कैसे आईओएस (iOS) पर आईक्लाउड अकाउंट तैयार करें (Create an iCloud Account in iOS)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ आपको आईओस (iOS) पर एक आईक्लाउड (iCloud) अकाउंट तैयार करना सिखाएगा। ऐसा करने के लिए आपको एक नयी एप्पल आईडी तैयार करना होगी। जैसे ही आपका नया अकाउंट तैयार हो जाता है, फिर आप अपनी एप्पल आईडी से साइन इन करें और आपकी आईक्लाउड सेटिंग्स को कॉन्फ़िगर करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक आईक्लाउड अकाउंट तैयार करना (Creating an iCloud Account)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपकी डिवाइस पर सेटिंग्स (Settings) खोलें:
    ये एक ग्रे कलर का एप होगा, जिस पर गियर्स (⚙️) की इमेज बनी हुई होगी, और इसे आपकी होम स्क्रीन पर ही पाया जा सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Sign in to your (Device)
    टैप करें: ये सेटिंग्स मेन्यू में सबसे ऊपर होगा।
    • अगर आप पहले से ही किसी और एप्पल आईडी से साइन इन किए हुए हैं और अब एक नयी आईडी तैयार करना चाहते हैं, तो यूजर की एप्पल आईडी पर टैप करें और फिर एप्पल आईडी मेन्यू में सबसे नीचे मौजूद Sign Out को टैप करें। साइन आउट करने के लिए सामने आने वाले प्रॉम्प्ट को फॉलो करें।
    • अगर आप आईओएस के किसी बहुत पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर आपको iCloud और फिर Create a new Apple ID को टैप करना होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3  "Don't have an Apple ID or forgot it?"
    टैप करें: ये स्क्रीन पर पासवर्ड फील्ड के नीचे मौजूद होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Create Apple ID
    टैप करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आपकी बर्थ डेट एंटर करें और फिर Next टैप करें।
    • आपकी बर्थ डेट को चुनने के लिए, Month, Day, और Year फील्ड्स को नीचे या ऊपर स्वाइप करते जाएँ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 फर्स्ट और लास्ट नेम एंटर करें और फिर Next टैप करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 आपका मौजूदा ईमेल...
    आपका मौजूदा ईमेल एड्रेस एंटर करें और फिर एक नया आईक्लाउड ईमेल एड्रेस तैयार करें।
    • आपके मौजूदा ईमेल एड्रेस को आईक्लाउड के साथ इस्तेमाल करने के लिए, Use your current email address टैप करें और फिर एक वैलिड ईमेल एड्रेस एंटर करें। फिर इसके बाद Next टैप करें।
    • एक नया आईक्लाउड ईमेल एड्रेस तैयार करने के लिए, Get a free iCloud email address टैप करें और फिर आपकी मर्जी से कोई ईमेल एड्रेस एंटर करें। फिर इसके बाद Next टैप करें और फिर Continue टैप करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 एक नया पासवर्ड एंटर करें और फिर Next टैप करें।
    • इस बात का ध्यान रखें, कि आपका पासवर्ड:
      • कम से कम 8 कैरक्टर लंबा हो।
      • उसमें कम से कम एक नंबर तो जरूर मौजूद हो।
      • उसमें कम से कम एक अपरकेस (uppercase) लेटर जरूर होना चाहिए।
      • कम से कम एक लोअरकेस (lowercase) लेटर जरूर हो।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 आपका फोन नंबर एंटर करें:
    आपके देश को चुनें और ये भी चुनें कि आप आपके नंबर को टेक्स्ट मैसेज के जरिये वेरिफाय करना चाहते हैं या फिर फोन कॉल के जरिये। फिर इसके बाद Next टैप करें।
    • आपके द्वारा चुनी हुई वेरिफिकेशन मेथड के सामने चेक मार्क होने की पुष्टि जरूर कर लें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 आपके फोन नंबर को वेरिफाय करें:
    ऐसे यूजर्स, जिन्होंने टेक्स्ट मैसेज के जरिये वेरिफाय करना चुना है, उनका वेरिफिकेशन ऑटोमेटिकली हो जाता है।
    • अगर आपने टेक्स्ट मैसेज के जरिये वेरिफाय करना चुना है, तो आपके नंबर पर टेक्स्ट मैसेज के जरिये एक 6 अंकों का वेरिफिकेशन कोड आएगा। उस वेरिफिकेशन कोड को एंटर करें।
    • अगर आपने फोन कॉल के जरिये वेरिफाय करने का चुना है, तो आपको एक ऑटोमेटेड फोन कॉल आएगा, जिसमें आपको दो बार 6 अंकों का आपका वेरिफिकेशन नंबर बताया जाएगा। इस वेरिफिकेशन कोड को एंटर करें।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 टर्म्स और कंडीशन के लिए एग्री करें:
    जैसे ही आप सारी टर्म्स और कंडीशंस को पढ़ लें, उसके बाद Agree टैप करें
    • आगे बढ़ने के लिए आपको एप्पल की टर्म्स और कंडीशंस के लिए हामी भरना होगा।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 आपकी डिवाइस का पासकोड एंटर करें:
    ये वो अनलॉक कोड है, जिसे आपने शुरुआती सेटअप के दौरान आपकी डिवाइस के लिए तैयार किया होगा। इसके बाद आप ऑटोमेटिकली आपकी नई एप्पल आईडी पर साइन इन हो जाएंगे।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 आपका डेटा मर्ज करें:
    अगर आप कैलेंडर्स, रिमाइंडर्स, कांटैक्ट, नोट्स और आपकी डिवाइस में मौजूद अन्य किसी डेटा को आपके इस नए एप्पल अकाउंट के साथ में मर्ज करना चाहते हैं, तो Merge पर टैप करें; और अगर नहीं चाहते हैं, तो Don't Merge को टैप करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

आपका आईक्लाउड अकाउंट सेट करना (Setting Up Your iCloud Account)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 iCloud
    टैप करें: ये एप्पल आईडी पेज की डिवाइस की सेटिंग पेज के दूसरे भाग में मौजूद होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप किस तरह...
    आप किस तरह का डेटा आईक्लाउड पर स्टोर करना चाहते हैं, उसे चुनें: आपके "APPS USING ICLOUD" सेक्शन में, आपके द्वारा चाहे हुए प्रकार को "On" (ग्रीन) या "Off" (व्हाइट) पोजीशन पर स्लाइड कर दें।
    • आईक्लाउड को एक्सेस कर सकने योग्य एप्स की लिस्ट को देखने के लिए, नीचे स्क्रॉल करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Photos
    टैप करें: ये "APPS USING ICLOUD" सेक्शन में सबसे ऊपर ही कहीं मौजूद होगा।
    • आपके कैमरा रोल (Camera Roll) को ऑटोमेटिकली आईक्लाउड पर अपलोड और स्टोर करने के लिए, iCloud Photo Library को ऑन कर दें। इसे एनेबल करने के बाद, आपकी सारी फोटो और वीडियो लाइब्रेरी को किसी भी मोबाइल या डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म के जरिये पाया जा सकता है।
    • आपके वाई-फ़ाई से कनेक्ट होते ही, आपकी सारी नई फ़ोटोज़ को आईक्लाउड पर ऑटोमेटिकली अपलोड करने के लिए My Photo Stream ऑन करें।
    • अगर आप एक ऐसा फोटो एल्बम तैयार करना चाहते हैं, जिसे आपके फ्रेंड्स वेब के जरिये या फिर उनकी एप्पल डिवाइस के जरिये एक्सेस कर सकें, तो iCloud Photo Sharing ऑन कर दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 iCloud
    टैप करें: ये स्क्रीन के ऊपरी-बाँये कोने में मौजूद होगी। ये आपको वापस आईक्लाउड सेटिंग्स पेज पर ले जाएगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 नीचे स्क्रॉल करें और Keychain टैप करें:
    ये "APPS USING ICLOUD" सेक्शन में नीचे ही कहीं मौजूद होगा।
  6. Step 6 "iCloud Keychain" को "On" पोजीशन पर स्लाइड करें:
    ये ग्रीन हो जाएगी। इससे बाद में हर उस डिवाइस पर आपको आपकी पेमेंट इन्फॉर्मेशन और स्टोर पासवर्ड उपलब्ध हो जाएंगे, जिस पर आप आपकी एप्पल आईडी से लॉगिन करेंगे।
    • एप्पल को इस तरह की एनक्रिप्ट हुई इन्फॉर्मेशन पर एक्सेस प्राप्त नहीं है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 iCloud
    टैप करें: ये स्क्रीन के ऊपरी-बाँये कोने में मौजूद होगा और आपको आईक्लाउड सेटिंग्स के मुख्य पेज तक ले जाएगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 नीचे स्क्रॉल करें और Find My iPhone टैप कर:
    ये "APPS USING ICLOUD" सेक्शन में नीचे ही कहीं मौजूद होगा।
    • "Find My iPhone" को स्लाइड करके "On" पोजीशन पर ले आएँ। ऐसा करने से आप किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल प्लेटफॉर्म में आईक्लाउड पर लॉगिन करके और फिर Find My iPhone को क्लिक करके, अपनी डिवाइस को लोकेट कर सकते हैं।
    • बैटरी के एकदम कम होने की स्थिति में, आपकी डिवाइस के द्वारा एप्पल तक इसकी लोकेशन की जानकारी भेजने की सुविधा को एनेबल करने के लिए Send Last Location ऑन कर दें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 iCloud
    टैप करें: ये स्क्रीन के ऊपरी-बाँये कोने में होगा और आपको आईक्लाउड सेटिंग्स के मुख्य पेज तक ले जाएगा।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 नीचे स्क्रॉल करें और iCloud Backup टैप करें:
    ये "APPS USING ICLOUD" सेक्शन में नीचे ही कहीं मौजूद होगा
  11. Step 11 "iCloud Backup" को स्लाइड करके "On" पोजीशन पर ले आएँ:
    ऐसा आपके डिवाइस के द्वारा कभी भी वाई-फ़ाई से कनेक्ट होने पर, प्लग इन होने पर और साथ ही लॉक होने पर, आपकी सारी फ़ाइल्स, सेटिंग्स, एप डेटा, पिक्चर्स और म्यूजिक को ऑटोमेटिकली सेव करने के लिए करें।
    • आईक्लाउड डेटा आपको आपकी डिवाइस को रिप्लेस या एरेज़ करने की स्थिति में आईक्लाउड से आपका डेटा वापस रिस्टोर करने की सुविधा देता है।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 iCloud
    टैप करें: ये स्क्रीन के ऊपरी-बाँये कोने में होगा और आपको आईक्लाउड सेटिंग्स के मुख्य पेज तक ले जाएगा।
  13. Step 13 "iCloud Drive" को स्लाइड करके "On" पोजीशन पर ले आएँ:
    ये विकल्प "APPS USING ICLOUD" के पूरे सेक्शन के नीचे ही मौजूद होगा
    • ऐसा करने से एप्स को आपके आईक्लाउड ड्राइव पर डेटा स्टोर करने और एक्सेस करने की सुविधा मिल जाती है।
    • iCloud Drive के नीचे स्लाइडर के "On" (ग्रीन) पोजीशन वाले मौजूद एप्स आपको आईक्लाउड पर डेटा को और डॉक्यूमेंट को सेव करने की सुविधा देते हैं। अब आप जिस किसी एप को भी आपकी आईक्लाउड ड्राइव पर परमिशन देना चाहते हैं, उन्हें ऑन या ऑफ कर दें।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 Apple ID
    टैप करें: ये स्क्रीन के ऊपरी-बाँये कोने में मौजूद होगी और आपको वापस एप्पल आईडी (Apple ID) सेटिंग्स पेज पर ले जाएगा।
    • अब आपने आपकी एप्पल आईडी के साथ में आपका नया आईक्लाउड अकाउंट तैयार कर लिया है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,५५५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५५५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?