कैसे आईफोन या आईपैड पर व्हाट्सएप वीडियो कॉल रिकॉर्ड करें (Record a WhatsApp Video Call on iPhone or iPad)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

व्हाट्सएप (WhatsApp) मैसेजिंग एप आपको वॉयस, वीडियो और टेक्स्ट मैसेजिंग के जरिए दूसरे व्हाट्सएप यूजर्स से कम्युनिकेट करने देता है। यह विकिहाउ गाइड आपको व्हाट्सएप वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन एक्टिविटी को रिकॉर्ड करना सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 2:

IOS में स्क्रीन रिकॉर्डिंग को एक्टिवेट करना (Activating Screen Recording in iOS)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सेटिंग्स आइकॉन icon पर टैप करें:
    यह सेटिंग्स पेज को ओपन करता है।
    • यदि आपको सेटिंग्स आइकॉन नहीं मिल रहा है, तो अपने डिवाइस की होम स्क्रीन पर दाएं तरफ स्वाइप करें और स्क्रीन के टॉप पर सर्च बार में "Settings" टाइप करें। सर्च रिजल्ट्स में दिखाई देने पर
      How.com.vn हिन्द: iPhone Settings App Icon
      आइकॉन पर टैप करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Control Center
    पर टैप करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Customize Controls
    पर टैप करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Screen Recording
    के आगे
    How.com.vn हिन्द: iPhone Add Widget
    आइकॉन पर टैप करें:
    सभी ऑप्शन को देखने के लिए आपको कस्टमाइज़ कंट्रोल मेनू पर नीचे स्क्रॉल करने की जरूरत हो सकती है। ऐसा करने से आपके कंट्रोल सेंटर स्क्रीन पर एक स्क्रीन रिकॉर्डिंग आइकॉन (
    How.com.vn हिन्द: IphonescreenrecordingCC2.png
    ) एड हो जाता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

व्हाट्सएप वीडियो कॉल रिकॉर्ड करना (Recording a WhatsApp Video Call)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 होम बटन दबाएं:
    यह आपके डिवाइस की स्क्रीन के नीचे फ़िज़िकल बटन होता है। इसे दबाने पर यह आपके डिवाइस की होम स्क्रीन पर वापस आ जाता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इसे ओपन करने के लिए व्हाट्सएप आइकॉन पर टैप करें:
    आइकॉन एक ग्रीन कलर के बैकग्राउंड पर एक व्हाइट स्पीच बबल के अंदर एक व्हाइट फोन हैंडसेट जैसा दिखता है।
    • यदि आपको व्हाट्सएप आइकॉन नहीं मिल रहा है, तो अपने डिवाइस की होम स्क्रीन पर दाएं तरफ स्वाइप करें और स्क्रीन के टॉप पर सर्च बार में "WhatsApp" टाइप करें। सर्च रिजल्ट्स में दिखाई देने पर व्हाट्सएप आइकॉन पर टैप करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Calls
    पर टैप करें: कॉल्स आइकॉन, जो कि फोन की तरह दिखता है, स्क्रीन के नीचे दिखाई देता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्क्रीन के अपर...
    स्क्रीन के अपर राइट कॉर्नर में मौजूद न्यू कॉल आइकॉन पर टैप करें: आइकॉन एक फोन जैसा दिखता है, जिसके पास एक छोटा प्लस साइन होता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जिस कॉन्टैक्ट को...
    जिस कॉन्टैक्ट को आप कॉल करना चाहते हैं, उसके साइड में वीडियो कैमरा आइकॉन पर टैप करें: व्हाट्सएप इस कांटैक्ट से एक वीडियो कनेक्शन बनाता है।[१]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 स्क्रीन के नीचे से ऊपर स्वाइप करें:
    इससे कंट्रोल सेंटर की स्क्रीन का पता चलता है। आपको यहां
    How.com.vn हिन्द: IphonescreenrecordingCC2.png
    आइकॉन देखना चाहिए।
    • कुछ iOS डिवाइस पर, अपर-राइट कॉर्नर से नीचे स्वाइप करने से इसके बजाय कंट्रोल सेंटर स्क्रीन का पता चलता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ...
    How.com.vn हिन्द: IphonescreenrecordingCC2.png
    आइकॉन पर लंबे समय के लिए दबाएँ।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 स्क्रीन के नीचे माइक्रोफ़ोन आइकॉन पर टैप करें:
    यह माइक्रोफ़ोन को चालू से बंद कर देता है, जिससे स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साथ-साथ ऑडियो को भी कैप्चर किया जा सकता है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Start Recording
    पर टैप करें: तीन सेकंड के बाद, स्क्रीन रिकॉर्डिंग आपकी स्क्रीन पर सभी एक्टिविटी को रिकॉर्ड करना शुरू कर देती है।
    • जब स्क्रीन रिकॉर्डिंग एक्टिव होती है, तो आपकी स्क्रीन के टॉप पर एक रेड बैनर दिखाई देता है।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 जब आप रिकॉर्डिंग...
    जब आप रिकॉर्डिंग खत्म करने के लिए तैयार हों, तो रेड बैनर पर टैप करें: आपका आइफोन (iPhone) आपको कन्फ़र्म करता है कि आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग को रोकना चाहते हैं।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 रिकॉर्डिंग सेशन को...
    रिकॉर्डिंग सेशन को खत्म करने के लिए Stop पर टैप करें।
    • आप कैमरा ऐप पर टैप करके और अपनी फोटो लाइब्रेरी पर टैप करके अपनी कंप्लीट स्क्रीन रिकॉर्डिंग पा सकते हैं।[२]

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Luigi Oppido
सहयोगी लेखक द्वारा:
Pleasure Point Computers के मालिक और कंप्यूटर रिपेयर टेक्नीशियन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Luigi Oppido. लुइगी ओपिडो, सांताक्रूज, केलिफॉर्निआ में Pleasure Point Computers के मालिक और ऑपरेटर हैं। उनके पास सामान्य कंप्यूटर रिपेयर, डेटा रिकवरी, वायरस हटाने और अपग्रेड में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्हे अपनी कस्टमर सर्विस और ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग पर गर्व है। यह आर्टिकल १,५८९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५८९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?