कैसे एक बाहरी हार्ड ड्राइव को फॉर्मेट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको विंडोज और मैक कंप्यूटर पर एक एक्सटर्नल (USB) हार्ड ड्राइव के फॉरमेट को बदलना सिखाएगी। किसी हार्ड ड्राइव को फॉरमेट करना उसके फ़ाइल सिस्टम को बदलकर आपके कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में कंपेटिबल बना देता है, साथ में ड्राइव में मौजूद नॉन-फिजिकल एरर को भी फिक्स कर देता है। ध्यान रखें कि हार्ड ड्राइव को फॉर्मेट करने से प्रक्रिया में उसके अंदर मौजूद सारे कंटेन्ट मिट जाते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

विंडोज पर (On Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी हार्ड ड्राइव...
    अपनी हार्ड ड्राइव को अपने कंप्यूटर में प्लग करें: ड्राइव के USB केबल को अपने कंप्यूटर केस के किसी एक पतले आयताकार स्लॉट में डालें।
    • यदि आप डेस्कटॉप कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हैं, तो USB पोर्ट आमतौर पर कंप्यूटर के CPU के आगे या पीछे होते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्टार्ट icon ओपन करें:
    स्क्रीन के निचले बाएँ कोने में मौजूद Windows लोगो पर क्लिक करें या अपने कीबोर्ड पर Win दबाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फ़ाइल एक्सप्लोरर icon खोलें:
    स्टार्ट विंडो के निचले बाएँ तरफ फ़ाइल के आकार के आइकॉन पर क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 This PC
    क्लिक करें: ये फ़ाइल एक्सप्लोरर विंडो के बाएँ तरफ रहता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव के नाम पर क्लिक करें:
    ये This PC विंडो के बीच में "Devices and drives" हेडिंग के अंतर्गत होता है। ड्राइव पर क्लिक करने पर ये सिलेक्ट हो जाती है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Manage
    टैब क्लिक करें: ये This PC विंडो के ऊपरी बाएँ तरफ मौजूद एक मेनू आइटम होता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Format
    क्लिक करें: ये फ्लैश ड्राइव के आकार का आइटम Manage टूलबार में विंडो में सबसे ऊपर मौजूद होता है। इसे क्लिक करने से आपकी एक्सटर्नल ड्राइव के लिए एक फॉरमेट विंडो ओपन हो जाती है।
  8. Step 8 "File System" बॉक्स क्लिक करें:
    ये पेज में सबसे ऊपर "File System" हेडिंग के नीचे होता है। ऐसा करने से इन दिए हुए विकल्पों के साथ में एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आता है:
    • NTFS - इसे विंडो-ओन्ली ड्राइव के लिए यूज करें।
    • FAT32 - विंडोज और मैक पर काम करता है, लेकिन इसकी स्टोरेज लिमिट 32 गीगाबाइट है और सिंगल फाइल साइज 4 गीगाबाइट है।
    • exFAT (रिकमेंडेड) - इसका उपयोग ऐसी हार्ड ड्राइव के लिए करें, जिसका उपयोग आप कई डिवाइस (मैक, विंडोज, कंसोल, बगैरह) पर करेंगे। ये FAT32 के समान है, लेकिन इसकी कोई स्टोरेज लिमिट नहीं है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 एक फॉरमेट सिलेक्ट करें:
    सिलेक्ट करने के लिए उस फॉरमेट पर क्लिक करें जिसे आप उपयोग करना चाहते हैं।
    • यदि आपने अपनी हार्ड ड्राइव को पहले भी फॉरमेट किया है, तो Quick Format बॉक्स को भी चेक करें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 Start
    क्लिक करें, फिर OK क्लिक करें: ऐसा करने से विंडोज़ हार्ड ड्राइव को फॉर्मेट करना शुरू कर देगा।
    • इस प्रक्रिया के दौरान आपकी एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव की फाइल्स हटा दी जाएंगी।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 प्रॉम्प्ट होने पर OK क्लिक करें:
    आपकी एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव अब आपके चुने हुए फ़ाइल स्ट्रक्चर में रीफॉरमेट हो जाएगी।
विधि 2
विधि 2 का 2:

मैक पर (On Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी हार्ड ड्राइव...
    अपनी हार्ड ड्राइव को अपने कंप्यूटर में प्लग करें: अपने कंप्यूटर केस के किसी एक पतले आयताकार स्लॉट में अपने ड्राइव की USB केबल को डालें।
    • अगर आप एक iMac इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको USB पोर्ट आपके कीबोर्ड के साइड में या iMac की स्क्रीन के पीछे मिल सकते हैं।
    • सभी Mac में USB पोर्ट नहीं होते हैं। यदि आप एक नए मैक का उपयोग कर रहे हैं जिसमें यूएसबी पोर्ट नहीं हैं, तो आपको यूएसबी-सी से यूएसबी एडाप्टर (USB-C to USB adapter) खरीदना होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फाइंडर ओपन करें:
    ये डॉक में एक नीले, चेहरे के आकार का आइकॉन होता है।
    • आप चाहें तो केवल डेस्कटॉप पर भी क्लिक कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Go
    क्लिक करें: ये मेनू आइटम स्क्रीन के ऊपरी बाएँ तरफ रहता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Utilities
    क्लिक करें: ये Go ड्रॉप-डाउन मेनू में सबसे नीचे रहता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Disk Utility
    डबल क्लिक करें: इसे आप Utilities पेज के बीच में पाएंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 आपकी एक्सटर्नल हार्ड...
    आपकी एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव के नाम पर क्लिक करें: इसे आप Utilities विंडो के बाएँ तरफ पाएंगे।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Erase
    टैब क्लिक करें: ये Disk Utility विंडो में सबसे ऊपर होता है।
  8. Step 8 "Format" ड्रॉप-डाउन बॉक्स क्लिक करें:
    ये पेज के बीच में रहता है। इन दिए हुए फॉरमेट के साथ में एक ड्रॉप डाउन मेनू सामने आ जाएगा:
    • Mac OS Extended (Journaled) - मैक का डिफ़ॉल्ट फॉरमेट। केवल मैक पर ही काम करता है।
    • Mac OS Extended (Journaled, Encrypted) - मैक के डिफ़ॉल्ट फॉरमेट का एन्क्रिप्टेड वर्जन।
    • Mac OS Extended (Case-sensitive, Journaled) - डिफ़ॉल्ट मैक फॉरमेट, जो केस (अपरकेस या लोअरकेस) में अंतर होने पर एक ही नाम वाली फाइल्स (जैसे "file.txt" और "File.txt") को अलग तरीके से ट्रीट करता है।
    • Mac OS Extended (Case-sensitive, Journaled, Encrypted) - मैक फॉरमेट के लिए ऊपर दिए तीन फॉरमेटिंग विकल्पों का एक कोंबिनेशन।
    • MS-DOS (FAT) - विंडोज और मैक दोनों कंप्यूटरों के लिए काम करता है, लेकिन इसकी फ़ाइल आकार सीमा 4 गीगाबाइट है।
    • ExFAT (Recommended) - विंडोज और मैक दोनों कंप्यूटरों के लिए काम करता है। कोई स्टोरेज लिमिट नहीं है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 फॉरमेट सिलेक्ट करें:
    आप जिस फॉरमेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे क्लिक करें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 Erase
    क्लिक करें, फिर पूछे जाने पर Erase क्लिक करें: ऐसा करने से मैक एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को मिटाना करना शुरू कर देगा। एक बार ये पूरा होने के बाद, आपकी हार्ड ड्राइव को रीफॉरमेट हो चुकी होगी।

सलाह

  • गेम कंसोल के लिए एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को फॉरमेट करते समय, FAT32 या exFAT फ़ाइल फॉरमेट सबसे अच्छे विकल्प होते हैं।

चेतावनी

  • फॉरमेट हार्ड ड्राइव पर सभी डेटा को नष्ट नहीं करता है। फॉरमेट प्रक्रिया नई फ़ाइलों को सेव करने के लिए हार्ड ड्राइव तैयार करती है। आमतौर पर, डेटा को डिस्क पर ओवरराइट हो जाना चाहिए या इसे रिकवरी सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके वापिस पाया जा सकता है।
  • फॉरमेट करने से आपका सारा डेटा इरेज़ हो जाएगा। एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव को फ़ॉर्मेट करने से पहले उन सभी फाइल का बैकअप लें, जिन्हें आप सेव करना चाहते हैं।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Yaffet Meshesha
सहयोगी लेखक द्वारा:
Computer Specialist
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Yaffet Meshesha. याफ़त मेशेषा एक कंप्यूटर विशेषज्ञ और Techy के संस्थापक हैं, जो एक पूर्ण-सेवा कंप्यूटर पिकअप, मरम्मत और वितरण सेवा है। आठ से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, Yaffet कंप्यूटर की मरम्मत और तकनीकी सहायता में माहिर है। Techy को TechCrunch और Time पर चित्रित किया गया है। यह आर्टिकल ४,३०१ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,३०१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?