आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि मैक पर माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस (Microsoft Office) को अपडेट कैसे करना है। आप अपडेट्स को आसानी से चेक कर सकते हैं और किसी भी माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस प्रॉडक्ट के हेल्प मेनू में उन्हें इंस्टॉल कर सकते हैं।

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कोई माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस...
    कोई माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस (Microsoft Office) ऐप्लिकेशन ओपन करें: आप माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉंइंट, या आउटलुक ओपन कर सकते हैं। अपने मैक पर किसी भी ऑफ़िस ऐप को ऐक्सेस करने के लिए, डेस्कटॉप पर क्लिक करें और टॉप मेनू बार में Go पर क्लिक करें, और फिर ड्रॉप-डाउन मेनू में Applications को सिलेक्ट करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Help
    पर क्लिक करें: यह मेनू बार स्क्रीन के टॉप पर है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Check for Updates
    पर क्लिक करें: यह हेल्प मेनू में तीसरा ऑप्शन है।
    • यदि आपको हेल्प मेनू में "Check for Updates" नहीं दिखता है, तो माइक्रोसॉफ़्ट ऑटोअपडेट (Microsoft AutoUpdate) टूल के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
  4. Step 4 "Automatically Download and Install" सिलेक्ट करें:
    यह माइक्रोसॉफ़्ट ऑटोअपडेट टूल में तीसरा रेडीयल बटन ऑप्शन "How would you like updates to be installed?" के नीचे है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Check For Updates
    पर क्लिक करें: यह माइक्रोसॉफ़्ट ऑटोअपडेट टूल के निचले-बाएँ कोने में है। यह माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस के लेटेस्ट अपडेट को चेक करेगा और अपडेट्स को इंस्टॉल करेगा।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,१३७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: सिस्टम/एप्पल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?