कैसे एक रूटर पर पोर्ट फॉर्वर्डिंग (Port Forwarding) सेट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

पोर्ट फॉर्वर्डिंग (Port forwarding) करने से आपके घर के या किसी छोटे व्यापार के नेटवर्क पर वे पोर्ट्स (ports) खुल जाते हैं जिन्हें आपके रूटर (router) ने ब्लॉक किया हुआ है । विशिष्ट पोर्ट्स को खोलने से, वे सभी विडियो गेम्स, सर्वर, बिटटोरेंट क्लाइंट (BitTorrent clients), और अन्य ऐप्लिकेशन आपके रूटर की सामान्य सुरक्षा के माध्यम से काम करेंगे, जिन्हें अन्यथा उन पोर्ट्स के प्रति कनेक्शन बनाने की अनुमति नहीं मिलती है । किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए, अपनी जरूरत के पोर्ट्स खोलने के लिए इस गाइड का पालन करें।

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक वेब ब्राउज़र...
    एक वेब ब्राउज़र के एड्रेस बार में अपने रूटर का आईपी ऐड्रेस (IP address) डालें: ऐसा करने से आपके रूटर का विन्यास पेज खुलेगा । अधिकांश रूटरों के लिए, आईपी ऐड्रेस 192.168.0.1, 192.168.1.1, या 192.168.2.1 होगा । हालांकि, यदि आप आईपी का पता लगाना चाहते हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं:[१]
    • विंडोज़ (Windows) के लिए: कमांड प्रॉम्प्ट (command prompt) खोलें और ipconfig /all टाइप करें । आमतौर पर रूटर का आईपी ऐड्रेस डिफ़ॉल्ट गेटवे (Default Gateway) होता है ।
    • मैक (Mac) के लिए: टर्मिनल (terminal ) खोलें और netstat -nr टाइप करें ।
    • लिनक्स (Linux) के लिए: टर्मिनल खोलें और route टाइप करें ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपना यूज़रनेम और पासवर्ड डालें:
    यदि आपने पहले से ही अपने रूटर की सुरक्षा सेटिंग्स (security settings) को सेट किया हुआ है, तो वो यूज़रनेम और पासवर्ड डालें जिसे आपने उस समय चुना था । यदि ऐसा नहीं है, तो ये सबसे आम डिफ़ॉल्ट लॉगिन हैं:[२]
    • लिंकसिस (Linksys) रूटरों पर, दोनों यूज़रनेम और पासवर्ड के लिए "admin" टाइप करें ।
    • नेटगेयर (Netgear) रूटरों पर, यूज़रनेम के लिए "admin" और पासवर्ड के लिए "password" टाइप करें ।
    • अन्य रूटरों पर, यूज़रनेम को खाली छोड़ें और पासवर्ड के लिए "admin" टाइप करें ।
    • आप डिफ़ॉल्ट पासवर्ड खोजने के लिए RouterPasswords.com या उसके जैसी वेबसाइटों का प्रयोग कर सकते हैं और फिर उनमें अपने रूटर का मॉडल टाइप करके जांच कर सकते हैं ।
    • यदि आप अपनी लॉग इन जानकारी भूल गए हैं, तो आप रूटर को उसकी कारखाने वाली सेटिंग्स (factory settings) पर रीस्टोर करने के लिए उसपर रीसेट बटन को दबा सकते हैं । फिर आप कारखाने वाली डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स को ऑनलाइन देख सकते हैं ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Port Forwarding का अनुभाग ढूंढें:
    यह प्रत्येक रूटर के लिए अलग होता है । इसके लिए Port Forwarding, Applications, Gaming, Virtual Servers आम लेबल हैं । यदि आपको ये या इनके समान कुछ और न दिखे, तो Advanced Settings पर जाएं और Port Forwarding का भाग ढूंढें ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक पूर्व विन्यस्त (pre-configured) एन्ट्री ढूंढें:
    कई रूटरों में एक ड्रॉप डाउन मेनू होगा जिसमें प्रसिद्ध प्रोग्रामों के लिए पूर्व विन्यस्त विकल्प होंगे । यदि आप इनमें से किसी एक प्रोग्राम के लिए पोर्ट्स खोलना चाहते हैं, तो सूची में से उसका चयन करें ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक कस्टम एन्ट्री बनाएं:
    यदि वो प्रोग्राम सूची में नहीं है जिसे आप जोड़ना चाहते हैं, तो आपको एक कस्टम पोर्ट फॉर्वर्डिंग एन्ट्री बनाने की आवश्यकता होगी । ऐसा प्रत्येक रूटर के लिए अलग तरह से करना होगा, लेकिन सभी रूटरों के लिए आवश्यक जानकारी एक जैसी है:
    • सेवा (service) के लिए एक नाम दर्ज करें । उसका नाम कुछ ऐसा रखें जो प्रोग्राम से संबंधित हो ताकि आपको याद रहे कि वह एन्ट्री किसके लिए है ।
    • सेवा का प्रकार (service type) चुनें । यह TCP, UDP, या ये दोनों हो सकते हैं । सेवा का प्रकार इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रोग्राम को अनब्लॉक कर रहे हैं । यदि आप अनिश्चित हैं, तो TCP/UPD विकल्प चुनें ।
    • उन पोर्ट्स को चुनें जिनका आप उपयोग करना चाहते हैं । यदि आप केवल एक पोर्ट खोलना चाहते हैं, तो Start और End में एक ही संख्या डालें । यदि आप पोर्ट्स की एक श्रेणी खोलने के लिए चाहते हैं (जैसे कि 5), तो Start में 3784 और प्रारंभ में 3784 और End में 3788 टाइप कर सकते हैं ।
    • उस इन्टर्नल आईपी ऐड्रेस (internal IP address) का चयन करें जिसके लिए पोर्ट फॉर्वर्डिंग करनी है । यह उस कंप्यूटर का आईपी ऐड्रेस है जिसमें वह प्रोग्राम चल रहा है जिसे आपको अनब्लॉक करना चाहते हैं । अपना इन्टर्नल आईपी ऐड्रेस का पता लगाने के लिए पीसी (PC) या मैक के लिए गाइड देखें ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपनी सेटिंग्स को सेव करें:
    ऐसा करने के लिए Save के बजाय Apply का बटन हो सकता है । सेटिंग्स को प्रभावी करने के लिए आपको अपने रूटर को रीस्टार्ट करने की आवश्यकता हो सकती है ।

सलाह

  • जब भी आपका रूटर शुरु या बंद किया जाता है, तब आपके कंप्यूटर के लिए एक अलग आईपी ऐड्रेस नियुक्त करा जा सकता है । यदि ऐसा होता है, तो अपने रूटर के "webpage" / admin कंसोल में जाएं और पोर्ट फॉर्वर्डिंग की जानकारी बदलें । ऐसा होने से रोकने के लिए, एक स्टैटिक आईपी (static IP) ऐड्रेस सेट करें ।
  • पता लगाएं कि आपके किसी भी विशिष्ट विडियो गेम या सॉफ्टवेयर को किन पोर्ट्स (TCP या UDP) की ज़रूरत है । कुछ मामलों में, दोनों TCP और UDP पोर्ट नंबरों की ज़रूरत होगी ।
    • बिटटोरेंट के लिए TCP पोर्ट्स 881-6889 को पोर्ट फॉर्वर्ड करना होगा ।
    • यदि आप मैन्युअल तरीके का उपयोग करके पीएस 3 (PS3) या एक्सबॉक्स 360 (Xbox 360) की गेमों को पोर्ट फॉर्वर्ड कर रहे हैं, तो आमतौर पर 5223 और/या 3074 पोर्ट्स को फॉर्वर्ड करना होता है ।
  • सुनिश्चित करें कि आप सभी संख्याओं को सही तरीके से टाइप करें । एक गलत पोर्ट से प्रोग्राम ठीक से काम नहीं करेगा, इसलिए सभी संख्याओं की एक बार फिर से जांच कर लें ।
  • समझें कि आपका इंटरनेट प्रदाता (ISP) आपके लिए किस प्रकार का सार्वजनिक आईपी नियुक्त करता है । एक static आईपी ऐड्रेस (एक सार्वजनिक, बाहरी आईपी ऐड्रेस जो परिवर्तित नहीं होता है) होना मददगार है पर यह आवश्यक नहीं है । अधिकांश ब्रॉडबैंड आईएसपी (ISP) अपने ग्राहकों के लिए डाइनैमिक (dynamic) आईपी ऐड्रेस नियुक्त करते हैं, जो समय समय पर बदलते हैं ।

    यदि आप डाइनैमिक आईपी ऐड्रेस से कुछ सर्वर चलाते हैं (जैसे रिमोट ऐक्सेस या वेब सर्वर) और आप काफ़ी लंबे समय के लिए पोर्ट फॉर्वर्डिंग करेंगे, तो एक ऐसी सेवा के लिए साइन अप करने पर विचार करें जो उनका सॉफ्टवेयर चलाने पर, आपको आपके इंटरनेट कनेक्शन के लिए एक डोमेन का नाम (domain name) दे ।
  • कुछ रूटर (जैसे डी-लिंक) में एक "trigger port" सुविधा होती है जिसके प्रयोग से कुछ गेम्स आईपी ऐड्रेस बदले बिना काम कर सकती हैं । यह सुविधा, गेम के आउटबाउंड (outbound) कनेक्शन की निगरानी करके और गेम के आईपी ऐड्रेस के लिए स्वचालित रूप से विशिष्ट पोर्ट फॉर्वर्डिंग के नियम की स्थापना करके काम करती है । आपको आमतौर पर "trigger port" सुविधा को खुद ही रूटर के होम पेज में सक्षम करने की जरूरत होती है (gateway IP पर स्थित) ।
  • समझें कि आपके कंप्यूटर के आईपी ऐड्रेस में और आपके कनेक्शन के आईपी ऐड्रेस में फर्क होता है । ये दोनों आपके रूटर की NAT सुरक्षा की वजह से अलग होते हैं, जो कि कई कंप्यूटरों को एक ही कनेक्शन का उपयोग करने की अनुमति देती है । आपके कंप्यूटर का आईपी, जिसे निजी माना जाता है, वह अक्सर 192.168 के साथ शुरू होता है । इंटरनेट कनेक्शन का आईपी, एक बाहरी (external) या सार्वजनिक (public) ऐड्रेस, अलग संख्याओं के साथ शुरू होता है । यदि आपके कंप्यूटर का आईपी ऐड्रेस निजी आईपी सीमा के बाहर है, तो यह आम तौर पर एक रूटर के ज़रिए कनेक्ट नहीं हुआ है और पोर्ट फॉर्वर्डिंग आवश्यक नहीं है ।
  • यदि आपको समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो सभी डेस्कटॉप फायरवॉल (firewalls) को अक्षम करें । नॉर्टन इंटरनेट सिक्युरिटी (Norton Internet Security) और इसी तरह के अन्य उत्पादों की फायरवॉल विशेष रूप से समस्याग्रस्त हो सकती हैं और इके बजाय विंडोज़ फ़ायरवॉल का इस्तेमाल किया जाना चाहिए ।
  • यदि आप स्वचालित (Automatic) तरीके का उपयोग करके पीएस 3 या एक्सबॉक्स की गेम्स को पोर्ट फॉर्वर्ड कर रहे हैं, तो "Application name" बॉक्स को नीचे की ओर तबतक स्क्रॉल करें जबतक आपको क्रमानुसार "PS3" या "Xbox" से शुरु होने वाली गेम्स के नाम न मिल जाएं । यदि वह गेम सूची में नहीं है जिसे आप पोर्ट फॉर्वर्ड करना चाहते हैं, तो "Tools > Update application list from Web" पर क्लिक करें । नई गेमें जैसे कि कॉल ऑफ ड्यूटी मॉडर्न वारफेयर 2 (Call of Duty Modern Warfare 2) को सूची में जोड़ा गया है (आमतौर पर यह डाउनलोड में शामिल नहीं है) । यह संभव है कि निजी मैच की मेजबानी करने वाले उपयोगकर्ता और निजी मैच में शामिल होने वाले उपयोगकर्ता, दोनों को पोर्ट फॉर्वर्ड करने की आवश्यकता होगी ।
  • पोर्ट फॉर्वर्डिंग के ज़रिए एक विशिष्ट पोर्ट, एक बार में केवल एक ही कंप्यूटर को फॉर्वर्ड हो सकता है । यदि आप किसी अन्य कंप्यूटर को वही पोर्ट फॉर्वर्ड करना चाहते हैं, तो आपको पहले रूटर से पोर्ट फॉर्वर्डिंग की आज्ञा या "रूल" (rule) को नष्ट करने की जरूरत होगी ।
  • कभी-कभी आप रूटर को बायपास करने के लिए अपने मॉडेम से केबल को सीधे अपने कंप्यूटर में लगा सकते हैं, लेकिन ऐसा करने से आप अन्य कंप्यूटरों पर कनेक्शन खो देंगे । इसके अलावा, विशेष रूप से कुछ केबल कंपनियों के लिए और लगभग सभी डीएसएल (DSL) प्रदाताओं के लिए, यह कभी कभी काम नहीं करता है ।
  • कंट्रोल पैनल (control panel) को ऐक्सेस करने पर और अपने रूटर के मॉडल के लिए फॉर्वर्डिंग स्थापित करने पर जानकारी के लिए अपने रूटर की नियम पुस्तिका देखें ।

चेतावनी

  • यदि आपका कंप्यूटर एक लैपटॉप है, और आप आईपी ऐड्रेस सेटिंग में बदलाव करते हैं, तो हर बार एक हॉटस्पॉट (hotspot) या अन्य वाई-फाई कनेक्शन का उपयोग करने पर आपको फिर से स्वत: सेटिंग्स (automatic settings) सेट करनी होगी, और फिर वापस मैनुअल सेटिंग्स पर आना होगा ताकि पोर्ट फॉर्वर्डिंग फिर से काम करे । अन्यथा, आपका कंप्यूटर ठीक से हॉटस्पॉट से कनेक्ट नहीं कर पाएगा और इंटरनेट का उपयोग करने में सक्षम नहीं होगा ।
  • सुनिश्चित करें कि आप अपने रूटर में सभी पोर्ट्स को खोलें । ऐसा करने से हैकर आपके कंप्यूटर को ऐक्सेस कर सकते हैं ।
  • यदि आपको कंप्यूटर की सुरक्षा का ज्ञान या अनुभव नहीं है, तो एक होम सर्वर न चलाएं । हर दिन, हैकर अनुचित ढंग से सुरक्षित किए गए सर्वरों को हैक करते हैं, और आपराधिक गतिविधियां करने के लिए उन सर्वरों का उपयोग करते हैं । एक होम सर्वर चलाने से अधिकांश केबल इंटरनेट सेवाओं के समझौतों का भी उल्लंघन होता है, जो कि कानूनी और बाध्यकारी अनुबंध हैं ।
  • हमेशा एंटी-वायरस (anti-virus) सॉफ्टवेयर, एंटी-स्पाईवेयर (anti-spyware), एंटी-ऐडवेयर (anti-adware), और फ़ायरवॉल संरक्षण का उपयोग करें ।
  • यदि आपके रूटर का एक डिफ़ॉल्ट पासवर्ड है, तो सुनिश्चित करें कि आप उसे बदलकर एक नया पासवर्ड सेट करें । एक डिफ़ॉल्ट पासवर्ड रखने से सुरक्षा में ख़तरा रहता है ।
  • यदि आप हर पोर्ट को फॉर्वर्ड करते हैं (न सिर्फ उन्हें जिनका उपयोग आपकी गेम करती है) या अपने रूटर को बायपास करते हैं, तो अपने कंप्यूटर की डेस्कटॉप फ़ायरवॉल को बंद न करें । माइक्रोसॉफ्ट ने एक अच्छा कारण होने की वजह से विंडोज़ एक्सपी (XP) SP2 में फ़ायरवॉल की शुरुआत की थी । फ़ायरवॉल से पहले, लाखों पीसी के शुरु होते ही, वे हैक हो जाते थे ।
  • आपका कंप्यूटर स्लीप मोड में या बंद होने पर आने वाले (incoming) कनेक्शनों को स्वीकार नहीं कर सकता है । आमतौर पर, आज के कंप्यूटरों को खाली छोड़े जाने पर, वे स्लीप मोड में चले जाते हैं, और एक लैपटॉप के मामले में ऐसा तब होता है जब उसे बंद किया जाता है । यदि आप एक सर्वर की मेजबानी कर रहे हैं या रात भर कंप्यूटर पर काम किए बिना एक लंबा डाउनलोड कर रहे हैं, तो आप कंप्यूटर को स्वचालित रूप से केवल मॉनिटर बंद करने के लिए सेट कर सकते हैं ।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक रूटर
  • लोकल एरिया नेटवर्क (LAN)
  • इंटरनेट कनेक्शन

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ३,८६८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,८६८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?