कैसे अपने कंप्यूटर (PC) में नए फॉन्ट इन्स्टॉल करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपको एक नया फॉन्ट ऑनलाइन मिला है जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं? विंडोज में नए फॉन्ट इन्स्टॉल करना एक बहुत ही सरल कार्य है, और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि विंडोज का कौन सा वर्शन आप इस्तेमाल कर रहे हैं। दो-तीन क्लिक और अपने कंप्यूटर (PC) में तुरंत नए फॉन्ट इन्स्टॉल करें।

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक नामी फॉन्ट वेबसाइट को ढूँढें:
    ऐसे कई अनगिनत वेबसाइट हैं जहाँ से आप कोई भी फॉन्ट डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन मैलवेयर (malware) और वायरस (viruses) से अपने PC को बचाने के लिए एक नामी वेबसाइट से ही फॉन्ट डाउनलोड करें। कुछ लोकप्रिय फॉन्ट वेबसाइट नीचे दिए गए हैं:
    • dafont.com
    • fontspace.com
    • fontsquirrel.com.
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जिस फॉन्ट फाइल...
    जिस फॉन्ट फाइल को आप इन्स्टॉल करना चाहते हैं उसे डाउनलोड करें: आप विभिन्न वेबसाइटों से ऑनलाइन फॉन्ट डाउनलोड कर सकते हैं। विंडोज TTF और OTF फॉर्मेट के फॉन्ट को सपोर्ट करता है।
    • EXE फॉर्मेट या इन्स्टॉलर के जरिए इन्स्टॉल करने वाले फॉन्ट को डाउनलोड न करें। इस तरह के फाइल्स अधिकतर मैलवेयर (malware) या अन्य अनावश्यक प्रोग्राम से भरे होते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फॉन्ट फाइल को...
    फॉन्ट फाइल को एक्स्ट्रैक्ट करें (अगर ज़रूरत पड़ी तो): कुछ फॉन्ट ZIP या RAR फाइल के रूप में डाउनलोड होंगे, खासकर जब एक ही पैकेज़ में कई सारे फॉन्ट फाइल मौजूद हो। फॉन्ट को इन्स्टॉल करने से पहले आपको ZIP या RAR फाइल को एक्स्ट्रैक्ट करना पड़ेगा।
    • ZIP फाइल खोलने के लिए, केवल फाइल पर डबल-क्लिक करें और फिर अपने डेस्कटॉप पर फॉन्ट फाइल को ड्रैग (drag) करें।
    • RAR फाइल खोलने के लिए, सबसे पहले आपको मुफ्त एक्स्ट्रैक्टशन प्रोग्राम जैसे 7-Zip (7-zip.org) या WinRAR (rarlabs.com) को इन्स्टॉल करना होगा। प्रोग्राम इन्स्टॉल करने के बाद, आप आर्काइव फाइल (archive file) को डबल-क्लिक कर पाएंगे और फिर फॉन्ट फाइल को अपने डेस्कटॉप पर ड्रैग कर सकेंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कंट्रोल पैनल को खोलें:
    कंट्रोल पैनल आपको नए फॉन्ट फाइल को इन्स्टॉल करने की अनुमति देता है। विंडोज के सारे वर्शन में फॉन्ट फाइल इन्स्टॉल करने की प्रक्रिया एक समान होती है।
    • विंडोज 7 और उससे भी पुराने वर्शन्स के लिए – स्टार्ट मेनु पर क्लिक करें और "Control Panel" को सिलेक्ट करें।
    • विंडोज 8 वर्शन के लिए - Win+X बटन को दबाएं और "Control Panel" को सिलेक्ट करें।
    • विंडोज 8.1 और विंडोज 10 वर्शन के लिए – स्टार्ट बटन पर राइट क्लिक करें और "Control Panel" को सिलेक्ट करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ऊपरी दाएं कोने...
    ऊपरी दाएं कोने में मौजूद "View by" मेनु पर क्लिक करें और "Icons" ऑपशन में से किसी एक आइकन को चुनें: इससे आप आसानी से फॉन्ट ऑपशन को ढूँढ सकते हैं।
  6. Step 6 "Fonts" विंडो को खोलें:
    Fonts विंडो खोलने के लिए कंट्रोल पैनल में Fonts ऑपशन चुनें। यह आपके कंप्यूटर पर वर्तमान में इन्स्टॉल हुए सभी फॉन्ट को दिखाएगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 फॉन्ट फाइल को...
    फॉन्ट फाइल को Fonts विंडोज में इन्स्टॉल करने के लिए ड्रैग करें: ध्यान रहें आप OTF या TTF फाइल को ड्रैग कर रहे हैं, न कि ZIP फाइल को जिसमें फॉन्ट डाउनलोड हुए हैं। OTF और TTF फाइल में आपके फॉन्ट आइकन मौजूद होने चाहिए।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 ऐडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड (अगर...
    ऐडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड (अगर पुछा जाता है) एंटर करें: फॉन्ट इन्स्टॉल करने के लिए ऐडमिनिस्ट्रेटर ऐक्सेस होना ज़रूरी है। यदि आप ही अपने कंप्यूटर के ऐडमिनिस्ट्रेटर है, तो संभवतः आपको पासवर्ड डालने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अपने नए फॉन्ट का इस्तेमाल करें:
    जब आप फॉन्ट इन्स्टॉल कर लेते हैं, तो ऐसे किसी भी प्रोग्राम में इस्तेमाल कर सकते हैं जो विंडोज फॉन्ट को सपोर्ट करता है।[१]

सलाह

  • जब आप नए फॉन्ट इन्स्टॉल कर लेते हैं, याद रखे कि हर फॉन्ट उसी कंप्यूटर पर काम करेगा जिसमें आपने इसे इन्स्टॉल किया है। यदि आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का कोई डॉक्यूमेंट किसी के साथ शेअर करते हैं या अपने डॉक्यूमेंट को किसी अन्य कंप्यूटर पर इस्तेमाल करना या देखना चाहते हैं, तो नए फॉन्ट जो आपने अपने कंप्यूटर में इन्स्टॉल किए हैं वह अन्य कंप्यूटर पर उसी तरह प्रदर्शित नहीं करते हैं। टेक्स्ट जो किसी फॉन्ट में फॉर्मेट हुए हैं और जो आपके कंप्यूटर में इन्स्टॉल नहीं हुए हैं वह या तो टाइम्स न्यू रोमन (Times New Roman) या डिफॉल्ट फॉन्ट (default font) में दिखेंगे।
  • डाउनलोड किए गए फॉन्ट को अन्य कंप्यूटर में देखने के लिए, या तो आप इस नए फॉन्ट को दूसरे कंप्यूटरों में इन्स्टॉल कर सकते हैं, या, यदि आप वर्ड (Word) या माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पाइंट (Microsoft PowerPoint®) में ट्रू टाइप फॉन्ट (TrueType font) का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इस फॉन्ट को एम्बेड कर सकते हैं ताकि उस अक्षर/लिपी के साथ डॉक्यूमेंट सेव कर सकें। फॉन्ट एम्बेड करने से आपके डॉक्यूमेंट का फाइल साइज़ बढ़ सकता है और कुछ व्यावसायिक रूप से प्रतिबंधित फॉन्ट इसमें कार्य नहीं करेंगे, लेकिन नए फॉन्ट को अपने डॉक्यूमेट में अन्य कंप्यूटर में देखने का यह एक अच्छा तरीका है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९५८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?