कैसे एंड्रॉयड फोन के जरिए एक विंडोज 7 कंप्यूटर को इन्टरनेट से कनैक्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको एंड्रॉयड (Android) के डेटा का यूज करके इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए अपने विंडोज 7 कंप्यूटर को अपने एंड्रॉयड से कनैक्ट करना सिखाएगी। इस प्रोसैस "टेथरिंग (tethering)" के रूप में जाना जाता है। आप यूएसबी (USB) कनेक्शन या वायरलेस हॉटस्पॉट कनेक्शन का यूज करके अपने एंड्रॉयड को अपने कंप्यूटर पर टेथर (tether) कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

USB का यूज करना (Using USB)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने एंड्रॉयड को अपने कंप्यूटर पर अटैच करें:
    ऐसा करने के लिए अपने कंप्यूटर पर चार्जिंग केबल और एक यूएसबी पोर्ट (USB port) का यूज करें।
    • एंड्रॉयड फोन के लिए यूएसबी टेथरिंग एक विंडोज-ओनली फीचर है।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने एंड्रॉयड की सेटिंग खोलें:
    स्क्रीन के ऊपर से नीचे स्वाइप करें, फिर ड्रॉप-डाउन मेनू के अपर-राइट कॉर्नर में "Settings" गियर
    How.com.vn हिन्द: Android 7 Settings
    पर टैप करें।
    • कुछ एंड्रॉयड मॉडल पर, आपको दो उंगलियों का यूज करके नीचे स्वाइप करना होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Network & Internet
    पर टैप करें: यह पेज के टॉप के पास होता है।
    • सैमसंग फोन या टैबलेट पर, इसके बजाय Connections पर टैप करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Hotspot & tethering
    पर टैप करें: आपको यह पेज के बीच में मिलेगा।
    • सैमसंग एंड्रॉयड पर, इसके बजाय Mobile Hotspot and Tethering पर टैप करें।
  5. Step 5 सफ़ेद "USB tethering" स्विच icon पर टैप करें:
    यह
    How.com.vn हिन्द: Android 7 System Switch On
    नीला हो जाएगा। आपके कंप्यूटर में अब आपके एंड्रॉयड के डेटा के द्वारा इंटरनेट से एक वायर्ड (LAN) कनेक्शन होना चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अगर जरूरत हो, तो कनेक्शन को फिक्स करें:
    यदि आपका विंडोज 7 कंप्यूटर अटैच एंड्रॉयड को इंटरनेट लोकेशन के रूप में नहीं पहचान रहा है, तो आप नीचे दिए अनुसार स्टेप्स फॉलो करके इस प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हैं:[२]
    • डिवाइस मैनेजर ओपन करें: Start पर क्लिक करें, सर्च बार पर क्लिक करें, device manager टाइप करें, और Device Manager पर क्लिक करें।
    • Network adapters पर डबल-क्लिक करे।
    • Remote NDIS based Internet Sharing Device पर राइट-क्लिक करें।
    • Update Driver Software... पर क्लिक करें।
    • Browse my computer for driver software पर क्लिक करें।
    • विंडो के निचले भाग में Let me pick बटन पर क्लिक करें।
    • "Show compatible hardware" बॉक्स को अनचेक करें।
    • "Manufacturer" कॉलम में Microsoft Corporation पर क्लिक करें।
    • Remote NDIS Compatible Device पर क्लिक करें, फिर Next पर क्लिक करें।
    • जब प्रॉम्प्ट हो, तो Yes पर क्लिक करें, फिर जब प्रॉम्प्ट हो, तो Close पर क्लिक करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

हॉटस्पॉट का यूज करना (Using a Hotspot)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने एंड्रॉयड की सेटिंग खोलें:
    स्क्रीन के ऊपर से नीचे स्वाइप करें, फिर ड्रॉप-डाउन मेनू के टॉप-राइट कॉर्नर में "Settings" गियर
    How.com.vn हिन्द: Android 7 Settings
    पर टैप करें।
    • कुछ एंड्रॉयड मॉडल पर, आपको दो उंगलियों का यूज करके नीचे स्वाइप करना होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Network & Internet
    पर टैप करें: यह पेज के ऊपर के पास होता है।
    • सैमसंग फोन या टैबलेट पर, इसके बजाय Connections पर टैप करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Hotspot & tethering
    पर टैप करें: आपको यह पेज के बीच में मिलेगा।
    • सैमसंग एंड्रॉयड पर, इसके बजाय Mobile Hotspot and Tethering पर टैप करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Set up Wi-Fi hotspot
    पर टैप करें: यह पेज के बीच में होता है।
    • सैमसंग पर, हॉटस्पॉट को एनेबल करने के लिए सफेद "Mobile hotspot" स्विच पर टैप करें। फिर आप पर एक नया Password एंटर करके और SAVE पर टैप करके पासवर्ड एडजस्ट कर सकते हैं। एक बार जब आप कर लें, तो "Open your computer's Wi-Fi settings" स्टेप को स्किप कर दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने एंड्रॉयड के हॉटस्पॉट को सेट अप करें:
    नीचे दिए अनुसार फील्ड को भरें:
    • Network name — वह नाम, जो आपके एंड्रॉयड आपके कंप्यूटर के वायरलेस नेटवर्क एरिया में डिस्प्ले होगा।
    • Security — इस मेनू से WPA2 ऑप्शन को सिलैक्ट करें।
    • Password — वह पासवर्ड, जिसे आप लॉग इन करने के लिए यूज करेंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 SAVE
    पर टैप करें: यह मेनू के नीचे की तरफ होता है। ऐसा करने से आपको हॉटस्पॉट और टेथरिंग (Hotspot & Tethering) पेज पर वापस आना चाहिए।
  7. Step 7 सफ़ेद "Portable Wi-Fi hotspot" स्विच icon पर टैप करें:
    यह हॉटस्पॉट और टेथरिंग पेज के टॉप पर है। स्विच
    How.com.vn हिन्द: Android 7 System Switch On
    नीला हो जाएगा। आपके एंड्रॉयड पर अब वाई-फाई सिग्नल को आउटपुट करना चाहिए।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपने कंप्यूटर की वाई-फाई सेटिंग खोलें:
    वाई-फाई आइकॉन पर क्लिक करें, जो स्क्रीन के लोअर-राइट कॉर्नर में सिग्नल बार का एक सेट जैसा दिखाई देता है। एक पॉप अप विंडो दिखाई देगा।
    • वाई-फाई आइकॉन देखने के लिए आपको सबसे पहले यहां पर क्लिक करना होगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अपने एंड्रॉयड के नाम पर क्लिक करें:
    यह पॉप-अप विंडो में होना चाहिए।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 पासवर्ड एंटर करे:
    सेटअप के दौरान आपके द्वारा बनाए गए पासवर्ड टाइप करें, फिर Connect पर क्लिक करें या Enter को दबाएँ।
    • यदि आपने सेटअप के दौरान पासवर्ड नहीं बनाया है, तो आपके हॉटस्पॉट नेटवर्क का पासवर्ड आपके एंड्रॉइड की सेटिंग्स में हॉटस्पॉट के पेज पर लिस्ट किया गया होगा। पासवर्ड देखने के लिए आपको हॉटस्पॉट के नाम पर टैप करना होगा।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 नेटवर्क से कनेक्ट होने का इंतज़ार करें:
    एक बार जब आपका कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़ जाता है, तो आप हमेशा की तरह इंटरनेट ब्राउज़ कर पाएंगे।

सलाह

  • आप अपने फ़ोन को टेथर (tether) करने के लिए भी ब्लूटूथ का यूज कर सकते हैं, हालाँकि USB या हॉटस्पॉट का यूज करने की तुलना में ब्लूटूथ बहुत धीमा और इंकन्सिस्टेंस है।

चेतावनी

  • टेथरिंग तेजी से डेटा को कंज्यूम करता है, खासकर यदि आप वीडियो डाउनलोड या स्ट्रीम करते हैं। अगर आप अक्सर टेथर करते हैं, तो आप अपने बिल पर मासिक शुल्क बढ़ते हुए देखेंगे।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Luigi Oppido
सहयोगी लेखक द्वारा:
Pleasure Point Computers के मालिक और कंप्यूटर रिपेयर टेक्नीशियन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Luigi Oppido. लुइगी ओपिडो, सांताक्रूज, केलिफॉर्निआ में Pleasure Point Computers के मालिक और ऑपरेटर हैं। उनके पास सामान्य कंप्यूटर रिपेयर, डेटा रिकवरी, वायरस हटाने और अपग्रेड में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्हे अपनी कस्टमर सर्विस और ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग पर गर्व है। यह आर्टिकल १,९३८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?