कैसे एक फ़्लैश ड्राइव (Flash Drive) में म्यूजिक रखें (Put Music on a Flash Drive)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यूएसबी फ़्लैश ड्राइव (USB flash drive) के जरिये आप फौरन ही किसी भी फाइल को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर ट्रांसफर कर सकते हैं। म्यूजिक को अपने किसी फ्रेंड के साथ शेयर करने, इसे स्टीरियो सपोर्ट पर प्ले करने, या फिर सिर्फ बैकअप तैयार करने का ये एक सबसे अच्छा तरीका है। अगर आपकी यूएसबी ड्राइव सही ढ़ंग से काम नहीं कर रही है, तो शायद आपको इसे रिफॉर्मेट करना पड़ सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

विंडोज 10 और 8 (Windows 10 and 8)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यूएसबी ड्राइव को...
    यूएसबी ड्राइव को आपके कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में लगाएँ: आपके कंप्यूटर से सीधे किसी पोर्ट का इस्तेमाल करने की कोशिश करें। क्योंकि यूएसबी हब्स (USB hubs), ट्रांसफर की स्पीड को कम कर सकते हैं, इसलिए जहाँ तक हो सके, इनका इस्तेमाल करने से बचें।
    • यूएसबी ड्राइव लग जाने के बाद आपको विंडोज की तरफ से इसका एक मैसेज आएगा और आपको एक ऑटोप्ले (AutoPlay) विंडो भी नजर आएगी। आप अगर चाहें ती अभी के लिए ऑटोप्ले विंडो को क्लोज कर सकते हैं।
    • अगर आप अभी पहली बार आपके कंप्यूटर पर यूएसबी ड्राइव को प्लग-इन कर रहे हैं, तो विंडोज कुछ ड्राईवर्स को इंस्टॉल करेगा। इसमें बस कुछ ही टाइम लगेगा।
  2. Step 2 "This PC" विंडो को खोलें:
    विंडोज 10 में, विंडोज बटन क्लिक करें और फाइल एक्स्प्लोरर (File Explorer) चुनें। विंडोज (Windows) 8 यूजर्स, विंडोज बटन पर राईट-क्लिक करके और फिर "File Explorer" चुन सकते हैं या फिर Win+E दबा सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आपकी यूएसबी ड्राइव तलाशें:
    आपकी यूएसबी ड्राइव, विंडो पर "Devices and drives" सेक्शन में नजर आएगी।
    • अगर आपको आपकी यूएसबी ड्राइव नहीं दिखती, तो फिर इस लेख के आखिर में मौजूद ट्रबलशूटिंग सेक्शन को देखें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 यूएसबी ड्राइव के ड्राइव लैटर को नोट कर लें:
    ये ब्रैकेट (parentheses) आपको ड्राइव के नाम के सामने, जैसे कि "(E:)" या "(F:)" की तरह नजर आएगा। अगर आपको ड्राइव लैटर पता होगा, तो इससे बाद में आपको ड्राइव ढूँढने में आसानी होगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ड्राइव पर मौजूद फ्री स्पेस की जाँच करें:
    आपकी ड्राइव में मौजूद खाली स्पेस का मतलब, कि आप ड्राइव पर उतनी ही म्यूजिक को स्टोर कर सकते हैं। ड्राइव की फ्री स्पेस को ड्राइव के नीचे ही दर्शाया गया होगा।
    • एक एवरेज MP3 फाइल का साइज़ लगभग 3-5 MB तक होता है, लेकिन ये हर एक फाइल की क्वालिटी और लम्बाई पर भी निर्भर करता है। स्टोर कर सकने लायक म्यूजिक की एक एवरेज नंबर को पाने के लिए, इस लेख के आखिर में मौजूद चार्ट को देखें।
    • आप अगर चाहें तो आपकी यूएसबी पर राईट क्लिक करके और फिर "Format" को चुनकर, आपकी हार्ड ड्राइव पर मौजूद सब कुछ डिलीट कर सकते हैं। फॉर्मेट प्रोसेस शुरू करें और ड्राइव से सारा कुछ डिलीट हो जाएगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 आप जिन म्यूजिक...
    आप जिन म्यूजिक फाइल्स को यूएसबी ड्राइव पर कॉपी करना चाहते हैं, उन्हें पायें: आपकी म्यूजिक फाइल्स, आपके कंप्यूटर पर अलग-अलग लोकेशन में लोकेट होंगी।
    • ज्यादातर प्रोग्राम्स म्यूजिक फाइल्स को आपके "Music" फोल्डर पर ही स्टोर करते हैं।
    • आपने अगर उस म्यूजिक को एक वेबसाइट से डाउनलोड किया है, तो ये आपके "Downloads" फोल्डर में सेव होगी।
    • म्यूजिक फाइल्स वाले फोल्डर को खोलने के लिए, विंडोज मीडिया प्लेयर (Windows Media Player) में, आपकी म्यूजिक फाइल या लाइब्रेरी पर राईट-क्लिक करें और फिर "Open file location" चुनें।
    • आईट्यून्स (iTunes) में, म्यूजिक फाइल स्टोर किये हुए फोल्डर को चुनने के लिए, ट्रैक पर राईट-क्लिक करें और फिर "Show in Windows Explorer" चुनें।
    • आप आपके विंडोज कंप्यूटर पर रखी हुई सारी म्यूजिक फाइल्स को खोजने के लिए, "mp3" के लिए एक विंडोज सर्च परफॉर्म कर सकते हैं। स्टार्ट मेन्यू या स्क्रीन को खोलें और सर्चिंग शुरू करने के लिए "mp3" टाइप करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 आप जिन भी...
    आप जिन भी फाइल्स और फोल्डर्स को कॉपी करना चाहते हैं, उन सबको चुनें: आप यूएसबी ड्राइव पर एक बार में, एक से ज्यादा फाइल्स को भी भेज सकते हैं। किसी एक सिलेक्शन बॉक्स को क्लिक और ड्रैग करें या फिर Ctrl को होल्ड करें और आप जिस भी आइटम को सिलेक्ट करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। आप चाहें तो मौजूदा फोल्डर पर से सब कुछ को सिलेक्ट करने के लिए Ctral+A भी दबा सकते हैं।
    • आपके सिलेक्शन के साइज़ को चेक करने के लिए, उस पर राईट-क्लिक करें और फिर "Properties" चुनें। बस इतना सुनिश्चित कर लें, कि आपके सिलेक्शन का साइज़, यूएसबी ड्राइव पर मौजूद फ्री स्पेस से कम है।
    • आप अगर आपके कंप्यूटर पर किसी एक ही जगह पर, एक किसी फोल्डर में आपकी सारी म्यूजिक फाइल्स को मूव करके ऑर्गेनाइज कर लेंगे, तो आपको ज्यादा आसानी होगी। फिर आप सारे फोल्डर्स या फाइल्स को एक बार में ही कॉपी कर सकते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 आपके सिलेक्शन पर राईट-क्लिक करें:
    ये राईट-क्लिक मेन्यू आपको सब-कुछ चुने होने के साथ ही नजर आना चाहिए।
  9. Step 9 "Send to" चुनें...
    "Send to" चुनें और फिर आपकी यूएसबी ड्राइव को क्लिक करें: यही वो जगह है, जहाँ पर आपके द्वारा नोट किया हुआ, आपकी ड्राइव का लैटर और ड्राइव लेबल काम आएगा। आपको आपकी ड्राइव, अक्सर ही डेस्टिनेशन लिस्ट में सबसे नीचे दिखाई देगी।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 फाइल्स के कॉपी होने तक इंतजार करें:
    आपके द्वारा चुनी हुई फाइल्स, ड्राइव पर कॉपी होने लगेंगी। इसके पूरा होने में लगने वाला समय पूरी तरह से आपकी फाइल्स की संख्या पर, आपकी यूएसबी ड्राइव की स्पीड पर, और आपके कंप्यूटर की स्पीड पर निर्भर होगा।
    • इससे आपकी ओरिजिनल फाइल्स डिलीट नहीं होंगी। यूएसबी ड्राइव पर आपकी हर एक फाइल की कॉपी तैयार हो जाएगी।
    • अगर आपको ऐसा कोई मैसेज आता है, कि आपकी यूएसबी ड्राइव फुल हो चुकी है, तो शायद आपने, आपकी यूएसबी ड्राइव की फ्री स्पेस से कहीं ज्यादा फाइल्स को चुन लिया है। अब कुछ फाइल्स कम करके फिर से प्रोसेस दोहराने की कोशिश करें।
  11. Step 11 आपकी सिस्टम ट्रे में "Safely Remove Hardware" क्लिक करें:
    इस बटन पर एक यूएसबी प्लग के साथ चेकमार्क बना हुआ आइकॉन होगा। अगर आप इसे नहीं देख पा रहे हैं, तो आपकी सिस्टम ट्रे पर छिपे हुए आइटम्स को बढ़ाकर देखें। आप जब इस बटन को क्लिक करते हैं, तब आपके सामने सारी जुड़ी हुई यूएसबी ड्राइव की एक लिस्ट आ जाएगी।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 आपकी यूएसबी ड्राइव...
    आपकी यूएसबी ड्राइव को सेफली इजेक्ट (eject) करने के लिए, इस पर क्लिक करें: इससे आपकी ड्राइव आपके सिस्टम पर से अनमाउंट हो जाएगी, और आप इसे सेफली रिमूव भी कर सकेंगे, वो भी डेटा करप्ट हुए बिना।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 यूएसबी ड्राइव को कंप्यूटर पर से बाहर निकाल लें:
    आपकी म्यूजिक अब आपकी यूएसबी ड्राइव पर स्टोर हो चुकी है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

विंडोज 7 और इससे बाद के वर्जन (Windows 7 and Earlier)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप जिस यूएसबी...
    आप जिस यूएसबी ड्राइव को इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे आपके कंप्यूटर में लगाएँ: आपके कंप्यूटर से सीधे किसी पोर्ट का इस्तेमाल करने की कोशिश करें। क्योंकि यूएसबी हब्स (USB hubs), ट्रांसफर की स्पीड को कम कर सकते हैं, या फिर कनेक्शन में प्रॉब्लम दे सकते हैं, इसलिए जहाँ तक हो सके, इनका इस्तेमाल करने से बचें।
    • वैसे तो ऑटो प्ले विंडो खुद ही खुल जाती है, लेकिन अगर आपने इसे पहले कभी डिसेबल किया होगा, तो ये खुद से नहीं खुलेगी। आप चाहें तो "Open folder to view files" भी चुन सकते हैं, या फिर इसे बिना ऑटोप्ले इस्तेमाल किये, खोलने के लिए आगे पढ़ना जारी रख सकते हैं।
    • आप अगर इससे पहले कभी उस ड्राइव से कनेक्ट नहीं हुए होंगे, तो विंडोज खुद ही कुछ जरूरी ड्राईवर्स को डाउनलोड कर लेगा।
  2. Step 2  "Computer" विंडो खोलें:
    आप इसे स्टार्ट मेन्यु में या फिर Win+E दबाकर भी पा सकते हैं। साथ ही आपके डेस्कटॉप पर भी इसका शार्टकट मौजूद होगा। विंडोज एक्सपी (Windows XP) में, इसे "My Computer" के नाम से जाना जाता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आपकी यूएसबी ड्राइव की तलाश करें:
    विंडो के "Devices with Removable Storage" सेक्शन में खोजें। ये यूएसबी शायद इसके मैन्युफैक्चरर के नाम से या फिर मॉडल के नाम से मौजूद होगी, या फिर ये "Removable Disk" के नाम से नजर आएगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 यूएसबी ड्राइव के ड्राइव लैटर को नोट कर लें:
    अगर आपको ड्राइव लैटर पता होगा, तो इससे बाद में आपको ड्राइव ढूँढने में आसानी होगी। ये आपको, आपकी ड्राइव के नाम के बाद, ब्रैकेट (parentheses) की तरह नजर आएगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ड्राइव पर मौजूद फ्री स्पेस की जाँच करें:
    ड्राइव की फ्री स्पेस को ड्राइव के नीचे ही दर्शाया गया होगा। अगर आपको आपकी ड्राइव में मौजूद खाली स्पेस का पता होगा, तो आप को ये भी पता चल जाएगा कि आप उस ड्राइव पर कितनी म्यूजिक को स्टोर कर सकते हैं।
    • स्टोर कर सकने लायक म्यूजिक का पता लगाने और ड्राइव साइज़ के कुछ उदाहरण पाने के लिए, इस लेख के आखिर में मौजूद चार्ट को देखें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 आप जिन म्यूजिक...
    आप जिन म्यूजिक फाइल्स को यूएसबी ड्राइव पर कॉपी करना चाहते हैं, उन्हें पायें: आप जिन म्यूजिक फाइल्स को ट्रांसफर करना चाहते हैं, उन्हें पाने के लिए विंडोज एक्स्प्लोरर का इस्तेमाल करें। आपकी म्यूजिक फाइल्स, आपकी मीडिया प्लेयर की सेटिंग के हिसाब से, आपके कंप्यूटर पर अलग-अलग लोकेशन में लोकेट होंगी।
    • विंडोज, ज्यादातर प्रोग्राम्स के लिए म्यूजिक फाइल्स को स्टोर करने के लिए "Music" फोल्डर ही इस्तेमाल करता है।
    • आपके द्वारा डाउनलोड की गई म्यूजिक को Downloads फोल्डर में पाया जाएगा।
    • अगर आप विंडोज मीडिया प्लेयर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर आप आपकी लाइब्रेरी के किसी भी आइटम पर राईट-क्लिक कर सकते हैं और फिर आपकी फाइल्स वाले फोल्डर को देखने के लिए "Open file location" चुन सकते हैं।
    • आप अगर आईट्यून्स (iTunes) इस्तेमाल करते हैं, तो म्यूजिक फाइल स्टोर किये हुए फोल्डर को चुनने के लिए, ट्रैक पर राईट-क्लिक करें और फिर "Show in Windows Explorer" चुनें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 आप जिन भी...
    आप जिन भी फाइल्स और फोल्डर्स को कॉपी करना चाहते हैं, उन सबको चुनें: आप विंडो पर मौजूद किसी भी चीज़ को चुनकर, कॉपी कर सकते हैं। आप चाहें तो मौजूदा फोल्डर पर से सब कुछ को सिलेक्ट करने के लिए Ctral+A भी दबा सकते हैं या फिर किसी एक सिलेक्शन बॉक्स को क्लिक और ड्रैग करें या फिर Ctrl को होल्ड करें और आप जिस भी आइटम को सिलेक्ट करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 आपके सिलेक्शन का साइज़ को चेक करें:
    इसके लिए, आपके द्वारा किये हुए सिलेक्शन पर राईट-क्लिक करें और फिर "Properties" चुनें। ऐसा करने से आपको आपके द्वारा चुनी हुई फाइल्स का साइज़ पता चल जाएगा, जिसकी तुलना आप आपकी यूएसबी ड्राइव पर मौजूद फ्री स्पेस से कर सकते हैं।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 आपके सिलेक्शन पर...
    आपके सिलेक्शन पर राईट क्लिक करें और "Send to" चुनें और फिर आपकी यूएसबी ड्राइव को चुनें: आप यहाँ पर ड्राइव लैटर और ड्राइव लेबल की मदद से आसानी से आपकी ड्राइव को चुन सकेंगे।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 फाइल्स के कॉपी होने तक इंतजार करें:
    आपके द्वारा चुनी हुई फाइल्स, ड्राइव पर कॉपी होने लगेंगी। इसके पूरा होने में लगने वाला समय पूरी तरह से आपकी फाइल्स की संख्या पर, आपकी यूएसबी ड्राइव की स्पीड पर, और आपके कंप्यूटर की स्पीड पर निर्भर होगा। फाइल्स के कॉपी होते वक्त आपकी ड्राइव को बिल्कुल न निकालें।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 आपकी सिस्टम ट्रे...
    आपकी सिस्टम ट्रे में मौजूद "Safely Remove Hardware" बटन को क्लिक करें: ये डेस्कटॉप में एकदम नीचे, आइकॉन की एक लाइन में, क्लॉक के ठीक सामने मौजूद होगा। अगर आप इसे नहीं देख पा रहे हैं, तो सारे आइकॉन को देख पाने के लिए एरो क्लिक करें।
  12. Step 12 अब "Safely Remove...
    अब "Safely Remove Hardware" मेन्यू से आपकी यूएसबी ड्राइव को चुनें: इससे आपकी यूएसबी ड्राइव अनमाउंट हो जाएगी, और आप इसे बिना किसी फाइल को डैमेज किये आसानी से बाहर निकाल पाएँगे।
विधि 3
विधि 3 का 4:

मैक (Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपकी यूएसबी ड्राइव...
    आपकी यूएसबी ड्राइव को मैक के यूएसबी पोर्ट पर लगाएँ: यूएसबी हब्स का इस्तेमाल न ही करें, क्योंकि ये आपकी प्रोसेस को धीमा कर सकते हैं। आपको डेस्कटॉप पर आपकी यूएसबी ड्राइव नजर आएगी।
    • अगर आपकी यूएसबी ड्राइव नहीं दिख रही है, तो नीचे दिए हुए ट्रबलशूटिंग सेक्शन को देखें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आईट्यून्स या फाइंडर (Finder) खोलें:
    आप अगर म्यूजिक के लिए आईट्यून्स इस्तेमाल करते हैं, तो आप आईट्यून्स प्रोग्राम के जरिये फौरन ही आपकी म्यूजिक को यूएसबी ड्राइव में कॉपी कर सकेंगे। आप अगर आईट्यून्स नहीं इस्तेमाल करते हैं, तो प्रोसेस तो यही रहेगी, लेकिन आपको फाइंडर में आपकी म्यूजिक को मैन्युअली देखना पड़ेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आप जिन फाइल्स...
    आप जिन फाइल्स को ट्रांसफर करना चाहते हैं, उन्हें आपकी आईट्यून्स लाइब्रेरी में पायें: आप चाहे किसी भी म्यूजिक या एल्बम को ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन आप प्लेलिस्ट को ट्रांसफर नहीं कर सकते। आप बहुत सारी म्यूजिक को चुनने के लिए, Command दबा सकते हैं या फिर फाइल्स के किसी ब्लॉक को चुनने के लिए Shift दबा सकते हैं।
    • आप अगर फाइंडर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके द्वारा ट्रांसफर करने लायक म्यूजिक फाइल्स वाले फोल्डर को खोलें और फिर उन फाइल्स और फोल्डर्स को चुनें, जिन्हें आप कॉपी करना चाहते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 चुनी हुई फाइल्स...
    चुनी हुई फाइल्स को ड्रैग करके, आपके डेस्कटॉप के यूएसबी आइकॉन पर ले जाएँ: अब फाइल्स आपकी यूएसबी ड्राइव पर ट्रांसफर होना शुरू हो जाएँगी। ओरिजिनल फाइल्स हट जाएँगी।[१]
    • आप अगर फाइंडर से फाइल्स मूव कर रहे हैं, तो उन्हें यूएसबी पर ड्रैग करते वक़्त Option को दबाकर रखें। ऐसा करने से आपकी ओरिजिनल फाइल्स, आपके कंप्यूटर पर ही रह जाएँगी और यूएसबी ड्राइव पर इनकी एक कॉपी तैयार हो जाएगी। आप अगर आईट्यून्स इस्तेमाल कर रहे हैं, तब आपको ऐसा करना जरूरी नहीं है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फाइल्स के पूरी...
    फाइल्स के पूरी तरह से ट्रांसफर होने तक इंतजार करें: आप अगर बहुत सारी म्यूजिक फाइल्स को कॉपी कर रहे हैं, तो इसमें बहुत वक्त भी लग सकता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 यूएसबी ड्राइव को ड्रैग करके ट्रैश में ले जाएँ:
    ट्रांसफर पूरा हो जाने के बाद, ड्राइव को सेफली अनमाउंट करने के लिए, इसे ड्रैग करके ट्रैश में ले जाएँ।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 यूएसबी ड्राइव को मैक से हटा दें:
    यूएसबी ड्राइव को ड्रैग करके ट्रैश तक ले जाने के बाद, फिर आप डेटा के ख़राब होने की चिंता किये बिना, यूएसबी ड्राइव को बाहर निकाल सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

ट्रबलशूटिंग (Troubleshooting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक अलग यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल करके देखें:
    कभी-कभी यूएसबी पोर्ट्स काम नहीं किया करते, तो अगर आपकी यूएसबी ड्राइव भी काम नहीं कर रही है, तो इसे आपके कंप्यूटर के किसी और पोर्ट पर लगाकर देखें।[२]
    • यूएसबी हब्स आपकी यूएसबी ड्राइव को भरपूर पॉवर नहीं दे पाते हैं, इसलिए इनका इस्तेमाल करने से बचें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ड्राइव को किसी और कंप्यूटर में लगाकर देखें:
    अगर आपकी यूएसबी ड्राइव किसी और कंप्यूटर पर लगाते ही नजर आ जाती है, तो आपके कंप्यूटर में ही और आपके द्वारा यूएसबी ड्राइव कनेक्ट करने के तरीके में ही कुछ गड़बड़ है। आपको आपके यूएसबी ड्राइवर्स को अपडेट या रिइंस्टॉल कर लेना चाहिए या फिर शायद आपके यूएसबी पोर्ट में कुछ खराबी है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Disk Management (विंडोज)...
    Disk Management (विंडोज) या Disk Utility (मैक) पर आपकी यूएसबी ड्राइव को पाने की कोशिश करें: अगर आपकी यूएसबी ड्राइव नजर नहीं आ रही है, लेकिन ये शायद आपके सिस्टम को अभी भी नजर आ रही होगी। ये अगर Disk Management या Disk Utility में दिख रही है, तो आप इसे फॉर्मेट और इस्तेमाल कर सकेंगे।
    • विंडोज (Windows) - Win+R दबाएँ और diskmgmt.msc टाइप करें। विंडो में सबसे ऊपर मौजूद ड्राइवर्स की लिस्ट में या फिर विंडो में सबसे नीचे मौजूद वॉल्यूम लेआउट में आपकी यूएसबी ड्राइव को पाने की कोशिश करें।
    • मैक (Mac) - आपके एप्लीकेशन फोल्डर में यूटिलिटीज फोल्डर को खोलें, फिर Disk Utility को रन करें। विंडो के बाँये तरफ मौजूद ड्राइवर्स की लिस्ट में आपकी यूएसबी को पाने की कोशिश करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर आपकी ड्राइव...
    अगर आपकी ड्राइव Disk Management या Disk Utility में नजर आ जाए, तो इसे फॉर्मेट कर दें: अगर आपकी ड्राइव आपके डिस्क यूटिलिटी में नजर आ जाती है, तो शायद ये आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कम्पेटिबिल फॉर्मेट में फॉर्मेट नहीं हुई है। ड्राइव को exFAT फाइल सिस्टम के साथ फॉर्मेट करने पर, आप इसे विंडोज और मैक, दोनों ही कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर सकेंगे। फ़ॉर्मेटिंग प्रोसेस के दौरान आपकी ड्राइव में मौजूद सारा डेटा डिलीट हो जाएगा।
    • विंडोज (Windows) - Disk Management में आपकी ड्राइव पर राईट-क्लिक करें और "Format" चुनें। "exFAT" को फाइल सिस्टम के तौर पर चुनें, क्योंकि ये ज्यादातर कंप्यूटर और डिवाइस के साथ कम्पेटिबिल होता है।
    • मैक (Mac) - यूएसबी ड्राइव को चुनें और "Erase" टैब को चुनें। फॉर्मेट मेन्यू से "ExFAT" चुनें और फिर "Format" बटन को क्लिक करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 इस बात की...
    इस बात की पुष्टि करें, कि आप बहुत ज्यादा कॉपी नहीं कर रहे हैं: अगर आपको ऐसा नोटिफिकेशन आता है, कि आपके पास पर्याप्त स्पेस मौजूद नहीं है, तो शायद आप बहुत ज्यादा कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं। सुनिश्चित करें, कि आपकी ड्राइव में, आपके द्वारा चुनी हुई फाइल्स को कॉपी करने लायक पर्याप्त स्पेस मौजूद है। ध्यान रखें, कि सामने दिखाई हुई स्पेस, असली स्पेस से ज्यादा होती है। नीचे आपकी यूएसबी ड्राइव में, आपके द्वारा अलग-अलग साइज़ के गानों को कॉपी कर सकने की लिमिट दी हुई है।
गाने की औसत संख्या
फॉर्मेट और क्वालिटी 1 GB  2 GB  4 GB  8 GB  16 GB  32 GB 
128 kbit/s 3:30 मिनट MP331963912782556511310226
 256 kbit/s 3:30 मिनट MP3 159319639127825565113
320 kbit/s 3:30 मिनट MP3127255511102220454090
3:30 मिनट WAV2866113227455910

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,८९४ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८९४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?