आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आपको नेटवर्क से जोड़े रखने के लिए वाई-फाई (Wi-Fi) एक लाजवाब माध्यम है, लेकिन एक कमजोर सुरक्षा वाली वाई-फाई आपकी व्यक्तिगत जानकारी को खतरे में भी डाल सकती है। अपने राउटर (Router) के पासवर्ड को सुरक्षित रखते हुए इसे नियमित रूप से बदलते रहना आपके नेटवर्क और डेटा की सुरक्षा के लिए एक बुनियादी आवश्यकता की चीज है। यह आपके पड़ोसियों को आपके बैंडविड्थ की चोरी करने से भी रोकता है। वाई-फाई (Wi-Fi) का पासवर्ड कैसे बदलना है, यह जानने के लिए इसे पढ़ना जारी रखें।

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने राउटर (Router) का विन्यास पृष्ठ (configuration page) खोलिए :
    आप अपने नेटवर्क से जुड़े कंप्यूटर पर एक वेब ब्राउज़र के माध्यम से अपने राउटर के विन्यास पृष्ठ (configuration page) का उपयोग कर सकते हैं। पासवर्ड ज्ञात न होने के कारण यदि आप वाई-फाई के माध्यम से कनेक्ट नहीं कर सकते, तो राउटर से अपने कंप्यूटर को सीधे जोड़ने के लिए एक ईथरनेट केबल का उपयोग कीजिए। यह वाई-फाई पासवर्ड की जरूरत को दरकिनार कर देगा।
    • स्टैंडर्ड राउटर एड्रेस हैं; 192.168.1.1, 192.168.0.1, या 10.0.1.1 (Apple) । अपने ब्राउजर के एड्रेस बार में पता डालिए।
    • अगर इनमें से कोई भी पता विन्यास पृष्ठ (configuration page) को न खोले तो, Win+R दबाकर और cmd दर्ज करके कमांड प्रांप्ट को खोलिए। कमांड प्रांप्ट के खुलने पर टाइप कीजिए ipconfig और Enter दबाइए। सूची में से सक्रिय कनेक्शन को ढूँढ़िए और Default Gateway पते को प्राप्त कीजिए। यही आपके रूटर का सामान्य पता है।[१]
    • यदि सब कुछ असफल रहे, तो अपने रूटर को फैक्टरी सेटिंग्स पर वापस ले जाने के लिए इसके रीसेट बटन को 30 सेकेंड तक दबाए रखिये। उसके बाद, उस राउटर मॉडल के डिफ़ॉल्ट पते को देखिये और उसे अपने ब्राउज़र में दर्ज कीजिए।
    • कुछ रूटर विन्यास सॉफ्टवेयर (configuration software) के साथ आते हैं। आपने पहले अपना विन्यास सॉफ्टवेयर स्थापित किया है, तो आप ब्राउज़र इंटरफ़ेस के बजाय सीधे उसी का उपयोग कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने रूटर का...
    अपने रूटर का उपयोगकर्त्ता-नाम (username) और पासवर्ड दर्ज करें : हर रूटर की अंदरूनी चीजों तक पहुंचने से पहले इसके लिए एक उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड की आवश्यकता होती है। पहली बार रूटर का विन्यास निर्धारित (configuration) करने के बाद से यदि आपने कभी इसे नहीं बदला है, तो संभावना है कि उपयोगकर्ता नाम "admin" और पासवर्ड "admin" या "password" है। बेशक यह मॉडल के अनुसार अलग-अलग होता है, इसलिये अपने सटीक लॉगिन जानकारी को देखने के लिए अपने मॉडल के अधर पर आपको इसकी ऑनलाइन खोज करनी चाहिए।[२]
    • अगर आपने अतीत में लॉग इन को बदला था और इसे भूल गये हैं, या रूटर को किसी दूसरे व्यक्ति से प्राप्त किया है और उस व्यक्ति ने यदि इसे रीसेट नहीं किया था तो आप रूटर के रीसेट बटन को 30 सेकेंड तक दबाए रखिये। यह सेटिंग्स को डिफ़ॉल्ट पर पुनर्निर्धारित कर देगा, और आप डिफॉल्ट उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के साथ लॉग इन कर पायेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 वायरलेस खंड को खोलिए :
    अपने रूटर में लॉग इन करने के बाद आपको विन्यास पृष्ठ (configuration page) के वायरलेस भाग को खोजने की जरूरत होगी। इसका निर्दिष्ट नाम अलग-अलग निर्माताओं का अलग-अलग होता है, लेकिन आम तौर पर आप एक "Wireless" या "Wireless Settings/Setup" टैब या बटन की तलाश कर रहे होते हैं।
    • अगर आपके "Wireless" खंड में एकाधिक उपखंड हैं तो वायरलेस सुरक्षा पृष्ठ को खोलिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पासवर्ड बदलिए :
    "Password", "Passphrase" या "Shared Key" के लेबल का बॉक्स तलाश कीजिए। अपने नए पासवर्ड को आप इस बॉक्स में दर्ज कर सकते हैं। आपने सही पासवर्ड दर्ज किया है या नहीं इसे निश्चित करने के लिए कुछ रूटर आपको दोबारा पासवर्ड दर्ज करने के लिए कह सकते हैं।
    • एक मजबूत पासवर्ड बनाने की कोशिश कीजिए जिसका अनुमान लगाना असंभव नहीं तो मुश्किल हो। यह किसी व्यक्तिगत चीज से सम्बंधित नहीं होनी चाहिए, और इसमें संख्या, छोटे-बड़े अक्षरों का अनियमित रूप से उपयोग, और "!", "$" और "#" जैसे विशेष वर्ण शामिल होने चाहिए।
    • एक मजबूत पासवर्ड आम तौर पर कम से कम 8 वर्णों (characters) का होता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी सुरक्षा श्रेणी (security type) की जाँच करें :
    वायरलेस एन्क्रिप्शन (कूटलेखन) मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं: WEP, WPA, और WPA2 । सबसे सुरक्षित नेटवर्क के लिए आपको WPA2 का उपयोग करना चाहिए। हालांकि, इससे पुराने उपकरणों को जोड़ने मामले में आपको समस्याए हो सकती हैं, इस स्थिति में आप WPA या WPA / WPA2 का उपयोग कर सकते हैं। WEP के चयन की सिफारिश नहीं की जाती, क्योंकि WEP कूटलेखन को तोड़ना बहुत ही आसान है (एक WEP पासवर्ड को तोड़ने में 30 मिनट से भी कम समय लग सकता है)।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने नेटवर्क का नाम बदलिए:
    अब जबकि आप यहाँ तक आ चुके हैं, और यदि पहले आपने अपने नेटवर्क का नाम नहीं बदला था तो अब इसे बदल डालिए। नाम में व्यक्तिगत रूप से पहचान योग्य कोई जानकारी शामिल नहीं होनी चाहिए, क्योंकि नाम सार्वजनिक रूप से प्रसारित किया जाएगा। नाम बदलना इस नेटवर्क में घुसने की कोशिश करने वाले लोगों को रोकने में मदद करेगा। डिफ़ॉल्ट नाम के रूटर हैकिंग के सबसे आसान टार्गेट होते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपनी सेटिंग्स जो सुरक्षित कीजिए:
    अपने नए पासवर्ड को दर्ज करने के बाद Apply या Save बटन को क्लिक करें। हर रूटर के लिए इस बटन का स्थान अलग होता है, लेकिन आम तौर पर यह पृष्ठ के ऊपरी या निचले भाग में स्थित होता है। बदलाव को संसाधित करने में रूटर कुछ क्षण लेगा, इस दौरान वर्तमान में कनेक्ट किया हुआ कोई भी उपकरण विछिन्न हो जाएगा।
    • आपकी सेटिंग्स बदल जाने के बाद, आप अपने नए पासवर्ड का उपयोग करके अपने वायरलेस नेटवर्क से कनेक्ट कर सकते हैं।

सलाह

  • अपने नेटवर्क का नाम अपने असली नाम को छोड़कर कुछ भी रख लीजिए । आपकी वायरलेस सीमा के भीतर लोग आपके नेटवर्क का नाम देख सकते हैं।

चेतावनी

  • यह निश्चित कीजिये कि आपका पासवर्ड बिल्कुल सुरक्षित है। "password," "12345," आसानी से प्राप्त की जाने वाली तारीखें, नाम आदि जैसे पासवर्ड का उपयोग न करें, और अपने वायरलेस रूटर को बिना पासवर्ड के कभी मत छोड़िये!

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 26 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ६८,७१५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६८,७१५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?