कैसे इंटरनेट एक्सेस को डिसेबल करें (Disable Internet Access)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

हो सकता है, कि आप किसी एक प्रोग्राम के द्वारा—या अन्य किसी के द्वारा—इन्टरनेट एक्सेस करने पर रोक लगाना चाह रहे हों या फिर शायद अपने आपको ही कुछ वक़्त के लिए इंटरनेट एक्सेस से दूर रखना चाह रहे हों, ताकि आप बिना किसी विचलन के आपका काम पूरा कर सकें। इंटरनेट एक्सेस को डिसेबल करने का सबसे आसान तरीका ये है, कि आप आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार आपके कंप्यूटर पर से नेटवर्क इंटरफ़ेस हार्डवेयर ही निकाल दें या फिर आपके कंप्यूटर को लैन (LAN) केबल से या वायरलेस नेटवर्क से ही हटा दें। कंप्यूटर के यूजर इंटरफ़ेस से, सॉफ्टवेयर-बेस्ड तरीके से एक्सेस डिसेबल करने के लिए आगे पढ़ते जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 4:

विंडोज प्रोग्राम्स के लिए फायरवाल एक्सेस डिसेबल करना (Disabling Firewall Access for Windows Programs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Control Panel पर जाएँ:
    "Windows" की या फिर "Start" आइकॉन को क्लिक करें, फिर "Control Panel" क्लिक करें।
    • अगर आप विंडोज 8 इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर आप "charm bar" को देखने के लिए, स्क्रीन के ऊपरी-दाँये हांथ की ओर ले जा सकते हैं, फिर "Control Panel" को क्लिक कर सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, C दबाते हुए विंडोज की को दबाकर रखें और फिर "Settings" पर क्लिक करें।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Security Center खोलें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Windows Firewall सेटिंग्स खोलें।
    • "Exceptions" टैब खोलें।
    • अब उस प्रोग्राम को अन-चेक कर दें, जिस पर आप इंटरनेट के एक्सेस को ब्लॉक करना चाह रहे हैं।
    • जब आप से पूछा जाए, तब "OK" क्लिक कर दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 प्रोग्राम को खोलें...
    प्रोग्राम को खोलें और इंटरनेट एक्सेस करने की कोशिश करें: वो प्रोग्राम, जिसे आपने वहाँ पर अनचेक किया है, अब वो विंडोज सिक्यूरिटी फायरवाल को भेद नहीं पाएगा, कहने का मतलब ये है, कि अब उस तक इंटरनेट एक्सेस नहीं पहुँच पाएगा। हालांकि आप अन्य दूसरे प्रोग्राम्स के द्वारा अभी भी इंटरनेट एक्सेस कर सकेंगे।[२]
विधि 2
विधि 2 का 4:

विंडोज में किसी एक खास कनेक्शन को डिसेबल करना (Disabling a Specific Connection in Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Control Panel पर जाएँ:
    "Windows" की या फिर "Start" आइकॉन को क्लिक करें, फिर "Control Panel" क्लिक करें।
    • अगर आप विंडोज 8 इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर आप "charm bar" को देखने के लिए, स्क्रीन के ऊपरी-दाँये हांथ की ओर ले जा सकते हैं, फिर "Control Panel" को क्लिक कर सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, C दबाते हुए विंडोज की को दबाकर रखें और फिर "Settings" पर क्लिक करें।
  2. Step 2 "Network and Sharing Center" तक जाएँ:
    Network and Internet के अंतर्गत— अगर आप कैटेगरी के अनुसार देख रहे हैं—तो "Network settings, network adapters" क्लिक करें, फिर "View network status and tasks" पर क्लिक करें। अगर आप कैटेगरी की बजाय आइकॉन की तरह देख रहे हैं, तो "Network and Sharing Center" क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हाइलाइट करने के...
    हाइलाइट करने के लिए, लेफ्ट-क्लिक करें और वाईफाई कनेक्शन चुन लें: अब हाइलाइट हुए कनेक्शन पर राईट-क्लिक करें और फिर "Disable" क्लिक करें। ऐसा करने से आपके कंप्यूटर पर किसी एक विशेष वाईफाई नेटवर्क के एक्सेस को रोक दिया जाएगा, लेकिन ये बाकी और किसी को तब तक ब्लॉक नहीं करेगा, जब तक कि आप उन्हें भी डिसेबल नहीं कर देते। इस सेटिंग के कारण किसी और कंप्यूटर के द्वारा वाईफाई नेटवर्क पर लॉगिन करने में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए।
    • ये एक पलटने लायक प्रोसेस है। मतलब अगर आप वापस बाद में उस नेटवर्क कनेक्शन को एनेबल करना चाहें, तो आप वाईफाई कनेक्शन पर राइट-क्लिक करके और फिर "Enable" क्लिक कर के ऐसा कर सकते हैं।
    • इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए, आपको एक एड्मिनिस्ट्रेटर की तरह या एडमिनिस्ट्रेटर ग्रुप के मेम्बर की तरह लॉगिन करना होगा। अगर आपका कंप्यूटर किसी नेटवर्क से कनेक्ट है, तो ऐसे में नेटवर्क पॉलिसी सेटिंग्स भी आपको कनेक्शन डिसेबल करने से रोक सकती हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सारे नेटवर्क कनेक्शन को डिसेबल करें:
    विंडोज पर और भी ज्यादा एडवांस्ड डिसेबल के लिए, Start>All Programs>Accessories पर जाएँ, Command Prompt पर राईट-क्लिक करें और Run as Administrator चुनें, अगर जरूरत पड़े, तो प्रॉम्प्ट को भी अनुमति दें और "mmc compmgmt.msc" (कोट्स "" के बिना) टाइप करे, फिर एंटर दबा दें। इसके लोड होने तक इंतज़ार करें, फिर बाँये हांथ की तरफ के फ्रेम से Device Manager क्लिक करें। नेटवर्क एडाप्टर (Network Adapters) सबट्री को क्लिक करें, वहाँ पर मौजूद सभी डिवाइस पर राईट-क्लिक करें और Disable क्लिक करें। अब एक बार इसे रिस्टार्ट (ये वैकल्पिक है) कर लें।
    • इसे पलटने (undo) के लिए, बस इसी प्रोसेस को एक बार फिर से दोहराएँ, लेकिन यहाँ पर Disable को चुनने की बजाय Enable चुन लें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पेरेंटल कंट्रोल सॉफ्टवेयर...
    पेरेंटल कंट्रोल सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने के बारे में सोचें: आप अगर चाहें तो किसी थर्ड पार्टी पेरेंटल कंट्रोल सॉफ्टवेयर की मदद से भी इंटरनेट पर एक्सेस को रोक सकते हैं। इस तरह के प्रोग्राम आपके कंप्यूटर पर एक्सेस होने वाली साइट की संख्या में कमी कर देते हैं, और ये साथ ही आपके कंप्यूटर पर इंटरनेट के एक्सेस को पूरी तरह से ब्लॉक कर देते हैं। आपको इन सॉफ्टवेयर्स को सीधे आपके कंप्यूटर पर इन्स्टाल करना होगा। यहाँ पर आपको प्रोग्राम के हिसाब से कुछ थोड़ी बहुत यूजर फीस भी देनी पड़ेगी, लेकिन आपको इस बात की संतुष्टि जरूर हो जाएगी, कि आपके बच्चे इंटरनेट के जरिये कुछ ऐसा नहीं कर रहे हैं, जिसकी आप उन्हें अनुमति नहीं देते।
    • एप्पल ओ एक्स (Apple OS X) पर, आप पहले से मौजूद (बिल्ट-इन) पेरेंटल कंट्रोल्स की मदद से कुछ खास अकाउंट के लिए एक्सेस डिसेबल कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

एक फ़ेक प्रोक्सी सर्वर तैयार करना (Set Up a Fake Proxy Server)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कंट्रोल पैनल में, Internet Options पर जाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Connections टैब पर जाएँ और LAN सेटिंग्स क्लिक करें।
  3. Step 3  "Automatically detect settings" को अनचेक करें:
    फिर "Use proxy server" को चेक करें और फिर प्रोक्सी सर्वर में कुछ ऐसी सेटिंग्स रखें, जो असल में हैं ही नहीं। इस तरह से कोई यूजर जब भी किसी इंटरनेट साइट पर जाने की कोशिश करेगा, तो उसकी वेब ब्राउज़र पर हर बार टाइम आउट होता जाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इस बात को...
    इस बात को समझें, कि जरूरी नहीं कि ये विधि एकदम सफल हो ही जाए: एक जानकार यूजर जरूर सेटिंग्स में जाकर और इसे फिक्स कर सकता है।[३]
विधि 4
विधि 4 का 4:

इंटरनेट टोग्ग्लिंग एप्स इस्तेमाल करना (Internet-Toggling Apps)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी इंटरनेट-टोग्ग्लिंग एप...
    किसी इंटरनेट-टोग्ग्लिंग एप का इस्तेमाल करने का विचार करें: अगर आप आपके कंप्यूटर पर कुछ वक़्त के लिए इंटरनेट एक्सेस को डिसेबल करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा करने के लिए बार-बार फायरवाल सेटिंग्स पर नहीं जाना चाहते, तो ये प्रोग्राम्स आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं। हो सकता है, कि आप ऑफलाइन कुछ काम करना चाह रहे हों, लेकिन आप खुद को इंटरनेट इस्तेमाल करने की पूरी संभावना से नहीं अलग करना चाहते हैं। आप आमतौर पर किसी एक साइट को या फिर सारी साइट्स को डिसेबल करना चुन सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टॉगल इंटरनेट स्क्रिप्ट...
    टॉगल इंटरनेट स्क्रिप्ट (Toggle Internet script) का इस्तेमाल करके देखें: यह ऐप आपको आपके कंप्यूटर पर अस्थायी रूप से सभी इंटरनेट एक्सेस को डिसेबल कर के इंटरनेट से "ज़ोर देकर" अलग रखने में मदद करेगा। ये छोटी सी स्क्रिप्ट, बस एक क्लिक के जरिये आपके विंडोज कंप्यूटर से इंटरनेट एक्सेस को पूरी तरह से गायब कर सकती है। आप एक और क्लिक कर के फिर से कभी भी इंटरनेट कनेक्शन को रीस्टोर कर सकते हैं। शुरुआत करने के लिए, आपके डेस्कटॉप पर Toggle-Internet.bat डाउनलोड कर लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आपके इंटरनेट को टॉगल करें:
    टॉगल डेस्कटॉप आइकॉन पर राईट-क्लिक करें। “Run as Administrator” चुनें और आप फौरन इंटरनेट से डिसकनेक्ट हो जाएंगे। बाद में, आपको जब भी इसे वापस कनेक्ट करने की जरूरत हो, उसी फ़ाइल पर बस एक राईट-क्लिक करें और इसे पहले की तरह ही एडमिनिस्ट्रेटर के जैसे रन करें।
    • अंदर से, ये स्क्रिप्ट आपके नेटवर्क एडाप्टर (जिसे लैन एडाप्टर या ईथरनेट कार्ड के नाम से भी जाना जाता है) के स्टेटस को टॉगल कर रही होती है, जिसकी वजह से आपका इंटरनेट आपके लिए बंद हो जाता है। अगर आप नेटवर्क एडाप्टर को मैन्युअली डिसेबल या एनेबल करने वाले थे, तो ये स्टेप कुछ ऐसे होंगे, Control Panel -> Network and Internet -> View Network Status -> Change Adapter Settings
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लेट मी वर्क (Let Me Work) इस्तेमाल कर के देखें:
    टॉगल इंटरनेट कुछ वक़्त के लिए सारी साइट्स को ब्लॉक कर देते हैं, लेकिन हो सकता है कि आप गूगल डॉक्स या आपकी ईमेल पर कनेक्ट होते हुए, किसी एक तरह की विचलित करने वाली साइट्स के ग्रुप पर एक्सेस को डिसेबल करना चाह रहे हों। लेट मी वर्क (Let Me Work) स्क्रिप्ट डाउनलोड कर लें। आप यहाँ उन सभी साइट की एक लिस्ट पेश कर सकते हैं, जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं और फिर ये स्क्रिप्ट उन साइट्स को पूरी तरह से, कुछ वक़्त के लिए रोकने के लिए, आपके विंडोज की होस्ट्स (HOSTS) फ़ाइल को बदल देगी, [४]

सलाह

  • कुछ अनधिकृत प्रोग्राम से बचने के लिए हमेशा फ़ायरवॉल एक्सेप्शन की जांच करते रहा करें।
  • इंटरनेट एक्सेस डिसेबल करने का मतलब कि प्रोग्राम फिर कभी भी अपडेट्स डाउनलोड करने को या फिर कोई डाटा भेजने के लिए इंटरनेट से कनेक्ट नहीं हो सकेगा। बस इस बात की पुष्टि कर लें, कि आपके द्वारा दिये हुए प्रोग्राम पर आपको इंटरनेट की जरूरत तो नहीं पड़ने वाली।
  • ऐसा करने से पहले इस बात की पुष्टि जरूर कर लें, कि आप सच में इंटरनेट से निजात पाना चाहते हैं। इस बात को भी ध्यान में रखकर ही आगे बढ़ें, कि इनमें से ज़्यादातर विधियों को पलटा भी जा सकता है।
  • लिनक्स (Linux) पर, आप आपकी डिस्ट्रीब्यूशन फायरवाल को इंटरनेट एक्सेस करने के लिए कॉन्फ़िगर करके, पूरी तरह से इंटरनेट एक्सेस को डिसेबल कर सकते हैं। उबुंटू-बेस्ड डिसट्रोस (डिस्ट्रीब्यूशन पैकेज) अक्सर ही उनके फायरवाल के रूप में "ufw" पैकेज का इस्तेमाल करते हैं।

चेतावनी

  • अगर आपके पास में एंटी-वाइरस है, तो फिर आपको इसी के इंटरफ़ेस से एक्सेप्शन को एडजस्ट करना चाहिए।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ४,९७५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,९७५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?