आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि नई एप्पल आईडी कैसे बनाएँ, आपको जिसकी आवश्यकता ऐप डाउनलोड करने, आईट्यून्स (iTunes) से खरीददारी करने, और आईक्लाउड (iCloud) से कनेक्ट होने जैसी चीजें करने के लिए होती है।

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सेटिंग खोलें:
    वह स्लेटी ऐप है, जिसमें गियर (⚙️) होते हैं और आमतौर पर आपकी होम स्क्रीन पर मिलता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Sign in to your iPhone
    पर टैप करें: वह मेनू के टॉप पर है।[१]
    • अगर कर्रेंटली दूसरी एप्पल आईडी साइन इन है और आप एक अलग बनाना चाहते हैं, तो उस यूजर की एप्पल आईडी पर टैप करें, और फिर एप्पल आईडी मेनू के बॉटम पर Sign Out पर टैप करें। साइन आउट करने के लिए इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करें।
    • अगर आप iOS का पुराना वर्जन चला रहे हैं, तो इसकी बजाय iCloud पर टैप करें और फिर Create a new Apple ID पर टैप करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Don't have an Apple ID or forgot it?
    पर टैप करें: वह पासवर्ड फील्ड के नीचे है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Create Apple ID
    पर टैप करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपना बर्थडे डालें:
    अपना बर्थडे डालने के लिए स्क्रीन के बॉटम पर महीने, दिन, साल फील्ड स्क्रॉल करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Next
    पर टैप करें: वह स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपना फर्स्ट और लास्ट नाम डालें:
    उन्हें संबंधित फील्ड में टाइप करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Next
    पर टैप करें: वह स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 उपयोग करने के लिए एक ईमेल एड्रेस सेलेक्ट करें:
    • मौजूदा ईमेल एड्रेस का उपयोग करने के लिए, Use your current email address पर टैप करें।
    • नया आईक्लाउड (iCloud) ईमेल एड्रेस बनाने के लिए, Get a free iCloud email address पर टैप करें और ऑन-स्क्रीन प्रोम्प्ट को फॉलो करें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 अपना ईमेल एड्रेस डालें:
    यह आपकी एप्पल आईडी होगी।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 Next
    पर टैप करें: वह स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में है।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 पासवर्ड डालें और वेरीफाई करें:
    उसे लेबल की हुई फील्ड में टाइप करें।
    • आपके पासवर्ड में बिना रिक्त स्थान के कम से कम 8 अक्षर (एक नंबर और एक अपरकेस और लोअरकेस अक्षर) होने चाहिए। इसमें तीन लगातार अक्षर (ggg), आपकी एप्पल आईडी, या पिछले वर्ष उपयोग किया गया पुराना पासवर्ड भी नहीं होना चाहिए।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 Next
    पर टैप करें: वह स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में है।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 अपना देश सेलेक्ट करें:
    अगर वह अपने आप नहीं भरता है, तो "Country" की आगे वाली फील्ड पर टैप करें और अपने फोन नंबर के देश पर टैप करें।
  15. How.com.vn हिन्द: Step 15 अपना फोन नंबर डालें:
    अगर वह अपने आप नहीं भरता है, तो "Number" के आगे वाली फील्ड पर टैप करें और अपना फोन नंबर टाइप करें।
  16. How.com.vn हिन्द: Step 16 वेरिफिकेशन मेथड सेलेक्ट करें:
    आप कैसे एप्पल को अपना फोन नंबर वेरीफाई करना चाहते हैं बताने के लिए Text Message या Phone Call में से एक पर टैप करें।
  17. How.com.vn हिन्द: Step 17 Next
    पर टैप करें: वह स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में है।
    • टेक्स्ट मेसेज या फोन कॉल पर आपको वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा।
  18. How.com.vn हिन्द: Step 18 वेरिफिकेशन कोड डालें:
    आपको मिले छह अंक के वेरिफिकेशन कोड को डालें और Next पर टैप करें।
    • अगर आपको कोड टेक्स्ट से मिलता है, तो आपका आईफोन उसे पहचान लेगा और आपके लिए उसे अपने आप भर देगा।
  19. How.com.vn हिन्द: Step 19 नियम और शर्तों को देखें:
    अगर आप उन्हें आप तक ईमेल द्वारा पहुँचाना चाहते हैं, तो स्क्रीन के टॉप पर Send by Email पर टैप करें।
  20. How.com.vn हिन्द: Step 20 Agree
    पर टैप करें: वह स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में है।
  21. How.com.vn हिन्द: Step 21 Agree
    पर टैप करें: अगर आप ऑटोमेटिकली आईक्लाउड (iCloud) में साइन इन नहीं होते हैं, तो लेबल फील्ड में वो ईमेल डालें जिसका उपयोग आपने अपनी एप्पल आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए किया था।
  22. How.com.vn हिन्द: Step 22 Sign In
    पर टैप करें: वह स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में है।
    • स्क्रीन "Signing into iCloud" मेसेज दिखाएगी क्योंकि यह साइन-इन प्रक्रिया के दौरान आपके डाटा को एक्सेस कर रहा होता है।
  23. How.com.vn हिन्द: Step 23 अपने आईफोन का पास कोड डालें:
    यह वह अनलॉक कोड है जो आपने अपने डिवाइस के लिए सेटअप करते समय बनाया था।
  24. How.com.vn हिन्द: Step 24 अपने डाटा को मर्ज करें:
    अगर आप अपने आईफोन पर पहले से स्टोर किसी कैलेंडर, रिमाइंडर, कांटेक्ट, नोट, या दूसरे डाटा को अपने आईक्लाउड (iCloud) अकाउंट में मर्ज करना चाहते हैं, तो Merge पर टैप करें, अगर नहीं, तो Don't Merge पर टैप करें।
    • अब आप एप्पल आईडी बना और उससे अपने आईफोन में साइन इन कर चुके हैं।

सलाह

  • आप अपने पीसी पर भी अपनी एप्पल आईडी सेट कर सकते हैं।
  • आपको एप्पल आईडी की आवश्यकता कई दूसरे कारणों से भी होगी–अपने आईफोन में नए ऐप इंस्टॉल करने, आईक्लाउड (iCloud) अकाउंट शामिल करने, वायर के बिना एक से दूसरी जगह ऐप ट्रांसफर करने से लेकर, ऐप अपडेट (पुराने iOS वर्जन वाले पुराने आईफोन पर) करने तक। उसके बारे में सोचें!
  • अपनी एप्पल आईडी के लिए अपनी ईमेल और पासवर्ड चुनते समय, आप एक रेस्क्यू ईमेल एड्रेस डाल सकते हैं, जिसे आप अपने अकाउंट में गड़बड़ी हो जाने या पासवर्ड भूल जाने पर उसे एक्सेस करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
  • डिवाइस शुरूआती सेटअप के समय आपको एप्पल आईडी बनाने के लिए कहता है। जब तक आप उसका पालन और एक आईडी नहीं बना लेते हैं, तब तक आप उस स्टेप को पार नहीं कर पाएंगे।

चेतावनी

  • अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, तो एप्पल आपको अकाउंट नहीं बनाने देगा। आपके पास अपने आईफोन पर चलता हुआ क्रेडिट कार्ड (क्रेडिट-कार्ड सिंबल वाला डेबिट कार्ड भी काम करता है) अकाउंट होना चाहिए जिसका अच्छे से उपयोग कर सकें। इसलिए, अगर आपके पास नहीं है, तो अभी साइन अप करने के बारे में सोचें भी नहीं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • आईफोन/आईपोड टच/आईपैड
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • वैलिड ईमेल एड्रेस
  • वैलिड डेबिट कार्ड, आईट्यून्स (iTunes) गिफ्ट कार्ड, या गिफ्ट सर्टिफिकेट

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एंड्रॉयड पर वायर्लेस हैडफोन्स कनैक्ट करें (Connect Wireless Headphones on Android)एंड्रॉयड पर वायर्लेस हैडफोन्स कनैक्ट करें (Connect Wireless Headphones on Android)
How.com.vn हिन्द: एक एण्ड्रोइड IR ब्लास्टर का प्रयोग करेंएक एण्ड्रोइड IR ब्लास्टर का प्रयोग करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन स्पीकर की सफाई करेंफ़ोन स्पीकर की सफाई करें
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड फोन पर डेट और टाइम बदलेंएंड्राइड फोन पर डेट और टाइम बदलें
How.com.vn हिन्द: पता करें कि कब आपको स्नैपचैट पर ब्लॉक कर दिया गया हैपता करें कि कब आपको स्नैपचैट पर ब्लॉक कर दिया गया है
How.com.vn हिन्द: Gmail से अपने iPhone में कॉन्टेक्ट्स इम्पोर्ट करें (Import Contacts from Gmail to Your iPhone)Gmail से अपने iPhone में कॉन्टेक्ट्स इम्पोर्ट करें (Import Contacts from Gmail to Your iPhone)
How.com.vn हिन्द: ऐप आइकन चेंज करें (Change App Icons)ऐप आइकन चेंज करें (Change App Icons)
How.com.vn हिन्द: आइफोन के स्पीकरों को साफ करेंआइफोन के स्पीकरों को साफ करें
How.com.vn हिन्द: आईफोन को बंद (टर्न ऑफ) करेंआईफोन को बंद (टर्न ऑफ) करें
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉइड फोन से बारकोड स्कैनर का उपयोग करके बारकोड स्कैन करेंएंड्रॉइड फोन से बारकोड स्कैनर का उपयोग करके बारकोड स्कैन करें
How.com.vn हिन्द: सेलफोन से कंप्यूटर में पिक्चर भेजेंसेलफोन से कंप्यूटर में पिक्चर भेजें
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉइड पर क्लिपबोर्ड को एक्सैस करें (Access the Clipboard) on Androidएंड्रॉइड पर क्लिपबोर्ड को एक्सैस करें (Access the Clipboard) on Android
How.com.vn हिन्द: Google Play Store से एक APK फ़ाइल डाउनलोड करेंGoogle Play Store से एक APK फ़ाइल डाउनलोड करें
How.com.vn हिन्द: किसी Samsung Galaxy डिवाइस पर, स्क्रीन Mirroring को एनेबल करेंकिसी Samsung Galaxy डिवाइस पर, स्क्रीन Mirroring को एनेबल करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,५५९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५५९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?