आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कंप्यूटर सुरक्षा की दृष्टि से, हैकर एक ऐसा व्यक्ति होता है, जिस की नज़र आप के कंप्यूटर और नेटवर्क सिस्टम के सुरक्षा तंत्र पर होती है। यहाँ पर इस तरह के कुशल प्रोग्रामर्स और नेटवर्किंग विज़ार्ड का एक समुदाय है, जो कई दशकों से आप की हिस्ट्री को मिनिकंप्यूटर और ARPAnet के प्रयोगों के उपयोग से खोज लेते हैं। इस तरह के समुदाय के लोग ही सबसे पहले "हैकर्स" कहलाए। फिर कंप्यूटर और फ्रैकिंग फ़ोन सिस्टम (phreaking phone system) की सुरक्षा को तोड़ना इस तरह के हैकिंग समुदाय का प्रतीक बन गया, लेकिन हैकिंग करने को ज़्यादातर लोग जितना कठिन समझते हैं उस की तुलना में कहीं ज़्यादा कठिन और जटिल है। कुछ बैसिक हैकिंग तकनीक सीखें, कैसे एक हैकर की तरह सोचते हैं, और हैकिंग के इस जटिल समुदाय में आप अपनी जगह कैसे पाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बुनियादी बातें (Fundamentals)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यूनिक्स रन करें:
    यूनिक्स इंटरनेट का एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। हालाँकि आप यूनिक्स को समझे बिना भी इंटरनेट का उपयोग करना सीख सकते हैं, हाँ लेकिन आप यूनिक्स को समझे बिना इंटरनेट हैकर नहीं बन सकते। इसी कारण से आज कल की हैकर संस्कृति का रुझान यूनिक्स (Unix) की तरफ ज़्यादा होता है। लिनॅक्स की तरह यूनिक्स एक ही मशीन पर माइक्रोसॉफ्ट विन्डोज़ के साथ भी चल सकता है। लिनॅक्स को ऑनलाइन डाउनलोड करें या फिर इन्स्टालेशन में मदद के लिए एक कोई स्थानीय यूज़र ग्रुप को खोजें।[१]
    • या फिर एक लाइव सीडी का उपयोग कर, जिस के उपयोग से आप को अपनी हार्ड डिस्क में बिना फेरबदल किए ही डिस्ट्रिब्यूशन में मदद मिले।
    • यहाँ पर यूनिक्स के अलावा ऐसे और भी सॉफ्टवेयर हैं, लेकिन इन पर बाइनरी डिस्ट्रिब्यूशन होता है, जिस से कि आप कोड को नहीं पढ़ सकते और इसे मॉडिफाइ भी नहीं कर सकते। माइक्रोसॉफ्ट विन्डोज़ मशीन पर या फिर किसी और क्लोज्ड-सोर्स सिस्टम पर हैकिंग सीखना उतना ही कठिन है जितना कि प्लास्टर पहन कर डांस सीखना।
    • मैक ओएस में लिनॅक्स का चलना मुमकिन है, लेकिन सिस्टम का कुछ हिस्सा ही ओपन सोर्स होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 HTML सीखें...
    HTML सीखें: यदि आप अच्छी तरह से प्रोग्रामिंग करना नहीं जानते तो आप को हाइपरटेक्स्ट मार्क-अप लैंग्वेज (HTML) सीखने की आवश्यकता होगी। आप को वेबसाइट पर जो भी पिक्चर्स, इमेजस और डिज़ाइन कोड दिखाई देते हैं, इन सब को HTML के उपयोग से ही कोड किया जाता है। किसी प्रोजेक्ट के लिए एक सामान्य होमेपेज बनाना सीखें और फिर वहाँ से आगे की ओर बढ़ें।
    • HTML को जाँचने के लिए, उदाहरण पाने अपने ब्राउज़र पर, page source information पर जाएँ। फायरफॉक्स में Web Developer > Page Source पर जाएँ और फिर कोड की ओर ध्यान दें।
    • आप किसी भी वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम जैसे कि Notepad या Simple text पर भी HTML कोड लिख सकते हैं और फिर इस फाइल को "text only" में सेव करें ताकि आप इसे ब्राउज़र पर अपलोड कर सकें और अपने द्वारा किए हुए काम को भी देख पाएँ।[२]
    • आप को टैग का उपयोग सीखना होगा। [३] का उपयोग एक टैग को ओपन करने में और ">" का उपयोग इसे क्लोज़ करने में होता है। "

      " का उपयोग किसी पैराग्राफ कोड की पहली लाइन की शुरुआत में किया जाता है। आप इटैलिक, फोर्मैटिंग और कलर आदि के लिए भी टैग का उपयोग कर सकते हैं। HTML सीख कर आप इंटरनेट के काम करने के तरीके को समझ सकते हैं।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्रोग्रामिंग लेंग्वेज सीखें...
    प्रोग्रामिंग लेंग्वेज सीखें: जैसे कि एक कविता लिखने से पहले ग्रामर सीखना होती है। वैसे ही आप को ग़लतियाँ करने से बचने के लए प्रोग्रामिंग लेंग्वेज सीखने की ज़रूरत भी होगी। लेकिन यदि आप का लक्ष्य एक अच्छा हैकर बनने का है तो आप को बेसिक से भी ज़्यादा सीखने की ज़रूरत है। [४]
    • शुरुआत के लिए Python एक अच्छी लेंग्वेज है, क्योंकि यह बहुत ही स्पष्ट रूप से डिज़ाइन की गई है और शुरुआत करने वालों के लिए सरल भी है। एक अच्छी और पहली लेंग्वेज होने के बावजूद भी यह सिर्फ़ एक साधारण सी लेंग्वेज की तरह नहीं है बल्कि यह बहुत ही शक्तिशाली, फ्लेक्सिबल और बड़े प्रॉजेक्ट्स के लिए बहुत अच्छी भी है। जावा (Java) भी बहुत अच्छी लेंग्वेज है, लेकिन इसे पहली लेंग्वेज की तरह उपयोग करने में कठिनाई होती है।[५]
    • यदि आप प्रोग्रामिंग के बारे में गंभीरता से सोच रहे हैं, तो आप को यूनिक्स की कोर लेंग्वेज C को सीखना होगा। C++ भी C से जुड़ी हुई होती है, और यदि आप को एक लेंग्वेज की जानकारी है, तो आप को दूसरी सीखने में कठिनाई नहीं होगी। C आप की मशीन पर अच्छी तरह से कार्य करती है, लेकिन इस में आप का ज़्यादातर समय डिबगिंग (debugging) में जाएगा और इसी कारण से इसे नकारा जाता है।
    • Backtrack 5 R3, Kali या Ubuntu 12.04LTS जैसे अच्छे प्लेटफॉर्म का उपयोग करना सही होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

हैकिंग की भावना (Hacking Attitudes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रचनात्मक रूप से सोचें:
    अब जबकि आप बेसिक स्किल सीख चुके हैं, तो आप रचनात्मक रूप से भी सोच सकते हैं। हैकर्स भी आर्टिस्ट, फिलॉसफर और इंजीनियर की तरह ही होते हैं। ये स्वतंत्रता और आपसी ज़िम्मेदारी में विश्वास रखते हैं। दुनिया में बहुत सारी समस्याएँ ऐसी भी हैं जो हल होने की प्रतीक्षा कर रही हैं। हैकर्स को समस्याओं को सुलझाने में, अपनी स्किल में और भी दक्षता पाने में और अपनी बुद्धि को बढ़ाने में मज़ा आता है।
    • हैकर्स की हैकिंग के अलावा भी रुचियों में विविधता होती है। जिस तीव्रता से आप खेलते हैं, उसी तीव्रता से काम भी करें।
    • कुछ विज्ञान संबंधी उपन्यास पढ़ें: विज्ञान कथा सम्मेलनों में जाएँ, ये हैकर्स और प्रोटो-हैकर्स से मिलने का एक अच्छा तरीका साबित होगा। मार्शल आर्ट सीखें। जिस तरह के मानसिक संतुलन की आवश्यकता मार्शल आर्ट के लिए होती है, हैकर्स को भी ठीक उसी तरह से काम करना होता है। शारीरिक शक्तियों के उपयोग के बिना मानसिक संतुलन वाले मार्शल आर्ट को सीखना हैकर्स के लिए ज़रूरी है। हैकर्स के लिए ताई ची (Tai Chi) एक अच्छा मार्शल आर्ट है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 समस्याओं को सुलझाने...
    समस्याओं को सुलझाने में रूचि लें: किसी भी एक समस्या को बार-बार सुलझाने की ज़रूरत नहीं होती। हैकर्स से जुड़े हुए एक समुदाय से जुड़ जाएँ। हैकर्स जानकारी को बाँटने में और नैतिक ज़िम्मेदारियों को साझा करने में विश्वास करते हैं। जब भी आप किसी समस्या को हल करते हैं, तो इस तरह की समस्या को सुलझा रहे लोगों के लिए इस समाधान को सार्वजनिक कर दें।
    • आप को अपने सारे प्रॉडक्ट्स को सार्वजनिक करने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन कुछ हैकर्स जो ऐसा करते हैं, उन्हें अन्य हैकर्स से बहुत ज़्यादा सम्मान मिलता है।
    • उपदेशकों के द्वारा सुझाए हुए कुछ पुराने भागों जैसे कि "Jargon File" या "Hacker Manifesto" को पढ़ें। ये सब समय से बाहर हो सकते हैं लेकिन इन की योग्यता अभी भी बरकरार है। [६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पहचान बनाना और अधिकार पाना सीखें:
    बोरियत, कठिन परिश्रम और सत्तावादी आँकड़ों वाले, जो सूचना की स्वतंत्रता के लिए गोपनीयता का उपयोग करते हैं, हैकर्स के दुश्मन होते हैं।
    • हैकिंग को, काम और अधिकार के कुछ "सामान्य" सी अवधारणाओं से अलग तरह से अपनाएँ, इस की जगह पर समानता और सामान्य जानकारी के लिए अपनाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 निपुण बनें:
    रेडिट (Reddit) पर काम करने वाले लोग ही कुछ मजेदार साइबरपंक यूज़र नेम और हैकर की तरह बनावट कर सकते हैं। पर इंटरनेट एक अच्छा समकारी होता है, जो निपुणता को अहंकार और हालात के ऊपर रखता है। अपनी छवि के अलावा, अपनी हस्तकलाओं को निखारने में अपना ज़्यादा समय बिताएँ और फिर आप बहुत जल्द अपने लिए आदर पाएँगे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अच्छी तरह से हैकिंग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर बनाएँ:
    ऐसे प्रोग्राम बनाएँ जिन्हें अन्य हैकर्स मजेदार या उपयोगी समझते हों और इस प्रोग्राम को सभी हैकर्स के उपयोग के लिए दे दें। हैकरडॉम्स (Hackerdom's) ऐसे लोग होते हैं जिन्होंने बहुत बड़े और उपयोगी प्रोग्राम लिखे होते हैं, जो भारी संख्या में लोगों की ज़रूरतों को पूरा करते हैं और इन्हें ये लोग सार्वजनिक कर देते हैं ताकि और भी लोग इनका उपयोग कर सकें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर का परीक्षण और डिबग करना:
    एक ओपन सोर्स लेखक, आप को बताएगा कि एक अच्छा बीटा टेस्टर (एक टेस्टर जो लक्षणों को अच्छी तरह से परिभाषित करना, समस्याओं को स्थानीय बनाने और कुछ साधारण नैदानिक दस्तूरों को लागू करने की आकांक्षा रखते हैं) माणिक की तरह वजनी होते हैं।
    • एक ऐसा अंडर डेवेलोपेमेंट प्रोग्राम पाएँ जिस में आप की दिलचस्पी हो और फिर एक अच्छा बीटा टेस्टर बनें। प्रोग्राम के परीक्षण में मदद से लेकर डिबग में मदद तक फिर उन्हें परिवर्तित करने में मदद तक एक श्रेणी बनती जाती है। इस तरीके से आप और ज़्यादा सीख पाएँगे और लोगों के साथ संबंध भी सुधरते जाएँगे, जो आगे आप की मदद भी करेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उपयोगी जानकारी को प्रकाशित करें:
    वेब पेज पर या कुछ डॉक्युमेंट्स जैसे कि हाल ही में पूछे गये सवालों (FAQ) की सूची में, उपयोगी जानकारी को इकट्ठा करें और इन्हें सभी के लिए सामान्य रूप से उपलब्ध भी करा दें। FAQs को भी लगभग अन्य ओपन-सोर्स लेखकों की तरह ही महत्वपूर्ण माना जाता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आधारभूत संरचनाओं के काम करते रहने में मदद करें:
    हैकर्स समुदाय (और इंटरनेट डेवलोपेमेंट में लगे हुए इंजीनियर) कुछ वॉलंटियर्स के द्वारा ही चलाए जाते हैं। यहाँ पर बहुत सारा ऐसा गैर-ज़रूरती और निरर्थक काम भी होता है, जिसे जारी रखना भी ज़रूरी होता है जैसे कि मेल लिस्ट को बनाए रखना, एक बड़ी सी सॉफ्टवेयर साइट का संग्रह रखना, RFCs को बनाना और भी बहुत सारे तकनीकी स्तरों को बनाना। जो लोग इस तरह के काम करते हैं, उन को बहुत ज़्यादा सम्मान की प्राप्ति होती है, क्योंकि सब लोग जानते हैं कि इस तरह के काम बहुत समय लगता है और कोड के साथ खेलने जितना मज़ा नहीं आता। ऐसा कर के आप की ओर से समर्पण दिखाई देता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 हैकर्स समुदाय की सहायता करें:
    जब तक कि आप अपने पहले दिए गए आइटम्स के ज़रिए पहचाने ना जाने लगें तब तक आप ऐसा नहीं कर पाएँगे। हैकर्स समुदाय का कोई मुखिया नहीं होता लेकिन इस में एक नायक, इतिहासकार और प्रवक्ता ज़रूर होते हैं। इस तरह समुदाय में कुछ समय के लिए रह कर आप भी इन्हीं लोगों में से एक बन सकते हैं।

सलाह

  • सुनिश्चित कर लें कि आप पकड़े ना जा पाएँ।
  • अपनी मूल लेंग्वेज को अच्छी तरह से लिखें। हालाँकि इस के कुछ आम प्रारूप भी होते हैं, जिन्हें कुछ प्रोग्रामर नहीं लिख पाते, कुछ आश्चर्यकारी हैकर्स ही निपुण राइटर होते हैं।
  • LISP को कुछ अलग कारणों से सीखना अच्छा होगा - इस का बोध आप को इसे सीखने बाद ही होगा। इस अनुभव से आप को एक समय के साथ अच्छा प्रोग्रामर बनने में मदद मिलेगी, भले ही आपने कभी भी LISP का उपयोग किया भी ना हो। GIMP एडवांस इमेज एडिटिंग सॉफ्टवेयर के लिए Emacs text editor का उपयोग कर के और LISP को अच्छी तरह से लिख कर आप को कुछ शुरुआती अनुभव प्राप्त हो सकता है।
  • Perl को भी कुछ वास्तविक कारणों से सीखने लायक है; इस का उपयोग कुछ सक्रिय वेब पेज और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन के लिए किया जाता है, भले ही आपने Perl को पहले कभी ना लिखा हो पर आप को इसे पढ़ना तो सीख ही लेना चाहिए। बहुत से लोग Perl को सिर्फ़ C प्रोग्रामिंग करने से बचने के लिए उपयोग करते हैं।

चेतावनी

  • गैर-क़ानूनी गतिविधियों को तोड़ने पर आप को दंड भी मिल सकता है। यह एक प्रमुख्य अपराध है और क़ानून के तहत दंडनीय भी है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 198 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ३२,४०९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३२,४०९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?