कैसे अपने आईफोन से पीसी पर फोटो ट्रान्सफर करें (Transfer Photos from iPhone to PC)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आपको सिखाता है कि कैसे आप अपने आईफोन से विंडोज पीसी पर फोटो ट्रान्सफर करें। आप विंडोज 10 फोटो एप के जरिये फोटो इम्पोर्ट कर सकते हैं, या आप सीधे उन्हे विंडोज के किसी भी वर्जन पर इम्पोर्ट कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

विंडोज 10 फोटो एप का प्रयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने आईफोन को पीसी से कनैक्ट करें:
    आपके फोन के साथ आए यूएसबी चार्जिंग केबल का प्रयोग करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने आईफोन को अनलॉक करें:
    टच आईडी का प्रयोग कर अथवा पासकोड़ एंटर करके अपने आईफोन को अनलॉक करें। इससे एक सवाल का प्रॉम्प्ट आएगा कि क्या आप उस कंप्यूटर पर विश्वास करते हैं जिससे आपने अभी कनैक्ट किया है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आईफोन पर,  Trust या  Allow पर टैप करें:
    इससे आईफोन को अनुमति मिल जाती है, आपके कंप्यूटर से डाटा शेयर करने की, जिससे आप फोटो और विडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कंप्यूटर पर,  Start मेन्यू icon पर क्लिक करें:
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Photos
    पर क्लिक करें:
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Import
    पर क्लिक करें: यह फोटोस विंडो (Photos window) के ऊपरी-दाहिने कोने पर होता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 On another device
    पर क्लिक करें: यह पॉप-अप विंडो के दाहिने ओर होता है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 उन पिक्चर्स को...
    उन पिक्चर्स को सिलैक्ट करें जिन्हे आप इम्पोर्ट करना चाहते हैं और Continue पर क्लिक करें: सभी चुने गए आइटम्स के सामने, उनकी प्रीव्यू इमेज में ऊपरी-दाहिने तरफ, एक सही का निशान होगा।
    • सभी पिक्चर्स और विडियो को सिलैक्ट करने के लिए आप ऊपर की तरफ Select All पर क्लिक कर सकते हैं।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Import
    पर क्लिक करें: इससे आईफोन से इमेज और विडियो इम्पोर्ट होना प्रारम्भ हो जाएंगे।
    • अगर आप इम्पोर्ट करने के बाद ओरिजिनल (original) फोटो और विडियो आईफोन पर नहीं रखना चाहते हैं, तो "Delete imported items from Apple iPhone after importing" के बगल में बने बॉक्स को सिलैक्ट करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

विंडोज फोंल्डर में इम्पोर्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने आईफोन को पीसी से कनैक्ट करें:
    अपने फोन के साथ आए हुए यूएसबी चार्जिंग केबल का प्रयोग करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने आईफोन को अनलॉक करें:
    टच आईडी या अपने फोन के पासकोड़ का उपयोग करके अपने आईफोन को अनलॉक करें। इससे एक सवाल प्रॉम्प्ट होगा कि क्या आप उस कंप्यूटर पर विश्वास करते हैं जिस पर आपने अभी कनैक्ट किया है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आईफोन पर,  Trust या Allow पर टैप करें:
    इससे आपके आईफोन को, कंप्यूटर से डाटा शेयर करने की, अनुमति मिल जाती है जिससे आप पिक्चर तथा विडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कंप्यूटर पर, Start मेन्यू icon पर क्लिक करें:
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 File Explorer (फ़ाइलएक्सप्लोरर) icon पर क्लिक करें:
    इससे फ़ाइल एक्सप्लोरर विंडो खुलेगी जिससे आपको कंप्यूटर से जुड़ी हुई फ़ाइल एवं डिवाइस को देखने की अनुमति मिलेगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 कनैक्ट हुए आईफोन को खोजें:
    इसको फ़ाइल एक्सप्लोरर विंडो के बाईं तरफ "This PC" के अंतर्गत लिस्ट होना चाहिए। जुड़ी हुई डिवाइसेस की लिस्ट देखने के लिए "This PC" के बगल में
    How.com.vn हिन्द: Android 7 Expand Right
    पर क्लिक करें।
    • अगर आईफोन दिखाई नहीं पड़ता है, तो उसे डिसकनैक्ट (disconnect) करें, और दोबारा लगायेँ।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 आईफोन पर राइट-क्लिक...
    आईफोन पर राइट-क्लिक करें, और Import pictures and video को सिलैक्ट करें: यह ड्रॉप-डाउन मेन्यू के नीचे की तरफ है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Import all new items now
    विकल्प को सिलैक्ट करें और Next पर क्लिक करें: इससे सभी इमेज और विडियो आपके Pictures फोंल्डर में अपने आप इम्पोर्ट हो जाएँगे। इम्पोर्ट समाप्त होने पर Pictures फोंल्डर स्वतः खुल जाएगा।


संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,०३४ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०३४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?