आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपने फेसबुक यूजरनेम को बदल कर अपनी फेसबुक URL को कैसे बदलना है। आपका फेसबुक यूजरनेम कस्टम वेब एड्रेस के रूप में यूज किया जाता है जो आपकी फेसबुक प्रोफाइल की URL के अंत में दिखाई देता है। आप फेसबुक की डेस्कटॉप वेबसाइट को यूज करके या iOS या एंड्रॉइड के फेसबुक मेसेंजर ऐप को यूज करके अपने फेसबुक यूजरनेम को बदल सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

मेसेंजर ऐप को यूज करके अपनी प्रोफाइल URL बदलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फेसबुक मेसेंजर ओपन करें:
    यह ऐप स्पीच बबल के अंदर सफ़ेद लाइटनिंग बोल्ट जैसी दिखती है। वैसे तो आप अपनी फेसबुक URL को फेसबुक मोबाइल ऐप से नहीं बदल सकते हैं, लेकिन आप इसे मेसेंजर में कर सकते हैं।
    • यदि आप मेसेंजर में साइन इन नहीं हैं, तो अपने फोन नम्बर (या ईमेल ऐड्रेस) और फेसबुक पासवर्ड द्वारा साइन इन करें।
    • आप फेसबुक मेसेंजर को फेसबुक ऐप के भीतर ऊपरी-दाएँ कोने में स्पीच बबल में लाइटनिंग बोल्ट जैसे दिखने वाले आइकन पर टैप करके भी ओपन कर सकते हैं।
  2. 2
    स्क्रीन के निचले बाएँ कोने में ब्लैक चैट बबल आइकॉन को टैप करें: यदि आप चैट स्क्रीन पर हैं, तो स्क्रीन के ऊपरी बाएँ कोने में बैक बटन को दबाएँ जब तक कि आपको ब्लैक चैट स्क्रीन बबल नहीं दिखता है।
    • यदि मेसेंजर ने एक बातचीत ओपन कर दी है, तो पहले स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में "Back" बटन पर टैप करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें:
    यह या तो स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने (iPhone) में या स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने (Android) में है।
    • आईफोन पर, यह आइकन आपकी फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर डिस्प्ले करेगा यदि आपने लगायी हुई है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Username
    पर टैप करें: यह ऑप्शन स्क्रीन के बीच के पास है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Edit Username
    पर टैप करें: यह इस पेज पर पॉप-अप ऑप्शन है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 नया यूज़रनेम टाइप करें:
    यह वह टेक्स्ट है जो "/" in the "www.facebook.com/" URL में "/" के बाद दिखाई देगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Save
    (iPhone) या (Android) पर टैप करें: यह स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में है। ऐसा करने से URL के अंत में आपका नया यूज़रनेम दिखाने के लिए आपका फेसबुक URL बदल जाएगा।
    • यदि आपको यह ऑप्शन नहीं दिखता है, तो आपका टाइप किया गया यूजरनेम उपलब्ध नहीं है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

डेस्कटॉप पर अपनी प्रोफाइल URL को बदलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फेसबुक की वेबसाइट पर जाएँ:
    ऐसा करने के लिए, अपने कम्प्यूटर के ब्राउज़र में https://www.facebook.com/ पर जाएँ।
    • यदि आप फेसबुक पर लॉगिन नहीं हैं, तो आगे बढ़ने से पहले अपना ईमेल एड्रेस (या फोन नम्बर) और पासवर्ड डालें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ▼
    पर क्लिक करें: यह फेसबुक पेज के ऊपरी-दाएँ कोने के पास, ? आइकन के ठीक ऊपर है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Settings
    पर क्लिक करें: यह ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेनू के बॉटम के पास है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Username
    पर क्लिक करें: यह जनरल पेज पर ऑप्शन्स की लिस्ट में टॉप के पास है।
    • यदि आपको यह ऑप्शन नहीं दिखता है, तो सुनिश्चित करें कि आप पेज के ऊपरी-बाएँ कोने में General को क्लिक करके जनरल पेज देख रहे हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 नया यूज़रनेम टाइप करें:
    आप "Username" टेक्स्ट के दाएँ में टेक्स्ट फ़ील्ड में ऐसा करेंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Save Changes
    पर क्लिक करें: यह नीला बटन यूजरनेम सेक्शन के बॉटम में है।
    • यदि यह बटन नीले की जगह ग्रे है, तो आपके द्वारा टाइप यूजरनेम पहले ही ले लिया गया है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपना फेसबुक पासवर्ड डालें और Submit पर क्लिक करें:
    अगर आपका पासवर्ड सही है, तो ऐसा करने से आपका यूज़रनेम सेव हो जाएगा और इसे आपके फेसबुक URL पर अप्लाई किया जाएगा।

सलाह

  • फेसबुक आपके प्रोफाइल के URL के हिस्से के रूप में आपके असली नाम का यूज़ करने की सिफारिश करता है, क्योंकि ऐसा करने से लोगों को आपके URL के आधार पर ढूंढना आसान हो जाएगा।

चेतावनी

  • डेस्कटॉप या मोबाइल पर अपना URL बदलने से यह सभी सिंक्रनाइज़ किए गए डिवाइस और सर्विसेज (जैसे कि, फेसबुक मेसेंजर) के लिए इसे बदल देगा।
  • आपका नया URL फेसबुक मैसेंजर में आपके यूज़रनेम के रूप में दिखने में थोड़ा समय ले सकता है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,७४९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: फेसबुक
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७४९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?