कैसे एक कौंटेक्टर (contactor) में तार लगाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कई बड़े उपकरण सीधे हाइ वोल्टेज लाइन से पावर किए जाते हैं। यह लाइन, घरों के आम तौर पर 120 वोल्ट के AC स्टैंडर्ड से कहीं अधिक होती हैं। साधारणतया इन बड़े उपकरणों, जैसे मोटर, इंडस्ट्रियल मशीन, और बड़े घरेलू एप्लाएंसेस (appliances) जैसे वॉशर या ड्रायर के लिए, 240 वोल्ट AC और 480 वॉल्ट AC का इस्तेमाल किया जाता है। इन वोल्टेज को, स्टैंडर्ड 120 वॉल्ट AC से, एलेक्ट्रिकली अलग या आइसोलेट (isolate) करना आवश्यक है। इस आईसोलेशन को प्रदान करने के लिए, कौंटेक्टर्स का इस्तेमाल किया जाता है। कौंटेक्टर 120 वोल्ट स्टैंडर्ड पावर का इस्तेमाल, एक मैग्नेटिक कोइल को एनरजाइज़ करने के लिए करते हैं, जिसके कारण, आंतरिक कांटैक्ट का सेट बंद होता है और उपकरण को ज्यादा पावर प्रदान करता है। एक कौंटेक्टर को वायर करना सीखने के लिए, इन टिप्स का इस्तेमाल करें।

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कौंटेक्टर प्राप्त करें:
    सुनिश्चित करें की कौंटेक्टर के कांटैक्ट, पावर किए जा रहे उपकरण द्वारा प्रयोग में लाने वाले संभावित लोड को हैंडल करने के लिए, दोनों वोल्टेज और करेंट पर, रेट किए गए हैं। कौंटेक्टर्स बिल्डिंग और कन्स्ट्रकशन सप्लाइ स्टोर, तथा कुछ बड़े हार्डवेयर स्टोर में मिलते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कौंटेक्टर निर्माता की जानकारी का अध्यन करें:
    निर्माता की जानकारी, 120 वोल्ट AC कंट्रोल के लिए, दो इनपुट पिन की पहचान करेगी। फिर दो या उससे अधिक आउटपुट कांटैक्ट के सेट की पहचान करेगी। इन कांटैक्ट को लेबल पर, नॉर्मली ओपन (NO) और नॉर्मली क्लोस्ड (NC) के रूप में दर्शाया गया हो सकता है। इन कांटैक्ट को एक कांटैक्ट से लाइन खींच कर भी दिखाया जा सकता है जो एक डॉट पर अंत होती हो (NC कांटैक्ट पर) और अन्य कांटैक्ट से एक दूसरी लाइन, जो डॉट के निकट हो, परंतु डॉट को छूती ना हो (NO कांटैक्ट)।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 औक्सिलरी आउटपुट कांटैक्ट के लिए चेक करें:
    कुछ कौंटेक्टर, एक औक्सिलरी आउटपुट कांटैक्ट भी देते हैं जो सर्किट के आइसोलेटेड़ भाग को संकेत देता है की कौंटेक्टर एनरजाइज़ हो गया है। यह औक्सिलरी कांटैक्ट उच्च वोल्टेज पर रेट नहीं किया गया होगा। बजाय इसके, वह 120 वोल्ट AC पर रेट किया हुआ होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 तारों को लगाएँ:
    तारों से सभी पावर को अलग करें। सभी इनपुट और आउटपुट तारों को कौंटेक्टर के जरिये ले जाएँ। निर्माता जानकारी में इन तारों को रेट किया होना चाहिए। तार के सिरों पर अतिरिक्त लंबाई को वायर स्ट्रिपर्स का इस्तेमाल करके काटें, यह सुनिश्चित करते हुए की वह वांछित कांटैक्ट तक पहुँचने के लिए, उचित लंबाई के हों। वायर स्ट्रिपर्स हार्डवेयर स्टोर्स और इलैक्ट्रिक सप्लाइ स्टोर्स में उपलब्ध हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 तारों को छीलें:
    वायर स्ट्रिपर्स का इस्तेमाल करके, करीब आधा इंच (13 एमएम) हर तार के सिरों से छीलें। अगर तार से पतले हिस्से (रेशे या strands) निकल रहे हों, तो खुले तार के हिस्से को ट्विस्ट करें जिससे यह सुनिश्चित हो सके की कोई तार का रेशा लटकता हुआ नहीं है। ऐसे निकले हुए तार का रेशा, उपकरण के किसी हिस्से से अवांछित कांटैक्ट कर सकता है और नुकसान पहुंचा सकता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 इनपुट और औक्सिलरी कांटैक्ट को वायर करें:
    एक स्क्रूड्राइवर का इस्तेमाल करें, तार के लिए बने कांटैक्ट ब्लॉक के होल्डिंग स्क्रू को ढीला करने के लिए। तारों को उतना ही अंदर डालें जिससे की इंसुलेशन का कोई हिस्सा, ब्लॉक के कांटैक्ट एरिया में ना जाए। सुनिश्चित करें की कांटैक्ट ब्लॉक के बाहर तार का कोई हिस्सा ना निकल रहा हो। कांटैक्ट ब्लॉक के स्क्रू को टाइट करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 कौंटेक्टर को एनरजाइज़ करें:
    इनपुट पर कंट्रोल वोल्टेज को लगाएँ। कौंटेक्टर के एंगेज होते समय होने वाली क्लिक की आवाज़ को सुनें। कौंटेक्टर को डी-एनरजाइज़ (de-energize) करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 आउटपुट को कनैक्ट करें:
    तार के छिले हुए सिरे को उपयुक्त कांटैक्ट ब्लॉक में, ब्लॉक के स्क्रू को ढीला करके, लगाएँ। सुनिश्चित करें की कांटैक्ट ब्लॉक से तार का कोई हिस्सा बाहर न निकल रहा हो। कांटैक्ट ब्लॉक के स्क्रू को टाइट करें।

चेतावनी

  • कौंटेक्टर के लिए प्रयोग किए जाने वाले सभी वोल्टेज, मय 120 वोल्ट AC कंट्रोल वोल्टेज के, संभावित रूप से घातक हो सकते हैं। सुनिश्चित करें की कौंटेक्टर पर कोई काम करने से पहले, सम्पूर्ण पावर ऑफ कर दिया गया हो।

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कौंटेक्टर
  • वायर स्ट्रिपर्स
  • स्क्रूड्राइवर
  • तार या वायर

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Ricardo Mitchell
सहयोगी लेखक द्वारा:
इलेक्ट्रीशियन एवं कंस्ट्रक्शन प्रोफेशनल
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Ricardo Mitchell. रिकार्डो मिचल, मैनहैटन न्यू यॉर्क में स्थित CN Coterie के सीईओ हैं, जो EPA (एनवायरमेंटल प्रोटक्शन एजेंसी) द्वारा प्रमाणित एक पूरी तरह लाइसेंस और इंश्योरेंस प्राप्त कंस्ट्रक्शन कंपनी है। CN Coterie फुल होम रिनोवेशन, इलेक्ट्रिकल, प्लंबिंग, कार्पेंट्री, केबिनेट्री, फर्नीचर रीस्टोरेशन, OATH/ECB (ऑफिस ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव टाइल्स एंड हियरिंग/एनवायरमेंटल कंट्रोल बोर्ड) वायलेशंस रिमूवल और DOB (डिपार्टमेंट ऑफ बिल्डिंग्स) वायलेशंस रिमूवल में विशेषज्ञता रखती है। रिकार्डो को इलेक्ट्रिकल और कंस्ट्रक्शन में 10 से अधिक वर्षों तथा उनके सहयोगियों को इस क्षेत्र में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है। यह आर्टिकल ७,९१३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,९१३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?