कैसे एक लड़की से टेक्स्ट की हेल्प से बातचीत करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आजकल के टाइम में फ्रेंडशिप करने का और इस रिश्ते को और दूर तक ले जाने का सबसे अच्छा तरीका है टेक्स्टिंग | अगर आप चाहते हैं कि वह लड़की जिसे आप पसंद करते हैं वह भी आपको पसंद करने लगे तो टेक्सट एक बढ़िया सुझाव है | तो जरा स्मार्ट बनें, अपना फ़ोन उठायें और अपनी बातों का जादू उन पर चलाएं |

विधि 1
विधि 1 का 2:

कैसे शुरुआत करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नंबर पूछें:
    टेक्स्टिंग तो तभी काम कर पाएगी जब आपको उनका नंबर पता हो | किसी लड़की से उसका नंबर पूछना थोड़ा मुश्किल है लेकिन इस बात को इतना बड़ा न दिखाएं | बिल्कुल सिंपल शब्दों में कहें तो "मेरे पास अभी तुम्हारा नंबर नहीं है|" नार्मल तरीके से कही गयी ये बात आपकी हेल्प कर सकती है |
    • नंबर लेते हुए इन बातों का ध्यान रखें:
      • किसी फ्रेंड से उनका नंबर लेना | अगर उन्होंने पर्सनली आपको नंबर नहीं दिया है तो वो ये बिल्कुल एक्सपेक्ट नहीं करेंगी कि आप उन्हें मैसेज करेंगे | और उन्हें बुरा भी लग सकता है कि उनका नंबर आपने उनसे पूछे बिना ही ले लिया |
      • IM या इंटरनेट के जरिये उनसे नंबर माँगना | जब आप उनसे आमने-सामने नंबर मांगेंगे तो उनके लिए मना करना बहुत मुश्किल हो जायेगा | ऐसे केस में वह नंबर देने से सिर्फ तभी मना कर सकती हैं अगर वह आपको बिल्कुल भी पसंद नहीं करती | और बाकी 10 में से 9 बार ये फार्मूला काम कर जाता है |
      • नंबर को लेकर बहुत ज्यादा उत्तेजित होना | जितना आप उनके नंबर को पाना एक बड़ी चीज़ दिखाएँगे उतना आपके लिए मुश्किल होगा | क्योंकि नंबर को लेकर इतनी बेकरारी उन्हें अजीब लग सकती है और वो अपना नंबर शेयर करने में उतना ही अजीब महसूस करेंगी |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर आपका नंबर...
    अगर आपका नंबर उनके पास नहीं है तो पहला टेक्स्ट करते हुए अपना इंट्रोडक्शन जरूर दें: अगर उन्होंने आपको नंबर दिया है और वह आपके टेक्स्ट का इंतज़ार कर रही हैं तो कुछ इस तरह शुरुआत करें:
    • "हे मैं राहुल, कल मिले थे, और सब कैसा चल रहा है?"
    • "हेलो, मैं नीरज, सॉरी टू बोदर यू लेकिन तुमने वो वीडियो देखा ?...."
    • "हो सकें तो ऑफिस या घर पर हुई किसी फनी (Funny) बात का जिक्र करें ताकि वह भी इंटरेस्ट से सुन सके "
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 समय-समय पर मैसेज भेजते रहें:
    बीच-बीच में मैसेज करें और देखें वह उसका कैसा रिप्लाई करती हैं | पर ध्यान रहें कि शुरुआत में ही मैसेज की बरसात न कर दें | दिन में कुछ मैसेज फिर एक या दो दिन का गैप रखने से उन्हें ये बिल्कुल नहीं लगेगा कि आप उनके लिए पागल है | लम्बी छलांग न लें बल्कि छोटे-छोटे क़दमों से लम्बा सफर तय करें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सब्र रखें, इशारों...
    सब्र रखें, इशारों को समझें और देखें कि आप सही दिशा में जा रहें हैं या नहीं: हम सबकी एक बॉडी लैंग्वेज होती है | आप इसे अच्छी तरह पहचानते हैं | पर आप ये नहीं जानते कि टेक्स्ट के जरिये भी आप सामने वाले की बॉडी लैंग्वेज का अंदाजा लगा सकते हैं |Signs that you're texting her the appropriate things include:
    • कितना जल्दी जवाब आता है? जब भी आप उन्हें मैसेज करते हैं तो उनका जवाब कितनी जल्दी आता है इस सवाल का जवाब ढूंढ़ना होगा | ऐसा हो सकता है वो भी आपकी ही तरह मैसेज का इंतज़ार कर रही हो तो जरा सब्र रखें |
    • हसीं और बाकी इमोजी का यूज़ | क्या वह आपकी बातों पर बार-बार हाहा या लोल (Lol) जैसे जवाब देकर हंसती हैं? तो ये अच्छा इशारा है | स्माइली फेसेस या अन्य इमोशंस वाले इमोजी (Emoji) भी आपके लिए अच्छी खबर है |
    • क्या वह भी आपके साथ फ़्लर्ट करने में नहीं चूकती ? जब कोई आपके साथ फ़्लर्ट करता है तो आप इसे आसानी से समझ सकते हैं | अगर वह आपको मैसेज करती है "दुनिया इधर की उधर हो जाए पर मैं तुम्हारे साथ जरूर चलूंगी," या "फिर जब भी मैं तुमसे बात करती हूँ मेरा दिन अच्छा ही जाता है " इन सब बातों का मतलब है आप कुछ अच्छा कर रहें हैं और इसी दिशा में चलते जाएँ |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उन सभी इशारों...
    उन सभी इशारों को समझें जो आपको बताएँगे कि वह आप में बिल्कुल भी इंटरेस्टेड नहीं हैं: जैसे पोस्टिव इशारें होते हैं उसी तरह नेगेटिव इशारें भी होते हैं तो उनको भी समझना बहुत जरूरी है | मैसेज करने से पहले इन सब पर भी ध्यान दें:
    • अगर वह आपके कुछ मैसेज का जवाब नहीं देती | वो कई बार आपके मैसेज को इग्नोर कर देती है | अगर आपने कुछ ऐसा असभ्य या बुरा बोल दिया जो उनको पसंद नहीं आया तो याद रखें कि इस तरह का मैसेज कभी न भेजें | और उनका थोड़ा स्पेस दें |
    • अगर वह बहुत ही कम शब्दों में आपकी बात का जवाब देती हैं | अगर आपने बहुत दिल से या बहुत सोच-समझ के कोई प्यारा सा मैसेज भेजा हैं और वह आपको उसका जवाब एक "वैरी नाइस," लिखकर देती हैं तो इसका मतलब है वह मूड में नहीं हैं और नहीं सोचती कि आपका मैसेज इंटरस्टिंग है |
    • वह कभी भी पहले आपको मैसेज नहीं करती या बात की शुरुआत नहीं करती | अगर हमेशा आप ही उन्हें पहले मैसेज करते हैं और वह कभी भी इस बारें में नहीं सोचती तो इसका मतलब है आप गलत दिशा में तीर चला रहे हैं!
विधि 2
विधि 2 का 2:

कम्फर्टेबल होना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उन सभी बातों...
    उन सभी बातों के बारे में सोचें जो आप उनको टेक्स्ट करना चाहते हैं: शुरुआत हो जर्नरल चीज़ों से और धीरे-धीरे ऐसी रिलेशनशिप बनाएं कि अपनी पर्सनल बातें भी शेयर कर सकें |
    • उदहारण के लिए, आप उन्हें किसी फेस्टिवल/इवेंट/पार्टी के बारे में बता सकते हैं |
    • कुछ समय बाद आप उन्हें "आप क्या कर रहे हो" या कहाँ जा रहे हो" जैसे मैसेज कर सकते हैं |
    • और आखिरकार, आप उन्हें टेक्स्ट कर सकते हैं कि "आप उनके बारे में सोच रहे हो या उनकी कौन सी बातें/आदतें है जो आपको बहुत पसंद हैं | (ऐसी बातें तभी बोलें या पूछें जब आप उनके साथ रिलेशनशिप में हो नहीं तो उनके लिए बहुत अनकम्फर्टेबल हो जाएगा |)
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 शब्दों का इस्तेमाल...
    शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उनमे हंसी-मजाक का तड़का लगाना न भूलें: जब आप फनी मैसेज करते हैं तो टेक्स्टिंग करना और आसान हो जाता है | अगर आप एक मजाकिया इंसान है तो इस गुण को काम में लाएं | अगर नहीं तो कुछ हंसी-मजाक की बातें सोचें, उनको प्यार से चिढायें या फिर आप दोनों के सामने हुए किसी फनी बात पर कमेंट करें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उनके टेक्स्ट को ध्यान से पढ़ें:
    उनके पूछे हुए सवालों को अच्छे से जवाब दें और इस तरह जवाब दें कि उन्हें लगे कि आपने उनका मैसेज पढ़ा है | यह उनको अच्छा लगेगा कि आप उनकी बातों को एहमियत देते हैं |
    • उनके मैसेज का हर बार झट से जवाब न दें: कुछ मिनट रूक कर जवाब दें | मैसेज आने के बाद थोड़ा इंतज़ार करें, कभी-कभी थोड़ा और इंतज़ार करें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 हमेशा फ़्लर्ट करने की कोशिश न करें:
    हमेशा फ़्लर्ट करने से चीज़ें खराब हो सकती हैं | अगर आपने उनके साथ फ़्लर्ट करना शुरू कर दिया है तो जरा लिमिट में | क्योंकि जो मज़ा और खूबसूरती धीरे-धीरे चीज़ों को समझने या एन्जॉय करने में वह झट-पट में नहीं | बार-बार वही बोरिंग बातों से बेहतर है अपने टेक्स्ट में कुछ इस तरह थोड़ा फ्लेवर डालें:
    • उनकी हर रोज की ज़िन्दगी में क्या चल रहा है जैसे "उनका दिन कैसा गया?" या "फिर वीकेंड का क्या प्लान है?"
    • कोई ऐसी प्रॉब्लम जो उन्हें परेशान कर रही हो | उन्हें अपनी प्रॉब्लम खुद आपके पास लाने दें | उनकी ज़िन्दगी में दखलंदाज़ी न करें और तभी सलाह दें जब मांगी जाएँ | बिन मांगी सलाह का कोई मोल नहीं |
    • आपकी ज़िन्दगी में जो हो रहा है उसका ज़िक्र करना | ये बहुत अच्छी बात है कि आप उनकी ज़िन्दगी और उसमे होने वाली सभी बातों पर ध्यान देते हैं लेकिन क्या पता वह भी आपकी ज़िन्दगी के बारे में जानना चाहती हो | आप भी शेयर करें कि आप क्या कर रहे हैं, आपने क्या देखा या आप कहाँ जा रहे हैं | छोटे-छोटे कदम आपको लम्बा रास्ता तय करने की हिम्मत देते हैं | भावनाओं में न बह जाएँ |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 धीरे-धीरे टेक्स्टिंग से आगे बढ़ें:
    अगर आप किसी लड़की से रिलेशनशिप बनाने की कोशिश करे रहे हैं तो हमेशा के लिए सिर्फ टेक्स्टिंग पर निर्भर न रहें | समय के साथ-साथ आपको भी टेक्स्टिंग से आगे बढ़ उनके साथ घूमना-फिरना शुरू करना होगा, फ़ोन पर बात करना या फिर डेट्स पर जाना भी आपके रिश्ते को मजबूत बनाने में हेल्प करेगा | अगर वह लड़की भी आपको पसंद करने लगी है तो वह ये सभी चीज़ें आपसे एक्सपैक्ट करेगी |

सलाह

  • नम्र स्वभाव के बने और उनसे प्यार से बात करें | दिखाएं कि आप उनकी कितनी परवाह करते हैं |
  • लड़की को टेक्स्ट करते हुए स्माइली फेसेस का यूज़ करें | अगर वह भी आपको उसी तरह जवाब देती हैं तो समझ जाइये भावनाएं दोनों तरफ एक जैसी हैं |
  • अगर एक बार किसी टेक्स्ट का जवाब न मिले तो उसी टेक्स्ट को दोबारा न भेजें |
  • टेक्स्ट का जवाब देने के लिए जरुरत से ज्यादा भी इंतज़ार न करें नहीं तो वह समझेगी कि आप उसे इग्नोर कर रहे हैं |
  • जैसे आप हैं वैसे ही रहें | किसी के लिए न बदलें | लडकियां हमेशा उन्ही लड़कों को पसंद करती हैं जो दिल के सच्चे और दिमाग के अच्छे होते हैं |
  • कोशिश करें कि उनको कभी न पता चलें कि आप उनके टेक्स्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं | नहीं तो वह आपसे दूरी बनाने में ही समझदारी महसूस करेंगी |
  • बीच-बीच में थोड़ी हिंट देते रहें कि आप उन्हें पसंद करते हैं | पर सीधे ही मुँह पर कभी न कहें नहीं तो वह घबरा सकती हैं |
  • हमेशा याद रखें कि आपने आप को न खोएं | वही दिखाएं जो आप हैं |

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: John Keegan
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा John Keegan. जॉन कीगन, न्यूयॉर्क स्थित एक डेटिंग कोच तथा मोटिवेशनल स्पीकर है। वह अवेकेंड लाइफ़स्टाइल संचालित करता है जहां वह डेटिंग, आकर्षण तथा सामाजिक डायनामिक्स में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल लोगों की प्रेम खोजने में सहायता करने के लिए करता है। वह लॉस एंजिल्स से ले कर लंदन तक और रियो दे जनेरो से ले कर प्राग तक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पढ़ाता और अपनी डेटिंग वर्कशॉप्स संचालित करता है। उसका काम न्यूयॉर्क टाइम्स, हयूमन्स ऑफ न्यूयॉर्क तथा मेन्स हेल्थ में फ़ीचर हो चुका है। यह आर्टिकल १,६९७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६९७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?