कैसे एक जेनी (Genie) गैरेज डोर ओपनर को रिसेट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

जेनी गैरेज डोर (Genie garage doors) को उनकी सुविधा, और आसानी-से-उपयोग करने वाले रिमोट के लिए जाना जाता है। दुर्भाग्य से, यह सिस्टम कम सरल हो जाता है जब आपको अपने रिमोट को सिंक (sync) या रिसिंक (resync) करने की जरूरत पड़ती है। अगर आपके पास एक वायरलेस कीपैड है, तो आपको इस डिवाइस को भी रिकैलिबरेट (recalibrate) करने की जरूरत पड़ेगी, अगर यह आपके गैरेज डोर को ठीक तरीके से नहीं खोलता है। कुछ बटन को दबाने से, या तो आप अपने जेनी ओपनर को, या वायरलेस रिमोट को, कुछ ही मिनटों में रिसेट कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

ओपनर को रिप्रोग्राम करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 चौकोर बटन को 3-5 सेकंड के लिए दबाएँ:
    चौकोर “Program Set” बटन को कम से कम 3 सेकंड तक दबाएँ और होल्ड करें। बटन को तब तक होल्ड करे रहें जब तक एक गोलाकार एलईडी न जल जाए। गोलाकार एलईडी के बगल में अंडाकार (oblong) एलईडी अब बैंगनी (purple) रंग में फ्लैश करने लगेगी।[१]
    • यह आपके ओपनर को प्रोग्रामिंग मोड में डाल देता है, जो आपको डिवाइस को रिसेट करने देता है।
    • कुछ जेनी मॉडल में, बटनों का स्थान अलग हो सकता है। कुछ मॉडल में सभी एलईडी और बटन एक ही लाइन में होते हैं, जबकि कुछ अन्य में, उनके सारे बटन एक ही जगह पर इकट्ठे होते हैं, और एलईडी उनके नीचे होती हैं। इस दशा में, बटन कुछ भीं दिखाई देंगी, लेकिन फिर भी उसी आकार से मार्क करी हुई होंगी।
    • ध्यान में रखें की ओपनर आपके गैरेज की छत पर लगी बॉक्स वाली डिवाइस है, जबकि रिमोट छोटे, 1-2 बटन युक्त, पॉकेट-साइज़ की डिवाइस को संदर्भित करता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 1995 और 2011...
    1995 और 2011 के बीच बने ओपनर्स पर गोलाकार “Learn Code” बटन को सिलैक्ट करें: छोटे, गोलाकार एलईडी और बटन को खोजें जिस पर “Radio Signal” का लेबल और पुराने मॉडेल में, “Learn Code” का लेबल लगा हो। अगर आपका ओपनर एक रिसीवर के साथ पेयर किया हुआ है, तो बटनों में से 1, किसी प्रकार के रेडियो सिग्नल को दर्शायेगा। इस प्रकार के ओपनर को रिसेट करने के लिए, “Learn Code” बटन को दबाकर तब तक होल्ड करें, जब तक “Radio Signal” एलईडी फ्लैश करना न शुरू कर दे।[२]
    • अगर आप निश्चित नहीं हैं की कैसे एक पुराने ओपनर मॉडेल को रिसेट करें, तो अपने विशिष्ट मॉडेल की ओनर मैनुयल और निर्देश गाइड पाने के लिए, जेनी की वैबसाइट को चेक करें: https://store.geniecompany.com/pages/shop-by-model-number
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 रिमोट के बटन को जल्दी दबाएँ:
    अपने रिमोट पर किसी एक, बिना लेबल के बटन को चुनें और उसे एक बार प्रेस करें। एक बार जब अपने यह कर लिया हो, ओपनर पर अंडाकार बैंगनी एलईडी लाइट अनवरत रूप से जल जाएगी और ब्लिंक करना बंद कर देगी। इस भाग के लिए, यह महत्वपूर्ण नहीं है की आप कौन सा बटन दबाते हैं। बस इतना सुनिश्चित करें की आप याद रखें की आपने कौन सा बटन दबाया था, क्योंकि यही बटन आपके गैरेज के डोर को खोलेगा और बंद करेगा।[३]
    • अगर आपकी डिवाइस 1995 और 1997 के बीच निर्मित की गयी है, तब रिमोट बटन का फ़ारमैट थोड़ा अलग दिखाई देगा। रिमोट के ऊपरी आधे हिस्से में, 2 घुमावदार, आयताकार बटन का इस्तेमाल करें और ओपनर को रिप्रोग्राम करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ओपनर को रिसेट...
    ओपनर को रिसेट करने के लिए, रिमोट के बटन को 2 बार और दबाइए: अपने गैरेज डोर के रिमोट पर वही बटन दबाएँ। दोनों अंडाकार और आयताकार एलईडी लाइट को नीले रंग में जलने दें इसके पहले की वह पूरी तरह बंद हो जाएँ। इससे आपका ओपनर कैलिबरेट हो जाता है और आपके रिमोट कंट्रोल के साथ सिंक में हो जाता है।[४] एक बार जब दोनों एलईडी रंग बदल दें और ऑफ हो जाएँ, तो अपने अपने गैरेज डोर को खोलने और बंद करने के लिए, रिमोट पर उसी बटन को दबाएँ।[५]
    • इस समय पर, ओपनर पूरी तरह रिसेट हो जाएगा और आपके रिमोट के साथ सिंक हो जाएगा!
विधि 2
विधि 2 का 2:

वायरलेस कीपैड को रिसेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अप/डाउन प्रोग्राम कीज़...
    अप/डाउन प्रोग्राम कीज़ (keys) का पता करें और उन्हें 5 सेकंड के लिए दबाएँ: वायरलेस कीपैड के ऊपर “Program” लेबल वाले बटन को लोकेट करें, और साथ में, कीपैड के नीचे, अप/डाउन बटन को। इन दोनों बटनों को, करीब 5 सेकंड के लिए, एकसाथ नीचे दबाएँ। जब यह सफलतापूर्वक रिसेट हो गया होगा, तब कीपैड की एलईडी, 2 बार ब्लिंक करेगी, और पूरी डिवाइस डार्क हो जाएगी।[६]
    • इसको करने के बाद, पहले का कोई कीपैड कोड, गैरेज डोर को नहीं खोल पाएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ओपनर के प्रोग्रामिंग...
    ओपनर के प्रोग्रामिंग मोड में आने के बाद, 3, 5 और 7 को एक के बाद एक करके दबाएँ: ओपनर पर, चौकोर “Program Set” बटन को करीब 3 सेकंड तक दबाएँ, जिससे वह प्रोग्रामिंग मोड में जा सके। प्रोग्रामिंग प्रोसैस को शुरू करने के लिए, वायरलेस कीपैड पर, “3,” “5,” और “7” बटनों को क्रमबद्ध तरीके से दबाएँ। यह उन सभी जेनी गैरेज कीपैड के लिए, जो अभी भी फ़ैकटरी सेटिंग को इस्तेमाल कर रहे हैं, प्रोग्रामिंग प्रोसैस को शुरू करने का, डिफ़ाल्ट कोड है।[७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 गैरेज डोर खोलने के लिए, अप/डाउन बटन को 3 बार दबाएँ:
    कीपैड पर उप/डाउन बटन को खोजें, जो डिवाइस में नीचे की तरफ होता है। कीपैड पर आपके “357” दबाने के बाद, धीरे से अप/डाउन बटन को दबाएँ, जब तक गैरेज डोर चलने न लग जाए। दोबारा यह चेक करने के लिए की क्या कीपैड सही ढंग से सिंक हुआ है या नहीं, डिवाइस पर “357” फिर से एंटर करें और अप/डाउन बटन को दबाएँ। अगर गैरेज डोर खुलता या बंद हो जाता है, तब अपने काम पूरा कर लिया है![८]

सलाह

  • आप इस प्रोसैस को आवश्यकतानुसार दोहरा सकते हैं अगर आपके घर में 1 से अधिक गैरेज डोर हैं। अगर आप चाहें तो मल्टिपल डोर को एक रिमोट से सिंक किया जाना संभव है![९]

चेतावनी

  • जब भी आप जेनी गैरेज डोर ओपनर को रिसेट कर रहे हों, तो आपके पास प्रत्येक स्टेप को पूरा करने के लिए 30 सेकंड का वक़्त है, इसके पहले की डिवाइस प्रोग्रामिंग मोड से बाहर निकल जाए। [१०]

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Barry Zakar
सहयोगी लेखक द्वारा:
हेण्डीमेन (Handyman)
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Barry Zakar. बैरी ज़कार एक पेशेवर अप्रेंटिस और सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में स्थित लिटिल रेड ट्रक होम सर्विसेज के संस्थापक हैं। दस वर्षों के अनुभव के साथ, बैरी विभिन्न प्रकार के कारपेंटरी प्रोजेक्ट्स में माहिर हैं। वह डेक, रेलिंग, बाड़, द्वार और फर्नीचर के विभिन्न टुकड़ों के निर्माण में कुशल है। बैरी ने जॉन एफ कैनेडी विश्वविद्यालय से एमबीए भी किया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६५३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?