२७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?