कैसे एक पेन स्टाइलस बनाएं (Make a Pen Stylus)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

एक पेन स्टाइलस (pen stylus) यूज़ करके टचस्क्रीन डिवाइस पर ड्रॉ करने या लिखने का काम ज्यादा सटीक रूप से किया जा सकता है। आप कुछ सामान्य चीजों को यूज़ करके एक घरेलु स्टाइलस बनाकर देखें। अगर आपके पास एक मेटल का पेन हो तो उसके इंक के ट्यूब को हटायें और उसकी जगह पर थोड़ी कॉटन लगायें। नहीं तो, एल्युमीनियम फॉयल और कॉटन इस्तेमाल करके किसी भी पेन को एक स्टाइलस में बदलें। यहाँ बताये गए तरीके यूज़ करके आप जल्दी और आसानी से काम कर सकते हैं। ये पेन स्टाइलस किसी भी टचस्क्रीन वाली डिवाइस पर यूज़ किया जा सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

मेटल का पेन यूज़ करें (Using a Metal Pen)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक पेन स्टाइलस बनाएं (Make a Pen Stylus)
    एक मेटल का बना हुआ पेन लें। उसके सामने के हिस्से को घुमाकर खोलें ताकि आपको उसके अंदर का इंक ट्यूब दिखाई दे। पेन में से इंक ट्यूब और स्प्रिंग को खींचकर बाहर निकालें। फिर पेन के खुले हुए हिस्से को दोबारा घुमाकर बंद करें। इंक ट्यूब को सीधे कूड़ेदान में फेंकें ताकि वह आपके फर्नीचर पर लीक न करे।[१]
    • मेटल का बना हुआ पेन यूज़ करना ज़रूरी है क्योंकि वह आपके हाथ के इलेक्ट्रिक चार्ज को ट्रांसफर करेगा जिससे स्टाइलस काम करेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक पेन स्टाइलस बनाएं (Make a Pen Stylus)
    थोड़ी सी कॉटन को पेन की टिप के अंदर धक्का देकर डालें: कॉटन इलेक्ट्रिक करंट को ट्रांसफर करने में सहायता करेगी और स्टाइलस को एक गद्देदार पॉइंटर प्रदान करेगी। आप थोड़ी सी कॉटन को रोल करें और पेन की निब में धक्का देकर डालें। आप पेन के अंदर जितनी ज्यादा कॉटन डाल सकते हैं उतना डालें ताकि जब आप स्टाइलस को यूज़ करें तो वह ढीली होकर बाहर न निकले।[२]
    • अगर आपके पास कॉटन न हो तो आप कॉटन के कपड़े का एक छोटा टुकड़ा यूज़ कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक पेन स्टाइलस बनाएं (Make a Pen Stylus)
    निब से बाहर जो अतिरिक्त कॉटन निकल रही हो उसे काटें: इससे स्टाइलस को यूज़ करना ज्यादा आसान होगा और वह ज्यादा सटीक रूप से काम करेगा। आप लगभग 2 mm (0.079”) कॉटन को पेन से बाहर निकलने दें ताकि मेटल पेन की टिप से स्क्रीन पर खरोंच न लगे।[३]
    • कुछ समय बाद अगर कॉटन बाहर गिर जाये या पेन के अंदर चली जाये तो आप पेन की निब के अंदर थोड़ी और कॉटन डालें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आप जिस तरह...
    आप जिस तरह से अपनी उंगली को यूज़ करते हैं उसी तरह से स्टाइलस को यूज़ करें: उसे सक्रिय करने या एक्टिवेट करने के लिए कॉटन को स्क्रीन पर दबाएं। स्टाइलस को स्क्रीन पर इधर-उधर मूव करके डिवाइस पर आपको जहाँ जाना है वहां जाएँ या नेविगेट (navigate) करें। अपने पास कुछ फालतू कॉटन रखें ताकि अगर कुछ समय बाद स्टाइलस को यूज़ करते समय या स्टोर करके रखने पर कॉटन गिर जाये तो आप उसे दोबारा पेन में भर सकते हैं।[४]
विधि 2
विधि 2 का 2:

एल्युमीनियम फॉयल और कॉटन से स्टाइलस बनाएं (Creating a Stylus with Aluminium Foil and Cotton)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक पेन स्टाइलस बनाएं (Make a Pen Stylus)
    इस स्टाइलस को बनाने के लिए आपको एक ऐसा पेन लेना चाहिए जिसे खोला जा सकता है। पेन के अंदर से इंक ट्यूब और स्प्रिंग निकालें और पेन को फिर से बंद करें।[५]
    • पेन के अंदर के छोटे पार्ट्स को बच्चों से दूर रखें ताकि गलती से उन पार्ट्स को मुंह में डालकर उन्हें साँस लेने में परेशानी न हो।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक पेन स्टाइलस बनाएं (Make a Pen Stylus)
    Q-टिप के बीच के हिस्से का अनुमान लगायें और एक शार्प एंगल (sharp angle) बनाते हुए उसे दो हिस्सों में काटें। इससे Q-टिप के प्लास्टिक के हिस्से पर एक नुकीला एंड बन जायेगा और आप उसे आसानी से पेन के अंदर डाल सकेंगे।[६]
    • Q-टिप के एक आधे हिस्से को कूड़ेदान में फेंकें क्योंकि स्टाइलस बनाने के लिए उसकी ज़रूरत नहीं है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक पेन स्टाइलस बनाएं (Make a Pen Stylus)
    Q-टिप के नुकीले हिस्से को पेन की टिप के अंदर डालें: Q-टिप के कॉटन वाले हिस्से और लगभग 5 mm (0.20”) प्लास्टिक के हिस्से को पेन के बाहर रहने दें। अगर Q-टिप थोड़ा ढीली हो तो कोई बात नहीं है। अभी के लिए आप उसे सही जगह पर पकड़े रहें।[७]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक पेन स्टाइलस बनाएं (Make a Pen Stylus)
    Q-टिप के प्लास्टिक के हिस्से और पेन के सामने के हिस्से के चारोंओर टेप लपेटें ताकि जब आप स्टाइलस को यूज़ करें तो वह अपनी जगह पर ठहरी रहे। उसके बाद भी अगर Q-टिप थोड़ी ढीली हो तो आप उसके चारोंओर एक और टेप का पीस लपेटें।[८]
    • इस काम के लिए आप चिपचिपा टेप (sticky tape) या मास्किंग टेप (masking tape) यूज़ कर सकते हैं। लेकिन वॉशी टेप (washi tape) न यूज़ करें क्योंकि वह ज्यादा अच्छे से नहीं चिपकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक पेन स्टाइलस बनाएं (Make a Pen Stylus)
    Q-टिप और पेन की गर्दन के चारोंओर फॉयल का 9 cm (3.5”) का चौकोर पीस लपेटें: कैंची से एल्युमीनियम फॉयल का एक चौकोर पीस काटें। उस चौकोर पीस को Q-टिप और पेन की गर्दन के चारोंओर कसके लपेटें। एल्युमीनियम फॉयल इलेक्ट्रिक करंट को आपके हाथ से Q-टिप की टिप तक ट्रांसफर करने में सहायता करेगा।[९]
    • Q-टिप के कॉटन के हिस्से को न ढकें क्योंकि वह स्क्रीन को खरोंच लगने से बचाएगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक पेन स्टाइलस बनाएं (Make a Pen Stylus)
    हर बार यूज़ करते समय Q-टिप की टिप को पानी से गीला करें: पहले अपनी उंगलियों को गीला करें। फिर उनसे Q-टिप को थपथपाकर गीला करें। पानी की ये थोड़ी सी मात्रा इलेक्ट्रिक करंट को ट्रांसफर करने में मदद करती है और स्टाइलस के पॉइंट को ज्यादा परिशुद्ध बनाती है। अपने घरेलु स्टाइलस को अपनी डिवाइस पर नेविगेट करने के लिए यूज़ करें। अगर उसकी परिशुद्धता कम हो जाये तो आप Q-टिप के एंड पर थोड़ा और पानी लगायें।[१०]
    • Q-टिप को पानी में न भिगोयें, नहीं तो स्क्रीन पर पानी की बूंदें लगी रह जाएँगी।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

एक मेटल का पेन यूज़ करें

  • कैंची
  • कॉटन
  • मेटल का बना हुआ पेन

एल्युमीनियम फॉयल से एक स्टाइलस बनाएं

  • कैंची
  • Q-टिप (Q-tip)
  • चिपचिपा टेप (Sticky tape)
  • पानी
  • एल्युमीनियम फॉयल

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ३,७८९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,७८९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?