कैसे इंस्टाग्राम पर सर्च सजेशन को क्लियर करें (Clear Instagram Search Suggestions)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप इंस्टाग्राम पर आपके द्वारा पहले कभी सर्च किए गए यूजर्स, हैशटैग और लोकेशन के लिए बार-बार सजेशन पाना रोकना चाहते हैं? हर बार आपके सर्च टूल को ओपन करने पर इंस्टाग्राम ऑटोमेटिकली आपकी सर्च हिस्ट्री को डिस्प्ले करता है, लेकिन आप चाहें तो उन चीजों को डिलीट कर सकते हैं, जिन्हें आप नहीं देखना चाहते। ये विकिहाउ गाइड आपको अपनी इंस्टाग्राम सर्च हिस्ट्री को क्लियर करने के आसान तरीके बताएगी। (How to Clear Instagram Search Suggestions, Reset Autofill Suggestions))

विधि 1
विधि 1 का 3:

सर्च पेज से सर्च को डिलीट करना (Deleting Searches from the Search Page)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इंस्टाग्राम ओपन करें:
    ये एक व्हाइट कैमरा आइकॉन के साथ एक मल्टी कलर बैकग्राउंड वाला एक एप होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मैग्निफ़ाइंग ग्लास आइकॉन पर टेप करें:
    ये निचले मेनू पर मौजूद दूसरी बटन होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 टॉप सर्च बार पर टेप करें:
    ये आपकी स्क्रीन पर सबसे ऊपर मौजूद होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सभी रीसेंट सर्च सजेशन को डिलीट करें:
    अब स्क्रॉल करें और उन सभी सर्च सजेशन के सामने X आइकॉन को टेप करें, जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 See All
    पर टेप करें: ये ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद होती है। अगर आप पूरी सर्च हिस्ट्री देखना चाहते हैं, तो इस पर टेप करें। अब आप स्क्रॉल कर सकते और किसी भी सर्च सजेशन को डिलीट कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Clear All
    पर टेप करें (ऑप्शनल): अगर आप अपनी पूरी सर्च हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं, तो ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद इस बटन को टेप करें। आपके सजेशन अब क्लियर हो जाएंगे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सेटिंग्स से सर्च डिलीट करना (Deleting Searches from Settings)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इंस्टाग्राम ओपन करें:
    ये एक व्हाइट कैमरा आइकॉन के साथ एक मल्टी कलर बैकग्राउंड वाला एक एप होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर पर टेप करें:
    ये निचले दाएँ कोने में मौजूद होती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 तीन लाइन वाले आइकॉन पर टेप करें:
    ये ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद होतीहै।[१]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Settings
    पर टेप करें: ये एक गियर आइकॉन के साथ सबसे ऊपर वाला ऑप्शन होता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Security
    पर टेप करें: इस बटन के सामने एक चेकमार्क आइकॉन मौजूद होगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Clear Search History
    पर टेप करें: ये सबसे नीचे का ऑप्शन होता हा और इसके सामने एक मैग्निफ़ाइंग ग्लास आइकॉन होता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 सभी रीसेंट सर्च सजेशन को डिलीट करें:
    अब स्क्रॉल करें और उन सभी सर्च सजेशन के सामने X आइकॉन को टेप करें, जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Clear All
    पर टेप करें (ऑप्शनल): अगर आप अपनी पूरी सर्च हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं, तो ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद इस बटन को टेप करें। आपके सजेशन अब क्लियर हो जाएंगे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

कंप्यूटर पर सर्च डिलीट करना (Deleting Searches on a Computer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वेब ब्राउज़र में...
    वेब ब्राउज़र में https://www.instagram.com पर जाएँ: यदि आप पहने से साइन इन नहीं हैं, तो अब ऐसा करने के लिए अपनी लॉगिन डिटेल्स एंटर करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सर्च बार पर क्लिक करें:
    ये पेज पर सबसे ऊपर मौजूद होता है और ये अंदर एक “Search” के साथ एक रेक्टेंगुलर आइकॉन होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सभी रीसेंट सर्च सजेशन को डिलीट करें:
    अब स्क्रॉल करें और उन सभी सर्च सजेशन के सामने X आइकॉन को टेप करें, जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Clear All
    पर टेप करें (ऑप्शनल): अगर आप अपनी पूरी सर्च हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं, तो ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद इस बटन को टेप करें। आपके सजेशन अब क्लियर हो जाएंगे।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Ben Whitehair
सहयोगी लेखक द्वारा:
सोशल मीडिया एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Ben Whitehair. बेन व्हाइटहेयर एक सोशल मीडिया एक्सपर्ट और TSMA Consulting के चीफ इन्फोर्मेशन ऑफिसर (CIO) हैं। सोशल मीडिया स्पेस में एक दशक से अधिक के अनुभव के साथ, ये बिजनेस और रिश्ते बनाने के लिए सोशल मीडिया का लाभ उठाने में माहिर हैं। ये एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर पर सोशल मीडिया के प्रभाव पर भी ध्यान देते हैं। बेन ने बोल्डर में कोलोराडो विश्वविद्यालय से Theatre and Political Science में BAs के साथ summa cum laude में ग्रेजुएशन हासिल किया साथ ही लीडरशिप सर्टिफाइड भी हैं। CIO की तरह इनके काम के साथ, बेन एक सर्टिफाइड बिजनेस और माइंडसेट कोच और SAG-AFTRA के नेशनल बोर्ड मेम्बर हैं। ये Working.Actor के सह-संस्थापक की तरह एक सफल व्यवसायी भी हैं, ये एक्टर्स के लिए एक प्रीमियर बिजनेस अकेडमी और कोचिंग कम्युनिटी है। यह आर्टिकल १,२४५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२४५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?