कैसे स्नैपचैट स्टोरी को डिलीट करें (Snapchat story ko delete karen)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपनी प्रोफाइल से अपनी स्नैपचैट स्टोरी को कैसे रिमूव करना है, जिससे दूसरे यूजर्स उसे देख न सकें।

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्नैपचैट ऐप को ओपन करें:
    यह पीले बैकग्राउंड पर सफेद भूत का आइकन है।
    • अगर आपने स्नैपचैट में साइन इन नहीं किया है, तो Log In को टैप करें और अपना यूजरनेम (या ईमेल एड्रेस) और पासवर्ड डालें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कैमरा स्क्रीन पर लेफ्ट स्वाइप करें:
    इससे आपका स्टोरीज पेज ओपन हो जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ⋮
    को टैप करें: यह My Story के दाएँ, स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जिस स्नैप को डिलीट करना चाहते हैं उसे टैप करें:
    इससे स्नैप ओपन हो जाएगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 गार्बेज कैन आइकन को टैप करें:
    यह स्क्रीन के बॉटम पर है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Delete
    को टैप करें: अब आपका सेलेक्ट किया गया स्नैप आपकी स्टोरी से हट गया है!
    • अगर आपकी स्टोरी में कई पिक्चर हैं, तो आपको हर एक के लिए गार्बेज कैन आइकन को टैप करने होगा।

सलाह

  • स्नैपचैट सेटिंग्स में "View My Story" और फिर "Who Can" सेक्शन में "Custom" सेलेक्ट करके आप बदल सकते हैं कि कौन आपकी स्टोरी देख सकता है।
  • कभी-कभी एक स्नैपचैट को अपनी स्टोरी की बजाय फ्रेंड्स के बड़े ग्रुप को भेजना अच्छा होता है।
  • आप अपनी फीड से दूसरे यूजर्स की स्टोरीज डिलीट नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप वही करने के लिए उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं।

चेतावनी

  • जिन चीजों को आप अपनी स्टोरी पर पोस्ट करते हैं उनके बारे में सावधान रहें। यूजर्स 24 घंटे के समय के अंदर कभी भी आपकी स्टोरी का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,९२४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: स्नैपचेट
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९२४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?