कैसे शतरंज में किला बनायें (कैसलिंग करें)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

शतरंज में किला बनना एक रक्षात्मक चाल है जिसमें राजा और हाथी दोनो को एक साथ चलने की अनुमति होती है। यह एक समय में एक साथ चली जाने वाली दो चालें हैं परंतु इसके लिये कुछ मानदण्ड हैं जिनका पालन आवश्यक है। आप इन मानदण्डों को सीख कर समझ सकते हैं, सम्बंधित चालें चल सकते हैं और खेल में इसका सफलतापूर्वक प्रयोग कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये विधि 1 देखें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

नियम को जानें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि बोर्ड, किला बनाने की आवश्यकताओं को संतुष्ट कर रहा है: किला बनाने के लिये आपको राजा और हाथी की स्थिति देखनी पड़ेगी। इन दोनों में से कोई भी अपने मूल स्थान से हिला न हो, भले ही वो वापस अपने स्थान पर लौट आये हों, हाँ जिस हाथी के साथ किला बनाना है उसको छोड़कर दूसरा वाला हाथी बिना किसी बाधा के चल सकता है।
    • राजा और हाथी के बीच में जितने भी खाने होते हैं उन सभी को खाली होना चाहिये। यदि आप राजा के दाहिने तरफ वाले हाथी के साथ किला बनाना चाहते हैं तो उस तरफ के ऊंट और घोड़े को अपना मूल स्थान छोड़कर कहीं और स्थित होना चाहिये। यदि आप राजा के बायीं तरफ वाले हाथी के साथ किला बनाना चाहते हैं तो उस तरफ के ऊंट, घोड़े और रानी को अपना मूल स्थान छोड़कर कहीं और स्थित होना चाहिये। इसी प्रकार, इन खानों पर आपके विरोधी का कोई मोहरा नहीं बैठा होना चाहिये, अर्थात, आप किला बनाने की प्रक्रिया में विरोधी का कोई मोहरा नहीं मार सकते हैं।
    • राजा के ऊपर वर्तमान में और किला बनने के ठीक बाद, कोई शह नहीं पड़नी चाहिये। यदि खेल में आपके राजा पर पहले शह पड़ चुकी है परंतु वर्तमान में कोई शह नहीं है तो आप किला बना सकते हैं। यदि सिर्फ हाथी खतरे में हो तो भी आप किला बना सकते हैं। [१]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शतरंज में किला बनायें (कैसलिंग करें)
    यह चाल इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस हाथी के साथ किला बनाना चाहते हैं। आप किसी भी हाथी के साथ किला बना सकते हैं, राजा की तरफ (राजा के दाहिनी तरफ, छोटी दूरी) या रानी की तरफ (राजा के बायीं तरफ, जिसमें हाथी को एक खाना अधिक चलना पड़ता है)।
    • राजा की तरफ किला बनाने के लिये राजा को दो खाना दाहिनी तरफ चलाइये, उस तरफ के हाथी की ओर और घोड़े के मूल खाने में, क्योंकि घोड़ा उस समय कहीं और स्थित होगा।
    • रानी की तरफ किला बनाने के लिये राजा को दो खाना बायीं तरफ चलाइये , उस तरफ के हाथी की ओर और ऊंट के मूल खाने में, क्योंकि ऊंट उस समय कहीं और स्थित होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शतरंज में किला बनायें (कैसलिंग करें)
    उसी चाल में उस तरफ के हाथी को उस स्थान पर ले जाइये जिसे पार कर के राजा ने नया स्थान प्राप्त किया है। दोनों मोहरे इस समय अगल-बगल होने चाहिये।
    • राजा की तरफ किला, हाथी अपनी ही तरफ के ऊंट के मूल खाने में पहुंच जायेगा।
    • रानी की तरफ किला, हाथी रानी के मूल खाने में पहुंच जायेगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

किला कब बनाना है, सीखें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शतरंज में किला बनायें (कैसलिंग करें)
    नये खिलाड़ी जिन्होंने अभी-अभी नियम सीखा है, अकसर अति उत्साह में मौका मिलते ही अनावश्यक रूप से किला बना लेते हैं। यद्यपि यह होने वाले हमले से बचने के लिये एक उत्तम तरीका हो सकता है, या आगे बढ़ने के लिये अपने मोहरों को नयी स्थिति प्रदान करने की अच्छी योजना हो सकती है, फिर भी यह हमेशा सर्वोत्तम नहीं सिद्ध हो सकता है।
    • खेल की गति को बढ़ाने के लिये, खिलाड़ियों के लिये नये सुरक्षात्मक आयाम उपलब्ध कराने के लिये और आक्रामक और सुरक्षात्मक रणनीति को संतुलित करते हुए खेल में खिलाड़ियों के लिये ज्यादा अवसर उपलब्ध कराने के लिये, किला बनाने की विधि को सोलहवीं शताब्दी में किसी समय पहली बार शतरंज के खेल में शामिल किया गया था। [२]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शतरंज में किला बनायें (कैसलिंग करें)
    किले का प्रयोग हाथी को स्वतंत्र करके आक्रामक स्थिति बनाने के लिये करें: हाथी खेल में सक्रिया भूमिका निभाने की दृष्टि से एक बहुत ही मुश्किल मोहरा हो सकता है और अकसर यह खेल में बहुत देर तक एक घातक हथियार नही बन पाता है। यदि आपके आक्रमण में हाथी के दूर तक की मारक क्षमता के प्रयोग की आवश्यकता हो तो हाथी को प्यादों के पीछे से निकाल कर स्वतंत्र बनाने के लिये, किला बनाना एक उत्तम तरीका हो सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शतरंज में किला बनायें (कैसलिंग करें)
    किला बनाने का तब तक इन्तजार करें जब तक विरोधी अपना आक्रमण सजा न ले: किला बनाने का सर्वोत्तम समय क्या है? ठीक उस समय, जब आपके मोहरों के वर्तमान स्थिति के आधार पर आपका विरोधी अपने आक्रामक रणनीति के अनुसार मोहरों को स्थापित कर लेता है। यदि आपको अपने विरोधी का आक्रमण एक साथ आता हुआ दिखाई दे रहा है तो आप भी किला बनाने के लिये शीघ्रता से जगह बनाना चाहेंगे।
    • कुछ खिलाड़ी आक्रामक फील्ड सजाने के लिये जल्दी ही किला बना लेते हैं, कभी-कभी तो पहले ही पाँच चालों में। यदि आप अपने मोहरों को किला बन जाने के अनुसार ही सजाना चाहते हैं तो फिर वैसा ही करें। लेकिन इस तरह आप, बाद में किला बना कर, अपने विरोधी को अस्थिर करने का मौका गंवा देंगे। इसे आम तौर पर एक सुरक्षात्मक कदम के रूप में प्रयोग किया जाता है न कि एक आक्रामक रणनीति के तहत। [३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 हमेशा किला तब बनायें जब केंद्र खुला हुआ हो:
    यदि आपका राजा अपने स्थान पर निष्क्रिय बैठा हुआ है और केंद्र खुला हुआ है तो आम तौर पर उसे हटाना एक अच्छी योजना बन सकती है। शतरंज के खेल में हो रहे सभी चीजों पर एक साथ निगाह रख पाना बहुत मुश्किल होता है अर्थात यदि मैदान खुला हुआ हो तो राजा हमेशा खतरे में रहता है परंतु किला बन जाने के बाद वह अपेक्षाकृत काफी सुरक्षित हो जाता है।
    • दूसरा विकल्प यह है कि आप राजा को अपनी जगह पर ही रहने दें विशेषकर यदि विरोधी के मोहरे दूसरी ओर केंद्रित हों। है तो यह असामान्य परिस्थिति, परंतु ऐसा हो सकता है। सावधानीपूर्वक खेलें और किला बनाने का निर्णय लेने से पहले हमेशा बोर्ड का अच्छी तरह से अध्ययन करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शतरंज में किला बनायें (कैसलिंग करें)
    विरोधी के मोहरों को अपने मार्गदर्शक की तरह उपयोग करें: यदि आप अभी भी दुविधा में हैं कि किस तरफ किला बनायें तो आपके विरोधी के मोहरे ही आपको संकेत देंगे। आमतौर पर खिलाड़ी, बोर्ड के मध्य भाग पर अपना नियन्त्रण रखना चाहते हैं परंतु यदि आप किसी विशेष स्वभाव के खिलाड़ी के विरुद्ध खेल रहे हैं तो सम्भव है कि उसने अपने अधिकतर मोहरों को किसी एक तरफ ही केंद्रित कर रखा हो जिससे आप उस ओर से आक्रमण के ज्यादा खतरे में रहेंगे और ऐसी स्थिति में आपका उस तरफ किला बनाना बेकार साबित होग। बेहतर होगा कि आप बोर्ड के मध्य भाग पर अपना नियंत्रण कायम करें ताकि आक्रामक चालें चलने के लिये आपके पास अधिकतम विकल्प रहें।
    • यदि आप पर आक्रमण हुआ है तो उस समय कभी किला न बनायें। आमतौर पर जिस तरफ आक्रमण हो रहा हो उसके दूसरी तरफ किला बनाना आपका सर्वोत्तम दाँव होता है परंतु इस बात पर विशेष ध्यान देना होगा कि विरोधी के प्यादे जब आपके राजा को घेरें तो आप उसकी सुरक्षा सुनिश्चित कर पायेंगे। इसलिये यदि आपके विरोधी ने अपने मोहरों को आपके राजा की दिशा में बढ़ा दिया है तो आप रानी की तरफ किला बनायें। [४]
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शतरंज में किला बनायें (कैसलिंग करें)
    बहुत से खिलाड़ी, नौसीखिये और कुशल दोनों ही, इस बात पर सहमत होते हैं कि राजा के तरफ किला बनाने से, राजा के सुरक्षित होने और एक स्वतंत्र हाथी मिल जाने, दोनों का लाभ मिलता है। आम तौर पर राजा के तरफ किला जल्दी बन जाता है क्योंकि इसमें रानी को अपना स्थान छोड़ने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। राजा के तरफ किला बनाने के उम्मीद में राजा के तरफ के प्यादों को सुरक्षात्मक रूप से स्थापित करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 किला बनाने का...
    किला बनाने का उपयोग, अपने समन्वित आक्रामक रणनीति के एक भाग के रूप में करें: यदि आप अपने शतरंज के खेल में जटिलता जोड़ने के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं और ज्यादा परिष्कृत तकनीक विकसित करना चाहते हैं तो सम्भवतया आप इन्हें पढ़ना चाहें।
    • एंड-गेम स्ट्रेटेजीज
    • दी स्कालर’स मेट
    • इम्प्रूव्ड ओपेनिंग्स
    • सेट ट्रैप्स इन दी किंग’स गैम्बिट

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ३८,७२२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३८,७२२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?