कैसे वेरिफिकेशन कोड के बिना व्हाट्सएप को एक्टिवेट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

व्हाट्सएप (WhatsApp) एक फ्री और पॉपुलर मैसेजिंग सर्विस है जिसे दुनियाभर के लाखों लोगों द्वारा यूज़ किया जाता है। व्हाट्सएप यूज़ करने के लिए, यूजर्स को अपने अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए अपने सेलफोन नंबर को यूज़ करके एक वेरिफिकेशन कोड पाने की जरूरत होती है। वैसे तो वेरिफिकेशन कोड से बचने का कोई तरीका नहीं है, लेकिन एक्टिवेशन प्रॉसेस को पूरा करने के लिए एक फ्री और वैकल्पिक फोन नंबर बनाना आसान है। अगर आपके पास सेलफोन नंबर नहीं है या अगर आप व्हाट्सएप के लिए अपने सेलफोन नंबर को यूज़ नहीं करना चाहते हैं तो यह तरीक़ा उपयोगी है। यह विकीहाउ आर्टिकल आपको दिखायेगा कि किसी आईओएस (iOS) या एंड्राइड डिवाइस पर एक सेलफोन नंबर के बिना व्हाट्सएप को कैसे एक्टिवेट करना है और इसे विंडोज कंप्यूटर पर फोन के बिना कैसे एक्टिवेट करना है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

एक नया फोन नंबर बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 WH.performance.clearMarks('image1_rendered'); WH.performance.mark('image1_rendered');...
    अपने फोन या टेबलेट पर गूगल वॉइस इंस्टॉल करें।
    • अगर आप कंप्यूटर पर हैं, तो https://voice.google.com/u/2/about पर जाएँ।
    • गूगल वॉइस एक फ्री ऐप है जिसे एंड्राइड में प्लेस्टोर
      How.com.vn हिन्द: Android Google Play
      या iOS में ऐप स्टोर
      How.com.vn हिन्द: Iphoneappstoreicon.png
      पर जाकर और Google Voice के सर्च बार में सर्च करके पा सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 गूगल वॉइस ऐप या वेबसाइट को ओपन करें:
    ऐप आइकन एक हरे स्पीच बबल पर सफेद फोन जैसा दिखता है। यह या तो आपकी होम स्क्रीन पर या आपकी लिस्ट में होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आगे जारी रखने...
    आगे जारी रखने के लिए अपने गूगल अकाउंट पर साइन इन करें।
    • अगर आप अपने कंप्यूटर पर हैं, तो अपने अकाउंट पर साइन इन करने से पहले आपको For Personal Use या For Work सेलेक्ट करना पड़ सकता है।
    • अगर आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है, तो आप स्क्रीन की बॉटम में Add account पर और अगली स्क्रीन पर Create account पर टैप करके साइन अप कर सकते हैं। आपको गूगल अकाउंट के लिए जीमेल एड्रैस बनाने की जरूरत होगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्क्रीन के निचले...
    स्क्रीन के निचले दायें तरफ के कोने में Search पर टैप करें: यह आपके आसपास उपलब्ध नंबरों को सर्च करेगा।
    • अगर आप कंप्यूटर पर हैं, तो आपको सर्च शुरू करने के लिए Continue को सेलैक्ट करना पड़ेगा।
    • अगर कंप्यूटर पर हैं, तो आपको iOS, Android, या Desktop को सेलेक्ट करने की जरूरत भी हो सकती है। Android को सेलेक्ट करें क्योंकि हम व्हाट्सएप को एंड्राइड एमुलेटर पर यूज़ कर रहे हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी लोकेशन में नजदीकी शहर को सेलेक्ट करें:
    इससे उस शहर में उपलब्ध फोन नंबरों की लिस्ट आ जाएगी। आप इसके बजाय सर्च बार में अपने शहर का नाम टाइप कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने पसंदीदा फोन...
    अपने पसंदीदा फोन नंबर के आगे Select पर टैप या क्लिक करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अगली स्क्रीन के बॉटम में Accept number को सेलेक्ट करें:
    अगर आप दूसरा नंबर सेलेक्ट करना चाहते हैं तो आप
    How.com.vn हिन्द: Android 7 Expand Left
    बैक एरो पर टैप भी कर सकते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपनी डिवाइस को...
    अपनी डिवाइस को गूगल वॉइस से लिंक करने के लिए Next पर टैप करें।
    • अगर आप कम्प्यूटर पर हैं, तो आपको इसके बजाय Verify को सेलेक्ट करने की जरूरत होगी।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 बॉक्स में अपना...
    बॉक्स में अपना फोन नंबर डालने के लिए टैप या क्लिक करें: यह स्क्रीन के टॉप पर या पॉप-अप मेनू में "Enter your phone number" में मिल सकता है।
    • यदि आपके पास सेल फोन नंबर नहीं है, तो आप लैंडलाइन नंबर यूज़ कर सकते हैं या अगर आपके दोस्त नंबर देना चाहते हैं तो उनका नंबर यूज़ कर सकते हैं। इस प्रॉसेस को पूरा करने के लिए आपको केवल इस फ़ोन नंबर की टेम्परेरी एक्सैस की जरूरत होगी।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 वेरिफिकेशन कोड पाने के लिए Send code पर टैप करें:
    अगर आप लैंडलाइन यूज़ कर रहे हैं, तो इसकी बजाय Verify by phone पर टैप करें।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 आपको अभी मिले वेरिफिकेशन कोड को डालें:
    अगर आपको टेक्स्ट मैसेज या फोन कॉल नहीं आया, तो Resend code पर टैप करें।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 सिलेक्शन करने के...
    सिलेक्शन करने के लिए ड्रॉप बॉक्स एरो
    How.com.vn हिन्द: Android 7 Dropdown
    पर टैप करें:
    अगर आप इस नंबर का यूज़ लंबे समय तक नहीं करना चाहते हैं तो "No" सेलेक्ट करें।
    • अगर आप स्टैंडर्ड फोन ऐप पर इस नंबर को यूज़ करना चाहते हैं तो Yes(all calls) पर टैप करें।
    • अगर आप इस नंबर को केवल इंटरनेशनल कॉल के लिए यूज़ करना चाहते हैं तो Yes(international calls only) चुनें। गूगल वॉइस पर इंटरनेशनल कॉल के लिए $0.01/मिनट चार्ज लगता है।
    • अगर आप फोन कॉल करने से पहले अपना नंबर चुनना चाहते हैं तो Select number before each call चुनें।
    • अगर आप स्टैंडर्ड फोन ऐप यूज़ करते समय गूगल वॉइस नंबर यूज़ नहीं करना चाहते हैं तो No चुनें।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 प्रॉसेस को पूरा...
    प्रॉसेस को पूरा करने के लिए Next और फिर Finish को टैप या क्लिक करें। अब व्हाट्सएप को एक्टिवेट करने पर आपके पास एक फ्री फोन नंबर है।[१]
    • अगर आप कंप्यूटर यूज़ कर रहे हैं, तो इस प्रॉसेस में आप अपने गूगल वॉइस नंबर पर एक्स्ट्रा फ़ोन लाइन्स भी लिंक कर सकेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 4:

आईओएस (iOS) या एंड्राइड पर व्हाट्सएप एक्टिवेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने फोन या टेबलेट पर व्हाट्सएप इंस्टॉल करें।
    • व्हाट्सएप को एंड्राइड पर प्ले स्टोर
      How.com.vn हिन्द: Android Google Play
      में या iOS पर ऐप स्टोर
      How.com.vn हिन्द: Iphoneappstoreicon.png
      के सर्च बार में WhatsApp डालकर सर्च करके फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
    • अगर आप फोन पर पहले से व्हाट्सएप यूज़ कर रहे हैं, तो नया नंबर यूज़ करने के लिए इसे अनइंस्टॉल और रिइंस्टॉल करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 व्हाट्सएप (WhatsApp) को ओपन करें:
    यह ऐप आइकन हरे बैकग्राउंड में एक सफेद फोन जैसा दिखता है। आप इसे या तो अपनी होम स्क्रीन पर या अपनी ऐप ड्रॉवर में या लिस्ट में देख सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्क्रीन के बॉटम में Agree and Continue पर टैप करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बॉक्स में नया फोन नंबर डालें और Next पर टैप करें:
    व्हाट्सएप इस नंबर पर एक टेक्स्ट मैसेज भेजेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फोन नंबर को...
    फोन नंबर को वेरीफाई करने के लिए पॉप-अप विंडो में OK पर टैप करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 वेरिफिकेशन टेक्स्ट मैसेज...
    वेरिफिकेशन टेक्स्ट मैसेज को गूगल वॉइस में ओपन करें: अगर आपको यह मैसेज नहीं आया, तो आप वेरिफिकेशन कोड पाने के लिए या तो Resend SMS या Call me पर टैप करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 व्हाट्सएप में वेरिफिकेशन कोड को टाइप करें:
    यह ऐप नंबर डालने पर ऑटोमैटिक रुप से वेरीफाई कर देगी।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 पॉप-अप विंडो में Not Now या Continue पर टैप करें:
    अगर अभी आप व्हाट्सएप का बैकअप गूगल ड्राइव पर करना चाहते हैं तो "Continue" को सेलेक्ट करें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 सेटअप को पूरा...
    सेटअप को पूरा करने के लिए अगली स्क्रीन पर अपना नाम टाइप करें: अब आपने एक दूसरा नंबर यूज़ करके व्हाट्सएप को एक्टिवेट कर दिया है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

विंडोज कंप्यूटर पर व्हाट्सएप को एक्टिवेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने कंप्यूटर में...
    अपने कंप्यूटर में अपने वेब ब्राउज़र को ओपन करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 BlueStacks...
    BlueStacks वेबसाइट पर जाएँ।
    • इस लिंक https://www.bluestacks.com/download.html को अपने वेब ब्राउज़र में डालें।
    • ब्लूस्टैक्स (BlueStacks) एक बहुत ज्यादा पॉपुलर फ्री एंड्राइड एमुलेटर है, लेकिन अगर आप कोई दूसरा एमुलेटर यूज़ करना चाहते हैं तो यह प्रॉसेस काफी एक जैसी होती है। आपको ब्लूस्टैक्स को यूज़ करने की जरूरत नहीं है, बल्कि आपको आगे जारी रखने के लिए एक एंड्राइड एमुलेटर की जरूरत पड़ेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्क्रीन के टॉप सेंटर पर Download को सेलेक्ट करें:
    फिर आपको यह बताना होगा कि आप डाउनलोड फाइल को कहाँ सेव करना चाहते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने कंप्यूटर पर...
    अपने कंप्यूटर पर ब्लूस्टैक्स डाउनलोड को ओपन करें और इंस्टॉल करें: यह प्रॉसेस निर्धारित करेगी कि आप ब्लूस्टैक्स और किसी भी दूसरे फीचर्स को कहाँ इंस्टॉल करना चाहते हैं जिसे आप इंस्टॉलेशन प्रॉसेस के दौरान एडजस्ट करना चाहते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ब्लूस्टैक्स (BlueStacks) को ओपन करें:
    आइकन हरे, पीले, लाल और नीले स्क्वेर्स के आपस में लगे ढेर की तरह दिखता है। आप इसे अपने डेस्कटॉप पर या
    How.com.vn हिन्द: Windows Start
    स्टार्ट पर क्लिक करके और सर्च बार में ब्लूस्टैक्स को सर्च करके पा सकते हैं।
    • जब आप ब्लूस्टैक्स को पहली बार ओपन करते हैं, तो आपको अपने गूगल अकाउंट में साइन इन करना पड़ेगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 गूगल प्ले स्टोर icon को ओपन करें:
    यह आपके होम स्क्रीन पर होना चाहिए। आप स्क्रीन के ऊपरी-दायें कोने में सर्च बार में Google Play Store टाइप भी कर सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 सर्च बार के टॉप पर व्हाट्सएप को सर्च करें:
    ऑफिसियल ऐप आइकन हरे बैकग्राउंड पर सफ़ेद फोन जैसा दिखता है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 पूरा होने पर Install और Open पर क्लिक करें:
    यह व्हाट्सएप को ब्लूस्टैक्स में खोल देगा।
    • एक बार इंस्टॉल होने पर अपनी होम स्क्रीन पर व्हाट्सएप को क्लिक करके भी ओपन कर सकते हैं। आइकन हरे बैकग्राउंड पर सफेद फोन जैसा दिखता है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 स्क्रीन की बॉटम में Agree and Continue पर क्लिक करें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 बॉक्स में नया फोन नंबर डालें और Next पर टैप करें:
    व्हाट्सएप इस नंबर पर एक टेक्स्ट मैसेज भेज देगा।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 फोन नंबर को...
    फोन नंबर को वेरीफाई करने के लिए पॉप-अप विंडो में OK पर क्लिक करें।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 गूगल वॉइस वेबसाइट...
    गूगल वॉइस वेबसाइट पर वेरिफिकेशन टेक्स्ट मैसेज को ओपन करें: अगर आपको मैसेज नहीं मिला, तो आप वेरिफिकेशन कोड पाने के लिए आप या तो Resend SMS पर या Call me पर क्लिक कर सकते हैं।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 व्हाट्सएप में वेरिफिकेशन कोड डालें:
    एक बार कोड डालने पर नंबर ऑटोमैटिक रूप से वेरीफाई हो जायेगा।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 पॉप-अप विंडो में Not Now पर या Continue पर क्लिक करें:
    अगर अभी आप गूगल ड्राइव पर व्हाट्सएप का बैकअप करना चाहते हैं तो "Continue" को सेलेक्ट करें।
  15. How.com.vn हिन्द: Step 15 सेटअप को पूरा...
    सेटअप को पूरा करने के लिए अगली स्क्रीन पर अपना नाम टाइप करें: अब आपने सेलफोन के बिना एक दूसरा नंबर यूज़ करके व्हाट्सएप को एक्टिवेट कर दिया है।
    • ब्लूस्टैक्स ऑटोमेटिक रूप से बैकग्राउंड में चलता रहता है, इसलिए आप अपने पीसी (PC) पर दोस्तों और परिवार से लगातार संपर्क में रह सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

कंप्यूटर पर व्हाट्सएप वेब को एक्टिवेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कंप्यूटर पर अपने वेब ब्राउज़र को ओपन करें:
    ये स्टेप्स पीसी (PC) या मैक पर एक जैसे होने चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 https://web.whatsapp.com...
    https://web.whatsapp.com पर जाएँ: आपको व्हाट्सएप वेब को सेटअप करने के स्टेप्स और क्यूआर (QR) कोड ऊपरी कोने में दिखना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने एंड्राइड या...
    अपने एंड्राइड या iOS फोन पर व्हाट्सएप वेब ओपन करें: ऐप आइकन चमकदार हरे रंग के बैकग्राउंड पर सफेद फोन जैसा दिखता है। आप इसे या तो अपनी होम स्क्रीन पर या अपनी ऐप ड्रॉअर में या लिस्ट में पा सकते हैं।
    • आपको इस प्रॉसेस को पूरा करने के लिए एक व्हाट्सएप अकाउंट की जरूरत पड़ेगी। जरूरत के अनुसार ऊपर दिए स्टेप्स को फ़ॉलो करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्क्रीन के ऊपरी...
    स्क्रीन के ऊपरी दाएँ-तरफ के कोने में मेनू आइकन में पर टैप करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ड्रॉप-डाउन मेनू WhatsApp Web पर टैप करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 आगे जारी रखने...
    आगे जारी रखने के लिए अगली स्क्रीन पर OK GOT IT पर टैप करें।
    • आपको व्हाट्सएप को अपने कैमरे को एक्सेस करने की परमिशन देनी होगी। आगे जारी रखने के लिए ऑन स्क्रीन स्टेप्स को फ़ॉलो करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने फोन के...
    अपने फोन के कैमरे को कंप्यूटर स्क्रीन पर होल्ड करें: बॉक्स के बीच में क्यूआर (QR) कोड आने पर ऐप कोड को रेकोग्नाइज कर लेगी और आप व्हाट्सएप वेब पर साइन इन हो जाएंगे।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Stan Kats
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल टेक्नॉलॉजिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Stan Kats. स्टेन कैट्स एक पेशेवर टेक्नोलॉजिस्ट और वेस्ट हॉलीवुड, कैलिफोर्निया में The STG IT Consulting Group के सीओओ और चीफ टेक्नोलॉजिस्ट हैं। स्टेन मैनेज्ड आईटी सर्विसेज के माध्यम से व्यवसायों को और अपने कंज़्यूमर बिजनेस Stan's Tech Garage के माध्यम से व्यक्तिगत व्यापक प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करते हैं। स्टेन ने दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से International Relations में बीए किया है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत Fortune 500 IT world में काम करते हुए की थी। स्टेन ने छोटे व्यवसायों और व्यक्तियों के लिए एंटरप्राइज़ लेवल की विशेषज्ञता प्रदान करने के लिए अपनी कंपनियों की स्थापना की। यह आर्टिकल १७,१६४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: व्हाट्सएप्प
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १७,१६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?