कैसे अपने सभी फेसबुक फ्रेंड्स को मैसेज भेजें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ लेख आपको कंप्यूटर, फ़ोन या टेबलेट से फेसबुक पर ग्रुप मैसेज भेजना सिखाएगा। वैसे तो फेसबुक 150 तक ही लोगों को मैसेज करने की सीमा रखता है, आप उसी नोट से कई सारे ग्रुप मैसेज बना सकते हैं ताकि आप सभी दोस्तों को वो मैसेज पहुंचा सकें । अगर आप अपने कंप्यूटर से फेसबुक प्रयोग कर रहे हैं, आपके पास फेसबुक ग्रुप बनाने का विकल्प भी होता है जो चैटिंग के बजाय पोस्टिंग से आपको ज़्यादा से ज़्यादा लोगों से संपर्क करने देगा ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

मैसेंजर ऍप से ग्रुप मैसेज भेजना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मैसेंजर खोलें:
    ये ऍप आइकॉन ब्लू स्पीच बबल जिसके अंदर सफ़ेद लाइटनिंग बोल्ट बना है ऐसा दिखता है । आप इस ऍप को अपने होम स्क्रीन, ऍप ड्राअर, या सर्चिंग से ढूंढ सकते हैं ।
    • फेसबुक एक मैसेज में 150 तक ही लोगों को मैसेज करने की सीमा रखता है। अगर आपके 150 से ज़्यादा फ्रेंड्स हैं , तो सब तक पहुँचने के लिए आपको कई सारे मैसेज बनाने होंगे।
    • अगर आपको एक से ज़्यादा मैसेज बनाना है, तो आप किसी दूसरी ऍप जैसे Notes ऍप या Google Keep ऐप, में मैसेज कंपोज़ कर सकते हैं ताकि कई सारे मैसेज में आप इसे आसानी से पेस्ट कर सकें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 न्यू चैट आइकॉन को टैप करें:
    ये एंड्रॉइड के लिए वाइट पेंसिल आइकॉन और आईफोन और आईपैड के लिए ब्लैक स्क्वायर पर ब्लैक पेंसिल का सफ़ेद आइकॉन होगा। ये स्क्रीन के टॉप राइट में दिखाई देगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 शामिल करने के लिए फ्रेंड सेलेक्ट करें:
    आप स्क्रीन के ऊपर नाम टाइप कर सकते हैं, या लिस्ट से फ्रेंड्स सेलेक्ट कर सकते हैं।
    • फ्रेंड सेलेक्ट करने के बाद Ok टैप करें ।
    • फ्रेंड्स को एड करना शुरू करने के लिए आपको टॉप राइट कार्नर से Group को टैप करना होगा ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मैसेज टाइप करें:
    टाइपिंग शुरू करने के लिए कीबोर्ड ओपन करने के लिए स्क्रीन के बॉटम में मौजूद टाइपिंग एरिया को टैप करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Send बटन को टैप करें:
    ये बॉटम राइट कार्नर में मौजूद पेपर एयरप्लेन जैसा दिखेगा । इससे मैसेज चला जायेगा ।
    • अगर कोई मैसेज पर रेस्पोन्ड करता है, तो सारे रेसपिएंट्स को रिस्पोंस दिखाई देगा ।
    • अगर आपको 150 से ज़्यादा लोगों को संपर्क करना है, आप या तो इन चरणों को दोहराएं, या "Adding Friends to a Facebook Group" तरीके को देखें ।
विधि 2
विधि 2 का 3:

वेब ब्राउज़र से ग्रुप मैसेज भेजना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वेब ब्राउज़र से...
    वेब ब्राउज़र से https://www.facebook.com पर जाएँ: अगर आपने पहले ही अकाउंट में साइन -इन नहीं किया है तो अभी करें।
    • फेसबुक एक मैसेज में 150 तक ही लोगों को मैसेज करने की सीमा रखता है। अगर आपके 150 से ज़्यादा फ्रेंड्स हैं , तो सब तक पहुँचने के लिए आपको कई सारे मैसेज बनाने होंगे।
    • अगर आपको एक से ज़्यादा मैसेज बनाना है, तो आप किसी दूसरी ऍप जैसे Notes ऍप या Google Keep ऐप, में मैसेज कंपोज़ कर सकते हैं ताकि कई सारे मैसेज में आप इसे आसानी से पेस्ट कर सकें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मैसेजेज़ आइकॉन को टैप करें:
    ये स्पीच बबल जिसमें अंदर लाइटनिंग बोल्ट है ऐसा दिखेगा। आप इस आइकॉन को टॉप राइट कार्नर में पाएंगे। एक मेनू ड्राप डाउन हो कर आएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 New Group
    क्लिक करें: एक बॉक्स पॉप अप करेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ग्रुप का नाम रखें (ऑप्शनल):
    ऐसा करने के लिए आप "Name Your Group" टेक्स्ट फील्ड पर क्लिक कर नाम टाइप कर सकते हैं।
    • आप चाहें तो ग्रुप के लिए आइकॉन भी एड कर सकते हैं। बस नेम फील्ड के बगल में + पर क्लिक करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 मैसेज में 150 तक फ्रेंड्स एड करें:
    आप लिस्ट में नेम्स क्लिक कर सकते हैं या "Search for people to add" लिस्ट में नेम टाइप कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Create
    क्लिक करें: बॉक्स बंद हो जायेगा और नया चाट विंडों खुल जायेगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपना मैसेज टाइप करें और ↵ Enter या  ⏎ Return टैप करें:
    सभी ग्रुप मेंबर्स को अपने इन्बॉक्सेस में ये मैसेज मिल जायेगा।
    • अगर कोई मैसेज पर रेस्पोन्ड करता है, तो सारे रेसपिएंट्स को रिस्पोंस दिखाई देगा ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

फ्रेंड्स को फेसबुक ग्रुप में एड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने कंप्यूटर पर...
    अपने कंप्यूटर पर https://facebook.com पर जाएं: इस तरीके से आप नया फेसबुक डिस्कशन ग्रुप बना सकते हैं जो ग्रुप मैसेज भेजने से अलग है । ग्रुप मैसेज भेजने में 150 लोगों की सीमा होती है, पर ग्रुप्स से आप उन सब फ्रेंड्स तक पहुँच सकते हैं जिन्होनें ग्रुप नोटिफिकेशन इनेबल कर रखे हैं ।
    • अगर आपके बहुत सारे फ्रेंड्स हैं, तो आप सब को एक बार में एड नहीं कर पाएंगे ।
    • आप जिनको भी ग्रुप में इन्वाइट करेंगे उन्हें एड किये जाने का नोटिफिकेशन मिलेगा। अगर वो ग्रुप में शामिल नहीं होना चाहते तो उनके पास उससे निकलने का विकल्प भी होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Groups
    क्लिक करें: ये स्क्रीन के लेफ्ट में होगा।
    • अगर आपको ये ऑप्शन नहीं दिखे, तो अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कर अपना फेसबुक पेज खोलें, कवर इमेज के नीचे मौजूद More टैब क्लिक करें और फिर मेनू में लिखे Groups को क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Create Group
    क्लिक करें: ये पेज के अप्पर राइट कार्नर में होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने ग्रुप का नाम टाइप करें:
    आपके दोस्त ग्रुप को देख कंफ्यूज नहीं हों इसके लिए आप अपना नाम या ग्रुप का उद्देश्य टाइटल में शामिल करना चाहेंगे।
  5. Step 5 "Select privacy" मेनू से Secret को  सेलेक्ट करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 आपको जिन फ्रेंड्स...
    आपको जिन फ्रेंड्स को एड करना है उन फ्रेंड्स के नाम टाइप करें: जैसे आप नाम टाइप करेंगे, आपके दोस्तों के नाम के सुझाव कर्सर के नीचे आते रहेंगे। आप उस व्यक्ति को एड करने के लिए बस उस नाम को क्लिक कर लें।
    • अगर आपने पिछले चरण में कुछ फ्रेंड्स को छोड़ दिया है तो आपको अपने ग्रुप पोस्ट के राइट में सुझावित फ्रेंड्स की लिस्ट दिखाई देगी। आप उस पर क्लिक करके उन्हें ग्रुप में एड कर सकते हैं।
  7. Step 7 "Pin to Shortcuts" के बगल में स्थित बॉक्स को चेक करें:
    इससे ये सुनिश्चित होता है की आपका ग्रुप लेफ्ट पैनल में स्थित "Shortcuts" मेनू में एड कर सकते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Note आइकॉन को क्लिक करें:
    ये "Add some people" ब्लेंक से दूर राइट में स्थित ब्लू आइकॉन होगा। इससे आप ऐसा मैसेज टाइप कर पाएंगे जो आपके सभी इंवाइटीज़ देख पाएंगे।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 मैसेज टाइप करें (ऑप्शनल):
    अगर आप सभी फ्रेंड्स को एड कर पाने से पहले ही इन्वाइट की सीमा तक पहुँच चुके हैं, इस चरण को छोड़ कर ग्रुप में पोस्ट बना लें। नहीं तो यहाँ वो मैसेज लिखें जो आप अपने द्वारा एड किये गए सभी दोस्तों के इनबॉक्स में देखना चाहते हैं।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 Create
    क्लिक करें: इससे ग्रुप बन जायेगा और आपके सारे दोस्त उसमें एड हो जायेंगे।
    • अगर आपने इससे पहले वाले चरण में मैसेज लिखा था, तो वो अब चला जायेगा। अगर आपको और लोगों को एड नहीं करना है, तो आप इस पूरे तरीके को छोड़ सकते हैं।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 फीड में वापस...
    फीड में वापस जाने के लिए फेसबुक आइकॉन को क्लिक करें: ये टॉप लेफ्ट कार्नर में स्थित सफ़ेद "F" होगा।
  12. Step 12 "Shortcuts" के नीचे से अपना ग्रुप नेम क्लिक करें:
    इससे आपका ग्रुप खुल जायेगा।
    • अगर आप पहले अपने सारे फ्रेंड्स को एड नहीं कर पाए थे, तो पेज के राइट साइड में मौजूद "INVITE MEMBERS" बॉक्स से बाकि बचे फ्रेंड्स को एड कर लें ।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 ग्रुप में पोस्ट करें:
    जब आपने जिन को चाहते थे सब को एड कर लिया है, तो पेज के टॉप पर मौजूद "Write something" बॉक्स में अपना मैसेज लिखें और फिर Post बटन पर क्लिक करें। इससे अधिकतर ग्रुप मेंबर्स तक नोटिफिकेशन चला जायेगा। वो फिर इस नोटिफिकेशन पर क्लिक कर आपने जो मैसेज लिखा है उसको पढ़ पाएंगे।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,४७५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: फेसबुक
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४७५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?