कैसे एंड्रॉयड पर वायर्लेस हैडफोन्स कनैक्ट करें (Connect Wireless Headphones on Android)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर वायर्लेस हैडफोन्स कनैक्ट करना सिखाएगी। आप बस सेटिंग्स (Settings) मेनू में जाकर, ब्लूटूथ (Bluetooth) के जरिए बड़ी आसानी से आपके वायर्लेस हैडफोन्स कनैक्ट कर सकते हैं।

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने वायर्लेस हैडफोन्स को ऑन करें:
    सुनिश्चित करें कि उनमें बैटरी है और साथ ही वो चालू भी हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ...
    How.com.vn हिन्द: Android 7 Settings App
    ओपन करें:
    सेटिंग्स मेनू एक एप है, जिस पर गियर या स्लाइडर बार्स मौजूद होते हैं, जो कि आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली थीम के ऊपर निर्भर करता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Connections
    टैप करें: ये सेटिंग्स मेनू का सबसे पहला ऑप्शन होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Bluetooth
    टैप करें: ये कनैक्शन सेटिंग्स मेनू का दूसरा ऑप्शन होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने वायर्लेस हैडफोन्स...
    अपने वायर्लेस हैडफोन्स को पेयरिंग मोड (pairing mode) में रखें: ज़्यादातर वायर्लेस हैडफोन्स में ऐसी बटन्स या बटन्स का कोंबिनेशन होता है, जिन्हें आपको पेयरिंग मोड में जाने के लिए दबाना और दबाए रखना होता है। अपने वायर्लेस हैडफोन्स को, ब्लूटूथ के जरिए डिस्कवर होने लायक बनाने के तरीके को समझने के खास इन्सट्रक्शन्स पाने के लिए लिए, आपके हैडफोन्स के साथ आए यूजर्स मेनूअल में देखें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Scan
    टैप करें: ये आपकी एंड्रॉयड डिवाइस पर, ब्लूटूथ सेटिंग्स मेनू के अपर-राइट कॉर्नर में होता है। ये आसपास की ब्लूटूथ डिवाइसेज को स्कैन करना शुरू कर देगा। आपके हैडफोन्स जब मिलेंगे, तब वो भी लिस्ट में नजर आएंगे।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 आपके वायर्लेस हैडफोन्स के नाम के ऊपर टैप करें:
    जब आपके हैडफोन्स का नाम, सेटिंग्स मेनू में आसपास की मौजूद ब्लूटूथ डिवाइस की लिस्ट में आ जाए, तब प्रोसेस शुरू करने के लिए हैडफोन्स के नाम पर टैप करें। आपके हैडफोन्स को पेयर होने में केवल कुछ पल ही लगेंगे। जैसे ही वो आपकी एंड्रॉयड डिवाइस के साथ पेयर हो जाते हैं, फिर आप आपके वायर्लेस हैडफोन्स को आपकी एंड्रॉयड डिवाइस के साथ इस्तेमाल करने को तैयार हैं।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक एण्ड्रोइड IR ब्लास्टर का प्रयोग करेंएक एण्ड्रोइड IR ब्लास्टर का प्रयोग करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन स्पीकर की सफाई करेंफ़ोन स्पीकर की सफाई करें
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड फोन पर डेट और टाइम बदलेंएंड्राइड फोन पर डेट और टाइम बदलें
How.com.vn हिन्द: पता करें कि कब आपको स्नैपचैट पर ब्लॉक कर दिया गया हैपता करें कि कब आपको स्नैपचैट पर ब्लॉक कर दिया गया है
How.com.vn हिन्द: Gmail से अपने iPhone में कॉन्टेक्ट्स इम्पोर्ट करें (Import Contacts from Gmail to Your iPhone)Gmail से अपने iPhone में कॉन्टेक्ट्स इम्पोर्ट करें (Import Contacts from Gmail to Your iPhone)
How.com.vn हिन्द: ऐप आइकन चेंज करें (Change App Icons)ऐप आइकन चेंज करें (Change App Icons)
How.com.vn हिन्द: आईफोन पर एप्पल आईडी (Apple ID) बनाएँआईफोन पर एप्पल आईडी (Apple ID) बनाएँ
How.com.vn हिन्द: आइफोन के स्पीकरों को साफ करेंआइफोन के स्पीकरों को साफ करें
How.com.vn हिन्द: आईफोन को बंद (टर्न ऑफ) करेंआईफोन को बंद (टर्न ऑफ) करें
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉइड फोन से बारकोड स्कैनर का उपयोग करके बारकोड स्कैन करेंएंड्रॉइड फोन से बारकोड स्कैनर का उपयोग करके बारकोड स्कैन करें
How.com.vn हिन्द: सेलफोन से कंप्यूटर में पिक्चर भेजेंसेलफोन से कंप्यूटर में पिक्चर भेजें
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉइड पर क्लिपबोर्ड को एक्सैस करें (Access the Clipboard) on Androidएंड्रॉइड पर क्लिपबोर्ड को एक्सैस करें (Access the Clipboard) on Android
How.com.vn हिन्द: Google Play Store से एक APK फ़ाइल डाउनलोड करेंGoogle Play Store से एक APK फ़ाइल डाउनलोड करें
How.com.vn हिन्द: किसी Samsung Galaxy डिवाइस पर, स्क्रीन Mirroring को एनेबल करेंकिसी Samsung Galaxy डिवाइस पर, स्क्रीन Mirroring को एनेबल करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १६,६७५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: स्मार्टफोन
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १६,६७५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?