कैसे विंडशील्ड वाशर फ्लुइड बनाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

विंडशील्ड को साफ करने वाला फ्लूइड (fluid), आपकी कार के रख-रखाव करने (maintenance) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। अधिकतर कमर्शियल विंडशील्ड क्लीनर्स (cleaners) मेँ मेथानोल (methanol) होता है, जो थोड़ी मात्र में भी, एक विषैला केमिकल होता है।[१] मेथानोल का, दोनों स्वास्थ्य और पर्यावरण (environment) के लिए खतरनाक होने के कारण, कुछ लोग खुद घर में ही, अपना मेथानोल-फ्री विंडशील्ड फ्लूइड बनाते हैं। पारंपरिक सफाई वाला फ्लूइड, साधारण घरेलू सामग्रियों से बनाना आसान होता है, और लम्बी अवधि में, धन की बचत करता है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

विंडो क्लीनर को डायल्यूट (dilute) करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक साफ, खाली...
    एक साफ, खाली कंटेनर में एक गैलन डिस्टिल्ड वॉटर डालें: एक ऐसा कंटेनर लें जिससे उड़ेलना (pour) आसान हो, और कम से कम सवा गैलन (1.25 गैलन) आ जाता हो। अपनी कार के स्प्रे नोजल्स (nozzles) और पंप में मिनरल के जमाव को रोकने के लिए, हमेंशा डिस्टिल्ड वाटर का प्रयोग करें।
    • इमरजेंसी में, नल का पानी इस्तेमाल किया जा सकता है। अपनी कार को क्षति से बचाने के लिए, जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी, फ्लुइड को बदलना याद रखें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक कप ग्लास क्लीनर मिलाएँ:
    अपनी पसंद का कमर्शियल ग्लास क्लीनर लें। ध्यान रहे की आप ऐसा क्लीनर चुनें, जिसमे सड्स (suds) या निशान (streaks) कम से कम (बेहतर हो ना के बराबर) बनते हों। यह तरीका रोजाना इस्तेमाल के लिए, विशेषकर गर्मियों में, अच्छा होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सोल्युशन को अच्छी...
    सोल्युशन को अच्छी तरह हिलाकर मिला लें और सोल्युशन को कार में डालें: अगर आप इसे पहली बार बना रहे हैं, तो इसे पहले अपनी कार पर जाँच लें। कपड़े के टुकड़े पर थोड़ा सा सोल्युशन लगा कर, विंडशील्ड के कोने को, इससे रगड़े। आदर्श (ideal) क्लीनर को, बिना अवशेष छोड़े, गंदगी को साफ करना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 4:

डिश सोप और अमोनिया को मिलाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक साफ जग में, एक गैलन डिस्टिल्ड वाटर लें:
    अगर पानी डालना मुश्किल हो तो कुप्पी (funnel) का उपयोग करें। जग से पानी उड़ेलना आसान होना चाहिए और उसमे एक गैलन से थोड़ा अधिक पानी आना चाहिए। सुनिश्चित करें की कंटेनर में आसानी से मिलाने और स्टोर करने के लिए, आप ढक्कन को सुरक्षित रखें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक बड़े चम्मच...
    एक बड़े चम्मच के बराबर डिश सोप लेकर उसे पानी में मिलाएँ: बहुत ज़्यादा साबुन ना लें वरना आपका वॉशिंग लिकुइड बहुत गाढ़ा हो सकता है। आपके पास जिस भी प्रकार का साबुन उपलब्ध हो, उसे ले लें। सुनिश्चित करें की साबुन, शीशे पर कोई निशान या अवशेष ना छोड़े। अगर साबुन बहुत ज्यादा झाग बनाता है, तो किसी अन्य साबुन का प्रयोग करें। अगर आपके, कीचड़ वाले इलाके में ड्राइव करने की संभावना है, तो यह तरीका सबसे अच्छा है।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 1/2 कप अमोनिया मिलाएँ:
    नान-सड्सिंग (non-sudsing) अमोनिया का इस्तेमाल करें जो ऐडिटीव्स (additives) और सरफेक्टेंट (surfactant) रहित हो। इस स्टेप के समय बहुत सावधान रहें, क्योंकि कन्सेण्ट्रेटेड (concentrated) अमोनिया ख़तरनाक हो सकता है। खुले-हवादार स्थान में, दस्ताने पहन कर, काम करें।[३]एक बार जब अमोनिया, पानी द्वारा ठीक से डायल्यूट (dilute) हो जाए, तो यह तुलना में, क्लीनर की तरह उपयोग के लिए, सुरक्षित होती है।[४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कंटेनर में फिर...
    कंटेनर में फिर से ढक्कन लगा दें और हिला कर ठीक से मिला लें: पहली बार इस्तेमाल करने से पहले, अपने क्लीनर को जाँच लें। कपड़े के टुकड़े पर थोड़ा सा घोल लगा कर, कार की विंडशील्ड के कोने में, इससे रगड़े। अगर आपका क्लीनर बिना अवशेष छोड़े, गंदगी साफ करता है, तो यह कार में डालने लायक हो गया है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

जमने (फ्रीजिंग) से रोकने के लिए, रबिंग एल्कोहौल मिलाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर तापमान जमने...
    अगर तापमान जमने वाले तापमान (फ्रीजिंग पॉइंट) से नीचे चला जाता है, तो एक कप आइसोप्रोपाइल (isopropyl) एल्कोहौल पहले के तीनों तरीकों में से एक में मिला लें: अगर आपके यहाँ हल्का जाड़ा पड़ता है, तो 70% रबिंग एल्कोहौल मिलाएँ। अगर आप अत्यधिक ठंडा मौसम अनुभव करते हैं, तो इसके बजाय, 99% भी मिला सकते हैं।
    • अगर उपलब्ध ना हो तो, आइसोप्रोपाइल एल्कोहौल की जगह, आप हाई प्रूफ़ (high proof) वोड्का का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।[५]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक छोटे कंटेनर...
    एक छोटे कंटेनर में अपने सोल्युशन को भर कर रात भर के लिए बाहर रख दें: अगर फ्लुइड जम जाता है, तो आपको कम से कम एक कप एल्कोहौल और मिलाने की आवश्यकता पड़ेगी। अपने सोल्युशन की फिर से जाँच करें। फ्लुइड को जमने, और आपकी कार की धोने वाली नाली के होज (hose) को फटने से रोकने के लिए, यह कदम बहुत महत्वपूर्ण है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कंटेनर को अच्छी...
    कंटेनर को अच्छी तरह से हिला कर, सोल्युशन को मिला लें: सर्दियों में इस्तेमाल किया जाने वाला फ्लुइड को भरने से पहले, गर्मियों के वॉशिंग फ्लुइड को बहा दें। अगर गर्मी वाला फ्लुइड अधिक मात्रा में बचा है, तो इसके कारण, सर्दी वाले सोल्युशन का एल्कोहौल डायल्यूट हो सकता है। अगर एल्कोहौल बहुत अधिक डायल्यूट हो जाता है, तो सोल्युशन फ्रीज़ हो जायेगा।
विधि 4
विधि 4 का 4:

ठंडे मौसम में सिरका मिला कर फ्लुइड बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक साफ, खाली...
    एक साफ, खाली जग में, 12 कप (3/4 गैलन) डिस्टिल्ड वाटर लें: सुनिशित करें की कंटेनर की क्षमता (capacity) एक गैलन से थोड़ा ज़्यादा हो। अगर कंटेनर का मुँह छोटा हो, तो सरलता से भरने के लिए, कुप्पी (funnel) का उपयोग करें। परमानेंट मार्कर द्वारा, कंटेनर को लेबल कर लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 4 कप सफ़ेद सिरका डालें:
    केवल सफ़ेद सिरका ही मिलाएँ। अन्य प्रकार के सिरके अवशेष, या कपड़ो पर दाग, छोड़ सकते हैं। पौलन (pollen) हटाने के लिए, यह सबसे अच्छा क्लीनर है।
    • गर्म मौसम में यह तरीका ना अपनाएं। गर्म सिरका एक खराब, तीखी बदबू छोड़ता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कंटेनर को हिलाकर,...
    कंटेनर को हिलाकर, सोल्युशन को अच्छी तरह से मिला लें: अगर आपके क्षेत्र में तापमान फ्रीजिंग (freezing) से नीचे चला जाता है, तो अपनी कार में डालने से पहले, फ्रीजिंग चेक कर लें। एक छोटा कप सोल्युशन लेकर उसे रात भर बाहर रख दें, और सुबह चेक करें। अगर यह जम जाता है, तो जग में दो कप सिरका और मिलाकर, फिर से कोशिश करें। अगर यह अब भी जमता है, तो एक कप रबिंग एल्कोहौल मिलाएँ, और फिर से चेक करें।

टिप्स

  • विंडशील्ड वाशर फ्लुइड को टॉप-अप करना आसान है। बस हुड को खोल कर, विंडशील्ड वाइपर फ्लुइड रखने वाले डिब्बा को तलाशें। कार में सामने की ओर, यह एक बड़ा, वर्गाकार (square), सफ़ेद या पारदर्शी टैंक होगा। ज़्यादातर में, एक उठने वाला ढक्कन लगा होता है, जिसे आप बिना टूल्स के हटा सकते हैं। जब फ्लुइड को भर रहे हों, तो फैलने से बचाने के लिए, कुप्पी (funnel) का इस्तेमाल करें।
  • अगर आप गर्मी वाले फ्लुइड को सर्दी वाले फ्लुइड से बदल रहे हैं, तो बचे हुए गर्मी वाले फ्लुइड की अधिकांश मात्रा को, निकाल दें। अगर पहले वाले घोल में मेथानोल है, तो इसे टर्की बैस्टर (turkey baster) से साइफन ऑफ (siphon off) करना, सबसे सुरक्षित तरीका है।
  • इमरजेंसी में, केवल सादा पानी एक सब्स्टीट्यूट (substitute) की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। हाँलाकी, पानी उतनी सफाई नहीं करेगा। इसके अतिरिक्त, यह खतरनाक बैक्टीरिया के पनपने का आधार बन सकता है।[६]
  • अपने दूध, सिरका और लांड्री डिटर्जेंट वाले जगों को, रिसाइकल करके, क्लीनर को बनाने और स्टोर करने के लिए इस्तेमाल करें। इस्तेमाल से पहले, उनको अच्छी तरह से साफ करना है, इसका ध्यान रखें।
  • अपने वाशिंग फ्लुइड को सफाई से लेबल कर दें, विशेषकर अगर आप कंटेनर का पुनः उपयोग कर रहे हैं। आप इसे नीले खाने वाले कलर (color) से रंग भी सकते हैं जिससे यह कमर्शियल क्लीनर जैसा दिखे।[७]
  • हाँलाकी घर में बने यह क्लीनर्स, मेथानोल से कम खतरनाक हैं, फिर भी निगले जाने पर नुकसानदायक हो सकते हैं। मिश्रण को बच्चों और जानवरों की पहुँच से दूर रखना सुनिश्चित करें।
  • विंडशील्ड वाइपर फ्लुइड बनाते समय हमेशा डिस्टिल्ड वाटर का उपयोग करें। नल वाले पानी के मिनरल, जमाव पैदा कर सकते है जो आपके वाहन के स्प्रे नोज़ल्स और पंप को जाम कर देगा ।
  • सिरका और साबुन ना मिलाएँ। मिलाये जाने पर वह रिएक्ट कर सकता है, और गाढ़ा (curdle) होने के कारण, वाहन के होज (hose) को जाम कर सकता है।
  • इस घोल का उपयोग ऑल-पर्पस सर्फ़ेस क्लीनर की तरह, कार की खिडकियों, और बाकी कार को, साफ करने के लिए, किया जा सकता है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Ed Beery
सहयोगी लेखक द्वारा:
ऑटोमोटिव स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Ed Beery. एड बेरी एक ऑटोमोटिव स्पेशलिस्ट और डेनवर, कोलोराडो में स्थित InTechgrity Automotive Excellence के मालिक हैं। आठ वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ, ये व्यक्तियों और कंपनियों दोनों के लिए रखरखाव और मरम्मत सेवाएं प्रदान करने में माहिर हैं। एड और InTechgrity Automotive Excellence Team अमेरिकन ऑटोमोबाइल एसोसिएशन (AAA) द्वारा रिपेयर के लिए स्वीकृत हैं और ऑटोमोटिव सर्विस एक्सीलेंस (ASE) प्रमाणित हैं। यह आर्टिकल १,६८६ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६८६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?