कैसे आईफोन पर बैटरी प्रतिशत प्राप्त करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

जानना चाहते हैं कि कितनी बैटरी आपके फ़ोन में बची है, लेकिन पता नहीं चल रहा कि वास्तव में छोटे से आइकन का क्या मतलब होता है? आप अपने फ़ोन को बैटरी प्रतिशत दिखाने के लिए सक्षम कर सकते हैं, ताकि स्क्रीन पर बैटरी आइकॉन के बाद सटीक प्रतिशत दिखे। आप आईओएस के संस्करण 5 के बाद के किसी भी संस्करण में यह सक्रिय कर सकते हैं।

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सेटिंग खोलें:
    अपने होम स्क्रीन (डिफ़ॉल्ट लोकेशन) से, सेटिंग आइकन पर टैप करें - आइकन जिसमे ग्रे रंग का गियर है - सेटिंग्स नियंत्रण कक्ष को खोलने के लिए।
    • यदि आपको सेटिंग एप्लीकेशन नहीं दिखती है, तो खोज पट्टी प्रकट करने के लिए अपनी उंगली से होम स्क्रीन को नीचे खीचें। "सेटिंग" लिखें और परिणामों में सेटिंग्स आइकन पर टैप करें। यदि आप आईओएस 6 का उपयोग कर रहे हैं, तो खोज स्क्रीन जबतक प्रकट न हो जाए, बाएं से दाएं, अपनी होम स्क्रीन को स्वाइप करें।
  2. Step 2 "जनरल" पर टैप करें:
    यह विकल्पों में तीसरे समूह में स्थित है। "जनरल" को टैप करने पर सामान्य नियंत्रण कक्ष, खुल जाएगा जो आपको बैटरी प्रदर्शन को दिखाने सहित कई सारे कार्यों को करने में सक्षम करेगा।
  3. Step 3 "यूसेज" को टैप करें:
    यह आपको बैटरी की खपत बताएगा और साथ ही साथ सूचीबद्ध करेगा कि कितनी जगह आपकी एप्लीकेशन ले रही है, कितना आईक्लाउड आपने इस्तेमाल किया और बहुत कुछ।
  4. Step 4 "बैटरी प्रतिशत" को सक्षम करें:
    जबतक बैटरी उपयोग अनुभाग न दिखे नीचे स्क्रॉल करें। "बैटरी प्रतिशत" के बाएं ओर दिख रहे चालू / बंद स्विच को टैप करें, ताकि वह चालु हो जाये। अब आपका बैटरी प्रतिशत स्क्रीन के ऊपर बैटरी आइकन के बगल में प्रदर्शित किया जाना चाहिए।[१]


सलाह

  • यह विधि आईपैड के साथ भी काम करती है।

चेतावनी

  • यह आइपॉड टॉचेस के लिए काम नहीं करेगा।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ४,५४९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: फोन और गैजेट्स
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,५४९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?