कैसे अपने आईपैड को साफ करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आपके आईपैड पर आपके हाथ और उंगलियों के निशान पड़ते रहते हैं, लेकिन आईपैड को उसी के लिए ही तो बनाया गया है, क्यों? नियमित रूप से दागों और धब्बों को हटाना, आईपैड का रखरखाव करने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है । यह लेख आपको बताएगा कि आईपैड की टच स्क्रीन को उचित और सुरक्षित तरीके से कैसे साफ करना है । आपको केवल एक उच्च गुणवत्ता के माइक्रोफाइबर (microfiber) कपड़े या एक लेंस पोंछने के कपड़े की जरूरत होगी । अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए निर्देशों को पढ़ें ।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने आईपैड को साफ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आपके आईपैड का प्लग निकला हुआ है और अपने आईपैड के ऊपर के "Sleep" बटन को दबाएं या अपने आईपैड को ठीक से बंद कर दें: यदि आईपैड में कोई और केबल लगी हुई हैं, तो उन्हें निकालें ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 यदि आपके पास...
    यदि आपके पास आईपैड साफ करने का कपड़ा है, तो उसे उसके केस (case) से हटाएं: साफ करने का कपड़ा एक काले रंग का माइक्रोफाइबर कपड़ा है जो आईपैड के साथ में मिलता है । माइक्रोफाइबर कपड़े से ढीले कणों को हटाने के लिए उसे हवा में तेजी से झाड़ें ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आईपैड की स्क्रीन...
    आईपैड की स्क्रीन पर मौजूद धूल या बड़े कणों की जांच करें: गलती से स्क्रीन पर मौजूद धूल को रगड़ने से वह एक अपघर्षक (abrasive) बन सकती है ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 यदि आवश्यक हो,...
    यदि आवश्यक हो, तो स्क्रीन से धूल को हटाने के लिए संपीडित वायु (compressed air) का उपयोग करें ताकि आपकी आईपैड की स्क्रीन पर खरोंचे न पड़ें ।
    • याद रखें: यदि संपीडित वायु से जमी हुए हवा का उत्पादन होता है, तो सावधान रहें कि आईपैड पर मौजूद छिद्रों में ज़रा सी भी नमी न जाए और साथ ही स्क्रीन पर भी नमी नहीं जानी चाहिए ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आईपैड साफ करने...
    आईपैड साफ करने के कपड़े को अपने आईपैड की स्क्रीन पर रखें: यदि आपके पास वह साफ करने का कपड़ा नहीं है, तो आप निम्न चीज़ों का उपयोग कर सकते हैं:
    • कोई भी माइक्रोफाइबर कपड़ा
    • कोई भी लेंस साफ करने का कपड़ा जिसके प्रयोग से आप अपने चश्मे को साफ करते हैं
    • कोई भी नरम, बिना फाहे वाला (lint-free) कपड़ा
      • अपने आईपैड पर किसी भी प्रकार के कपड़े, तौलिए, टिशू पेपर, या उस तरह की किसी आइटम का प्रयोग करें । इनसे आईपैड की स्क्रीन को नुकसान पहुंचता है ।[१]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जबतक स्क्रीन साफ...
    जबतक स्क्रीन साफ न हो जाए, तबतक आईपैड साफ करने के कपड़े को हल्के से एक परिपत्र गति में रगड़ें ।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 देखें कि कहीं...
    देखें कि कहीं स्क्रीन पर कोई तेल या धूल के धब्बे तो नहीं है: कपड़े को बस कुछ देर तक परिपत्र गति में रगड़ने से आप देखेंगे कि आपका आईपैड एक चमक के साथ एकदम नए जैसा लगेगा!
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 हर बार उपयोग...
    हर बार उपयोग करने के बाद या जरूरत पड़ने पर इस चरण को दोहराएं: ऐसा करने से आपका आईपैड स्वच्छ रहेगा और उसपर उंगलियों के निशान और धब्बे सफ हो जाएंगे ।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 एक आईपैड को...
    एक आईपैड को साफ करने के लिए निम्न वस्तुओं का उपयोग न करें: आईपैड स्क्रीन पर एक ओलियोफ़ोबिक (oleophobic) कोटिंग होती है, जो संवेदनशील होती है और उसे केवल एक कोमल कपड़े से साफ किया जाना चाहिए । यदि आईपैड को साफ करने के लिए निम्न[२] चीज़ों का प्रयोग किया जाता है, तो ओलियोफ़ोबिक कोटिंग को नुकसान पहुंच सकता है:
    • खिड़की या घर साफ करने के क्लीनर
    • ऐरोसॉल स्प्रे (Aerosol sprays)
    • विलायक (Solvents)
    • अल्कोहल (Alcohol)
    • अमोनिया
    • अपघर्षक (Abrasives)
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपने आईपैड को साफ रखने के लिए सुझाव

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आईपैड के लिए...
    आईपैड के लिए एक अच्छा केस और कवर खरीदने पर विचार करें: बाजार में विभिन्न प्रकार के आईपैड के केस उपलब्ध हैं; आप उन्हें बाजार में किसी भी जगह पर पा सकते हैं, जिससे यह निर्णय लेना और भी कठिन हो जाता है कि उनमें से किस केस को खरीदा जाए। ये कुछ सामान्य सुझाव हैं जिनका उपयोग आप एक आईपैड केस खरीदते हुए कर सकते हैं:
    • एक ऐसा केस ढूंढें जिसमें आईपैड ठीक से फिट हो सके और उचित तरीके से काम कर सके। आपको एक ऐसा केस खरीदना चाहिए जो आईपैड की दूसरी सतह बन सके, पर वह एक ऐसा केस होना चाहिए जिससे आईपैड का प्रयोग करने में कोई मुश्किल न आए ।
    • यदि चमड़े के केस ठीक से फिट न हो सकें तो उनका प्रयोग न करें। चमड़े के केस देखने में अच्छे लग सकते हैं और आईपैड उनमें काफी अच्छा लगता है, लेकिन वे आईपैड के प्रति उपयुक्त नहीं होते हैं, और उनका प्रयोग करने से केस और आईपैड के बीच में धूल जा सकती है ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नियमित रूप से अपने आईपैड को साफ करें:
    आपको हर बार अपने आईपैड का प्रयोग करने के बाद उसे साफ करने की जरूरत नहीं है, लेकिन यदि आप अक्सर उसका उपयोग करते हैं, तो कुछ देर उसकी सफाई करने से वह धब्बों के बिना सालों साल अच्छी तरह से काम कर सकेगा ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कभी भी अपने...
    कभी भी अपने आईपैड पर किसी भी तरल पदार्थ को सीधे स्प्रे न करें: नमी + आईपैड के छिद्र = मुश्किलें । एक सामान्य नियम के रूप में, आईपैड की ओलियोफ़ोबिक कोटिंग को सुरक्षित रखने के लिए किसी भी तरल पदार्थ का उपयोग न करें ।
    • यदि आप आईपैड को एक तरल पदार्थ से साफ करना चाहते हैं, तो iKlenz Cleaner Solution के जैसे किसी क्लीनर का प्रयोग करें। इस प्रकार के घोल (solution) से धूल के कण हट जाते हैं और यह बैक्टीरिया को भी मारता है। अगर इसका ठीक से इस्तेमाल किया जाए, तो इस तरल पदार्थ से आईपैड की स्क्रीन चमक जाएगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 समाप्त।

सलाह

  • आईपैड साफ करने के कपड़े को हर समय अपने साथ रखें ताकि हर बार आईपैड का प्रयोग करने के बाद आप स्क्रीन को पोंछ सकें और उसमें उंगलियों के निशान और धूल न जम सके ।
  • सुनिश्चित करें कि आईपैड साफ करने के कपड़े का भारी इस्तेमाल करने के बाद उसे धो लिया जाए ।
  • सुनिश्चित करें कि आपका आईपैड बंद है या स्लीप मोड में है ताकि सफाई करते वक्त उसमें गलती से कोई ऐप्स न खुले या आइकन अपनी जगह से न हिलें ।
  • स्प्रे को किसी भी छिद्र में न छिड़कें क्योंकि इससे समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं और आपका आईपैड काम करना बंद कर सकता है ।

चेतावनी

  • अपने आईपैड की स्क्रीन पर किसी भी ऐसे खिड़की साफ करने के क्लीनर, स्प्रे या रसायनों का उपयोग न करें जिनमें रबिंग अल्कोहल (rubbing alcohol) या अमोनिया मौजूद हो, उनके प्रयोग से स्क्रीन की विशेष कोटिंग हट जाएगी और डिवाइस की संवेदनशीलता कम हो जाएगी ।
  • अपने आईपैड को गीला न करें ।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • संपीडित वायु का एक कैन (केवल धूल के कणों के लिए)
  • माइक्रोफाइबर कपड़ा

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 26 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल २,४२५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४२५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?