कैसे आइफ़ोन से कंप्यूटर पर फोटो डाउनलोड करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

लोग अक्सर अपने आइफोन के कैमरे का उपयोग इसके अन्य वैशिष्ट्य से अधिक करते हैं। यदि आप बहुत अधिक फोटो खीचते हैं तो देर-सवेर आपके फोन में स्थित जगह भर जायेगी। फोटो को कंप्यूटर में स्थानांतरित करने से आप अपने फोन में पुनः कुछ खाली जगह प्राप्त कर सकते हैं। इससे आपके बहुमूल्य फोटो का सुरक्षित बैक-अप भी बन जाता है। यह प्रक्रिया विंडोज तथा मैक दोनों में आसान है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

आइफोन से PC में

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने आइफोन को USB द्वारा PC से कनेक्ट करें:
    यदि स्क्रीन लॉक है तो आपको इसे अनलॉक करने की जरुरत होगी। आइफ़ोन को PC से कनेक्ट से कनेक्ट करने के लिए उसी केबल का उपयोग कीजिये जिससे आप अपना फोन चार्ज करते हैं।
    • यदि इससे पहले आपने अपना आइफोन कभी कनेक्ट नहीं किया है तो आइफोन आपके कंप्यूटर की प्रमाणिकता को जांचने के लिए निर्देशित करेगा।
    • अपने फोटो को स्थानांतरित करने के लिए आपको आइ-ट्यून (iTunes) इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है।
  2. Step 2 "इम्पोर्ट पिक्चर्स एंड...
    "इम्पोर्ट पिक्चर्स एंड वीडियोस" को ऑटोप्ले मेन्यू से सेलेक्ट करें: यदि यह विंडो नहीं दिखाई देती, तो अगले चरण पर जाएं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यदि ऑटोप्ले नहीं...
    यदि ऑटोप्ले नहीं दिखाई देता तो "कंप्यूटर"/"दिस PC" पर जाएं: यदि आइफोन कनेक्ट करने पर ऑटोप्ले विंडो नहीं आती, तो "कंप्यूटर" (7 और विस्टा), खोलिए "दिस PC" (10 और 8), या "माय कंप्यूटर" (XP) विंडो पर जाइए। आप इसे स्टार्ट मेन्यू से प्राप्त कर सकते हैं या टास्कबार पर फोल्डर आइकॉन को क्लिक कर के प्राप्त कर सकते हैं। आप Win+E प्रेस कर के भी इसे खोल सकते हैं।
    • एक बार जब आपने कंप्यूटर विंडो खोल ली है, तो “डिवाइस एंड ड्राइव” सेक्शन में राईट क्लिक करें तथा “इम्पोर्ट पिक्चर्स एंड वीडियोस” सेलेक्ट करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आप फोटो को...
    आप फोटो को स्थानांतरित करने से पहले इन्हें सुनियोजित करना चाहते हैं, यह निश्चित करें: “इम्पोर्ट पिक्चर्स एंड वीडियोज” टूल की मदद से आप अपने फोटो को टैग कर सकेंगे, साथ ही इम्पोर्ट किये फोटो किस प्रकार सुनियोजित करना है इसे स्पष्ट विवरण दे सकेंगे। “रिव्यु, ऑर्गेनाइज एंड ग्रुप आइटम्स टू इम्पोर्ट” को सेलेक्ट करें फिर “नेक्स्ट” पर क्लिक करें।
    • यदि आप इसे सुनियोजित करना नहीं चाहते तथा सिर्फ सभी फोटो को तुरंत इम्पोर्ट करना चाहते हैं, तो “इम्पोर्ट ऑल न्यू आइटम्स नाउ” सेलेक्ट करें। यदि आप इसे करते हैं, सभी पिक्चर्स आपके पिक्चर फोल्डर में उस दिनांक के लेबल वाले फोल्डर में इम्पोर्ट हो जाएंगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 इम्पोर्ट किये जानेवाले फोटो को सेलेक्ट कीजिये:
    फोटो को सुनियोजित करने के लिए चुनने के पश्चात् आप किसी भी फोटो को डी-सेलेक्ट भी कर सकते हैं। जिन फोटो को आप स्थानांतरित नहीं करना चाहते उन्हें अन-चेक कीजिये।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 इस समूह की दिनांक सीमा समायोजित कीजिये:
    इम्पोर्ट टूल इन फोटो को अलग-अलग फोल्डर में इनके लिए गए दिनांक के अनुसार वर्गीकृत करेगा। आप नीचे दायीं ओर दिए गए स्लाइडर का उपयोग कर के फोल्डर की समयसीमा समायोजित कर सकेंगे। स्लाइडर को पूरी तरह से दायीं ओर लाने पर आप सभी फोटो को एक ही फोल्डर में ला सकेंगे।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 फोल्डर को नाम दें:
    यंत्रवत सभी फोल्डर इसमें उपस्थित फोटो की समयसीमा के अनुसार नामांकित होते हैं। आप इम्पोर्ट प्रक्रिया शुरू करने से पहले हर फोल्डर को एक मनचाहा नाम दे सकते हैं जिससे सही फोटो को ढूंढने में आसानी हो। “एंटर ए नेम” विकल्प पर क्लिक कर के हर एक फोल्डर को उपयुक्त नाम दें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 फोटो स्थानांतरित करने...
    फोटो स्थानांतरित करने के पश्चात् आप इन्हें अपने आइफ़ोन से डिलीट करना चाहते हैं या नहीं, यह तय करें: यदि आप अपने आइफोन में कुछ स्पेस रिक्त करना चाहते हैं तो आप इम्पोर्ट टूल को सेट कर सकते हैं जिससे फोटो PC में स्थानांतरित होने के पश्चात् आपके आइफ़ोन संचयन से डिलीट हो जाये।
    • इसे प्राप्त करने के लिए “मोर ऑप्शन” लिंक पर क्लिक करें तथा “डिलीट फाइल्स फ्रॉम डिवाइस आफ्टर इम्पोर्टिंग” को चुनिए।
    • इस विकल्प में आकर आप अन्य इम्पोर्ट ऑप्शन को भी समायोजित कर सकते हैं, जैसे कि इम्पोर्ट फोल्डर। कई उपयोगकर्ता इन विकल्पों को डिफ़ॉल्ट सेटिंग पर ही रखते हैं।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 फोटो को स्थानांतरित करना शुरू करें:
    जब आप इम्पोर्ट समायोजन सेटिंग से संतुष्ट हो जाएं, तो “इम्पोर्ट” बटन पर क्लिक करें। आपके फोटो कंप्यूटर पर कॉपी होना शुरू हो जाएंगे। यदि आपके पास अधिक फोटो हैं तो इसके लिए थोड़ा समय लगेगा। इस प्रक्रिया के पूर्ण होने तक अपने आईफोन का कनेक्शन कंप्यूटर से हटाएँ नहीं।[१]
विधि 2
विधि 2 का 2:

आइफोन से मैक में

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने आइफ़ोन को मैक से USB द्वारा कनेक्ट करें:
    यदि आपकी स्क्रीन पासकोड से लॉक है तो आपको इसे अनलॉक करने की आवश्यकता होगी। आप अपने फोन को चार्ज करने के लिए जिस USB केबल का उपयोग करते हैं, उसका इस्तेमाल करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मैक पर इमेज कैप्चर खोलें:
    यह प्रोग्राम सभी मैक कंप्यूटर पर पहले से ही इनस्टॉल होते हैं। आप इसे एप्लीकेशन फोल्डर से प्राप्त कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डिवाइस लिस्ट से अपना आइफोन सेलेक्ट करें:
    आप इस लिस्ट को बायीं फ्रेम से प्राप्त कर सकते हैं।आपको इसे देखने के लिए “डिवाइसेस” को खोलने की आवश्यकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आप अपने इमेज...
    आप अपने इमेज को मैक में जिस लोकेशन पर स्थानांतरित करना चाहते हैं उसे सेट करें: विंडो के नीचे की ओर से “इम्पोर्ट टू” मेन्यू पर क्लिक करें तथा जिस फोल्डर में आप अपने फोटो इम्पोर्ट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। स्वत: यह आपके पिक्चर फोल्डर में स्थानांतरित हो जायेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जिन फोटो को...
    जिन फोटो को आप स्थानांतरित करना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट करें या पूरे फोटो स्थानांतरित करें: आप विशेष फोटो को सेलेक्ट कर सकते हैं जिन्हें आप स्थानांतरित करना चाहते हैं या आप सारे फोटो को एक बार में ही स्थानांतरित कर सकते हैं।
    • Command को दबाकर रखें तथा हर फोटो पर क्लिक करें जिन्हें आप सेलेक्ट करना चाहते हैं। आप Shift दबाकर एक फोटो पर भी क्लिक कर सकते हैं तथा इसके बाद दूसरे फोटो पर क्लिक कर के इन दोनों फोटो के बीच मौजूद सारे फोटो सेलेक्ट कर सकते हैं।
    • यदि आप सभी फोटो को स्थानांतरित करना चाहते हैं, तो नीचे दायीं ओर से “इम्पोर्ट ऑल” पर क्लिक करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने चुने हुए...
    अपने चुने हुए फोटो को स्थानांतरित करने के लिए “इम्पोर्ट” पर क्लिक कीजिये: ये फोटो उस फोल्डर में कॉपी हो जाएंगे जिसे आपने विंडो के नीचे की ओर से “इम्पोर्ट टू” मेन्यू से सेलेक्ट किया था। कई फोटो को स्थानांतरित करने के लिए थोड़ा समय लग सकता है।[२]
    • आप इसे इमेज “कैप्चर विंडो” से फोटो को खुले हुए फोल्डर या डेस्कटॉप पर क्लिक तथा ड्रैग करते हुए भी कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Naseem Speach
सहयोगी लेखक द्वारा:
Naseem Speach
यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Naseem Speach द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है। यह आर्टिकल ३,१८९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,१८९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?