कैसे इंटरनेट स्पीड बढ़ाएँ (Speed Up a Slow Internet Connection)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ लेख आपको किसी कम गति के इंटरनेट कनेक्शन पर ज्यादा से ज्यादा स्पीड को पाना सिखाएगा। आप यदि आपके आईएसपी (ISP) के सबसे कम पैकेज वाले इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर आपकी इंटरनेट स्पीड, इसकी असल स्पीड आपके द्वारा चाही गई स्पीड से तो कम ही होगी; खुशकिस्मती से यहाँ पर ऐसे कुछ स्टेप मौजूद हैं, जिनके जरिये आप आपके द्वारा भुगतान किये जा रहे प्लान के अनुसार असली इंटरनेट की स्पीड पा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

कुछ सामान्य एडजस्टमेंट करना (Making General Adjustments)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके इंटरनेट आइटम्स को अपडेट करें:
    कंप्यूटर, स्मार्टफोन, टेबलेट और कंसोल (consoles), इन सभी को समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए, ऐसा नहीं करने पर आपके इंटरनेट स्पीड में कमी आती है। आपके सारे इंटरनेट आइटम्स/डिवाइसेस के अपडेट होने की पुष्टि करें।
    • इनमें से ज्यादातर आइटम आपको अपडेट उपलब्ध होने पर आगाह करते हैं। अपडेट्स को नजरअंदाज करना सही नहीं होता।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 रन हो रही सर्विसेज की संख्या को कम करना:
    जब आपका इंटरनेट कनेक्शन कम स्पीड का होता है, तो ऐसे में आप एक-साथ एक से ज्यादा ऐसी सर्विसेज को रन नहीं कर सकते, जो ज्यादा बैंडविड्थ (bandwidth) का इस्तेमाल करती हैं (जैसे कि, नेटफ्लिक्स, एक ऑनलाइन वीडियो गेम, यूट्यूब आदि); हालाँकि कम बैंडविड्थ इस्तेमाल करने वाली सर्विस को भी एक-साथ में रन करना भी इंटरनेट स्पीड को कम ही करता है। अच्छी इंटरनेट स्पीड पाने के लिए, एक समय पर एक ही सर्विस का इस्तेमाल करें।
    • स्मार्टफोन या कंसोल इस्तेमाल करते वक्त, किसी भी प्रोग्राम को सिर्फ मिनीमाइज करने की बजाय, उसे पूरी तरह से बंद भी करें। कोई एप यदि बैकग्राउंड में रन हो रहा है, तो ये भी आपकी इंटरनेट स्पीड को कम कर सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इंटरनेट से कनेक्ट हुए अन्य आइटम्स को बंद कर दें:
    जैसे कि ज्यादा बैंडविड्थ इस्तेमाल करने वाले प्रोग्राम्स को बंद करने पर आपके ब्राउज़र की परफॉर्मेंस बेहतर होती है, बिल्कुल वैसे ही यदि आपके नेटवर्क में बहुत सारे अन्य कंप्यूटर/स्मार्टफोन/मनोरंजन के साधन एक्टिव रूप से कनेक्ट रहते हैं, तो भी आपके इंटरनेट की स्पीड में कमी आ सकती है। आप इन आइटम्स को कुछ समय के लिए बंद करके, आपके नेटवर्क से हटाकर भी आपके इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
    • इंटरनेट से कनेक्ट इन आइटम्स/ डिवाइसेस को एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) में रखकर भी इस समस्या से निपटा जा सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपके राऊटर का चैनल (channel) बदलें:
    बहुत सारे आधुनिक राऊटर पर दो बैंड्स (bands) इस्तेमाल होती हैं: एक 2.4 GHz बैंड, जो वायरलेस कम्युनिकेशन के लिए एक मानक है और दूसरी है 5 GHz बैंड, जो तेज़ी से डाउनलोड करने और बिना किसी रुकावट के रिजल्ट देती है। आपके राऊटर पर यदि एक 5 GHz बैंड भी मौजूद है, तो फिर राऊटर को इसी बैंड पर सेट करने से, नेटवर्क में कनेक्टेड अन्य डिवाइस और आसपास मौजूद वायरलेस कनेक्शन की वजह से होने वाली रुकावटें कम हो जाएँगी।
    • आप आपके वाई-फाई की सेटिंग के माध्यम से ही, 5 GHz बैंड पर स्विच कर सकते हैं। 5 GHz बैंड के लिए हर एक राऊटर पर अलग-अलग नाम इस्तेमाल किया जाता है, तो इसके बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए, राऊटर के मैन्युअल को देखें या फिर ऑनलाइन इसकी खोज करें।
    • हर राऊटर पर 5 GHz बैंड उपलब्ध नहीं होती है। आपके राऊटर पर यदि सिर्फ एक स्टैंडर्ड 2.4 GHz बैंड उपलब्ध है, तो फिर इस स्टेप को छोड़ दें।
    • क्योंकि 5 GHz बैंड्स की रेंज (सीमा) किसी 2.4 GHz बैंड के मुकाबले में कम होती है, तो इसलिए आपको आपके इंटरनेट से कनेक्टेड आइटम्स या डिवाइसेस को राऊटर के पास, 10 से 15 फीट (feet) के दायरे में रखना होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 वायरलेस की जगह पर ईथरनेट का इस्तेमाल करें:
    वाई-फाई एक उपयुक्त साधन है, लेकिन फिर भी इसमें कनेक्शन से संबंधित बहुत सारी परेशानी भी होती हैं। आप यदि आपके इंटरनेट कनेक्शन से ज्यादा से ज्यादा स्थिरता पान चाहते हैं, तो फिर आपके कंप्यूटर (या कंसोल) को एक ईथरनेट केबल के माध्यम से, एक मॉडेम (modem) या राऊटर पर कनेक्ट करें।
    • मैक (Mac) यूजर्स को ऐसा करने के लिए, एक यूएसबी-सी (USB-C) ईथरनेट की जरूरत पड़ेगी; आप ईथरनेट के माध्यम से स्मार्टफोन या टेबलेट को कनेक्ट करें।
    • ज्यादातर ऐसे यूजर्स जो धीमे इंटरनेट कनेक्शन के कारण परेशानी का सामना करते हैं, वो ज्यादातर इसकी अस्थिरता (जैसे कि, कुछ पेज तो लोड होते हैं, वहीं कुछ लोड होने में बहुत ज्यादा समय लेते हैं) को लेकर ज्यादा परेशान होते हैं। ईथरनेट केबल का इस्तेमाल, इस परेशानी से छुटकारा दिलाएगा।
    • किसी भी प्लान में उपलब्ध सबसे तेज़ स्पीड को पाने के लिए, किसी भी आइटम या डिवाइस (जैसे कि, कंप्यूटर) को ईथरनेट केबल के द्वारा सीधे मॉडेम (राऊटर से नहीं) से कनेक्ट करें। ऐसा करने से इंटरनेट कनेक्शन सिर्फ किसी वायर्ड आइटम के द्वारा ही एक्सेस किया जा सकेगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 आपके कंप्यूटर पर वायरस के लिए स्कैन करें:
    वायरस के कारण आपके कंप्यूटर के साथ-साथ इंटरनेट कनेक्शन भी धीमा पड़ सकता है। आपके कंप्यूटर को स्कैन करने के लिए, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर (antivirus software) का इस्तेमाल, जरूरत पड़ने पर इस तरह की समस्या खड़ी करने वाले प्रोग्राम को हटाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

आपके ब्राउज़र पर कुछ बदलाव करना (Optimizing Your Browser)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक तेज (fast) ब्राउज़र का इस्तेमाल करें:
    आप यदि अभी भी इंटरनेट एक्स्प्लोरर (Internet Explorer) या सफारी (Safari) के पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर किसी तेज़ इंटरनेट कनेक्शन पर भी आपको सही गति प्राप्त नहीं हो पाएगी। बजाय इसके, आपके द्वारा इन ब्राउज़र के इस्तेमाल किये जाने की पुष्टि करें:[१]
    • क्रोम (Chrome) और फायरफॉक्स (Firefox) ये दोनों ही, विंडोज और मैक कंप्यूटर के लिए, काफी तेज़ ब्राउज़र हैं।
    • माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) जरा कम लेकिन विंडोज 10 यूजर्स के लिए अपेक्षाकृत एक तीव्र ब्राउज़र है।
    • सफारी 11 (Safari 11) मैक यूजर्स के लिए सबसे तीव्र ब्राउज़र का चुनाव है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कुछ बेमतलब के...
    कुछ बेमतलब के एड-ओन्स (add-ons), एक्सटेंशन (extensions) और प्लगिंस (plugins) को हटाएँ: हालाँकि ज्यादातर प्लगिंस और एड-ओन्स, आपके ब्राउज़िंग के अनुभव को और भी बेहतर बनाते हैं, लेकिन कुछ अन्य किसी पेज को लोड हो पाना भी बदतर बना देते हैं। आप चाहें तो इन एड-ओन्स को आपके ब्राउज़र से हटाकर, आपके इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं, इसके लिए ऐसा करें:
    • क्रोम (Chrome) — क्रोम खोलें, क्लिक करें, More tools चुनें, Extensions क्लिक करें, किसी एक्सटेंशन के अंतर्गत REMOVE क्लिक करें, जब पूछा जाए, तब Remove क्लिक करें और फिर इसी विधि को किसी और एक्सटेंशन के लिए दोहराएँ।
    • फायरफॉक्स (Firefox) — फायरफॉक्स खोलें, क्लिक करें, Add-ons क्लिक करें, एक्सटेंशन के दाँये तरफ Remove क्लिक करें और फिर इसी विधि को किसी और एक्सटेंशन के लिए दोहराएँ।
    • एज (Edge) — एज खोलें, क्लिक करें, Extensions क्लिक करें, एक्सटेंशन के दाँये तरफ, गियर की तरह दिखने वाले आइकॉन को क्लिक करें और फिर Uninstall क्लिक करें। जब पूछा जाए, तब Ok क्लिक करें और फिर ऐसा ही अन्य एक्सटेंशन के लिए भी करें।
    • सफारी (Safari) — सफारी खोलें, Safari क्लिक करें, Preferences... क्लिक करें, Extensions टैब क्लिक करें, एक्सटेंशन का नाम चुनें और फिर Uninstall क्लिक करें। पूछे जाने पर इसे अनइंस्टॉल करने की पुष्टि करें और फिर इसी विधि को किसी और एक्सटेंशन के लिए दोहराएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक बार में...
    एक बार में बहुत ज्यादा टैब्स (tabs) का इस्तेमाल ना करें: एक साथ में बहुत सारे टैब्स खोलने से आपके इंटरनेट कनेक्शन को कोई क्षति नहीं पहुँचेगी, लेकिन इससे धीरे-धीरे आपके ब्राउज़र की स्पीड जरुर कम हो जाएगी। किसी धीमी गति के ब्राउज़र पर, एक धीमी गति के इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करना, आपकी परेशानी को और भी ज्यादा बढ़ाने का एक तरीका है और कुछ नहीं। तो जहाँ तक हो सके, आपके मौजूदा खुले हुए टैब्स की संख्या को पाँच तक या इससे कम तक ही सीमित रखें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक समय में एक से ज्यादा ब्राउज़र विंडो ना खोलें:
    एक समय पर किसी एक ही ब्राउज़र विंडो का इस्तेमाल, आपके इंटरनेट कनेक्शन को, एक समय पर दो ब्राउज़र को सपोर्ट करने के तनाव से मुक्त रखेगा।
    • ये खासकर तब और भी जरूरी होगा, जब आप किसी एक ब्राउज़र पर यूट्यूब जैसी, ज्यादा बैंडविड्थ वाली सर्विस चला रहे हों।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 तभी स्ट्रीम (Stream)...
    तभी स्ट्रीम (Stream) करें, जब और कोई टास्क परफोर्म ना की जा रही हो: जैसे कि किसी और विंडो पर काम करते हुए, नेटफ्लिक्स (Netflix) देखना या फिर यूट्यूब को कोई गाना सुनना, लेकिन ऐसा करने के परिणामस्वरूप आपके इंटरनेट की स्पीड में कमी ही आएगी।
विधि 3
विधि 3 का 4:

विंडोज पर डीएनएस सेटिंग्स बदलना (Changing DNS Settings on Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके इंटरनेट से कनेक्ट होने की पुष्टि करें:
    आपकी डीएनएस सेटिंग बदलने के लिए, आपके कंप्यूटर का इंटरनेट से कनेक्ट होना बेहद जरूरी है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्टार्ट (Start) icon खोलें:
    स्क्रीन के निचले-बाँये कोने में मौजूद विंडोज लोगो (Windows logo) को क्लिक करें। ऐसा करते ही स्टार्ट मेन्यू खुल जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सेटिंग्स (Settings) icon खोलें:
    स्टार्ट स्क्रीन के निचले-बाँये कोने में मौजूद गियर की तरह नजर आने वाले आइकॉन को क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ...
    How.com.vn हिन्द: Windows Network
    Network & Internet क्लिक करें:
    ये ग्लोब (globe) की तरह दिखने वाला आइकॉन, सेटिंग्स विंडो के बीच में मौजूद होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Change adapter options
    क्लिक करें: ये पेज में सबसे ऊपर "Change your network settings" शीर्षक के नीचे मौजूद होगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 मौजूदा नेटवर्क को चुनें:
    आपके नेटवर्क के नाम वाले Wi-Fi (या, आप यदि वायर्ड कनेक्शन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो Ethernet) पर डबल-क्लिक करें। एक पॉप-अप विंडो सामने आएगी।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Properties
    क्लिक करें: ये सामने आने वाली विंडो के निचले-बाँये तरफ मौजूद होगा। अब एक और विंडो खुल जाएगी।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Internet Protocol Version 4 (TCP/IPv4)
    चुनें: ये लाइन विंडो पर बीच में ही नजर आएगी।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Properties
    बॉक्स को क्लिक करें: ये बटन, विंडो पर नीचे ही कहीं नजर आएगी।
  10. Step 10 "Use the following DNS server addresses" बॉक्स पर चेक करें:
    आप इस बॉक्स को विंडो में नीचे ही पाएँगे। इस बॉक्स पर चेक करते ही विंडो में नीचे दो और टेक्स्ट बॉक्स खुल जाएँगे।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 डीएनएस (DNS) एड्रेस एंटर करें:
    गूगल (Google) और ओपनडीएनएस (OpenDNS) दोनों ही फ्री एड्रेस उपलब्ध कराते हैं, तो इनमें से किसी एक को चुनें:
    • गूगल (Google) — "Preferred DNS server" टेक्स्ट बॉक्स में 8.8.8.8 लिखें और फिर "Alternate DNS server" टेक्स्ट बॉक्स में 8.8.4.4 एंटर करें।[२]
    • ओपनडीएनएस (OpenDNS) — "Preferred DNS server" टेक्स्ट बॉक्स में 208.67.222.222 एंटर करें और फिर "Alternate DNS server" टेक्स्ट बॉक्स में 208.67.220.220 एंटर करें।[३]
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 आपके द्वारा किये गये बदलावों को सेव करें:
    पहली "Properties" विंडो में नीचे मौजूद OK क्लिक करें, फिर दूसरी "Properties" विंडो में नीचे Close क्लिक करें और फिर "Status" विंडो में Close क्लिक करें।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 आपके कंप्यूटर के...
    आपके कंप्यूटर के डीएनएस कैश (DNS cache) को फ्लश (Flush) करें: आप ऐसा कमांड प्रॉम्प्ट में ipconfig /flushdns लिखकर और फिर Enter दबाकर कर सकते हैं।
    • आप जब अगली बार आपके ब्राउज़र को खोलेंगे, तो डीएनएस कैश फ्लश करने से सारी वेबसाइट लोडिंग समस्या खत्म हो जाएँगी।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 आपका कंप्यूटर रीस्टार्ट करें:
    Start
    How.com.vn हिन्द: Windows Start
    क्लिक करें, Power
    How.com.vn हिन्द: Windows Power
    क्लिक करें और फिर पॉप-अप मेन्यू में Restart क्लिक करें। अब कंप्यूटर के रीस्टार्ट होने के बाद आपके द्वारा तैयार की हुई डीएनएस सेटिंग्स, आपके ब्राउज़र पर लागू हो जाएँगी।
    • शुरुआत में आपको किसी साईट पर जाने में कुछ समय लग सकता है; ऐसा इसलिए क्योंकि डीएनएस लाइब्रेरी में अभी ये डीएनएस एड्रेस एड हो रहे हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

मैक पर डीएनएस सेटिंग बदलना (Changing DNS Settings on Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके इंटरनेट से कनेक्ट होने की पुष्टि करें:
    आपकी डीएनएस सेटिंग बदलने के लिए, आपके कंप्यूटर का इंटरनेट से कनेक्ट होना बेहद जरूरी है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एप्पल (Apple) मेन्यू icon  खोलें:
    स्क्रीन के ऊपरी-बाँये कोने से एप्पल लोगो (Apple logo) को क्लिक करें। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 System Preferences…
    क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सबसे ऊपर ही नजर आएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Network
    क्लिक करें: ये ग्लोब (globe) की तरह दिखने वाला आइकॉन, System Preferences विंडो के बीच में मौजूद होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आपके इंटरनेट कनेक्शन को चुनें:
    विंडो के बांये तरफ, उस वाई-फाई कनेक्शन पर क्लिक करें, जिस पर आपका मैक कनेक्टेड है।
    • आप यदि ईथरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यहाँ पर Ethernet here क्लिक करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Advanced…
    क्लिक करें: ये विंडो के निचले-दाँये तरफ मौजूद होगा। ऐसा करते ही एक पॉप-अप विंडो खुल जाएगी।[४]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 DNS
    टैब क्लिक करें: इस विकल्प को आप पॉप-अप विंडो में सबसे ऊपर पाएँगे।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 +
    क्लिक करें: ये विंडो के निचले-बाँये तरफ मौजूद होगा। ऐसा करते ही "DNS Servers" कॉलम में एक टेक्स्ट फील्ड तैयार हो जाएगी।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 प्राइमरी डीएनएस (DNS) एड्रेस एंटर करें:
    प्राइमरी डीएनएस (DNS) सर्वर का एड्रेस एंटर करें। गूगल (Google) और ओपनडीएनएस (OpenDNS) दोनों ही फ्री एड्रेस उपलब्ध कराते हैं, जिन्हें आप यहाँ पर इस्तेमाल कर सकते हैं:
    • गूगल (Google) — यहाँ पर 8.8.8.8 एंटर करें।
    • OpenDNS — यहाँ पर 208.67.222.222 एंटर करें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 वैकल्पिक डीएनएस (DNS) एड्रेस एंटर करें:
    एक बार फिर से क्लिक करें, और फिर ये दिए गये एड्रेस एंटर करें:[५]
    • गूगल (Google) — यहाँ पर 8.8.4.4 एंटर करें।
    • OpenDNS — यहाँ पर 208.67.220.220 एंटर करें।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 OK
    क्लिक करें: ये विंडो में एकदम नीचे मौजूद होगा। ऐसा करते ही आपकी सेटिंग सेव हो जाएँगी और "Advanced" पॉप-अप विंडो बंद हो जाएगी।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 Apply
    क्लिक करें: आप इस विकल्प को विंडो में एकदम नीचे पाएँगे। अब से आपके द्वारा तय की हुई सेटिंग इंटरनेट कनेक्शन पर लागू हो जाएँगी।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 आपके मैक (Mac)...
    आपके मैक (Mac) के डीएनएस कैश (DNS cache) को फ्लश (Flush) करें: आप ऐसा टर्मिनल में sudo killall -HUP mDNSResponder;say DNS cache has been flushed लिखकर और फिर Enter दबाकर कर सकते हैं।
    • आप जब अगली बार आपके ब्राउज़र को खोलेंगे, तो डीएनएस कैश फ्लश किये जाने से सारी वेबसाइट लोडिंग समस्या खत्म हो जाएँगी।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 आपका मैक रीस्टार्ट करें:
    Apple menu
    How.com.vn हिन्द: Mac Apple
    क्लिक करें, Restart... क्लिक करें और पूछे जाने पर Restart क्लिक करें। अब कंप्यूटर के रीस्टार्ट होने के बाद आपके द्वारा तैयार की हुई डीएनएस सेटिंग्स, आपके ब्राउज़र पर लागू हो जाएँगी।
    • शुरुआत में आपको किसी साईट पर जाने में कुछ समय लग सकता है; ऐसा इसलिए क्योंकि डीएनएस लाइब्रेरी में अभी ये डीएनएस एड्रेस एड हो रहे हैं।

सलाह

  • आप चाहें तो क्रोम पर इमेजेस को डिसेबल करके, वेब पर क्रोम के द्वारा इमेज को लोड करने से रोक सकते हैं। ऐसा करने से आपकी ब्राउज़िंग स्पीड में काफी बढ़त आएगी।

चेतावनी

  • ऐसे स्पाईवेयर क्लीनर्स (spyware cleaners) और अन्य प्रोग्राम से सावधान रहें, जो आपके सामने इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने का दावा करते हैं। इनमें से ज्यादातर तो काम ही नहीं करते हैं और बाकी के ज्यादातर स्पाईवेयर या ऐसे ही किसी अवरोध पैदा करने वाले प्रोग्राम के साथ आते हैं। किसी भी प्रोग्राम को डाउनलोड करने से पहले, उसके बारे में रिसर्च जरुर कर लें। इनके बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए, किसी जानी-मानी वेबसाइट पर जाएँ और अन्य यूजर्स के द्वारा के द्वारा दिए हुए रिव्यूज (reviews) को देखें।
  • एक समय पर एक से ज्यादा वायरस स्कैन रन (Run) ना करें। बहुत सारे वायरस स्कैनिंग प्रोग्राम, एक-दूसरे के काम में रुकावट पैदा करते हैं, और इस वजह से कई वायरस स्कैन नहीं हो पाते।
  • आपके कनेक्शन के लिए "speed booster" प्रोग्राम्स डाउनलोड ना करें। इनमें से ज्यादातर तो कुछ भी नहीं करते और जो करते हैं, तो वो आपके कनेक्शन की स्पीड को और भी कम कर देते हैं। बिल्कुल ऐसा ही मेमोरी मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर के साथ भी है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ३,४४९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,४४९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?