आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

स्कार्फ एक ऐसी चीज है, जिसे कोई भी बुन सकता है। इसे खरीदने के लिए आपको स्टोर पर जाकर अपने पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है! एक बिगिनर या नौसिखिये होने के नाते आप आपके स्कार्फ की बुनाई करना शुरू कर कसते हैं। इस स्कार्फ पैटर्न में सबसे आसान बेसिक स्टिचिंग पैटर्न का इस्तेमाल किया जाएगा। आपको केवल दो सलाई (knitting needles) और ऊन की जरूरत पड़ेगी! अगर आप एक ऐसे कॉम्प्लीमेंट्री प्रोजेक्ट की तलाश में हैं, जो थोड़ा और मुश्किल है, तो फिर अपने दस्ताने की बुनाई करने के बारे में सोचें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

तैयारी करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जरूरी चीजों को इकट्ठा कर लें:
    पहली बार बुनाई करने वाले लोगों के लिए, मोटे सलाई और मोटे ऊन का इस्तेमाल करना ज्यादा आसान होता है, क्योंकि ये स्कार्फ की बुनाई करना और भी तेज और आसान बना देते हैं।
    • इस गाइड में आपको बुनाई करते समय ऊन की अलग-अलग बॉल को बदलना सिखाया जाएगा। ध्यान रखें कि स्कार्फ की बुनाई करने के लिए इस मेथड की जरूरत नहीं होगी - आप चाहें तो पूरे स्कार्फ के लिए एक ही कलर भी रख सकते हैं और ऊन बदलने वाले स्टेप को छोड़ भी सकते हैं।
    • ऊन बदले बिना कई कलर वाले लुक को पाने के लिए, ऐसे खास तरह के ऊन का इस्तेमाल करके देखें, जिसमें कई अलग-अलग कलर मौजूद हों।[१]
    • अपने पास में करीब 185 m ऊन रखें।
    • बड़ी सलाई से ढीले टाँके तैयार होते हैं; छोटे सलाई से टाइट स्टिच तैयार होते हैं। आपके चाहे हुए लुक के साथ साइज चुनें। बंटे हुए ऊन (worsted weight yarn) के लिए, 8 से 10 साइज की सलाई का इस्तेमाल किया जा सकता है।[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कम्फ़र्टेबल हो जाएँ:
    आप शायद कई घंटों तक बुनाई करके थक सकते हैं, इसलिए सुनिश्चित कर लें कि आप एक कम्फ़र्टेबल चेयर में और कम्फ़र्टेबल सिटिंग पोजीशन में हैं।
    • ध्यान रखें कि आप एक अच्छी रौशनी बारे एरिया में हैं और अपनी आर्म्स और सलाई को आराम से हिला पा रहे हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपने स्कार्फ की बुनाई शुरू करना (Starting Your Scarf)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कार्फ बुनें (Knit a Scarf)
    आपकी सलाई के साइज और आपकी चाही हुई चौड़ाई के अनुसार ऊन के पहले कलर के साथ 10 से 40 टाँके कास्ट कर लें।
    • अगर आप अभी बुनाई करने में नए हैं, तो आपको एक छोटा स्कार्फ बनाकर शुरू करना चाहिए, इतना बड़ा कि उससे आपको गर्माहट मिले, लेकिन उसे उतना भी चौड़ा मत बनाएँ कि उसे बुनने में बहुत ज्यादा समय चला जाए।
    • अगर आप वर्स्टेड वेट (worsted weight) ऊन का और 8 से 10 साइज के सलाई का यूज कर रहे हैं, तो आपको एक ठीक साइज के स्कार्फ को बनाने के लिए 30 से 40 स्टिचेस कास्ट करने की जरूरत होगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कार्फ बुनें (Knit a Scarf)
    याद रखें कि अगर आप केवल एक ही कलर का स्कार्फ बनाना चाहते हैं, तो आपको दूसरे कलर को बुनने की जरूरत नहीं है और आपको तुरंत दूसरे कलर को भी बुनने की जरूरत नहीं है।
    • आप इस पॉइंट तक बुनाई कर सकते हैं, फिर उसे अलग रख सकते हैं और इसके बाद की बुनाई के लिए वापस बाद में या कल शुरू कर सकते हैं। यही है, जो बुनाई करने को इतना खास बना देता है। अपने बुनाई के प्रोजेक्ट को कभी भी एक लाइन के बीच में मत छोड़ें, नहीं तो ये पूरा बर्बाद हो जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कार्फ बुनें (Knit a Scarf)
    आखिर में एक 6 इंच लंबा धागा छोड़ना मत भूलें।
    • अगर आप सेकंड कलर यूज नहीं करने का फैसला करते हैं, तो इस स्टेप को छोड़ दें और आखिरी तक बस एक ही कलर में बुनाई करना जारी रखें।
      • अगर आप एक ही कलर का स्कार्फ बनाने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर ऊन के लेबल पर दिए डाइ लॉट (dye lot) को चेक करना न भूलें। कलर में मैन्युफ़ेक्चरर की वजह से आने वाले बदलावों से बचने के लिए एक ही तरह के डाइ लॉट को पाने की पुष्टि कर लें। (अगर आप हर एक कलर की एक बॉल खरीद रहे हैं, तो फिर आपको डाइ लॉट के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।)
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कार्फ बुनें (Knit a Scarf)
    ये स्कार्फ को प्रोफेशनल लुक देने और साथ ही कई आउटफिट्स के साथ अच्छा दिखने की पुष्टि करेगा।
    • ऊन के पहले कलर के आखिरी सिरे को दूसरे कलर के ऊन के शुरुआती सिरे के साथ रख लें। अपने बाएँ हाथ से उन्हें एक-साथ, उस नए कलर के धागे से दूर पकड़कर रखें, जिसे आप बुनने वाले हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कार्फ बुनें (Knit a Scarf)
    करीब 5 टाँके बुनें और आखिर में खींचना रोक लें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कार्फ बुनें (Knit a Scarf)
    बाद में, आप उन्हें टेपेस्ट्री सलाई (tapestry needle) या क्रोशिए के हुक के साथ स्कार्फ में बुनाई करेंगे।
    • बुनाई करते समय, कलर बदलने के लिए कभी भी गठान न बाँधें। आप आमतौर ओर उन्हें देख सकते हैं और ये आपके लिए गलती को सुधार पाना मुश्किल बना देता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कार्फ बुनें (Knit a Scarf)
    ठीक उसी प्रोसेस को फॉलो करें, जिसे आपने पहले कलर के साथ अपनाया था।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कार्फ बुनें (Knit a Scarf)
    ऊन के अपने तीसरे कलर को एड करें (अगर आपने चुना है, तो): दूसरे कलर के ऊन को एड करने के ऊपर दिए इन्सट्रक्शन्स फॉलो करें। ऊन को कैंची से काट लें और फिर से आखिर में ऊन का एक 6 इंच का सिरा छोड़ दें।
    • आप ऐसा जितनी चाहे, उतनी बार कर सकते हैं! अगर आप एक कलर को कम या ज्यादा दिखाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप एक बड़ा या छोटा सेक्शन भी तैयार कर सकते हैं।
  9. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कार्फ बुनें (Knit a Scarf)
    ठीक दूसरे कलर की तरह ही एक बार फिर से 12 लाइन बुनें: फोकस रखने का ध्यान रखें और पूरे ध्यान से एक-एक टाँके को बुनें--ताकि गलती से आप किसी एक भी टाँके को न छोड़ दें।
    • जब तक आप आपकी चाही हुई लंबाई तक नहीं पहुँच जाते, तब तक इसी तरह से हर एक कलर की 12 लाइन करते हुए, इन्सट्रक्शन के मुताबिक कलर्स को बदलते रहना जारी रखें। स्कार्फ के पूरे होने के बाद, उस पर तीन अलग-अलग कलर के पैटर्न रहेंगे।
  10. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कार्फ बुनें (Knit a Scarf)
    अपने स्टिचेस को कास्ट ऑफ करें: अपने स्कार्फ को अपनी गर्दन के ऊपर लपेटें और आपके हाथ के काम को देखकर खुश हो जाएँ। अच्छा लग रहा है, है न?
    • आखिरी सिरे को छिपाने के लिए, अपनी लूज स्ट्रिंग या ऊन को वापस स्कार्फ पर बुनने के लिए क्रोशिए हुक का यूज करें।[३] एक गठान आपके द्वारा बुने खूबसूरत स्कार्फ के ऊपर अजीब सी नजर आएगी।

सलाह

  • आप कितने बार और कितनी देर तक बुनाई करते हैं, उसके अनुसार इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में टाइम लग सकता है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में आपको कुछ दिनों का समय लग सकता है। अगर किसी का बर्थडे या क्रिसमस जैसा कोई गिफ्ट देने का मौका आने वाला है, तो गिफ्ट में एक हैड स्कार्फ दें।
  • इस्तेमाल नहीं हुए ऊन को कभी भी फेंके नहीं। अगर आपने अभी तक बॉल को खोला ही नहीं है, तो आप उसे वापस कर सकते हैं। खरीदते समय इसके बारे में पूछ लें। बचे हुए ऊन को किसी दूसरे प्रोजेक्ट में यूज किया जा सकता है।
  • अगर आप केवल एक ही कलर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर आपको लाइन की गिनती करने की जरूरत नहीं है। बस जब स्कार्फ आपको लंबा दिखना शुरू हो जाए और जब आप आप उसकी लंबाई को लेकर खुश हो जाएँ, तो उसे अपनी गर्दन के चारों तरफ लपेटकर देख लें।
  • बुनाई करने के दूसरे आर्टिकल्स के लिए, इस पेज में नीचे दी गई रिलेटेड विकिहाउ गाइड को पढ़ें।
  • जरूरी नहीं है कि आपको इस पैटर्न को यूज करना ही है।
  • बुनाई करना उतना भी आसान नहीं होता, जितना ये आपको शुरू में नजर आता है, लेकिन धीरे-धीरे आपको बुनाई करना जरूर आ जाएगा।
  • परफेक्ट तरीके से बुनाई करना सीखने के लिए यूट्यूब पर दिए कई सारे वीडियो देखें!
  • बुनाई करने में टाइम लगता है, इसलिए इसे धीरे-धीरे करना सीखें। अगर आप जल्दी करेंगे, तो ये शायद उतना ज्यादा भी अच्छा नहीं बनेगा।
  • पैटर्न को बनाने की कोशिश करने से पहले उसके बारे में जानकारी हासिल कर लें।
  • अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिए, क्रोशिए से स्कार्फ बनाकर देखें।

चेतावनी

  • बुनाई करने की आदत या लत लग सकती है। ऐसी कई सारी चीजें हैं, जिन्हें आप आप आपके पास के स्टोर पर देखते हैं, उन्हें आप खुद भी बुन सकते हैं!
  • अगर आपकी उम्र 13 साल से कम है, तो अपने पैरेंट्स के साथ बैठकर बुनाई करना आपके लिए लिए फायदेमंद रहेगा।
  • आपके द्वारा चुने हुए ऊन के अनुसार, आपके लिए तीन बॉल शायद काफी (या शायद ये बहुत ज्यादा भी हो सकता है!) रहेंगी। ऐसा नहीं है किस ऊन की सारी बॉल पर एक-समान मात्रा में ऊन रहेगा। टोटल 185 m पाने की कोशिश करें और सुनिश्चित कर लें कि ये भारी भी है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक्सट्रा बल्की ऊन की तीन बॉल (हर एक तीन अलग-अलग कलर में या डोर से तीन एक ही कलर में)
  • सलाई की एक जोड़ी (किसी भी साइज की)
  • टेपेस्ट्री नीडल या क्रोशिए के हुक
  • कैंची

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 105 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल २,३९८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: सिलाई एवं बुनाई
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३९८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?