कैसे अपने कंप्यूटर की मेमोरी (Memory) चैक करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कंप्यूटर में मेमोरी का मतलब दो चीज़ों से है | फिज़िकल मेमोरी आपकी हार्ड ड्राइव स्पेस होती है, जो यह निर्धारित करती है कि आपका कंप्यूटर कितनी फाइलें स्टोर कर सकता है | रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM), यह निर्धारित करती है कि आपका कंप्यूटर कितनी जल्दी फाइल्स या डेटा को एक्सेस कर सकता है | चाहे आप Macs का यूज़ कर रहे हो या PCs का, दोनों में ही इन चीज़ों को चैक करना बहुत ही आसान है |

विधि 1
विधि 1 का 4:

विंडोज़ की हार्ड ड्राइव मेमोरी को चैक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फिज़िकल मेमोरी से...
    फिज़िकल मेमोरी से मतलब है आपके कंप्यूटर की स्टोरेज कैपेसिटी: फिज़िकल मेमोरी ठीक उसी तरह है जैसे एक USB स्टिक या हार्ड ड्राइव - जो आपका म्यूज़िक, फोटोज़, फाइल्स इत्यादि स्टोर करती है | यह रैंडम एक्सेस मेमोरी या RAM से भिन्न है जो आंशिक रूप (Partially) से PC फंक्शन को कण्ट्रोल करती है |
    • मेमोरी दो तरह की होती है - फिज़िकल मेमोरी और रैंडम एक्सेस (RAM) | यदि आप स्पेस को लेकर सोचते हैं तो आपको फिज़िकल मेमोरी चैक करनी होगी | लेकिन यदि आप स्पीड के बारे में बात करें तो RAM चैक करनी होगी।[१]
  2. Step 2 विंडो में "Computer" नेविगेट करें:
    कंप्यूटर के बॉटम-लेफ्ट कार्नर में स्टार्ट पर क्लिक करें | अब यहाँ "Computer" पर क्लिक करें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पेज के लेफ्ट...
    पेज के लेफ्ट साइड पर, उस हार्ड ड्राइव पर क्लिक करें जिसे आप चैक करना चाहते हैं: जब आप स्क्रीन पर आते हैं तो "Windows (C:)" को खोजें | यह सबसे कॉमन हार्ड ड्राइव होती है जिसे अधिकतर लोग यूज़ करते हैं लेकिन यदि आप चाहें तो सभी को चैक कर सकते हैं | हार्ड ड्राइव ग्रे रेक्टेंगुलर आइकन्स में दिखाई देती हैं |
    • यदि आप अपनी हार्ड ड्राइव्स नहीं देख पा रहे तो "Computer" के राइट साइड में दिए गए छोटे ट्राइंगल पर क्लिक करें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बचे हुए स्पेस...
    बचे हुए स्पेस का पता लगाने के लिए विंडो के बॉटम में दिए गए डिटेल्स बॉक्स को देखें: अब आप "____ GB free of ____ GB" देखेंगे |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 विंडोज़ एक्स्प्लोरर ओपन...
    विंडोज़ एक्स्प्लोरर ओपन करें और हर ड्राइव की "Properties" चैक करें: यदि आप ऊपर लिखे निर्देशों को फॉलो नहीं कर पा रहे हो तो इस तरीके से भी मेमोरी चैक की जा सकती है | अपने विंडोज़ एक्स्प्लोरर बॉक्स में (C:) पर राइट क्लिक करें और "Properties" पर क्लिक करें | यह आपको आपके कंप्यूटर की टोटल मेमोरी के साथ साथ यह भी बता देगा कि आप फिलहाल कितनी मेमोरी यूज़ कर रहे हैं | यदि आपके पास एक से ज्यादा ड्राइव है तो आप मल्टीप्ल ड्राइव्स भी आसानी से चैक कर सकते हैं |[२]
विधि 2
विधि 2 का 4:

विंडोज़ की RAM चैक करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट...
    स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट में दिए गए "Start" बटन को दबाएं: आपको "Windows Explorer" ढूंढ़ना होगा जो वह विंडो होती है जिसे फाइल्स को सॉर्ट (छांटना) करने के लिए यूज़ किया जाता है | आप इसे "My Computer" पर क्लिक करके भी ओपन कर सकते हैं |
  2. Step 2 लेफ्टहैंड बार में "Computer" ढूंढें:
    स्क्रीन के लेफ्ट साइड में आपको "This PC" जैसा कुछ या सिर्फ "Computer" पर क्लिक करें | इस पर माउस की हेल्प से राइट क्लिक करें | और फिर "Properties" पर क्लिक करें जो लिस्ट में नीचे की तरफ दिखाई देगी |
    • स्क्रीन के बीच में आपको "Installed Memory (RAM) जैसा कुछ दिखाई देगा | यह आपके कंप्यूटर की रैंडम एक्सेस मेमोरी होती है |
    • RAM की जितनी कैपिसिटी ज्यादा होगी, कंप्यूटर उतनी ही ज्यादा स्पीड से चलेगा।[३]
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Spike Baron

    Spike Baron

    नेटवर्क इंजीनियर और डेस्कटॉप सपोर्ट
    स्पाइक बैरन, Spike's Computer Repair के मालिक हैं। टेक में 25 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, उनका बिज़नेस पीसी और मैक कंप्यूटर रिपेयर, यूज्ड कंप्यूटर सेल्स, वायरस रिमूवल, डेटा रिकवरी, और हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड में माहिर है। उसके पास अपना CompTIA A+ सर्टिफिकेशन है और वह Microsoft सर्टिफाइड सॉलूशन एक्सपर्ट हैं।
    How.com.vn हिन्द: Spike Baron
    Spike Baron
    नेटवर्क इंजीनियर और डेस्कटॉप सपोर्ट

    एक्सपर्ट की माने तो: विंडोज़ 10 पर, This PC पर जाएँ I आपको आपके कंप्यूटर की प्रॉपर्टीज की एक लिस्ट मिलेगी जिसमे ऑपरेटिंग सिस्टम, ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्जन और कितनी आपके पास अभी भी बची है, ये सभी शामिल होगा I

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ऊपर वाले स्टैप...
    ऊपर वाले स्टैप की जगह, आप स्टार्ट मैन्यू में "Control Panel" को ओपन करें और "System and "Security" चेक करें: आपके कंप्यूटर में कितनी मेमोरी बची है इसका पता आपको "Control Panel" → "System और Security" → "System" के जरिये लग सकता है | और यह "Installed Memory" के रूप में लेबल होगी |
विधि 3
विधि 3 का 4:

मैकिनटोश मेमोरी चैक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फाइंडर ओपन करें और हार्ड ड्राइव लोकेट करें:
    अधिकतर यह "Hard drive" के नाम से लेबल होती है | यह आपकी (C:) हो सकती है |
  2. Step 2 ड्राइव पर Control-Click करें और "Get info" सेलेक्ट करें:
    यदि यह हाईलाइट होता है तो आप इन्फो पैन को ओपन करने के लिए Command + I (uppercase "i") भी प्रेस कर सकते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी ड्राइव के...
    अपनी ड्राइव के साइज़ और बचे हुए स्पेस के बारे में पता लगाएं: जैसे ही आप इन्फो ओपन करते हैं तो आपको स्पेस गीगाबाइट (GB) के रूप में दिखाई देता है | यह स्पेस फाइल्स जैसे म्यूज़िक, मूवीज़, फोटोज़ या डाक्यूमेंट्स को स्टोर करने के लिए मिलता है |[४]
विधि 4
विधि 4 का 4:

मैकिनटोश RAM को चैक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टॉप लेफ्ट कार्नर...
    टॉप लेफ्ट कार्नर में दिए गए एप्पल आइकॉन पर क्लिक करें: एप्पल में रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM) को चैक करना आसान होता है | RAM दर्शाता है कि आपके कंप्यूटर में क्विक टास्क्स करने के लिए कितनी मेमोरी है और जितनी ज्यादा RAM होगी उतना फ़ास्ट होगा आपका कंप्यूटर |
  2. Step 2 "About this Mac" पर क्लिक करें:
    यह आपके कंप्यूटर की स्पेसिफिकेशन्स दिखायेगा जैसे मेमोरी जो यूज़ हो चुकी है और RAM | यदि आपकी RAM आसानी से दिखाई नहीं देती तो "More Information" पर क्लिक करके इसका पता लगाएं | नंबर GB में होंगे और यह 4-16GB के बीच में होंगे |

चेतावनी

  • अगर आप हार्ड ड्राइव पर क्लिक करेंगे तो आप अपनी कंप्यूटर फाइल्स को एक्सेस कर सकते हैं | इन्हे बदले नहीं!!

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Spike Baron
सहयोगी लेखक द्वारा:
नेटवर्क इंजीनियर और डेस्कटॉप सपोर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Spike Baron. स्पाइक बैरन, Spike's Computer Repair के मालिक हैं। टेक में 25 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, उनका बिज़नेस पीसी और मैक कंप्यूटर रिपेयर, यूज्ड कंप्यूटर सेल्स, वायरस रिमूवल, डेटा रिकवरी, और हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड में माहिर है। उसके पास अपना CompTIA A+ सर्टिफिकेशन है और वह Microsoft सर्टिफाइड सॉलूशन एक्सपर्ट हैं।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९६७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?