कैसे सेल फ़ोन को ब्लूटूथ हेडसेट से पेअर करें (Pair a Cell Phone to a Bluetooth Headset)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आज के आधुनिक लोगों के लिए ब्लूटूथ हेडसेट्स आम एक्सेसरीज हैं। अपने फोन के साथ ब्लूटूथ हेडसेट का इस्तेमाल करने से आप अपने हाथों में फोन पकड़े बिना ही कॉल्स कर और सुन सकते हैं, जो उन्हें रोजमर्रा की भागदौड, शॉपिंग, और सुबह की दौड़ तक के लिए अत्यंत सुविधाजनक बनाती है। यदि आपका फ़ोन ब्लूटूथ-केपेबल है तो, उसे ब्लूटूथ हेडसेट के साथ पेयर करना बहुत प्रभावी रहेगा।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने ब्लूटूथ हेडसेट को तैयार करना (Preparing Your Bluetooth Headset)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने हेडसेट को चार्ज करें:
    दोनों डिवाइसेस पर फुल चार्ज के साथ शुरू करने से यह सुनिश्चित है कि यह प्रोसेस लो बैटरी की वजह से इंटरप्ट (interrupt) नहीं होगी।
  2. Step 2 अपने हेडसेट को "pairing mode” में डालें:
    यह प्रोसेस लगभग सभी ब्लूटूथ हेडसेट्स में एक जैसा hi है, पर मॉडल और मैन्युफैक्चरर पर आधारित थोड़े बदलाव संभव हो सकते हैं।
    • लगभग सारे हेडसेट्स के लिए, इसकी शुरुआत हेडसेट पॉवर ऑफ करने से होती है, फिर कुछ सेकंड्स के लिए मल्टी-फंक्शन बटन (कॉल आंसर करने लिए जो बटन प्रेस करते हैं) को प्रेस करके रखते हैं। पहले-पहल, एक लाइट जलेगी जिससे पता चलेगा कि आपका यूनिट चालू है (बटन को अभी भी दबाये रखें), और कुछ सेकंड्स के बाद, हेडसेट पर लगी एलईडी अल्टरनेटिंग कलर्स (अक्सर लाल-नीले रंग में, पर यह कोई भी रंग हो सकता है) में झिलमिल करेगी। झिलमिलाती लाइट्स बताती हैं कि हेडसेट पेयरिंग मोड में है।
    • यदि आपके हेडसेट में स्लाइडिंग ऑन/ऑफ स्विच है तो, मल्टी-फंक्शन बटन प्रेस करने से पहले इसे “on” पोजीशन पर स्लाइड कर लें।[१]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हेडसेट को अपने फोन के पास रखें:
    पेयर होने के लिए डिवाइसेस को एक-दूसरे के नजदीक होने की जरूरत होगी। डिस्टेंस बदलता रहता है, सटीक परिणाम के लिए डिवाइसेस को एक-दूसरे से 5 feet (1.5 m) के दायरे में ही रखें।[२]
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपने फोन को तैयार करना (Preparing Your Phone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने फ़ोन को चार्ज कर लें:
    ब्लूटूथ की वजह से आपके फ़ोन की बैटरी ड्रेन हो सकती है, सो फुल चार्ज के साथ ही शुरू करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने फ़ोन पर ब्लूटूथ स्टार्ट करें:
    अगर आपका फोन 2007 के रिलीज़ हुआ है तो, जाहिर है कि यह ब्लूटूथ-इनेबल्ड है। यदि आप नीचे दिए ऑपरेटिंग सिस्टम में से किसी पर भी “Bluetooth” मेनू देख पा रहे हैं तो, आगे सब सही तरीके से होगा।[३]
    • यदि आप iPhone का इस्तेमाल कर रहे हैं तो, सेटिंग्स आइकन पर टैप करें और ब्लूटूथ मेनू आइटम ढूंढें। अगर इसे वहां देखते हैं तो, आपका डिवाइस ब्लूटूथ-केपेबल है। अगर ब्लूटूथ की बगल में “off” लिखा है तो, ऑन करने के लिए इस पर टैप करें।[४]
    • एंड्राइड यूजर्स एप मेनू में सेटिंग्स आइकन पर टैप करके, वहां ब्लूटूथ ढूंढ सकते हैं। अगर मेनू में ब्लूटूथ है तो, आपका फोन ब्लूटूथ-केपेबल है। टैप करके ब्लूटूथ मेनू ओपन करें और स्विच को “on” पोजीशन में बदल दें। [५]
    • विंडोज फोन यूज़र्स एप लिस्ट ओपन करेंगे और ब्लूटूथ मेनू ढूंढने के लिए सेटिंग्स सेलेक्ट करेंगे। अगर वहां आपको ब्लूटूथ मेनू दिखाई देगा तो, आपका फोन ब्लूटूथ-केपेबल है। ब्लूटूथ ऑन करने के लिए मेनू ओपन करें। [६]
    • अगर आप एक ब्लूटूथ-केपेबल फोन, जोकि स्मार्टफोन नहीं है, का इस्तेमाल कर रहे हैं तो, ब्लूटूथ मेनू ढूंढने के लिए अपने डिवाइस के सेटिंग्स मेनू में जाएँ। वहां पर, ब्लूटूथ ऑन कर लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने फोन से ब्लूटूथ डिवाइसेस के लिए स्कैन करें:
    आपके फोन पर ब्लूटूथ एक बार इनेबल हो जाने पर, इससे कनेक्ट होने वाले अन्य ब्लूटूथ डिवाइसेस का सर्च इसे ऑटोमेटिकली कर देना चाहिए। सर्च पूरा हो जाने पर, स्क्रीन पर डिवाइसेस की एक लिस्ट आपको दिखाई देगी जिनसे आप कनेक्ट हो सकते हैं।
    • सामान्य फीचर फ़ोन (नन-स्मार्टफोन) और पुराने एंड्राइड मॉडल्स में आपको मैन्युअली डिवाइसेस के लिए स्कैन करना पड़ेगा। अगर ब्लूटूथ मेनू में “Scan for devices” जैसा कोई ऑप्शन है तो स्कैन करने के लिए टैप करें।
    • ब्लूटूथ ऑन करने के बावजूद यदि कोई डिवाइस नहीं दिखे तो, संभव है कि आपका हेडसेट पेयरिंग मोड में न हो। अपने हेडसेट को रीस्टार्ट करें और पेयरिंग मोड री-इनेबल करें। अपने ब्लूटूथ हेडसेट मैन्युअल को फिर से देख लें ताकि पता चल सके कहीं आपके हेडसेट विशेष में पेयरिंग करने का कोई और खास तरीका तो नहीं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पेयरिंग के लिए अपना हेडसेट सेलेक्ट करें:
    कनेक्ट होने लायक ब्लूटूथ डिवाइसेस की लिस्ट में से अपने हेडसेट के नाम पर टैप करें। यह हेडसेट मैन्युफैक्चरर का नाम भी हो सकता है (जैसे, Jabra, Plantronics) या “Headset” जैसा साधारण शब्द भी हो सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पूछे जाने पर, पिन कोड डालें:
    जब फोन हेडसेट को ढूंढ लेता है तो, यह पिन कोड की मांग कर सकता है। प्रांप्ट करने पर कोड एंटर करें, और फिर “Pair.” पर क्लिक करें।
    • अधिकांश हेडसेट्स पर, यह कोड या तो "0000,” “1234,” “9999” या “0001.” है। यदि इनमें से कोई भी काम नहीं करता है तो, अपने हेडसेट के सीरियल नंबर (बैटरी के नीचे पाए जाने वाले, “s/n” या “serial number” के रूप में लेबल किये गए) के अंतिम चार अंकों से प्रयास करें।[७]
    • अगर आपका फ़ोन बिना किसी कोड के हेडसेट से कनेक्ट हो जाता है तो, इसका साफ़ मतलब है कि यहाँ किसी भी कोड की आवश्यकता नहीं है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 “Pair” पर क्लिक करें:
    हेडसेट और फोन के एक बार पेयर हो जाने के बाद, इसका कन्फर्मेशन आप फ़ोन पर देख पाएंगे। इसे "Connection Established” (वास्तविक संदेश आपकी डिवाइस पर आधारित होंगे) जैसी लाइन के साथ बताना चाहिए।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 हैंड्स-फ्री फोन कॉल्स करें:
    हेडसेट और फोन अब पेयर हो चुके हैं। हेडसेट की कार्यक्षमता सेल फ़ोन के ऑपरेशन और सॉफ्टवेयर पर निर्भर करेगी, लेकिन डिवाइस को अपने कान पर आरामदायक पोजीशन में लगाने के बाद, अब आप किसी को भी कॉल कर सकते है और उनके कॉल रिसीव भी कर सकते हैं, वो भी बिना फ़ोन को छुए।

चेतावनी

  • अपने शहर, राज्य और देश के मोबाइल डिवाइस यूज़ के कानूनों से परिचित होइए। किसी स्थान विशेष या परिस्थिति विशेष में ब्लूटूथ हेडसेट के इस्तेमाल की मनाही हो सकती है। यूनाइटेड स्टेट्स में प्रतिबंधित क्षेत्रों की अपडेटेड लिस्ट, जहाँ ब्लूटूथ हेडसेट के इस्तेमाल की मनाही है, के लिए http://www.distraction.gov विजिट करें।
  • हालाँकि ब्लूटूथ ज्यादातर डिस्ट्रैक्शन्स से बचने में ड्राइवर्स की मदद ही करते हैं, फिर भी संभव है कि कोई बातचीत आपका ध्यान रोड से हटा दे। बिना किसी डिस्ट्रैक्शन के ड्राइव करना ही सबसे मुफीद सुरक्षित तरीका है।[८]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,४५९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: ट्यूनिंग
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४५९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?