कैसे अपने आईपैड पर कोई मूवी शामिल करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

इस विकिहाउ में सिखाया गया है कि किस तरह आपके आईपैड पर मूवीज़ को ख़रीदा और सिंक (sync) किया जा सकता है। अब जबकि आईपैड के लिए आईट्यून्स ऐप उपलब्ध नहीं है, आप एप्पल टीवी ऐप का इस्तेमाल करके मूवीज़ ख़रीद सकते हैं, किराए पर ले सकते हैं, और उनको देख सकते हैं। अगर आप अपने कंप्यूटर से अपने आईपैड पर मूवीज़ को सिंक करना चाहते हैं, तब आप फ़ाइंडर (macOS Catalina) या आईट्यून्स (Mojave and Windows) का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

एप्पल टीवी ऐप का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने आईपैड पर एप्पल टीवी ऐप खोलिए:
    यह एक काला आइकन होता है जिस पर एप्पल का लोगो होता है और अंदर "TV" होता है। अगर आपने ऐप इन्स्टाल कर रखा है तब यह आपके होम स्क्रीन पर या फ़ोल्डर में होगा। अगर नहीं है, तब आप इसको ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।[१]
    • इस विधि का इस्तेमाल, जो एप्पल के मूवीज़ के लिए ऐप, आईट्यून स्टोर की जगह पर आई है, मूवीज़ ख़रीदने या किराये पर लेने के लिए करिए।
    • आप एप्पल टीवी ऐप का इस्तेमाल, एप्पल से ख़रीदी हुई उन मूवीज़ को देखने के लिए भी कर सकते हैं जो आपने पहले कभी (आईट्यून का इस्तेमाल कर के या एप्पल टीवी स्ट्रीमिंग डिवाइस से) ख़रीदी होंगी।
  2. 2
    किसी मूवी के लिए सर्च या ब्राउज़ करिए: अगर आपको कुछ नया ख़रीदना हो, तब कुछ सुझावों को ब्राउज़ करने के लिए टॉप-बाएँ कोने में Movies पर टैप करिए, या नाम अथवा की वर्ड से खोजने के लिए बॉटम-दायें कोने पर Search पर टैप करिए।
    • किसी ऐसी मूवी को देखने के लिए जो आपने पहले से ही एप्पल टीवी ऐप या आईट्यून्स का इस्तेमाल करके ख़रीद ली हो, सीधे चरण 6 पर चले जाइए।
  3. 3
    मूवी पर टैप करिए: इससे मूवी के संबंध में जानकारी सामने आ जाएगी, जैसे कि उसकी रेटिंग, उसकी समरी (summary), उसमें लगने वाला समय आदि। मूवी के आधार पर उसे देखने के लिए आपको अनेक विकल्प उपलब्ध होंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 देखने के विकल्प पर टैप करिए:
    अगर मूवी एप्पल के जरिये ख़रीदने के लिए उपलब्ध हो, तब Buy बटन पर टैप करिए जिससे उसकी कीमत सामने आ जाएगी। अगर वह 30 दिनों के किराये वाली शर्त पर उपलब्ध हो, तब आप Rent बटन पर टैप कर सकते हैं जहां कीमत भी दी होगी।
    • मूवी को अपने आईपैड पर डाउनलोड करने के लिए क्लाउड आइकन जिसमें नीचे की ओर दिखाता हुये ऐरो (arrow) पर टैप करिए।
    • मूवी को प्ले (play) करने के लिए, प्ले बटन (साइडवेज़ त्रिकोण) को टैप करिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी पहचान को कनफर्म (confirm) करिए:
    आपकी सेटिंग्स के आधार पर आपसे अपनी एप्पल आईडी और पासवर्ड या टच आईडी को कनफर्म करने के लिए कहा जा सकता है ताकि आपकी ख़रीदारी कनफर्म हो सके। जब मूवी खरीद ली जाएगी, वह आपके Library टैब में दिखाई पड़ने लगेगी।
    • अब वीडियो को स्ट्रीम करना शुरू करने के लिए, मूवी में प्ले बटन पर टैप करिए। आप इसी तरीके से यह भी सीख सकते हैं कि किस प्रकार अपने टैबलेट में मूवी डाउनलोड करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सभी खरीदारियों और...
    सभी खरीदारियों और किराये पर ली गई मूवीज़ को देखने के लिए Library टैब पर टैप करिए: यह स्क्रीन के बॉटम में होता है। यहाँ पर आपको उन सभी मूवीज़ की सूची मिल जाएगी जो आपने उस एप्पल आईडी का इस्तेमाल करके किसी भी सिस्टम में, पहले कभी आईट्यून्स पर ख़रीदी होंगी। अगर आपने कोई मूवी 30 दिनों के अंदर किराये पर ली होगी तब वह मूवी भी यहाँ पर दिखाई पड़ेगी।
  7. 7
    कोई मूवी चुन लीजिये और डाउनलोड आइकन
    How.com.vn हिन्द: Iphoneappstoredownloadbutton.png
    पर टैप करिए:
    इससे आपकी मूवी आईपैड पर सेव हो जाएगी ताकि आप उसे ऑनलाइन या ऑफलाइन कभी भी देख सकें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

फ़ाइंडर के साथ सिंक (Sync) करना (macOS Catalina)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    फ़ाइंडर
    How.com.vn हिन्द: Mac Finder
    खोलिए:
    यह डॉक (Dock) पर पहला आइकन होता है, जो कि आम तौर पर स्क्रीन के बॉटम में होता है।
    • कैटालिना (Catalina) के रिलीज़ के बाद अब macOS में आईट्यून्स की कोई ज़रूरत नहीं है। अब फ़ाइंडर के द्वारा सिंक करने की प्रक्रिया की जाती है।
    • अगर आप macOS कैटलीना के अतिरिक्त कोई दूसरा ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर रहे हों, तब किसी दूसरे तरीके का इस्तेमाल करिए।
  2. 2
    अपने आईपैड को मैक से कनेक्ट करिए: जब आपका मैक, आपके आईपैड को पहचान लेगा तब वह बाएँ पैनल में "Locations" के अंतर्गत दिखाई पड़ेगा।
  3. 3
    बाएँ पैनल में अपने आईपैड पर क्लिक करिए: आपके आईपैड के संबंध में कुछ जानकारी सामने आएगी।
  4. 4
    Movies टैब पर क्लिक करिए: यह दायें पैनल के टॉप पर होता है। इस पर आपके मैक की वो मूवीज़ प्रदर्शित होने लगेंगी जिनको आपके आईपैड से सिंक किया जा सकता है।[२]
  5. 5
    "Sync movies onto (your iPad)" बॉक्स के बगल वाले बॉक्स को चेक (check) करिए: यह दायें पैनल के टॉप के निकट होगा।
  6. 6
    जिन मूवीज़ को सिंक करना है, उनको चुन लीजिये: आप जिन मूवीज़ को कॉपी करना चाहते हैं, उनके सामने वाले सभी बॉक्स को चेक करिए। जिन मूवीज़ को चेक नहीं किया गया होगा, वे सिंक नहीं होंगी।
  7. 7
    Apply पर क्लिक करिए: यह दायें पैनल के बॉटम दायें कोने पर होगा। यह चुनी गई मूवी को आपके आईपैड में सिंक कर देगा।
  8. 8
    सिंक की गई मूवीज़ को एप्पल टीवी ऐप में देखिये: एप्पल टीवी का यह ऐप एक काला आइकन होता है जिस पर एप्पल का लोगो बना होता है और "TV" शब्द लिखा होता है। अगर यह आपके आईपैड में नहीं हो, तब आप इसको ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। जब आप इस ऐप को खोल लें, तब स्क्रीन के बॉटम-सेंटर भाग पर बने Library आइकन पर टैप करके आप अपनी मूवीज़ को पा सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

आईट्यून्स से सिंक करना (macOS Mojave या उससे पुराने तथा विंडोज़)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने कंप्यूटर पर आईट्यून्स खोलिए:
    अगर आपके पास macOS का पुराना वर्ज़न है जिसमें अभी भी आईट्यून्स इन्स्टाल किया हुआ है, तब डॉक में म्यूज़िक नोट्स आइकन को क्लिक करिए ताकि आईट्यून्स खुल सके। अगर आप विंडोज़ का इस्तेमाल कर रहे हैं, तब अपने स्टार्ट मेन्यू में iTunes पर क्लिक करिए।
    • अगर आप macOS कैटलीना का इस्तेमाल कर रहे हों, तब उसकी जगह Syncing with Finder विधि को देखिये।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आईपैड को कंप्यूटर से कनेक्ट करिए:
    जब एक बार आईट्यून्स आपके आईपैड को पहचान लेगा तब ऐप के टॉप के निकट एक एक आईपैड बटन दिखने लगेगा।
  3. 3
    आईपैड बटन को क्लिक करिए: यह एक ऐसा बटन होता है जो आईपैड या आईफ़ोन की तरह दिखता है और ऐप के टॉप बाएँ कोने (ड्रॉप डाउन मेन्यू के दाईं ओर) पर होता है।
  4. 4
    बाएँ पैनल पर Movies पर क्लिक करिए: इससे उन मूवीज़ की एक लिस्ट सामने आ जाएगी जिन्हें आपके आईपैड के साथ सिंक किया जा सकता है।
  5. 5
    "Sync Movies" के बगल वाले बॉक्स को चेक करिये: यह दायें पैनल के टॉप के निकट होता है।
  6. 6
    जिन मूवीज़ को सिंक करना है उनको चुन लीजिये: आप जिस मूवी को भी अपने आईपैड पर कॉपी करना चाहते हैं उसके सामने वाले बॉक्स में एक चेक का निशान लगा दीजिये।
  7. 7
    Apply पर क्लिक करिए: यह दायें पैनल के बॉटम दायें कोने पर होता है। इससे चुनी हुई मूवीज़ आपके आईपैड पर सिंक होना शुरू हो जाएंगी।
    • अगर मूवीज़ सिंक होना शुरू नहीं हो जाती हैं, तब Apply पर क्लिक करने के बाद Sync पर क्लिक करिए।[३]
  8. 8
    सिंक की हुई मूवीज़ को एप्पल टीवी ऐप पर देखिये: एप्पल टीवी ऐप एक काला आइकन होता है जिस पर एप्पल का लोगो होता है और अंदर "TV" लिखा होता है। अगर यह आपके आईपैड पर न हो, तब आप इसको ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। जब आप ऐप को खोलेंगे, तब स्क्रीन के बॉटम बीच वाले भाग में Library आइकन पर टाइप करके अपनी मूवीज़ खोज सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

आईक्लाउड से मूवी फाइल्स को डाउनलोड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    अपने आईपैड पर आईक्लाउड ड्राइव एनेबल करिए: अगर आपके कंप्यूटर पर कोई वीडियो फ़ाइल है जो आप आईट्यून्स या एप्पल टीवी पर नहीं ला पाये हैं (जैसे कि कोई डीवीडी जो फट गया हो), तब आप उस फ़ाइल को अपने आईपैड पर लाने के लिए क्लाउड स्टोरेज ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूं तो बहुत सारे विकल्प हैं, मगर आईक्लाउड ड्राइव एक ऐसा विकल्प है जो आपके आईपैड में पहले से ही शामिल है। तो सबसे पहले शुरुआत यह सुनिश्चित करने से करिए कि आईक्लाउड ड्राइव एनेबल किया हुआ है:
    • Settings ऐप खोलिए।
    • टॉप पर अपने नाम पर टैप करिए।
    • iCloud पर टैप करिए।
    • नीले बादल वाले सफ़ेद आइकन, आईक्लाउड ड्राइव के नीचे स्क्रोल करिए। अगर इस विकल्प के बगल वाला स्विच हरा होगा तब इसका अर्थ है कि आईक्लाउड ड्राइव पहले से ही ऑन है। अगर वह ग्रे (gray) या सफ़ेद है, तब स्विच को अब टॉगल (toggle) करके ऑन पोज़ीशन पर ले आइये।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने कंप्यूटर पर...
    अपने कंप्यूटर पर https://www.icloud.com पर जाइए: आप अपने कंप्यूटर और आईपैड के बीच में मूवी फाइल्स सहित, अन्य बड़ी फ़ाइलों को ट्रांसफ़र करने के लिए आईक्लाउड ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी भी वेब ब्राउज़र में आईक्लाउड वेबसाइट पर जाने से शुरुआत करिए।
    • अगर आपके आईपैड में कोई ऐसा वीडियो प्लेयर नहीं है जो विभिन्न प्रकार की वीडियो फ़ाइल्स को प्ले कर सके, तब आपको एक ऐसे प्लेयर को इन्स्टाल करना होगा। इसके लिए वीएलसी मीडिया प्लेयर एक विश्वसनीय विकल्प है, जो कि ऐप स्टोर से मुफ़्त में उपलब्ध है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने एप्पल आईडी से साइन इन करिए:
    यह ध्यान रहे कि आप उसी एप्पल आईडी का इस्तेमाल करें जिसे आपने अपने आईपैड में साइन इन करने के लिए इस्तेमाल किया था।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 iCloud Drive
    पर क्लिक करिए: यह एक सफ़ेद आइकन होता है जिसमें एक नीला बादल होता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 वीडियो फ़ाइल को...
    वीडियो फ़ाइल को आईक्लाउड पेज पर ड्रैग करके ले आइये: इससे फ़ाइल आपके आईक्लाउड अकाउंट पर अपलोड हो जाएगी। जब अपलोड पूरा हो जायेगा तब आप फ़ाइल तक अपने आईपैड से पहुँच सकेंगे।
    • फ़ाइल अपलोड करने का एक और तरीका यह है कि पेज के टॉप पर क्लाउड आइकन को ऐरो (arrow) से क्लिक किया जाये, फ़ाइल पर ब्राउज़ किया जाये, और फिर अपलोड शुरू करने के लिए उस पर डबल क्लिक किया जाये।
    • अगर आपके पास आईक्लाउड ड्राइव में वीडियो को स्टोर करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, तब आपको या तो अपने आईक्लाउड ड्राइव में से कुछ आइटम्स को निकालना पड़ेगा या अपने आईक्लाउड स्टोरेज को अपग्रेड करना पड़ेगा। आप फ़ाइल्स को ट्रांसफ़र करने के लिए, ड्रॉपबॉक्स जैसे अन्य स्टोरेज सोल्यूशंस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  6. 6
    अपने आईफ़ोन पर फ़ाइल्स ऐप खोलिए: यह एक सफ़ेद आइकन होता है जिसके अंदर नीला फ़ोल्डर बना होता है। यह आपको अपने किसी एक होम स्क्रीन पर दिख सकता है, किसी फ़ोल्डर के अंदर हो सकता है या आपको इसे खोजना पड़ सकता है।
  7. 7
    बॉटम बाएँ कोने पर Browse बटन को टैप करिए: अगर आप पहले से ही "Browse" टाइटल वाले पेज पर हों तब आप यह चरण स्किप कर सकते हैं।
  8. 8
    iCloud Drive पर टैप करिए: यह "Locations" हेडर के अंतर्गत होता है। इससे आपके आईक्लाउड ड्राइव के सभी कंटेंट्स प्रदर्शित हो जाते हैं, जिनमें वे वीडियो फ़ाइल्स भी होती हैं जो आपने अपलोड की होंगी।
  9. 9
    वीडियो फ़ाइल को टैप करके होल्ड करिए: एक मेन्यू एक्सपैंड (expand) हो जाएगा।
  10. 10
    नीचे स्क्रोल करिए और Download पर टैप करिए: यह मेन्यू के बॉटम में होता है। इससे फ़ाइल आपके आईपैड पर कॉपी हो जाती है।
  11. 11
    डाउनलोड की गई फ़ाइल को अपने मीडिया प्लेयर में खोलिए: जैसे कि अगर आपने वीएलसी मीडिया प्लेयर डाउनलोड किया हो, तब उसे खोलिए, और अपनी वीडियो फ़ाइल तक नेवीगेट (navigate) करिए।
    • अगर आपको कोई एरर (error) दिखाई पड़ती है जिसमें कहा जाता है कि आप फ़ाइल नहीं खोल सकते, तब पहले अपने मीडिया प्लेयर को खोलिए, उसके बाद फ़ाइल खोलने के विकल्प को चुनिये।

सलाह

  • कोई भी मूवी डाउनलोड करने के लिए आप किसी भी ऐसी क्लाउड सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके साथ में मूवी को डाउनलोड करने और देखने के लिए कोई iOS ऐप (जैसे कि, गूगल ड्राइव या ड्रॉपबॉक्स) हो।

चेतावनी

  • मूवीज़ आपके आईपैड पर काफ़ी जगह घेर लेती हैं। कोई भी मूवी शामिल करने से पहले यह देख लीजिएगा कि आपके आईपैड की हार्ड ड्राइव में या आपके आईक्लाउड ड्राइव में उसके लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध हो।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७९२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?